tosnews

भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2018 को संसद की मंजूरी, अब रिश्वत देने पर भी जेल

भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का निपटारा अब दो साल के अंदर हो सकेगा। वहीं रिश्वत देने के दोषियों को अधिकतम सात साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है। यह व्यवस्था नए भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक-2018 में की गई है। लोकसभा ने मंगलवार को इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया। राज्यसभा में यह पिछले सप्ताह ही पारित हो चुका था। विधेयक में 1988 के मूल कानून को संशोधित करने का प्रावधान है। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान विधेयक में इस बात का ध्यान रखा गया है कि ईमानदार अधिकारियों के कोई भी अच्छे प्रयास बाधित नहीं हों। बता दें कि यह संशोधन विधेयक स्थायी समिति के साथ-साथ प्रवर समिति में भी भेजा गया था। समीक्षा के लिए इसे विधि आयोग के पास भी भेजा गया था। चर्चा के दौरान कई सदस्यों द्वारा लोकपाल की नियुक्ति के मुद्दे को उठाने पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई है। इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। इस विषय पर सर्च कमेटी गठित करने के संबंध में 19 जुलाई को बैठक हुई। यह सही है कि लोकपाल की नियुक्ति में विलंब हुआ है, लेकिन इस देरी का कारण कांग्रेस है। सदन में विपक्ष के नेता के लिए जरूरी संख्या में सीटें उसके पास नहीं हैं। खास बातें 1-सेवानिवृत्त सहित सभी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने से पहले सीबीआइ जैसी किसी जांच एजेंसी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। 2-सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारी के पद पर रहने के दौरान हुए निर्णय के संबंध में बिना पूर्व अनुमति के पुलिस कोई जांच या तहकीकात नहीं कर सकती है। 3-अपने लिए या किसी और के लिए अनुचित लाभ लेते मौके पर पकड़े जाने पर इस तरह की कोई पूर्व अनुमति आवश्यक नहीं होगी।

भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का निपटारा अब दो साल के अंदर हो सकेगा। वहीं रिश्वत देने के दोषियों को अधिकतम सात साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है। यह व्यवस्था नए भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक-2018 में की गई है। लोकसभा ने मंगलवार को इसे ध्वनिमत से पारित कर …

Read More »

बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

मॉनसून की शुरुआती बेरुखी के बाद मध्य प्रदेश में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे हैं. भारी बारिश से जहां तामपान में कमी आई है तो वहीं कई इलाकों में नदियां उफान पर भी आ गई हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और होशंगाबाद संभागों में अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की गई है. नलखेड़ा में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, तो कोलारस में 11 सेंटीमीटर. एमपी के मशहूर पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 9 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, तो वहीं शिवपुरी, गंधवानी, व्यावरा और कुरवई में 8 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. मौसम विभाग के मुताबिक देवास, सारंगपुर, रेहली औरदेवरी में 7 सेंटीमीटर तो वहीं उज्जैन, आगर, नरसिंहपुर, जबलपुर सतना और खुरई में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. भारी बारिश ने पूरे मध्यप्रदेश को एक साथ तरबतर कर दिया है जिसके कारण ज्यादातर जगहों के नदी, नालों के उफान पर होने से रास्ते बंद हो जाने की खबरें आ रही है. मंगलवार को ग्वालियर के पास डबरा के गांव उर्वा में भारी बारिश के बाद तालाब में इतना पानी भर गया कि तालाब का तटबंध टूट गया जिससे उर्वा गाँव के आसपास पानी भर गया और इलाके के खेतों में तालाब का पानी घुस गया. इसके अलावा श्योपुर में भी रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश से पार्वती नदी उफनने के कारण श्योपुर-कोटा सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा. वहीं कटनी जिले में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीते दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जिले के ढीमरखेड़ा तहसील में अनेक जगहों पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. जगह जगह सड़को में जल भराव से लोंगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में राज्य के उज्जैन, ग्वालियर, शाजापुर, भिंड, पन्ना, श्योपुरकलां, दतिया, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवाल बालाघाट, सतना, आगर, मंदसौर और नीमच ज़िलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा और होशंगाबाद संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश एवं उसके आसपास सहित दक्षिण उत्तर प्रदेश में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और साथ ही हवा के ऊपरी हिस्से में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है जिसके चलते पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है.

मॉनसून की शुरुआती बेरुखी के बाद मध्य प्रदेश में इन दिनों बादल जमकर बरस रहे हैं. भारी बारिश से जहां तामपान में कमी आई है तो वहीं कई इलाकों में नदियां उफान पर भी आ गई हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश के भोपाल, …

Read More »

फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन के बाद क्या 15 अगस्त को फ्री बांटे जाएंगे हेलमेट, साइकिल?

हमने और जांच की तो पता चला की इन दोनों वेबसाइट GoDaddy.com के तहत पंजीकृत हैं. http://helmet.pm-yojna.in जिसमें फ्री हेलमेट योजना के रजिस्ट्रेशन में जिस संगठन का नाम था वह चौकाने वाला था. यह नाम था "मोदी सरकार कारपोरेशन " और पता- पंजाब के नाम पर रजिस्टर्ड था. इसी तरह http://bharat-sarkar.co जिस पर फ्री साइकिल योजना का मैसेज वायरल हुआ था उसके रजिस्ट्रेशन में किसी का नाम नहीं था बस पता एरिज़ोना, यूनाइटेड स्टेट पर रजिस्टर्ड था. इसके अलावा और जानकारी नहीं. जाहिर है कि फ्री साइकिल और फ्री हेलमेट बाटने वालों का कोई अता पता कहीं मौजूद नहीं.

फ्री…फ्री…फ्री…सोशल मीडिया पर लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत बांटी जाने वाली फ्री चीज़ों की बाढ़ आई हुई है. फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटे जाने के दावों के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज धड़ाधड़ शेयर किए जा रहे हैं कि 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा योजना …

Read More »

कानून का सामना करने को तैयार हैं विजय माल्या

किंगफिशर, यूबी होल्डिंग्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज़ लिमिटेड के मालिक विजय माल्या एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. बताया जा रहा है कि विजय माल्या भारत का रुख करना चाहते हैं यही नहीं बल्कि वह अध्यादेश के तहत हुई हालिया कार्रवाई का सामना करना चाहते हैं, जी हाँ नौ हजार करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी विजय माल्या ने भारत आने की इच्छा जताई है. अध्यादेश के तहत भारत सरकार देश और विदेशों में माल्या से जुड़ी सभी संपत्तियों को तत्काल जब्त कर सकती है. खबरों की माने तो विजय माल्या को अदालत ने 27 अगस्त को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि अगर माल्या तय तारीख यानिकि 27 अगस्त को कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होता है और अदालती समन पर कुछ भी जवाब नहीं देता है तो उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा सकता है. केन्द्रीय मंत्री का मशवरा, माल्या की तरह स्मार्ट बनो, राजनेताओं के साथ .... यही नहीं बल्कि उनकी देश विदेश में मौजूद सारी संपत्तियां जब्त की जा सकती हैं. बता दें कि विजय माल्या किंगफिशर, यूबी होल्डिंग्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज़ लिमिटेड के अलावा भी मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स और यूबी इंजीनियरिंग लिमिटेड के मालिक हैं. माल्या को यह संपत्ति अपने पिता विट्टल माल्या से विरासत में मिली जिसका उन्होंने विस्तार किया और इंग्लैंड, अमेरिका तक अपने कारोबार को फैलाया.

किंगफिशर, यूबी होल्डिंग्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज़ लिमिटेड के मालिक विजय माल्या एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. बताया जा रहा है कि विजय माल्या भारत का रुख करना चाहते हैं यही नहीं बल्कि वह अध्यादेश के तहत हुई हालिया कार्रवाई का सामना करना चाहते हैं, जी हाँ नौ हजार करोड़ रुपये …

Read More »

उग्र हुआ मराठा आरक्षण, मुंबई बंद का ऐलान

आरक्षण को लेकर मराठा समुदाय द्वारा शुरू किया गया आंदोलन खत्म होने की जगह और ज्यादा फैलता ही जा रहा है. दूसरे दिन भी महाराष्ट्र के कई सारे इलाको में आंदोलन जारी रहा था. प्रशासन ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. आरक्षण के लिए प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की थी और इसके साथ ही सरकारी वाहनों तक में आग लगा दी थी. बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. View image on Twitter View image on Twitter ANI ✔ @ANI #MarathaReservation protests: Tires set ablaze on Majiwada bridge in Thane. #Maharashtra 9:42 AM - Jul 25, 2018 35 34 people are talking about this Twitter Ads info and privacy सोमवार से ही महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहा है. औरंगाबाद और पुणे में तो आंदोलनकारियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था. इतना ही नहीं आरक्षण के लिए नदी में कूदकर अपनी जान देने वाले काकासाहेब शिंदे को तो शहीद का दर्जा देने के लिए भी अब प्रदर्शनकारियों की मांग तेज हो गई है. मराठा क्रांति समाज का कहना है कि, जब तक उन लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी ही रहेगा. मंगलवार को ही काकासाहेब शिंदे का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मराठा समुदाय के लोगों के साथ-साथ कई राजनेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. मराठा समुदाय के लोगों ने राजनेताओं के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर आपत्ति भी जताई थी. महाराष्ट्र बंद : मराठा आंदोलन के दौरान बड़े हमले की साजिश नाकाम आपकी जानकारी के लिए बता दें मराठा समुदाय ने नौकरी और अन्य सभी संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर ही आंदोलन और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उनके इस आंदोलन में शिवसेना ने मराठा आरक्षण का समर्थन किया है. इसी क्रम में बुधवार को भी मुंबई बंद रखने के ऐलान किया गया है. इस दौरान स्कूल-कॉलेज तथा जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरा मुंबई शहर बंद रहेगा.

आरक्षण को लेकर मराठा समुदाय द्वारा शुरू किया गया आंदोलन खत्म होने की जगह और ज्यादा फैलता ही जा रहा है. दूसरे दिन भी महाराष्ट्र के कई सारे इलाको में आंदोलन जारी रहा था. प्रशासन ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई तौर …

Read More »

राशिफल 25 जुलाई: पराक्रम और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा, उधार लेनदेन न करें

जानिए 25 जुलाई, बुधवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): पराक्रम व आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। प्रतिस्‍पर्धा में जीत हा‍सिल करेंगे। विद्यार्थियों को उच्‍च अध्‍ययन के लिए विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। मन प्रसन्‍न रहेगा। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यर्थ की बातों में समय व्‍यतीत होगा। निवेश के कारण कर्ज बढ़ सकता है। सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। सहयोगी आपकी मदद कर सकते हैं। संतान का सहयोग महत्‍वपूर्ण रहेगा। GEMINI (21 मई – 20 जून): पारिवारिक रिश्‍तों में मजबूती आएगी। नैतिक मूल्‍यों व आध्‍यात्‍म की ओर झुकाव रहेगा। संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। मित्रों का सहयोग कम मिलेगा। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): उधार लेनदेन न करें। व्‍यापार परिवर्तन की योजना बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य की नजरअंदाजी न करें। विद्यार्थी अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करेंगे। मित्रों व परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। निवेश न करें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): वित्‍तीय हालात समय के साथ सुधरेंगे। मन लगाकर काम करें। नया वाहन क्रय करने की योजना बनेगी। व्‍यापार, नौकरी में परिश्रम से सफलता मिलेगी। पत्‍नी का सहयोग महत्‍वपूर्ण रहेगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): किसी अशुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेमियों के लिए समय अच्‍छा है। मित्रों के साथ हुई गलतफहमियों का निराकरण होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। खानपान का असंतुलन सेहत खराब कर सकता है। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): जीवनसाथी से भरपूर प्रेम व सहयोग मिलेगा। व्‍यावस‍ायिक यात्रा लाभप्रद सिद्ध होगी। व्‍यापार में भागीदारी से लाभ होगा। आध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी। नये वस्‍त्र, आभूषण क्रय करने का मन बनेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आर्थिक हालात अच्‍छे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। किसी से उपहार मिल सकता है। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पैसा समय पर आएगा पर टिक नहीं पाएगा। विद्यार्थियों में अनिर्णय की स्थिति रहेगी। कामकाज में व्‍यस्‍तता बढ़ेगी। परिवार में किसी उत्‍सव की योजना बनेगी। मेहमानों का आगमन प्रसन्‍नता देगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): चतुराई व विवेक से काम करने की आवश्‍यकता है। व्‍यापार, व्‍यवसाय अच्‍छा रहेगा। अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। किसी महिला मित्र से मिलकर खुशी होगी। संतान का मार्गदर्शन करेंगे। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): घर परिवार में खुशहाली रहेगी। भौतिक साधनों में बढ़ोतरी होगी। साधु संतों का सानिध्‍य मिलेगा। समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। पत्‍नी व बच्‍चों के साथ घूमने जा सकते हैं। सेहत सामान्‍य। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): नए लोगों से संपर्क बनेंगे। अविवाहितों को विवाह के प्रस्‍ताव मिलेंगे। कोई पुराना शौक पूरा करने की इच्‍छा बनेगी। कामकाज की अधिकता से स्‍वास्‍थ्‍य नरम गरम रह सकता है।

जानिए 25 जुलाई, बुधवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): पराक्रम व आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। प्रतिस्‍पर्धा में जीत हा‍सिल करेंगे। विद्यार्थियों को उच्‍च अध्‍ययन के लिए विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। मन प्रसन्‍न रहेगा। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): …

Read More »

Helmet: अब सिर पर नहीं लगा मिला हेलमेट तो होगा चालान!

लखनऊ: अब दिखावे के लिए खाली हेलमेट लेकर चलने वालों की खैर नहीं। ऐसे लोगों को अब ई-चालान किया जायेगा। मंगलवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गोमतीनगर स्थित मार्डन कंट्रोल रूम से ऐसे ही एक बाइक सवार युवक का ई-चालान कराया, जिसके पास हेलमेट तो थी, पर वह उसको लगाये नहीं …

Read More »

Big Breaking: नोएडा से पकड़े दो बंगलादेशी आतंकी, पूछताछ जारी!

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद से मंगलवार को यूपी एटीएस, पश्चिम बंगाल पुलिस और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने जमात उल मुजाहिद्दीन बंगलादेश यानि जेएमबी संगठन से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से यूपी एटीएस को …

Read More »

OMG… नागा साधु बन गए सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पिछले काफी समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन इन दिनों सैफ एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सैफ जल्द ही फिल्म 'हंटर' में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में सैफ जो किरदार निभाने वाले हैं वो बेहद ही खास है. सूत्रों की माने तो फिल्म 'हंटर' में सैफ नागा साधु का किरदार निभाने वाले हैं. जी हां... जिसने भी उनके किरदार के बारे में सुना उसे इस फिल्म में सैफ के लुक को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है. Video: तैमूर को ऐसी हरकत करते हुए देखकर शॉक्ड हो गईं करीना सैफ अली खान पहली बार किसी ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं और जब वो पर्दे पर नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे तो धमाल होना तो पक्का है. फिल्म 'हंटर' एक पीरियड ड्रामा है जिसका निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं. सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, जब उन्हें फिल्म के डायरेक्टर ने 'हंटर' की कहानी के बारे में बताया तो सैफ ने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दी. सैफ ने ये भी बताया कि, इस फिल्म में काम करना उनके लिए बहुत ज्यादा कठिन और चुनौतीपूर्ण है. इतना ही नहीं सैफ ने तो इस फिल्म को अपना सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट भी बता दिया. लम्बे अरसे बाद इस अभिनेता के साथ नज़र आएंगे सैफ उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि, ये फिल्म दो भाइयो कि लड़ाई और उनके चरित्र के बीच है जो अपने अधिकारी के लिए भयंकर विवाद करने पर उतर आते हैं. सैफ ने अपने नागा साधु वाले किरदार में ढलने के लिए अभी से बाल और दाढ़ी बढ़ाना भी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने तो अपने किरदार के लिए तलवारबाज़ी और एक्शन सीन भी सीखे है. इस फिल्म में पहले आर माधवन को लिया जाना था लेकिन फिर उन्हें रिप्लेस कर मानव विज के नाम पर मुहर लगा दी गई.

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पिछले काफी समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन इन दिनों सैफ एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सैफ जल्द ही फिल्म ‘हंटर’ में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में सैफ जो किरदार …

Read More »

एसडीएम ने खींची रस्सी, ईई ने चलाई कुल्हाड़ी; बन गई पुलिया

अभी तक अधिकारियों की छवि आराम फरमाने और आदेश देने वाली मानी जाती रही है। साहब माने जाने वाले अधिकारियों से परिश्रम की कल्पना नहीं की जा सकती है। यह आम धारणा है, परंतु मुनस्यारी के युवा एसडीएम ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है। युवा एसडीएम केएन गोस्वामी आपदा राहत एवं बचाव कार्यो के लिए आपदा प्रभावित गांवों तक क्षतिग्रस्त मार्गो से पहुंच रहे हैं। इधर दो जुलाई से अलग-थलग पड़े हरकोट गांव को जोड़ने के लिए अस्थाई पुलिया निर्माण के लिए उन्होंने खुद रस्सी खींची। एसडीएम की इस पहल पर आरइएस डीडीहाट के अधिशासी अभियंता ने कुल्हाड़ी चलाकर पुल के लिए लकड़ी तैयार की। मुनस्यारी से मात्र छह किमी की दूरी पर स्थित हरकोट गांव अलग-थलग पड़ा था। स्कूली बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे थे। गाडगोठी नाले की पुलिया बह गई थी। पुलिया नहीं होने से गांव अलग-थलग था। बीआरओ ने तीन दिन में तैयार किया वैली ब्रिज यह भी पढ़ें सोमवार को एसडीएम केएन गोस्वामी आरईएस के ईई जीवन धर्मशक्तू के साथ मौके पर पहुंचे और यहां पर ग्रामीणों की मदद से पुलिया का निर्माण कर दिया। पुलिया निर्माण के लिए एसडीएम ने खुद रस्सी खींची तो ईई आरइएस ने कुल्हाड़ी चलाकर लकड़ी तैयार की। खंड शिक्षाधिकारी भानु प्रताप ने लकड़ी ढोई। चीन सीमा पर स्थित इस ट्रैक ऑफ द इयर को सुविधाओं की दरकार यह भी पढ़ें ग्राम प्रधान खुशाल ज्येष्ठा ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार अधिकारियों द्वारा इस तरह का कार्य देखा गया। जिससे ग्रामीणों का उत्साह बढ़ा और एक दिन में पुल तैयार कर दिया गया। कांग्रेसी नेता हीरा सिंह चिराल ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के अधिकारी आदर्श हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों और सरकार से ऐसे अधिकारियों को सम्मानित किए जाने की मांग की है। विदित हो कि हरकोट गांव की मूली , सब्जी और दूध विगत 21 दिनों से मुनस्यारी बाजार नहीं पहुंच पा रहा था। गांव के बच्चे भी पढ़ने विद्यालय नहीं जा पा रहे थे।

यदि मन में कुछ अच्छा कर गुजरने की इच्छा हो तो किसी भी बाधा को दूर दिया जा सकता है। मुनस्यारी क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसा ही कर दिखाया। उन्होंने खुद पुलिया  का निर्माण कर उदाहरण पेश किया। अभी तक अधिकारियों की छवि आराम फरमाने और आदेश देने वाली …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com