कब से शुरू हो रहा है माघ माह
हिंदू कैलेंडर में भी अंग्रेजी कैलेंडर की तरह 12 महीने होते हंै। माघ का महीना 11वां महीना हिंदू कैलेंडर के हिसाब से होता है। हिंदू धर्म के कैलेंडर हमेशा पूर्णिमा और अमावस्या की गणना के अनुसार चलते हैं। इस बार यह महीना 18 जनवरी से शुरू होने वाला है। महीना एक महीने बाद 16 फरवरी को खत्म हो जाएगा। इसके बाद फाल्गुन का महीना आएगा। माघ के महीने की कुछ खासियत होती है। जिसका पालन करने से जीवन में काफी अच्छा होता है।
माघ के माह में क्या करना उपयोगी
माघ के माह में स्नान और दान करने का काफी महत्व है। यह काफी अच्छा माना जाता है। बताते हैं कि इस दिन स्नान करने के पीछे एक कथा है। यह कथा गौतम ऋषि और भगवान इंद्र से जुड़ी हुई है, जिसमें इंद्र को माघ माह में गंगा में स्नान करके प्रायश्चित करना पड़ा और उन्हें श्राप से मुक्ति मिली। इसलिए माघ की अमावस्या में स्नान का महत्व है। बताते हैं कि इस दिन गरम नहीं सामान्य पानी से स्नान करें और सुबह देर तक न सोएं। पूरे माह तक। इस माह में तिल और गुड़ का सेवन करेंऔर एक ही समय भोजन करें। पूजा करना अच्छा होता है। कृष्ण को फूल और पंचामृत दें और पाठ करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features