tosnews

Breaking: पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ, निवेशक सम्मेलन में करेंगे शिकरत!

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित निवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित यूपी सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के …

Read More »

Big News: पढि़ए मोदी ने कैसे साबित किया खुद को जनता का भागीदार, आरोप बन गया इनाम!

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पीएम मोदी पर की गयी चौकीदार व भागीदार को लेकर टिप्पणी का खुद पीएम ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए शनिवार को लखनऊ में कहा कि वह इस इल्जाम को इनाम मानते हैं और उन्हें देश के गरीबों के दुख का …

Read More »

Fees: अब एसी वेटिंग रूम में बच्चों का भी शुल्क लगेगा, दो स्टेशनों पर की गयी शुरुआत!

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर एसी वेटिंग रूम में बैठ कर अपनी ट्रेन का इंतजार करने के लिए के लिए अपको पैसे चुकाने होंगे। वहीं यदि आपके साथ बच्चे हैं तो वेटिंग रूम में उन्हें ले जाने के लिए उनका भी शुल्क चुकाना होगा। रेलेव ने इस नई व्यवस्था को लागू …

Read More »

बिहार: मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में पीट पीट कर की हत्या, गुस्साए लोगों जाम लगाया

देश में भीड़ से पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. मोबाइल चोरी के आरोप में एक शख्स को भीड़ ने तब तब पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मृतक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन मुजफ्फरपुर की एसएसपी का बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान भी सामने आया है. एसएसपी ने कहा कि मारे गए युवक पर पहले भी मोबाइल चुराने का आरोप लग चुका है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना से आक्रोशिति लोगों ने बैरिया बस स्टैंड रोड को जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. वहीं परिजनों ने भी आरोप लगाया कि छेड़छाड़ के पुराने विवाद में जानबूझकर हत्या की गई है. गुजरात में भी मोबाइल चोरी के आरोप में हत्या गुजरात के दाहोद इलाके में दो युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप ने भीड़ ने जमकर पीटा. एक युवक की मौके पर मौत हो गी तो दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मरने वाला आरोपी अजमेर मेहताल धानपुर तहसील के उंडारका रहने वाला था, जिस पर 32 मामले दर्ज थे. वहीं घायल युवक गरबाडा तहसील के खजुरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है. भीड़ की पिटाई से मौत पर क्या कहते हैं आंकड़े? इंडिया स्पेंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से 2017 के बीच भीड़ द्वारा हिंसा या हत्या की 60 घटनाओं में 25 लोग मारे गए. 7 साल में भीड़ द्वारा हिंसा की 97% वारदातें तो 2014 के बाद हुईं. 25 जून 2017 तक की भीड़ द्वारा हमला करके मार दिए गए 25 लोगों में 21 मुस्लिम थे. लेकिन पिछले एक साल में भीड़ के हाथों मारे गए लोग किसी धर्म विशेष से नहीं हैं. यानी अब भीड़ धर्म,जाति नहीं देख रही, किसी को भी मार दे रही है.

देश में भीड़ से पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. मोबाइल चोरी के आरोप में एक शख्स को भीड़ ने तब तब पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मृतक के घरवालों का …

Read More »

TRAI चेयरमैन का ‘आधार चैलेंज’ फेल, फ्रांस के हैकर ने लीक कर दी जानकारियां

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने आधार की सुरक्षा का पुख्ता दावा करते हुए अपना 12 अंकों का आधार नंबर जारी करते हुए कहा था कि अगर इससे सुरक्षा से जुड़ा कोई खतरा है, तो कोई मेरे आंकड़े लीक करके दिखाए और उनकी इस चुनौती के कुछ घंटे बाद ही उनके आंकड़े लीक हो गए. इलियट एल्डरसन उपनाम वाले फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ का ट्विटर हैंडल 'एट एफएसओसी131वाई' है. उन्होंने ट्वीट्स की श्रृंखला में शर्मा के निजी जीवन के कई आंकड़े, उनके 12 अंकों की आधार संख्या के माध्यम से जुटाकर जारी कर दिए, जिनमें शर्मा का निजी पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर आदि शामिल है. Elliot Alderson @fs0c131y The phone number linked to this #Aadhaar number is 9958587977 RS Sharma @rssharma3 Replying to @kingslyj My Aadhaar number is 7621 7768 2740 Now I give this challenge to you: Show me one concrete example where you can do any harm to me! 5:55 PM - Jul 28, 2018 5,901 4,857 people are talking about this Twitter Ads info and privacy उन्होंने इन आंकड़ों को जारी करते हुए शर्मा को बताया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं. एल्डरसन ने लिखा, "आधार संख्या असुरक्षित है. लोग आपका निजी पता, वैकल्पिक फोन नंबर से लेकर काफी कुछ जान सकते हैं. मैं यही रुकता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार संख्या सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है." शर्मा, आधार परियोजना के सबसे बड़े समर्थकों में से माने जाते हैं. उनका अभी भी कहना है कि यह विशिष्ट संख्या किसी की निजता का उल्लंघन नहीं करता है तथा सरकार को इस तरह के डेटाबेस बनाने का अधिकार है, ताकि वह सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नागरिकों को सब्सिडी दे सके. आधार को लेकर निजता की चिंता का मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच चुका है और कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक को डर है कि उनका 12 अंकों का बायोमीट्रिक नंबर कहीं निजता के लिए हानिकारक तो नहीं है. शर्मा का कार्यकाल नौ अगस्त को समाप्त हो रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरा आधार संख्या 762177682740 है. मैं चुनौती देता हूं कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि इसे जानकर आप मुझे कोई हानि पहुंचा सकते हैं." इस चुनौती के कुछ घंटे बाद ही उनके निजी आंकड़े लीक हो गए. एंडरसन ने शर्मा को जबाव देते हुए कहा, "आपके आधार संख्या के साथ 9958587977 फोन नंबर जुड़ा है. यह नंबर आपके सचिव का है." एंडरसन ने आधार संख्या की मदद से शर्मा के निजी फोटो तक ढूंढ़ निकाले और ट्वीट कर प्रकाशित करते हुए लिखा, "मैं समझता हूं कि इस तस्वीर में आपकी पत्नी और बेटी हैं." एंडरसन आधार डेटा प्रणाली की सुरक्षा से जुड़ी खामियों का खुलासा करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शर्मा से जुड़ी कई सारी जानकारियां और तस्वीरें प्रकाशित की, हालांकि उनमें कई संवेदनशील हिस्सों को ब्लर कर प्रकाशित किया, ताकि शर्मा की निजता को कोई नुकसान न हो. उनके द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में शर्मा का पैन कार्ड भी शामिल था, हालांकि उसके नंबरों को एंडरसन ने ब्लर कर दिया था.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने आधार की सुरक्षा का पुख्ता दावा करते हुए अपना 12 अंकों का आधार नंबर जारी करते हुए कहा था कि अगर इससे सुरक्षा से जुड़ा कोई खतरा है, तो कोई मेरे आंकड़े लीक करके दिखाए और उनकी इस चुनौती …

Read More »

हथिनी कुंड बैराज के पानी का यमुना नगर में कहर, दोपहर बाद दिल्ली पर संकट

उत्तर भारत में मॉनसून ने धमाकेदार एंट्री ली है. मॉनसून की बारिश इतनी जबरदस्त हो रही है कि अब इसने आफत का रूप ले लिया है. देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शनिवार शाम को ही दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.44 मीटर तक पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 3 बजे तक ये 205.65 मीटर तक पहुंच जाएगा. रविवार शाम तक दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा है. हरियाणा के हथिनी कुंड से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और बाढ़ से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया. दिल्ली में बाढ़ से बचाव की तैयारियां चल रही हैं, यमुना से सटे निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को हटाया जा रहा है. लेकिन, हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी से बाढ़ का ट्रेलर दिल्ली से करीब पौने दो सौ किलोमीटर दूर यमुनानगर में दिखा. वहां के कई इलाके पानी में डूब गए हैं, अब प्रशासन लोगों को यमुना से दूर रहने के लिए सतर्क कर रहा है. दरअसल, हथिनीकुंड और दिल्ली के बीच यमुनानगर पड़ता है. जहां बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से निचले इलाकों में बाढ़ आ गयी है. जब दिल्ली ये पानी पहुंचेगा तो राजधानी के निचले इलाकों का भी हाल बिल्कुल यमुनानगर जैसे ही होने की आशंका है. हथिनी कुंड से निकले पानी का प्रकोप यमुनानगर में तैनात अफसरों को भी झेलना पड़ा. बाढ़ का जायजा लेने निकले जिला विकास और पंचायत अधिकारी की गाड़ी पानी ज्यादा होने की वजह से आगे नहीं बढ़ पाई. बाढ़ की वजह से यमुनानगर के ज्यादातर इलाकों में लोग घर की छतों पर आसरा लेने के मजबूर है. प्रशासन ने भी मुनादी करवाकर लोगों को यमुना की लहरों से दूर रहने के लिए कहा है. बारिश से बेहाल पहाड़ पानी से खतरा सिर्फ दिल्ली को ही नहीं है, पहाड़ भी पानी के प्रहार से बेहाल हैं. पहाड़ों पर बारिश और बाढ़ का कोहराम जारी है. हिमाचल प्रदेश में मनाली से मंडी तक कुल्लू से कांगड़ा तक बेहिसाब मूसलाधार से बेहाल हैं. बारिश के पानी से नदी-नाले उफान मार रहे हैं, सूबे के अलग-अलग हिस्सों से तबाही की खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं. हिमाचल जैसा ही हाल उत्तराखंड का भी है. जगह-जगह से पहाड़ से मलबा ऐसे ही गिर रहा है. पहाड़ों पर बादलों का बरसना बदस्तूर जारी है. मगर डर सिर्फ बरसात के बाद बाढ़ का ही नहीं है बल्कि बारिश और बाढ़ के साथ भूस्खलन की समस्या से जानलेवा खतरा मंडरा रहा है.पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने शिमला का हाल-बेहाल कर दिया है. जिंदगी ऐसे ही घर से बाहर छाते के साए में गुजर रही है. खूबसूरत शिमला में बारिश और तेज हवाओं में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं. यूपी-बिहार में बारिश का कहर यूपी और बिहार में भी रूक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. शनिवार को बिहार में कुछ घंटे की बारिश ने कई शहरों को पानी-पानी कर दिया. आसमान से बरसती आफत से 6 राज्यों में 523 लोगों की मौत हो चुकी है. गृह मंत्रालय के नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के अनुसार बाढ़ एवं बारिश के चलते महाराष्ट्र में 138, केरल में 125, पश्चिम बंगाल में 116, गुजरात में 52 और असम में 34 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 58 लोगों की मौत हुई है. ओलावृष्टि और बारिश से महाराष्ट्र के 26, पश्चिम बंगाल में 22, असम में 21, केरल में 14 और गुजरात में 10 जिले प्रभावित हैं. एनईआरसी के अनुसार असम में 10.17 लाख लोग बारिश एवं बाढ़ से त्रस्त हैं, जिनमें से 2.17 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

उत्तर भारत में मॉनसून ने धमाकेदार एंट्री ली है. मॉनसून की बारिश इतनी जबरदस्त हो रही है कि अब इसने आफत का रूप ले लिया है. देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. शनिवार शाम को ही दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर …

Read More »

मुजफ्फरपुर यौन शोषण: इधर FIR, उधर बालिका गृह को मिला एक और प्रोजेक्ट

मुजफ्फरपुर बालिका गृह को चलाने वाली एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति को एक और सरकारी प्रोजेक्ट आवंटित किए जाने का मामला सामने आया है. स्टेट वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मुंबई की संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस द्वारा बालिका गृह में यौन शोषण की रिपोर्ट सौंपने के एक महीने बाद यह प्रोजेक्ट आवंटित किया. मालूम हो कि इस बालिका गृह में 29 बच्चियों के यौन शोषण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार सरकार ने मामले में कई कड़े कदम उठाए हैं. इसको चलाने वाली एनजीओ को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अब इस एनजीओ को सरकारी प्रोजेक्ट आवंटित करने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि एनजीओ को यह प्रोजेक्ट उसी दिन आवंटित किया गया, जिस दिन मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. एफआईआर में एनजीओ को चलाने वाले ब्रजेश ठाकुर समेत 11 लोगों का नाम है. इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. द संडे एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 31 मई को बिहार के समाज कल्याण विभाग के तहत आने वाले स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर ने बेगर्स होम प्रोजेक्ट को सेवा संकल्प एवं विकास समिति को आवंटित किया. इसी दिन मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी अब बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 बच्चियों के यौन शोषण मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सरकार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मामले की पूरी तरीके से निष्पक्ष जांच की जा रही है और इस पर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है. हालांकि विपक्ष इससे भी संतुष्ट नहीं है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि हाईकोर्ट की निगरानी में हमने सीबीआई जांच की मांग की थी. सीएम नीतीश कुमार ने घटना को बताया घृणित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बहुत ही घृणित घटना घटी है और पुलिस द्वारा इसकी पूरी निष्पक्षता से जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसे लेकर एक भ्रम का वातावरण बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रम का वातावरण नहीं रहे, इसलिए मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह को तत्काल इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है. विपक्ष ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 29 बच्चियों के यौन शोषण के मामले को लेकर बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने बालिका गृह का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. दौरा करने के बाद तेजस्वी ने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग दोहराते हुए आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. अधिकारियों पर दबाव बना रही सरकार तेजस्वी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश सरकार बताए कि आखिर भाजपा और जद (यू) के नेता जांच प्रभावित करने के लिए अधिकारियों पर दबाव क्यों बना रहे हैं? आखिर अधिकारियों को निष्पक्षता से काम करने से क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने पूछा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पुलिस ने रिमांड पर लेने की कोशिश अब तक क्यों नहीं की, जबकि कहा जा रहा है कि वह पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि ठाकुर का एक साल का फोन कॉल डिटेल सार्वजनिक किया जाना चाहिए, जिससे हकीकत सामने आ सकें. उन्होंने यह भी पूछा कि महीनों से मासूम बच्चियों से दुष्कर्म हो रहा था, ऐसे में समाज कल्याण और पुलिस विभाग क्या कर रही थी? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से होनी चाहिए. निगरानी में इसलिए कि सीबीआई सृजन घोटाले की जांच किस तरह कर रही है, सबको पता है. कैसे हुआ मामले का खुलासा? इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मुंबई की संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की टीम ने बालिका गृह की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का उल्लेख किया. इसके बाद मुजफ्फरपुर महिला थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. चिकित्सकीय जांच में भी यहां की 29 लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक के एस द्विवेदी ने पुलिस जांच को सही ठहराते हुए कहा था कि 'पुलिस जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. इस मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी प्रकाश में नहीं आया है कि जांच सीबीआई से कराई जाए.'

मुजफ्फरपुर बालिका गृह को चलाने वाली एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति को एक और सरकारी प्रोजेक्ट आवंटित किए जाने का मामला सामने आया है. स्टेट वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मुंबई की संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस द्वारा बालिका गृह में यौन शोषण की रिपोर्ट सौंपने के एक महीने बाद …

Read More »

यमुना का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ की त्रासदी झेलेगी दिल्ली

नई दिल्ली. देश के उत्तरी क्षेत्र में तो बारिश ने आफत मचा दी है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तो बाढ़ आने का खतरा है. शनिवार की शाम को ही यमुना नदी खतरे के निशान से करीब 47 सेंटीमीटर ऊपर तक बह रही थी और इस कारण से दिल्ली पर और ज्यादा खतरा मंडरा रहा था. आज की ही बात करें तो सुबह करीब 6 बजे यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर करीब 205.44 मीटर तक पहुंच चुका था. जिस हिसाब से लगातार पानी का लेवल बढ़ता जा रहा है उसे देखकर तो ये ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज दोपहर तक तो यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 205.65 मीटर तक पहुंच ही जाएगा. इसके चलते शाम तक दिल्ली के कई निचले इलाकों के बाढ़ के पानी में डूबने की भी आशंका जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो शनिवार देर रात भी हरियाणा के हथिनी कुंड से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था जिसके बाद दिल्ली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देर रात को इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी और अधिकारीयों के साथ बैठकर बाढ़ से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया. दिल्ली में अब बाढ़ से बचाव की तैयारियां की जा रही हैं. यमुना नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी हटाया जा रहा है. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद इसका असर दिल्ली से पौने दो सौ किलोमीटर दूर यमुनानगर में दिखा. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद से ही वहां के कई इलाके पानी में डूब गए हैं और इसलिए अब प्रशासन ने भी लोगों को यमुना से दूर रहने के लिए सतर्क कर दिया है.

नई दिल्ली. देश के उत्तरी क्षेत्र में तो बारिश ने आफत मचा दी है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तो बाढ़ आने का खतरा है. शनिवार की शाम को …

Read More »

देश के प्रति बेपरवाह हैं प्रधानमंत्री – कांग्रेस

देश के प्रति बेपरवाह हैं प्रधानमंत्री - कांग्रेस

दिल्ली में तीन बच्चियों के भूख से मर जाने का मामला इस समय सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ है और हाल ही में गुवाहाटी में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव हरीश रावत ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की है. उन्होंने कहा कि इसके पहले …

Read More »

राशिफल 29 जुलाई: दिनभर पॉजीटिव रहेंगे, कुछ नया करेंगे

जानिए 29 जुलाई, रविवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। मौसम के अनुसार खानपान का ध्‍यान रखें। कहीं से कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिल सकता है। व्‍यवसाय, नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। पारिवारिक माहौल बेहद खुशनुमा रहेगा। वित्‍तीय पक्ष बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को संतु‍ष्टिप्रद परिणाम मिलेंगे। भूमि, भवन क्रय करने का मन बनेगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। GEMINI (21 मई – 20 जून): किसी महिला मित्र की मदद से आप अपना काम पूरा कर लेंगे। शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। युवा वर्ग कुछ नया करने की चाह रखेंगे। खानपान पर विशेष ध्‍यान दें। निवेश से लाभ। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलेंगे। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। भूमि, भवन के काम बनेंगे। उच्‍चाधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): जीवन के प्रति सकारात्‍मक सोच रहेगी। व्‍यापार में पूर्ण जोखिम उठाने के‍ लिए तैयार रहेंगे। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। नए मित्र बनेंगे। सेहत से समझौता न करें। यात्रा शुभ। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): भूमि, भवन, वाहन आदि से संबंधित काम संपन्‍न होंगे। मेहमानों का आगमन प्रसन्‍नता देगा। पति पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। निवेश से बचें। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): नए वस्‍त्र, आभूषण क्रय कर सकते हैं। पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं। संतान की किसी गतिविधि से परेशान हो सकते हैं। समाज के कामों में रुचि बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): विद्यार्थी वर्ग अपना समय पढ़ाई में लगाएंगे। ईष्‍ट मित्रों की तरफ से वांछित सहयोग मिलेगा। नवीन आय स्रोतों पर ज्‍यादा ध्‍यान रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी पैदा हो सकती है। सेहत उत्‍तम। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पति पत्‍नी के बीच नोकझोंक हो सकती है। संतान की गतिविधियां परेशान कर सकती हैं। वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें। शादी या अन्‍य किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। कोर्ट कचहरी के काम सफल होंगे। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी। ससुराल पक्ष के किसी कार्यक्रम में भाग लेंगे। विद्यार्थियों को उच्‍च अध्‍ययन के लिए विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। खानपान संतुलित रखें। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): ईमानदारी व मेहनत के कार्यों में सफलता मिलेगी। शत्रु भी मित्रवत व्‍यवहार करेंगे। वाहन सुख मिल सकता है। आध्‍यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगा। पति पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): संयमित जीवन शैली अपनाएंगे। घर व कार्यालय की जिम्‍मेदारियों काे बखूबी अंजाम देंगे। गायन व कला के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। वाणी माधुर्य का लाभ लें।

जानिए 29 जुलाई, रविवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। मौसम के अनुसार खानपान का ध्‍यान रखें। कहीं से कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिल सकता है। व्‍यवसाय, नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): धार्मिक कार्यों में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com