AUS vs IND: BGT के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज होगा। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। पहले मैच में अभी करीब 12 दिन शेष हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने दो युवा चेहरों को मौका देकर सभी को चौंका दिया है।
नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नाथन मैकस्वीनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग पोजिशन के लिए उस्मान ख्वाजा को पछाड़ा है, जबकि जोश इंगलिस को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। मैकस्वीनी एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने पिछले दो हफ्तो में ऑस्ट्रेलिया ए को भारत ए पर लगातार जीत दिलाई है। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैकस्वीनी ने 39 रन और नाबाद 88 रन बनाकर चनकर्ताओं को प्रभावित किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features