कोलंबिया: कोलंबिया के बोगोटा की एक पुलिस कैडेट प्रशिक्षण अकादमी में गुरुवार को कार बम हमले किया गया। इस हमले में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए। कोलंबिया की राजधानी में पिछले 16 साल में हुआ यह सबसे भीषण हमला है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विस्फोटक से भरे एक वाहन का इस्तेमाल करके आतंकवादी हमलाकिया गया। वाहन में 80 किलोग्राम विस्फोटक था। कोलंबियाई पुलिस ने एक बयान में कहाए दुर्भाग्यवश मृतकों की शुरुआती संख्या देखें तो 21 लोग मारे गए हैं जिसमें घटना के लिए जिम्मेदार शख्स भी शामिल है। 68 लोग जख्मी हुए हैं।
बयान के मुताबिक घायल हुए 58 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने पहले बताया था कि 11 लोग मारे गए हैं और 65 जख्मी हुए हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक ने ट्वीट किया सभी कोलंबियाई आतंकवाद को खारिज करते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट हैं।
बाद में राष्ट्र के लिए जारी एक बयान में डुक ने कहा था कि उन्होंने कोलंबिया की सीमाओं और शहरों तक जाने वाले हर रास्ते तक जरूरी साजोसामान पहुंचाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा मैंने यह अनुरोध भी किया है कि सभी जांच को प्राथमिकता दी जाए। ताकि इस हमले के मास्टरमाइंड और उसके साथियों की पहचान की जा सके। राष्ट्रपति ने कहा कोलंबिया दुखी है लेकिन हिंसा के आगे सिर नहीं झुकाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features