tosnews

राशिफल 26 जुलाई: इन व्‍यवसायों में सफलता मिलेगी, मान-सम्‍मान बढ़ेगा

जानिए 26 जुलाई, गुरुवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): राजनीतिक पार्टियाें से तालमेल बैठेगा। धार्मिक क्रियाकलापों को निष्‍ठापूर्वक संपन्‍न करेंगे। विद्यार्थी अपना समय रचनात्‍मक कार्यों में लगाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ हो सकता है। यात्रा न करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): पिछले किए गए कार्यों का उचित परिणाम मिलेगा। मान सम्‍मान में बढ़ोतरी होगी। अपनी ऊर्जा अच्‍छे कार्यों में लगाएंगे। अधीनस्‍थों का सहयोग मिलेगा। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। GEMINI (21 मई – 20 जून): कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। संतान पक्ष से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी। व्‍यापारिक यात्रा सफल होगी। मेहमानों का आगमन हो सकता है। पति पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य बना रहेगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): कुछ भी कार्य समय पर नहीं कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रोन्‍नति मिल सकती है। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। परिवार के बुजुर्गों की सेहत परेशान कर सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): व्‍यवसाय में किसी तरह की जोखिम न लें। यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है। पत्‍नी व परिवार का महत्‍वपूर्ण सहयोग मिलेगा। नौकरी में नए अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। निवेश न करें। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): सामाजिक जीवन व कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्‍व कायम रहेगा। पुराने मित्र से मिलन उत्‍साह व खुशी देगा। यात्राओं से धन मिलेगा। सेहत अच्‍छी रहेगी। संतान को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): वरिष्‍ठों का उचित मार्गदर्शन मिलेगा। व्‍यापार में भागीदारी से लाभ होगा। युवा वर्ग अपने कॅरियर में संतुष्टि का अनुभव करेंगे। रुका पैसा मिलेगा। खर्च की अधिकता से मन खिन्‍न रहेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): माता पिता आपके व्‍यवहार से खुश रहेंगे। परिवार में मान सम्‍मान बढ़ेगा। बुद्धिमानी से किया निवेश लाभ देगा। भौतिक साधनों की प्राप्ति होगी। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। मनोवांछित कार्य पूर्ण होंगे। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): मीडिया व शिक्षा से जुड़े व्‍यवसायों में सफलता मिलेगी। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। सहयोगी कार्य में मदद करेंगे। वाद विवाद की स्थिति न बनने दें। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। प्रेम संबंधों के लिए समय अच्‍छा है। व्‍यापारी, नौकरी सामान्‍य रहेंगे। दांपत्‍य जीवन मधुर रहेगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। व्‍यापार व नौकरी में स्‍िथति सामान्‍य रहेगी। भाई बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा। कानूनी मसलों को अभी स्‍थगित रखें। यात्रा शुभ फलदायक रहेगी। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): किसी सामाजिक संगठन से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। खानपान संतुलित रखें।

जानिए 26 जुलाई, गुरुवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): राजनीतिक पार्टियाें से तालमेल बैठेगा। धार्मिक क्रियाकलापों को निष्‍ठापूर्वक संपन्‍न करेंगे। विद्यार्थी अपना समय रचनात्‍मक कार्यों में लगाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ हो सकता है। यात्रा न करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): पिछले किए गए कार्यों का उचित …

Read More »

Birthday: दबंग खान ने गर्लफ्रेंड के लिए अरेंज की बर्थडे की सरप्राइज पार्टी!

मुम्बई: सलमान खान की तथाकथित प्रेमिका यूलिया वंतूर ने मंगलवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। उनके इस दिन को खास बनाने के पीछे सलमान खान के तीन करीबी लोगों ने मेहनत की थी। यूलिया ने अपनी इस पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी शेयर की हैं। यूलिया की पार्टी के …

Read More »

Mob Lynching: सीएम योगी बोले मनुष्य और गाय दोनों अहम, सुरक्षा देना हमारा काम!

लखनऊ: देश में मॉब लिंचिंग को लेकर चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ ने इस पर अपनी राय जाहिर की है। उनका कहना है कि बेवजह इस तरह की घटनाओं को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने सन 1984 में हुई घटना को सबसे बड़ी मॉब …

Read More »

Ranking: आईसीसी रैकिंग में भारतीय टीम नम्बर वन, जानिए और भी कुछ!

मुम्बई: एक अगस्त से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले आईसीसी रैंकिंग सामने आई है। जहां जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गेंदबाजों की इस …

Read More »

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, सड़कें संवारने को 55 करोड़ की योजना

राजधानी में हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ-साथ शासन अतिक्रमणमुक्त हुई सड़कों के सुधार की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ध्वस्त किए गए अतिक्रमण वाले हिस्से में सड़क चौड़ीकरण, नाली शिफ्टिंग, फुटपाथ निर्माण की योजना बनाई है। इस कार्य में लोनिवि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड और स्थायी खंड के अलावा नेशनल हाईवे भी शामिल रहेगा। अब तक अतिक्रमणमुक्त की जा चुकी 10 छोटी-बड़ी सड़कों के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई गई है। इसके अलावा कुछ गली और लिंक मार्ग को लेकर अभी योजनाएं बननी शेष हैं। यूपीसीएल भी बना रहा योजना अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, भाजपा विधायकों के विरुद्ध हाईकोर्ट को शिकायत यह भी पढ़ें अतिक्रमण हटने के बाद शहर में कई स्थानों पर यूपीसीएल के खंभे और ट्रांसफार्मर आदि सड़क के बीच में आ गए हैं। इनकों बीच से शिफ्ट करने की योजना पर यूपीसीएल काम कर रहा है। स्वीकृति मिलते ही काम में आएगी तेजी शहर में 44 अतिक्रमण ध्वस्त, 305 नए चिह्नित यह भी पढ़ें लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों के चौड़ीकरण, सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण पर काम शुरू कर दिया है। 55 करोड़ की योजना बना ली है। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही तेजी से काम किया जाएगा। सीलिंग के विरोध में डॉक्टर बिरादरी अड़ी, सीएम नहीं मिले यह भी पढ़ें इन सड़कों के लिए बनाई योजना - हरिद्वार रोड : रिस्पना से पिं्रस चौक अतिक्रमण को लेकर दून के इन स्थानों पर ठिठक रहे प्रशासन के कदम यह भी पढ़ें -रायपुर रोड : सर्वे चौक से डील तक -करनपुर रोड : सर्वे चौक से सहस्रधारा रोड तक -नेशविला रोड : कांगे्रस भवन से कालीदास रोड -ङ्क्षरग रोड : जोगीवाला से पुलिया नम्बर छह -ईसी रोड : आराघर से क्रॉस मॉल तक -चकराता रोड : घंटाघर से प्रेमनगर तक -राजपुर रोड : घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक टास्क फोर्स ने शहर में 107 अतिक्रमण ढहाए हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स ने 107 अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधि संचालित कर रहे तीन भवनों को सील किया गया। जबकि, 37 भवन स्वामियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया। शहर में सार्वजनिक सड़कों, नाली, फुटपाथ और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। टास्क फोर्स की टीमें फिर से जेसीबी मशीनों के साथ सड़क पर उतर आईं। इस दौरान जीएमएस रोड पर एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल और सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम ने कमला पैलेस से बल्लीवाला फ्लाईओवर तक सड़कों के दोनों तरफ लाल निशान लगे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। यहां 64 अतिक्रमण पर जेसीबी लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान सैफरॉन लीफ होटल, तीन मॉल, एक आइपीएस के रिश्तेदारों का रेस्टोरेंट समेत 40 से ज्यादा घरों की बाउंड्रीवाल ध्वस्त की गई। इसी तरह आइटी पार्क से डांडा लखौंड, मानसिंहवाला होते हुए ऊषा कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। यहां एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह, सूडा के सचिव सीनियर पीसीएस एसएल सेमवाल आदि अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। यहां टास्क फोर्स ने 43 अतिक्रमण ध्वस्त किए। यहां 108 नए अतिक्रमण चिह्नित किए गए। अब तक चिह्नित अतिक्रमण की संख्या 5136 और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 2838 तक हो गई है। जबकि 107 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है। उधर, जीएमएस रोड और सहस्रधारा क्षेत्र में आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियां संचालन पर 37 लोगों को एमडीडीए ने ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए। इन लोगों को 28 जुलाई तक अपना पक्ष रखना है। हाईकोर्ट के अगले आदेश तक जारी रहेगा अभियान हाईकोर्ट के अगले आदेश तक शहर के सार्वजनिक मार्गों में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। इस मामले में 26 जुलाई के बाद हाईकोर्ट में अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की जाएगी। बस्तियों को लेकर 10 सप्ताह का समय मिला है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि शहर में जहां भी सड़कों, लिंक मार्गों पर लाल निशान लगाए गए हैं, वहां अतिक्रमण हर हाल में हटेगा। इसके लिए किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने 28 दिन का समय दिया था। अब तक जितना भी अतिक्रमण हटाया गया, चिह्नित किया गया और सीलिंग की कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट 26 के बाद यानि 27 या 28 को हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि बस्तियों पर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट ने 10 सप्ताह का पर्याप्त समय दिया है। इसमें नोटिस देने, जवाब सुनने आदि प्रक्रिया के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण देखने दोबारा जाएगी टीम हाईकोर्ट के आदेश पर जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, या फिर जिन लोगों ने समय मांगा है, उन स्थानों पर दोबारा टास्क फोर्स चेक करने जाएगी। इसके लिए जल्द टीमें गठित की जाएंगी। किसी को छोडऩे और किसी का तोडऩे वाली सूचना के बाद टास्क फोर्स ने यह निर्णय लिया है। एमडीडीए के सचिव पीसी दुमका ने बताया कि टीमें दोबारा चेक कर पूरा सत्यापन करेगी। सिंचाई नहर और प्रेमनगर में पट्टे चुनौती हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रेमनगर बाजार में बांटे गए सरकारी पट्टे और राजपुर रोड में सिंचाई विभाग की नहर का कब्जा चुनौती बन गया है। इसी तरह पलटन बाजार में 2005 की कार्रवाई के चलते प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इन तीनों जगहों को लेकर शासन-प्रशासन के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने साफ कहा कि तीनों जगह सड़क पर जितना अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाएगा। फंसे मामलों में एमडीडीए करेगा कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में भवनों की सीलिंग, नोटिस जारी किए गए हैं। अभियान समाप्ति के बाद इन मामलों का निस्तारण हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार एमडीडीए करेगा। आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधि पर कंपाउडिंग या फिर प्रॉपर्टी को आवासीय करने पर केस का निस्तारण होगा। फोर्स की कमी बनेगी अभियान की बाधा हाईकोर्ट के आदेश पर हटाए जा रहे अतिक्रमण की कार्रवाई में पुलिस फोर्स की कमी बाधा बन सकती है। कांवड़ मेले में शहर की अधिकांश पुलिस फोर्स चली जाएगी। इस मामले में अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय से लेकर शासन तक को अवगत करा दिया है। खासकर बस्तियों और बाजार के बीच फोर्स के बगैर अतिक्रमण हटाने में टास्क फोर्स को मुश्किलें उठानी पड़ेंगी। इसे लेकर अफसर अभी से अंदेशा जताने लगे हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कुछ समय के लिए शहर में मौजूद फोर्स को अभियान में लगाया जा सकता है। लेकिन कांवड़ सीजन के चलते वर्तमान में दी गई फोर्स जैसी व्यवस्था संभव नहीं होगी। जीएमएस रोड पर ये भवन हुए सील -जयचंद शर्मा-विश्वकर्मा फर्नीचर हाउस -शोभारानी आवासीय में चार दुकानें बनाने पर -शिल्पी देवी आवासीय में पांच दुकानें बनाने पर

हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमणमुक्त हुई सड़कों को संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने शहर के 10 छोटी-बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित करने के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना पर काम शुरू हो …

Read More »

आखिर नेपाल में बिछा है ऐसा क्या जाल कि लुट रहे हैं भारतीय

भले ही हमारे पड़ोसी देश नेपाल से रोटी-बेटी के संबंध है। लेकिन करीब एक दर्शक पूर्व महेंद्रनगर नेपाल स्थित ओपेरा होटल में खुले कैसीनो यानी जुए के अड्डे में सैकड़ों भारतीय हर रोज लाखों रुपये गवां रहे हैं। यहां सिर्फ व्यवस्थाओं को देखने के लिए महिला और पुरुषों को तैनात किया गया है। इस जटिल मसले पर अभी तक दोनों देशों के द्वारा अनदेखी की जा रही है। कैसीनो मालिक विदेशी निवेश कर अपने वारे-न्यारे कर रहा है। यहां जुआ खेलने के लिए टनकपुर, बनबसा, खटीमा के ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से लोग अपनी किस्मत अजमाने आते हैं। कैसीनों में सैकड़ों भारतीय अपनी किस्मत आजमाने के चलते अपना सबकुछ गवां चुके हैं। कई घर से बेघर हो गए। इन सबके पीछे एक प्रमुख कारण बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां भी है, जो बगैर किसी जांच के धड़ल्ले से आवाजाही करने दे रहे हैं। कुछ तो जांच में पकड़े जाते हैं, लेकिन कुछ आराम से सीमा पार कर जाते हैं। दिल्ली से करोड़ों की चोरी कर नेपाल भाग रहे थे दस लोग, चढ़े पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें नेपाली नागरिकों पर है प्रतिबंध नेपाल में खुले कैसीनों में नेपाली नागरिकों के खेलने पर प्रतिबंध लगाया है। सिर्फ भारतीय व अन्य देशों के लोगों को ही इन कैसिनो में परिचय पत्र दिखाकर खेलने की अनुमति मिलती है। कैसीनो में आसानी से मिल रहा है ब्याज में पैसा नेपाल एपीएफ कर रही भारतीय व्यापारियों को परेशान, आक्रोश यह भी पढ़ें कैसीनो में खेलने के लिए भारत के लोग भी ब्याज में पैसा उपलब्ध कराकर अपने वारे-न्यारे कर रहे हैं। कैसीनो में जब कोई जुए में पैसे हार जाता है तो वह पैसों की तलाश में भटकता रहता है। इस बीच वहां कई भारतीय लोग पहचान होने पर उस व्यक्ति को 25 से 30 प्रतिशत तक ब्याज में पैसा उपलब्ध करा देते है। शराब, खाने व रहने की निश्शुल्क व्यवस्था अब भारत और नेपाल के बीच अब नहीं चलेगा तांगा यह भी पढ़ें कैसीनों में खेलने आए लोगों के लिए कैसिनो की ओर से मदिरा, खाने के साथ-साथ रहने की भी निशुल्क व्यवस्था की जाती है। दूरस्थ स्थानों से आने वाले कैसीनो के शौकीन कई दिनों तक होटल में रहकर ही जुआ खेलने में मशगूल रहते हैं। यही नहीं इन लोगों को लाने के लिए बॉर्डर पर वाहन भी उपलब्ध कराया जाता है। सीमा पर आसानी से खुल जाता है गेट भारतीय सीमा में घुस नेपाल पुलिस ने चालक को पीटा यह भी पढ़ें नेपाल में कैसीनो में जाने वाले जुए के शौकीन लोगों के लिए सीमा क्षेत्र में गेट भी सुविधा शुल्क लेकर आसानी से खुल जाता है। बैराज में तैनात पुलिस कर्मी व सिंचाई विभाग के कर्मचारी अकसर निर्धारित समय के बाद भी नेपाल आने-जाने वाले के लिए सुविधा शुल्क लेकर गेट को खोल देते हैं। जबकि बैराज में गेट खुलने का समय सुबह छह से आठ, 10 से 12, दो से चार व शाम छह से सात है। जबकि रात्रि में आने वाले वाहनों को आसानी से छोड़ दिया जाता है। वहीं, इस धंधे में बाइकर्स भी लगे हुए है। वह बनबसा बैराज से महेन्द्र नगर तक छोड़ने के लिए 150 से 200 रुपये तक प्रति सवारी वसूलते हैं। सीमा पर लगी सुरक्षा एजेंसी भी मूक दर्शक आए दिन कैसीनो में लाख रुपये लेकर लोग जुआ खेलने बनबसा सीमा से जाते है। वही बनबसा बैराज, एसएसबी, कस्टम के अलावा अन्य सुरक्षा एजेन्सी इन लोगों के तालाशी लेने का साहस नहीं जुटा पाती है। एक ओर जहां सुरक्षा एजेन्सी भारतीय 500 व 2000 रूपये के नोटों को नेपाल ले जाने पर कार्यवाही कर रही है। वहीं, कैसीनो में यह नोट धड़ल्ले से चल रहे हैं। आखिर यहां यह नोट कैसे पहुंच रहे हैं, यह जांच का विषय है। कैसीनो में पैसे हारकर कई लोग गंवा चुके है जान यहां से जुआ हारने के बाद कई लोग अपनी जान दे चुके हैं। कई लोग कैसीनो की लत में अपनी जमीन, आभूषण व अन्य जरूरी सामान भी गंवा चुके हैं। लेकिन इस मसले पर अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिस कारण ये धंधा काफी फलफूल रहा है। कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी दो देशों के बीच का मामला होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों व अन्य अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

नेपाल के महेंद्रनगर में खुला कैसीनो लोगों का जल्द अमीर बनने का केंद्र लगाता है। जहां भारत के सैकड़ों लोग अब तक करोड़ों रुपये लुटा चुके हैं। कैसीनो में भारतीय मुद्रा से धड़ल्ले से जुआ खेला जाता है। यहां क्षेत्र के दर्जनों लोग अपनी जमा पूंजी लुटा चुके हैं। जिस …

Read More »

Google Maps लाया यह अपडेट, देख पाएंगे सालों पुरानी यात्रा की डिटेल्स

गूगल अपने हर ऐप के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने गूगल मैप्स के लिए भा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट का फायदा यह होगा कि अगर आप अपनी किसी पुरानी यात्रा की डिटेल्स चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी। यह अपडेट आपको सालों पुरानी यात्री की सभी डिटेल्स चुटकी बजाते उपलब्ध करवा देगी। यह आपको बताता है कि आप किन-किन जगहों पर गए थे। इसके अलावा आप वहां कितना समय रूके और आपने कहां-कहां फोटो क्लिक की। तो अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए Google Maps के इस फीचर का इस्तेमाल करें और इन स्टेप्स को फॉलों करें। Step-1: अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट पर Google Maps ऐप को ओपेन करें। Step-2: ऐप में ऊपर बाईं(लेफ्ट) ओर बने तीन डॉट्स बटन पर टैप करें। Step-3: अब अपने टाइम लाइन पर टैप करें। अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी जहां ऊपर की ओर आपको Explore your timeline दिखेगा। Let’s Go ऑप्शन पर टैप करें। Step-4: ऊपर दाईं ओर आपको कैलेंडर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा(दाएं से दूसरा) इस पर टैप करें। इसके बाद एक विडों खुल कर सामने आएगा जिसमें चल रहे महीने के दिन दिख रहे होंगे। आप पिछले महीने में भी जा सकते हैं। Step-5: अब उस दिन पर टैप करें जिस दिन की आप गूगल मैप एक्टिविटी देखना चाहते हैं। आप चुने हुए दिन की लोकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके अलावा आप रूट से लेकर अपने ट्रिप पर कितना समय दिया इन सब की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

गूगल अपने हर ऐप के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने गूगल मैप्स के लिए भा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट का फायदा यह होगा कि अगर आप अपनी किसी पुरानी यात्रा की डिटेल्स चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से …

Read More »

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीरें हुई लीक, इन कलर्स में आएगा स्मार्टफोन

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को अगले महीने यानी 9 अगस्त को एक शानदार इवेंट के माध्यम से लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। अगर इन पर यकीन करें तो गैलेक्सी नोट 9 ब्लैक के अलावा डीप सी ब्लू और ब्राउन कलर वेरिएंट में भी आने वाला है। ब्लू कलर वाले वेरिएंट का एस पेन पीले रंग में होगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार गैलेक्सी नोट 9 की अलग-अलग तस्वीरें लीक हो रहीं हैं। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 9 पांच कलर्स में आएगा जिनमें ब्लैक, ब्लू, ब्राउन के अलावा ग्रे और पर्पल भी शामिल है। कुछ दिनों से यह स्मार्टफोन पर्पल कलर में स्पॉट हो रहा था। खबरों के अनुसार गैलेक्सी नोट 9 के हर कलर वेरिएंट का कस्टमाइस्ड स्टाइलस है। नई तस्वीरों में हर गैलेक्सी नोट के साथ कलर्ड एस पेन भी नजर आ रहे हैं। नोट 9 का डिजाइन गैलेक्सी नोट 8 की तरह ही होने की बात कही जा रही है। यह 6.38 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें स्नैपड्रैगन 845/झायनोज9810 प्रोसेसर लगा है साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी है।

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को अगले महीने यानी 9 अगस्त को एक शानदार इवेंट के माध्यम से लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। अगर इन पर यकीन करें तो गैलेक्सी नोट 9 ब्लैक के अलावा डीप सी ब्लू और ब्राउन कलर वेरिएंट में …

Read More »

REDMI Y2 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है..

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज मतलब 24 जुलाई को ओपन सेल है. आज दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल शुरू हो चुकी है. यह वाई सीरीज का दूसरा सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है. इसमें एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा. व्हाट्सएप: फेक न्यूज़ वाले हो जाएं सावधान मोबाइल की स्पेसिफिकेशन. रेडमी वाय2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो AI सपोर्ट के साथ आता है. फोन मे फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है. इसके अलावा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है. फोन में एमआईयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो 8.1, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32जीबी/64 जीबी स्टोरेज आपको मिलेगी. अगर ना रूका यह काम तो देश नहीं चला सकेगा आईफोन Redmi Y2 में 5.99-इंच HD प्लस डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. रेडमी वाय2 में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. 3 जीबी वाला वेरियंट 9,999 रुपये और 4 जीबी वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज मतलब 24 जुलाई को ओपन सेल है. आज दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल शुरू हो चुकी है. यह वाई सीरीज का दूसरा सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है. इसमें एयरटेल …

Read More »

SAMSUNG ने हासिल किया नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी का तमगा

दक्षिण कोरिया की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, samsung ने शाओमी को पछाड़ कर भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी होने का तमगा पा लिया है. इस स्थान के लिए भारतीय बाजार में samsung aur xiaomi के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हाल ही में काउंटरप्वाइंट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है. samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10000 रु तक का डिस्काउंट काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में samsung को नंबर 1 जबकि xiaomi को दूसरा स्थान मिला है. सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 29 प्रतिशत का है. बता दे कि पिछली तिमाही में इसमें 5 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर 28 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी मौजूद है. देखें वीडियो : एक, दो या तीन नहीं samsung के इस स्मार्टफोन होंगे पूरे 5 कैमरें ! xiomi ने पिछले एक साल में काफी म्हणत की है, हालांकि वह नंबर 1 का ताज हासिल करने में नाकाम रही. ल 2017 के क्वार्टर 2 की अगर बात करें तो शाओमी के मार्केट शेयर 16 प्रतिशत का था. इस सूची में चीन की एक ओर कंपनी VIVO तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे स्थान पर ओप्‍पो बनी हुई है. भारतीय बाजार में VIVO की हिस्सेदारी 12 फीसदी जबकि OPPO की हिस्सेदारी 10 फीसदी है.

दक्षिण कोरिया की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, samsung ने शाओमी को पछाड़ कर भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी होने का तमगा पा लिया है. इस स्थान के लिए भारतीय बाजार में samsung aur xiaomi …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com