tosnews

पेट्रोल पंप पर काम करके खर्चा चलाया है ‘फैशन’ की इस एक्ट्रेस ने

26 जुलाई यानी मुग्धा गोड़से का बर्थडे। काफी स्ट्रगल से पहचान बनाई है इस एक्ट्रेस ने। एक वक्त था जब अपना खर्च चलाने के लिए वे पेट्रोल पंप पर काम करती थीं। मुग्धा एक पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्सगर्ल काम करती थीं और उन्हें रोज के करीब 100 रुपए मिलते थे। इन पैसों से मुग्धा जिम की फीस भी भरती थीं। यह काम करते रहने के दौरान ही उन्होंने लोकल लेवल पर होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया था। मुग्धा को 2002 में अपनी पहली सफलता ग्लेडरेग्स मेगा मॉडल हंट जीत कर मिली। 2004 में वे फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेमी-फाइनलिस्ट रहीं और उन्होंने 'मिस परफेक्ट टेन टाइटल' जीता। फिर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गईं। 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 5' का हिस्सा रहीं मुग्धा ने पहला एेड शाहरुख खान के साथ किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ साल तक विज्ञापन की दुनिया में काम किया। मॉडलिंग के साथ ही उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शोज में रैम्प वॉक भी जारी था। इसी बीच मुग्धा कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं। मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनोट और अरबाज खान जैसे एक्टर होने के बावजूद मुग्धा के काम की तारीफ हुई। फिर उन्होंने 2009 में 'ऑल द बेस्ट' और 'जेल' दो फिल्में कीं। इसके बाद वो 'हेल्प' (2010), 'हीरोइन' (2012), 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' (2013) में काम किया। मुग्धा आखिरी बार 2015 में तमिल फिल्म 'थनी ओरुवन' में नजर आई थीं।

26 जुलाई यानी मुग्धा गोड़से का बर्थडे। काफी स्ट्रगल से पहचान बनाई है इस एक्ट्रेस ने। एक वक्त था जब अपना खर्च चलाने के लिए वे पेट्रोल पंप पर काम करती थीं। मुग्धा एक पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्सगर्ल काम करती थीं और उन्हें रोज के करीब 100 रुपए मिलते …

Read More »

आज भी नहीं घटा पेट्रोल का दाम, कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने का असर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को देश के महानगरों में ईंधन की कीमत बुधवार के स्तर पर ही बनी हुई हैं. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती हुई थी. इस तरह गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.23 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको पेट्रोल के लिए 83.68 प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं. कोलकाता में इसकी कीमत 79.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.18 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल 67.79 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 70.48, मुंबई में 71.97 और चेन्नई में इसके लिए आपको 71.59 रुपये प्रति लीटर आज देने पड़ रहे हैं. कच्चे तेल की दामों में बढ़ोतरी: 50 से 55 दिनों तक कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड में 47 सेंट्स की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही यह बुधवार को $74.40 के स्तर पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती हैं. दरअसल कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से तेल कंपनियों की लागत बढ़ जाती है. इसकी वजह से ही घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाते हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार को देश के महानगरों में ईंधन की कीमत बुधवार के स्तर पर ही बनी हुई हैं. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती हुई थी. इस तरह गुरुवार को दिल्ली में …

Read More »

शाह आयोग गलत, गोवा खनन घोटाला 4,000 करोड़ रुपये का: पर्रिकर

गोवा विधानसभा में बुधवार को अवैध खनन से राज्य को सिर्फ 50 से 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का बयान पहले देने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वास्तव में यह घोटाला 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये का है. वहीं न्यायमूर्ति एम.बी.शाह ने इस घोटाले के 35,000 करोड़ रुपये के होने का अनुमान जाहिर किया है. पर्रिकर ने कहा कि 50 से 100 करोड़ रुपये की राशि राजस्व नुकसान के एक पहलू तक सीमित है, जो खनन क्षेत्र की अवैध गतिविधियों की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि खनन का नुकसान सिर्फ 100 करोड़ रुपये हैं. मैंने कहा था कि मैंने 300 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं. अगर मैंने कहा था कि नुकसान 100 करोड़ रुपये है तो मैंने कैसे 300 करोड़ रुपये रिकवर कर लिया. दस अलग तरह के नुकसान के क्षेत्रों में से एक खास क्षेत्र में नुकसान शाह आयोग के संकेत की तरह नहीं है. विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान बोलने के बाद पर्रिकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने बयान पर सफाई में कहा, नुकसान उस समय के दौरान निकाले गए अयस्क व निर्यात के बीच अंतर, खनन के ढेर की वजह से है. उन्होंने कहा, पीएसी (लोक लेखा समिति) की 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये के सरकार को नुकसान की रिपोर्ट सही है, और इसके अनुसार उन्होंने (चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की समिति) 1,500 से 2000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान किया है. इसे पढ़े: भर रहे हैं इनकम टैक्स रिटर्न तो यूं DECODE करें अपनी SALARY SLIP उन्होंने कहा, कुछ नुकसान पर विशेष जांच टीम स्पष्टीकरण मांग रही है. बहुत से लोग फरार हैं. एसआईटी ने आठ मामलों में आरोप लगाए हैं. एसआईटी व चार्टर्ड एकाउंटेंट की एक टीम कुल नुकसान का आकलन करेगी, जो मेरे अनुसार करीब 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति एम.बी.शाह आयोग द्वारा गोवा खनन घोटाले के 35,000 करोड़ रुपये होने के अनुमान को गलत बताया. उन्होंने दावा किया कि आयोग द्वारा सर्वेक्षण कर जुटाया गया आंकड़ा गलत है. पर्रिकर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस विधायक लुजिन्हो फ्लेरियो के सवाल के जवाब में कहा, शाह आयोग की रिपोर्ट हैंड-हेल्ड गजेट्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित है.. उन्होंने एक उचित सर्वेक्षण नहीं किया है. उन्हें एक उचित सर्वेक्षण करना चाहिए. पर्रिकर के पास खनन विभाग भी है. उन्होंने कहा कि आयोग का अनुमान है कि पट्टे की सीमाएं खनन कंपनियों द्वारा बदल दी गईं और अतिरिक्त 580 हेक्टेयर जमीन उनके द्वारा ले ली गई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कराए गए एक विस्तृत सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि सिर्फ 10 हेक्टेयर जमीन खनन कंपनियों द्वारा कब्जा की गई थी. पर्रिकर ने कहा, शाह आयोग का सर्वेक्षण गलत है. उन्होंने कहा कि निकाले गए अयस्क की कुल कीमत सरकार के नुकसान को नहीं दिखाती है, इस तरह से अयोग द्वारा अनुमानित नुकसान कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि गोवा के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में खनन क्षेत्र द्वारा अर्जित राजस्व का घटक 2012 की तुलना में 2018 में सिर्फ पांच फीसदी था. गोवा में खनन पर राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय ने 2012 में रोक लगाई है. शीर्ष अदालत ने वर्ष 2012 के प्रतिबंध को वर्ष 2014 में हटा लिया था. पर्रिकर ने यह भी कहा कि गोवा में खनन की जल्द बहाली भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है. गोवा में फरवरी में खनन पर प्रतिबंध था.

गोवा विधानसभा में बुधवार को अवैध खनन से राज्य को सिर्फ 50 से 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का बयान पहले देने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वास्तव में यह घोटाला 3,500 से 4,000 करोड़ रुपये का है. वहीं न्यायमूर्ति एम.बी.शाह ने इस …

Read More »

TWITTER की नई पॉलिसी, अब झूठी ख़बरों को नहीं मिलेगी हवा

सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म twitter ने एक बार फिर फेक यूजर्स की नींदें उड़ा दी है. ताजा ख़बरों के मुताबिक, अब फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए twitter ने एक नई पॉलिसी तैयार की है. जिससे कि अब ट्वीट करने, लाइक करने और फॉलो करने की सीमा पर भी ब्रेक लगेगा. इस संबंध में जानकारी ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. महिला के इस सुझाव पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा 'प्वाइंट टेकेन' ट्विटर का कहना है कि इस नई पॉलिसी के तहत अब बड़ी हस्तियों के रातों-रात बढ़ने वाले फॉलोअर्स को रोका जा सकेगा. इतना ही नहीं अब यूजर्स बड़ी हस्तियों की छवि को भी बिगाड़ने में नाकाम रहेंगे. यह नई पॉलिसी फ़िलहाल लागू नही हुई है. इसे 10 सितंबर 2018 से लागू किया जाएगा. ट्वीट करने, रीट्वीट करने, लाइक्स, फॉलो और डायरेक्ट मैसेज करने संबंधित एक समय-सीमा भी तय की गई है. जहां अब 3 घंटे में केवल 300 ट्वीट और रीट्वीट ही किए जाएंगे. आप भी ट्विटर पर मोदी से पूछे सवाल, यूजर्स ऐसे कर रहे हैं बात... यूजर्स 24 घंटे के भीतर 1000 ट्वीट ही लाइक कर सकेंगे और साथ ही इस दौरान 1000 लोगों को यूजर्स फॉलो कर सकते हैं. इस पॉलिसी से एक ओर जहां बड़े नेताओं और अभिनेताओं को नुकसान होगा. वहीं दूसरी ओर फर्जी ख़बरों पर भी लगाम लगेगा. बता दे कि इससे पहले twitter ने 1 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद किए थे. जिसके बाद ट्रंप, मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सुषमा स्वराज जैसी तमाम बड़ी हस्तियों के लाखों की संख्या में फ़ॉलोअर्स कम हुए थे

सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म twitter ने एक बार फिर फेक यूजर्स की नींदें उड़ा दी है. ताजा ख़बरों के मुताबिक, अब फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए twitter ने एक नई पॉलिसी तैयार की है. जिससे कि अब ट्वीट करने, लाइक करने और फॉलो करने की सीमा पर …

Read More »

वोडाफोन का नया प्लान 47 रुपये में इतना कुछ

वोडाफोन ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए नया प्लान जारी किया है. वोडाफोन ने मात्र 47 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान में 7,500 सेकेंड मतलब 125 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 50 लोकल और नेशनल मैसेज दिए जायेंगे. इस 47 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन तक की होगी. 26 जुलाई से खऱीद सकेंगे asus के इस दमदार स्मार्टफोन को इसके साथ आपको 28 दिनों के लिए 500 एमबी 2जी/3जी/4जी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को इस नए पैक में कुल 50 एसएमएस भी ऑफर किए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि इस प्लान को सिर्फ बैलेंस डिडक्शन मोड (बैलेंस से रीचार्ज की राशि काटी जाएगी) से ही ऐक्टिवेट किया जा सकता है. कुछ अन्य सर्किल के लिए इस प्लान की कीमत 48 रुपये है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में यह प्लान 48 रुपये का है. शाओमी धमाका: आज होंगे Mi A2 और Mi A2 लाइट लांच अगर इससे जियोफोन 49 रुपये वाले पैक की तुलना करें तो जियो के इस पैक में 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है. इसके अलावा, जियो बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस भी ऑफर करती है. जियोफोन 49 रुपये वाले प्लान की वैधती 28 दिन है. एयरटेल के पास 47 रुपये का प्लान है जिसमें 150 मिनट कॉलिंग, 50 मैसेज और 500 एमबी डाटा मिलता है.

वोडाफोन ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए नया प्लान जारी किया है. वोडाफोन ने  मात्र 47 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान में 7,500 सेकेंड मतलब 125 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 50 लोकल और नेशनल मैसेज दिए जायेंगे. इस 47 रुपये वाले पैक …

Read More »

भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य कौन सा है ?

दोस्तों, आज हम आपके लिए कुछ समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए है जो कि पूर्णतः भारत पर आधारित है. इस सामान्य ज्ञान पृष्ठों के माध्यम से आप भारत से संबंधित कई बातों को एक साथ जान सकेंगे. तो आइए जानते है इन प्रश्नोत्तरों के बारे में विस्तार से... इन प्रश्नों का उत्तर हर छात्र के पास होना चाहिए भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य कौन सा है ? - केरल भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है ? - सूती कपड़े का भारत की समुद्री सीमा की लम्बाई कितनी है ? - 7500 किमी. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ? - केरल भारत द्धारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है ? - आर्यभटट भारत में कॉफी की अच्छी उपज कहां होती है ? - कर्नाटक में भारत में मेट्रो रेल सर्वप्रथम कहां चलाई गई ? - कलकत्ता भारत में सबसे ज्यादा स्वर्ण उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है? - कर्नाटक भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन सा है ? - उत्तर रेलवे भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य है ? - पश्चिम बंगाल भारत में हरित क्रान्ति के जनक है ? - एम एस स्वामीनाथन भारतय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ? - 1885 ई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? - एनी बेसेंट

दोस्तों, आज हम आपके लिए कुछ समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए है जो कि पूर्णतः भारत पर आधारित है. इस सामान्य ज्ञान पृष्ठों के माध्यम से आप भारत से संबंधित कई बातों को एक साथ जान सकेंगे. तो आइए जानते है इन प्रश्नोत्तरों के बारे में विस्तार से… …

Read More »

UGC NET : इस दिन जारी होंगे नतीजें, ऐसे देखें उम्मीदवार

8 जुलाई को देशभर में आयोजित हुई UGC नेट परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है. आमतौर पर परिणाम परीक्षा समाप्ति के 3 माह बाद जारी किया जाता है, लेकिन इस बार रिजल्ट एक माह के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा. ख़बरों की माने तो परिणाम अगले सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है. ऐसे छात्र जो परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वह अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. NEET डाटा लीक पर भड़के राहुल, जाँच की मांग की बता दे कि इससे पहले कल UGC NET Answer Key 2018​ जारी हो चुकी है. इसे भी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. 8 जुलाई को यह परीक्षा कुल 84 विषयों के लिए देशभर के 91 शहरों में आयोजित की गई थी. 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने इस बार UGC नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सदन में वेणुगोपाल ने उछाला नीट डाटा लीक का मुद्दा उम्मीदवार इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम... - सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं. - अब आप होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें. - इस क्रम में अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज करें. - सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा

8 जुलाई को देशभर में आयोजित हुई UGC नेट परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है. आमतौर पर परिणाम परीक्षा समाप्ति के 3 माह बाद जारी किया जाता है, लेकिन इस बार रिजल्ट एक माह के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा. ख़बरों की माने तो परिणाम …

Read More »

इस मंदिर के खास रहस्य को आजतक नहीं जान पाया कोई

देश के हिन्दू मंदिरों में कई ऐसी रहस्यमयी जगह हैं जहां के बारे में कोई पता नहीं कर पाया. जी हाँ, कई मंदिर ऐसे हैं जिन्हें ये माना जाता है कि वो साक्षात भगवान का आशीर्वाद है जिसके चलते उन खास मंदिरों का रहस्य बना हुआ है और चाह कर भी उसके बारे में कोई नहीं जान पाया . आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं होगा. VIDEO : जानिए उन अजूबों के बारे में जिनके आगे वैज्ञानिक भी हुए नतमस्तक दरअसल, ये मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में लेपाक्षी नाम का मंदिर है जिसकी कहानी बेहद ही अद्भुत है. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके रहस्य के चर्चे हैं. कहा जाता है इस मंदिर में 70 से ज्यादा पिलर्स हैं. इन पिलर्स में खास बात ये है कि ये किसी सहारे के नहीं खड़े हैं बल्कि हवा में झूल रहे हैं. जी हाँ, हैरानी की बात तो यही है कि ये पिलर्स हवा में कैसे झूल रहे हैं. यही पिलर्स हैं जो कई सालों से मंदिर को प्रसिद्द बनाये हुए हैं. इसकी मान्यता ये भी है कि पिलर्स के नीचे से कपडा निकालने से सुख और समृद्धि आती है. इसलिए जो भी यहां आता है वो इस प्रथा को मानता है. नियमित टैक्स भरने का महिला को मिला ये इनाम बता दें, इस बात की पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है कि ऐसा संभव कैसे है. कई अंग्रेजों ने भी इसका रहस्य जानने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी कुछ हाथ नहीं लगा. बता दें, साल 1583 में विजयनगर के राजा के लिए वहां काम करने वाले दो भाईयों ने बनाया था, वहीं पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसे ऋषि अगस्त ने बनाया था. इसे कई बार तोड़ने की कोशिश भी की है लेकिन इसे हटाने में कोई भी कामयाब नहीं रहा.

देश के हिन्दू मंदिरों में कई ऐसी रहस्यमयी जगह हैं जहां के बारे में कोई पता नहीं कर पाया. जी हाँ, कई मंदिर ऐसे हैं जिन्हें ये माना जाता है कि वो साक्षात भगवान का आशीर्वाद है जिसके चलते उन खास मंदिरों का रहस्य बना हुआ है और चाह कर …

Read More »

यहाँ जलती चिताओं के बीच नाचती हैं महिलाऐं

यहाँ जलती चिताओं के बीच नाचती हैं महिलाऐं

उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित शमशान में नवरात्री के समय ऐसा अद्भुत रिवाज निभाया जाता है, जिसे देखकर सामान्य लोग दंग रह जाते हैं. इस कार्यक्रम में आला अधिकारीयों से लेकर कला जगत की हस्तियां भी शामिल होती हैं. यहाँ के रिवाज के मुताबिक नवरात्री में सप्तमी के रात्रि को …

Read More »

20 साल में इतने बच्चों की माँ बन चुकी है ये महिला सुन के उड़ जायेंगे होश

20 साल में इतने बच्चों की माँ बन चुकी है ये महिला सुन के उड़ जायेंगे होश

आजकल हर लड़की एक या दो बच्चे करने में ही घबरा जाती है और उसके बाद बच्चों के बारे में सोचती ही नहीं. ऐसे ही आपने कभी-कभी एक साथ दो या तीन बच्चों का जन्म एक साथ होते हुए देखा होगा. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो कम ही …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com