AUS vs IND: BGT के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज होगा। पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। पहले मैच में अभी करीब 12 दिन शेष हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने दो युवा चेहरों को मौका देकर सभी को चौंका दिया है। नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। नाथन मैकस्वीनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग पोजिशन के लिए उस्मान ख्वाजा को पछाड़ा है, जबकि जोश इंगलिस को रिजर्व बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। मैकस्वीनी एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने पिछले दो हफ्तो में ऑस्ट्रेलिया ए को भारत ए पर लगातार जीत दिलाई है। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मैकस्वीनी ने 39 रन और नाबाद 88 रन बनाकर चनकर्ताओं को प्रभावित किया।

इंगलिस का दमदार प्रदर्शन

उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार ओपनिंग करते हुए 14 और 25 रन बनाए। नाथन मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर तरजीह दी गई है। वहीं, जोश इंगलिस का शामिल होना एक आश्चर्य की बात थी। हालांकि, जोश इंगलिस को मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। इंगलिस ने क्वींसलैंड के खिलाफ 122 और 48 रन बनाए। इसके बाद तस्मानिया के खिलाफ शानदार 101 और नाबाद 26 रन बनाए।

चार तेज गेंदबाज शामिल

बता दें कि कंगारू टीम की अगुवाई पैट कमिंस करेंगे। इसके अलावा पहले टेस्ट के लिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जिसमें कप्तान के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड:- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com