किसी ने सही ही कहा है कि जहां चाह वहां राह होती है। ऐसी ही कुछ हाल ही के एक किस्से से साबित होता है। दरअसल आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। खास बात ये है कि क्वारंटीन में रहने के बावजूद उनके सिर से क्रिकेट का भूत नहीं उतर रहा है। ऐसे में उनके पास कोई सुविधा या गेंद न होने की वजह से वे तौलिए से ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वे तौलिए से आखिर कैसे प्रैक्टिस कर रहे हैं।
क्वारंटीन में तौलिए से कर रहे हैं गेंदबाजी की प्रैक्टिस
कोरोना काल में सभी खेलों के आयोजन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। खिलाड़ियों को किसी भी खेल के आयोजन का हिस्सा बनने से पहले खुद को क्वारंटीन के प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ रहा है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी इसी प्रोसेस से होकर गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लॉकडाउन और क्वारंटीन के दौरान अपनी बाहों की मजबूती बनाए रखने के लिए गेंद की जगह तौलिए का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बता दें कि एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज जाने की तैयारी जारी है।
इस तरह तौलिए का इस्तेमाल कर गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी
पैट कमिंस ने इस बात का खुलासा फैंस के बीच अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। उनके मुताबिक टीम के ट्रेनर ने एक वीडियो भेजा है। ट्रेनर की मानें तो हमें लॉकडाउन के दौरान खुद की फिटनेस को बरकरार रखना है। कमिंस ने आगे बताया कि खिलाड़ी हैंड टॉवल या छोटा तौलिया इस्तेमाल कर रहे हैं। तौलिए के एक छोर पर गांठ बांध देते हैं। ये गांठ एक गेंद की तरह दिखती है और इससे कमरे में गेंदबाजी कर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस की वजह से खिलाड़ियों की बॉल थ्रोइंग प्रैक्टिस हो रही है।
जल्द ही वेस्टइंडीज के दौरे पर होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें की आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद से ही सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। उन्हें आस्ट्रेलिया में आने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट तक नहीं मिली थी। उन्हें मालदीव के रास्ते होकर देश में वापसी करनी पड़ी थी। तबसे से कई खिलाड़ियों ने खुद को क्वारंटीन किया है पर वे अपने ट्रेनिंग शेड्यूल को इफेक्ट नहीं होने दे रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम को जल्द ही वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। वहां पर 9 जुलाई से शुरु हो रहे 5 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का हिस्सा बनेगी। ये सभी मैच लूसिया में आयोजित होंगे।
ऋषभ वर्मा