ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड ने अंतिम दिन अपनी पारी 93/4 से आगे बढ़ाई। जॉनी बेयरस्टो (38) और मोइन अली (13) ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। स्कोर 121 पर पहुंचा ही था कि ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने मोइन अली को LBW आउट किया।
इसके बाद कल रिटायर्ड हर्ट होने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट दोबारा क्रीज पर लौटे। उन्होंने बेयरस्टो के साथ स्कोरबोर्ड में 22 रन का इजाफा जरूर किया, लेकिन रूट की हालत खराब हुई और वह दोबारा रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
जल्द ही कमिंस ने बेयरस्टो को LBW आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद कमिंस ने स्टुअर्ट ब्रॉड (4) और मेसन क्रेन (2) को फटाफट पवेलियन भेजा। जोश हेजलवुड ने जेम्स एंडरसन (2) को विकेटकीपर पैन के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लिश पारी का अंत किया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 17 ओवर में चार मेडन सहित 39 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा नाथन लायन ने तीन जबकि जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को एक-एक सफलता मिली। अब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज 14 जनवरी से शुरू होगी।