tosnews

गोरखपुर की नारायणी नदी में नाव डूबने से एक की मौत, एक लापता, तीन ने तैरकर बचाई जान

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि खड्डा क्षेत्र के गाव मदनपुर निवासी नत्थू (50), कोलाई (51), संतोष (46), विजय बहादुर व ग्राम गैनही निवासी रामदरश (50), नदी उस पार स्थित अपने खेत में कृषि कार्य हेतु डेंगी (छोटी नाव) पर सवार होकर जा रहे थे। नदी की बीच धारा में पहुंचे तो तेज लहरों के चलते नाव डूब गई। इस नाव पर अधिकतम तीन लोग सवार हो सकते हैं। पाच लोगों के सवार होने के कारण नाव तेज लहर का सामना नहीं कर सकी। पानी में डूबने से रामदरश की मौत हो गई तो विजय बहादुर लापता है। अन्य तीन लोग तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। एक सप्ताह पूर्व ही प्रशासन ने नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया था कि क्षमता से अधिक लोग नाव पर न बैठें। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की। बचाने का प्रयास कर रहे लोगों की भी नाव डूबी बताया जा रहा है कि घटना के समय ही एक दूसरी छोटी नाव पर सवार दो अन्य लोग भी उस पार जा रहे थे। उन्होंने जब नाव सवार इन पाच लोगों को डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी नाव भी नदी में डूब गई लेकिन वे दोनों तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। गोरखपुर और कौशांबी में सड़क दुर्घटनाओं में 12 की मौत, तीन दर्जन घायल यह भी पढ़ें सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न उधर, जिले के बंजारीपट्टी व लखुआ लखुई गांव के बीच सिसवा रामसहाय गांव के निकट मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी लगभग 30 मीटर टूट गई। नहर के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। सूचना पर एसडीएम अरविंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी देख-रेख में विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण मरम्मत कार्य में जुट गए। जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने भी स्थिति का जायजा लिया। नहर के पानी की तीव्र धारा सिसवा रामसहाय गांव की ओर सरेह में बहने से सैकड़ों एकड़ धान, गन्ना व केले की फसल जलमग्न हो गई हैं। बंजारी पट्टी से लखुआ जाने वाले मार्ग पर भी घुटने तक पानी बह रहा है तो कई घरों में भी पानी घुसने की सूचना है।

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर …

Read More »

मध्यप्रदेश के 21 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश के आपदा कमिश्नर ने 21 जिलों के कलेक्टरों भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आलीराजपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई …

Read More »

युवाओं के लिए मौका, 26 सितंबर से शहर में सेना भर्ती रैली

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं कराने की बात कही। सेना भर्ती रैली के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक शर्मा ने कहा कि रैली स्थल पर पानी की आवश्यकता होगी। युवा आसानी से आ सकें इसलिए संबंधित जिलों से बसें पर्याप्त मात्रा में आएं तो ठीक रहेगा। डीएम ने कहा कि अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि आने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन से भर्ती ग्राउंड तक युवा आसानी तक पहुंच सकें इसलिए सिटी बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि युवा ट्रेनों में तोड़फोड़ और हंगामा आदि घटनाओं पर अंकुश लगा रहे। डीएम ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि वे अतिरिक्त बसों का इंतजाम करेंगे। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा बसें चलें। भर्ती निदेशक ने रैली स्थल की बैरीकेडिंग की कराने के लिए कहा ताकि अभ्यर्थियों की भीड़ पर काबू रखा जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रैली तिथि से दो दिन पहले ही बैरीकेडिंग करें। जिलाधिकारी ने भर्ती स्थल में सफाई , पेयजल व्यवस्था रखने के लिए कैंट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया और पर्याप्त मात्रा में ई टॉयलेट की व्यवस्था कराने के लिए कहा।

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन …

Read More »

दुष्कर्म पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने में देश में मप्र सबसे आगे

देश में दुष्कर्म के सर्वाधिक मामलों के दाग को लेकर सुर्खियों में रहने वाला मप्र अब पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए चर्चा में है। मप्र में पिछले आठ माह में दुष्कर्म के 13 मामलों में जिला अदालतों ने आरोपितों को फांसी की सजा सुनाई है। दती की घटनाओं …

Read More »

लारी में छात्राओं से प्रशिक्षण के दौरान अश्लीलता, शिकायत के बाद भी अफसर साधे रहे मौन

केजीएमयू में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है। लचर पेशेंट केयर के साथ-साथ पढ़ाई कर रहीं छात्रओं की अस्मिता पर भी खतरा है। स्थिति यह है कि लारी में प्रशिक्षण के वक्त कई छात्राओं से अश्लीलता की गई। वहीं जिम्मेदार नजरंदाज करते रहे। ऐसे में सभी ने लिखित रूप से शिकायत की है। दरअसल, केजीएमयू में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल संचालित है। इसमें करीब 14 कोर्स का संचालन होता है। वहीं ईसीजी टेक्नीशियन का कोर्स कर रहीं छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए लारी कार्डियोलॉजी भेजा जाता है। यहा ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षक टेक्नीशियन छात्राओं को माह भर से परेशान कर रहा है। आरोप हैं कि वह प्रशिक्षण के वक्त अश्लीलता, गंदे कमेंट व इशारे करता है। छात्राओं ने विभागीय अधिकारियों से मौखिक शिकायत की। मगर कर्मी की शिकायत को नजरंदाज कर दिया गया। शोषण बया करते 21 छात्राओं के खत: सिप्स की प्रिंसिपल पर छात्रा के कपड़े फाड़ने का आरोप, बवाल यह भी पढ़ें पैरामेडिकल विंग में मौखिक सुनवाई नजरंदाज होने पर छात्रओं ने प्रॉक्टर को 14 अगस्त को लिखित शिकायत की। 21 छात्रओं ने पत्र पर खुद के साथ हो रहे शोषण की एक-एक कहानी बया की। इसमें से सात छात्रओं ने अलग-अलग पत्र लिखा है। प्रशिक्षक टेक्नीशियन की एक-एक करतूत का खुले शब्दों में बया किया है। बावजूद, कर्मी पर केजीएमयू प्रशासन मेहरबान है।1मानसिक रूप से टूटीं छात्राएं, असुरक्षा का भय: प्रशिक्षक टेक्नीशियन की करतूतों से छात्राओं में असुरक्षा का भय है। कई मानसिक रूप से टूट गई हैं। कई ने कुछ दिन से लारी में ट्रेनिंग करना बंद कर दिया है। छात्रओं का कहना है कि कर्मी दबंग किस्म का है। उसकी अफसरों व विभाग के डॉक्टरों में काफी पहुंच है। ऐसे में वह प्रशिक्षण के दौरान उसकी अश्लीलता का विरोध करने पर अक्सर सबक सिखाने की धमकी देता है। विशाखा कमेटी करेगी जाच: प्रॉक्टर कार्यालय से मामले की जाच के लिए विशाखा कमेटी को पत्र भेजा गया है। वहीं कुलसचिव से संबंधित कर्मी पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। क्या कर रहा 30 सदस्यों का प्रॉक्टोरियल बोर्ड? पाच दिन तक बंधक बना किया सामूहिक दुष्कर्म, जान बचाकर घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती यह भी पढ़ें केजीएमयू में छात्र-छात्राओं के हित के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर की तैनाती है। वहीं 30 सदस्यों का चीफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड है। इसमें शामिल सभी डॉक्टर वेतन के साथ-साथ पदों का अतिरिक्त भत्ते का लाभ ले रहे हैं। वहीं छात्राओं के शोषण पर सब शात हैं। क्या कहते हैं अफसर? - केजीएमयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा के मुताबिक, पैरामेडिकल छात्रओं का पत्र आया था। इसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कुलसचिव को कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए व विशाखा कमेटी को प्रकरण की जाच के लिए लेटर लिखा है। - केजीएमयू पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डीन डॉ. विनोद जैन का कहना है कि मुझे घटना के बारे में जानकारी नहीं है। मेरे पास कोई छात्र शिकायत के लिए नहीं आई है। - नोडल ऑफीसर डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे पास छात्रओं को परेशान करने संबंधी सूचना आई थी। अश्लीलता व छेड़खानी का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।

केजीएमयू में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है। लचर पेशेंट केयर के साथ-साथ पढ़ाई कर रहीं छात्रओं की अस्मिता पर भी खतरा है। स्थिति यह है कि लारी में प्रशिक्षण के वक्त कई छात्राओं से अश्लीलता की गई। वहीं जिम्मेदार नजरंदाज करते रहे। ऐसे में सभी ने लिखित रूप से शिकायत की …

Read More »

मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर संपर्कक्रांति से दर्जनभर लोग टकराये, सात गंभीर दो की मौत

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह हादसा हुआ। हादसे में कोसी के गांव नगरिया, सातविसा निवासी थान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए लाइफ लाइन हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं नयति हॉस्पीटल में उपचार के दौरान नगरिया, सतविसा गांव के ही मेघ सिंह ने भी दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार को सुबह करीब 7:44 का है। मथुरा के कोसीकलां से फरीदाबाद और दिल्ली में नौकरी के लिए रोज बड़ी संख्या में मासिक यात्री जाते हैं। इंटरसिटी में मुफीद जगह पाने की जल्दी में यह यात्री नियमों को तोड़ लाइन पारकर दूसरी तरफ चले जाते हैं और गलत दिशा से ट्रेन में चढ़ते हैं। रोज की तरह दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:43 पर स्टेशन पहुंची। ट्रेन आने की सूचना होते ही बड़ी संख्या में नौजवान यात्री लाइन पारकर पटरियों के बीच खड़े हो गए। बुलंदशहर में मिट्टी धसकने से कुआं खोद रहे दो मजदूर दबे, एक की मौत, राहत कार्य जारी यह भी पढ़ें इंटरसिटी का ठहराव यहां एक मिनट का है। अभी इंटरसिटी प्लेटफार्म नंबर एक पर ठीक से रुकी भी नहीं थी कि यात्री हड़बड़ी में ट्रेन में चढऩे लगे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति मुख्य डाउन लाइन (बीच की लाइन) से गुजरी। संपर्क क्रांति से बचने के लिए यात्री हटे तो तेज गति के दबाव में इंटरसिटी की ओर गिरे और रेंग रही इंटरसिटी की बोगियों की चपेट में आ गए। इससे सात यात्री कोसी के गांव नगरिया सातविसा के थान सिंह (18) पुत्र हरद्वारी, इसी गांव के मेघसिंह (18) पुत्र कुंवर सिंह, राजपाल(23) पुत्र श्याम, कृष्ण पुत्र किशन कोसी के गांव सुरवारी का संदीप, बरसाना के गांव रिठौरा का दयानंद(26) पुत्र जगदीश और नीरज (27) पुत्र ओमी इंटरसिटी की बोगी की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। कोसी के लाइफ लाइन अस्तपाल में घायलों को ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने थान सिंह को मृत घोषित कर दिया। गो तस्करों से भयभीत औरैया के एक दर्जन मंदिरों में पुजारियों ने छोड़ी पूजा, पलायन यह भी पढ़ें वहीं गंभीर रूप से घायल मेघ सिंह को नयति हॉस्पीटल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बाकी घायल लाइफ लाइन हॉस्पीटल में ही भर्ती हैं। स्टेशन पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। हादसे के शिकार सभी नौजवान हैं और दिल्ली और फरीदाबाद में प्राइवेट संस्थानों में नौकरी के लिए रोज कोसी से अपडाउन करते हैं।

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह …

Read More »

KVS Recruitment: टीचर बनने का अच्छा मौका, मिलेगी 8000 नौकरियां

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इस भर्ती में प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी), लाइब्रेरियन और प्राइमेरी टीचर्स पदों के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन …

Read More »

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में 908 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है. पद का नाम मैनेजर जूनियर एक्जुकेटिव कुल पद 908  पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. योग्यता उम्मीदवार ने किसी …

Read More »

गुजरात पुलिस: 6189 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

जो उम्मीदवार पुलिस में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. गुजरात पुलिस की ओर से कांस्टेबल पद के लिएआवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. …

Read More »

Jio GigaFiber इफेक्ट: यह कंपनी लाई 100Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स

Jio GigaFiber इफेक्ट: यह कंपनी लाई 100Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स

रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम कंपनियों ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी प्राइस वॉर का आगाज कर दिया है। टेलिकॉम कंपनी के अलावा अब डीटएच कंपनी Tata Sky ने जियो गीगाफाइबर को चुनौती देने के लिए अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को पेश किया है। इसे फिलहाल …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com