तीन माह नहीं बजेंगी शहनाई
नए साल यानी 2022 में काफी लग्न है। सबसे ज्यादा आपको जनवरी और दिसंबर में लग्न मिलेंगी। इसके अलावा तीन महीने ऐेसे होंगे जिसमें कोई लग्न नहीं होगी। कोरोना की वजह से जहां पिछले साल काफी शादियां बीच मझधार में अटक गई थीं वहीं इस बार इसका असर कम होने पर एक-एक दिन में कई शादियां पड़ीं। इसी तरह अगर तीसरी लहर की संभावना कम होती है तो 2022 में जनवरी से शहनाई बजना शुरू होंगी तो यह काफी दिनों तक जारी रहेगी।
किस महीने में कितने मुहूर्त
जनवरी में 22 से लेकर 25 तक शादी का शुभ मुहूर्त है। फरवरी में पांच से 7 तारीख तक फिर 9 से 12 तक फिर 18 से 20 तक और 22 को शादी का अच्छा मुहूर्त है। मार्च में केवल 4 और 9 तारीख शादी के लिए तय है। अप्रैल में 14 से 17, फिर 19 से 24 और 27 को शुभ मुहूर्त है। मई में अक्षय तृतीया को 2 और 3 को और 9 से 12 व 15, 17 से 21 और 26 व 27 के अलावा 31 तारीख शुभ है। जून में 1 के अलावा 5 से 11 और 13, 17 व 23, 24 शुभ है। जुलाई में 4,6,7,8, और 9 शुभ है। फिर अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में कोई मुहूर्त नहीं है। नवंबर और दिसबंर में शादी के लिए कुछ दिन हैं। नवंबर में जहां 25, 26 और 28,29 तारीख व दिसंबर में 1,2,4,7,8,9, 14 तारीख शुभ है।
GB Singh