भाद्रपद के इस महीने में शुभ त्योहारों में एक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बेला आ गई है। कुछ प्रांतों में यह आज यानी गुरुवार को मनाया जा रहा है जबकि कुछ जगह पर यह 19 अगस्त को यानी शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस बार जन्माष्टमी काफी खास बताई जा रही है। इसमें दो ऐसे विशेष योग पड़ रहे हैं जो आपके संकट दूर करेंगे और आपकी मनोकामना पूरी होगी। इन योग पर कुछ अच्छा कार्य करने से फायदा होगा। आइए जानते हैं।
कौन से पड़ रहे हैं दो योग
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दो योग काफी अच्छे पड़ रहे हैं। कृष्ण का जन्म वैसे तो भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए उनकी बाल रूप की पूजा हम लोग इस दिन करते हैं। लेकिन जो योग इस बार पड़ रहे हैं वह वृद्धि और ध्रुव नाम के हैं। यह खास बताए जा रहे हैं। इस दिन कार्य करना काफी अच्छा होगा। इस योग में कुछ कार्य करना अच्छा माना जाता है। जन्माष्टमी का शुभ योग वैसे तो 17 अगस्त को सुबह 8:57 से ही शुरू है और यह 18 अगस्त को रात 8:42 तक रहेगा वृद्धि योग और ध्रुव योग 18 अगस्त को सुबह 8:41से 19 को सुबह 8:59 तक रहेगा।
योग पर करें यह कार्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौकरी से जुड़ी परेशानी है तो इस योग में सात कन्याओं को सफेद मिठाई दान करें। आप चाहें तो खीर भी दे सकते हैं। यह जन्माष्टमी से शुरू कर 5 शुक्रवार को देना होगा। आप जन्माष्टमी पर कान्हा को पान के पत्ते पर रोली से श्रीयंत्र बनाकर उसकी पूजा करने के बाद अपने पैसे वाले स्थान पर रख दें। चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाएं और तिलक लगाएं और गोपी चंदन से कान्हा का श्रंगार करें, यह लक्ष्मी जी को प्रसन्न करता है। आप गाय और उसके बछड़े की मूर्ति की पूजा कर सकते हैं। चाहें तो साक्षात दर्शन कर उन्हें चारा खिलाएं।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features