वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी जिससे पहले कंगारू टीम को झटका लगता दिख रहा है। कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिलेट टेस्ट के बाद वह बीमार महसूस कर रहे थे। ऐसे में वह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन नियमों का पालन कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन नहीं पहुंचने में लेट हो गए।
ट्रेविस हेड ने एडिलेड में पहला टेस्ट खेलने के बाद कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस का खेलना संदिग्ध है। इस खबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
Travis Head हुए कोविड पॉजिटिव
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिससे पहले कंगारू टीम को झटका लगता दिख रहा है। कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गए है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिलेट टेस्ट के बाद वह बीमार महसूस कर रहे थे। ऐसे में वह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन नियमों का पालन कर रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट इस बात का इंतजार करेगा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आए।
बता दें कि एडिलेड में हेड का बल्ला जमकर गरजा था और उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में 119 रन बनाए थे।
वहीं, ओपनर उस्मान ख्वाजा मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे और वह अब पूरी तरह से फिट है। एडिलेड में सिर पर चोट लगने के बाद वह टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। यह कंगारू टीम के लिए राहत भरी खबर है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस प्रकार
ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोटी, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच , शमर जोसेफ, जाचरी मैक्कास्की।