tosnews

JIO मॉनसून ऑफर 501 में नया फोन

रिलायंस जियो के मॉनसून हंगामा ऑफर का समय अब आ गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान इस ऑफर की घोषणा की गई थी. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड लोगों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. रिलायंस जियो का यह मॉनसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई से शुरू होगा. अभी भारत में जियो के 25 मिलियन यूजर्स हैं और इस मॉनसून ऑफर के जरिए कंपनी भारत में अपने यूजर्स की संख्या को 100 मिलियन तक पहुंचाना चाहती है. मॉनसून ऑफर के जरिए कंपनी भारत में यूजर्स को 501 रुपए में जियो फोन देकर फीचर फोन मार्केट में अपना दबदबा बनाना चाहती है. इस ऑफर के तहत आप कोई भी पुराना फीचर फोन यानी कीपैड वाला फोन देकर महज 501 रुपये में नया जियो फोन हासिल कर सकेंगे. 20 जुलाई को शाम 5 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगा. ये ऑफर शुरू होते ही आप अपना कोई भी पुराना फीचर फोन देकर जियो का नया फोन सिर्फ 501 रुपए में खरीद सकते हैं. इस नए जियो फोन में ग्राहक फेसबुक, वॉट्सऐप और यू-ट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही जियो एंटरटेनमेंट का भी आनंद ले सकेंगे. इस नए जियो फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है. फोन में 2000 एमएएच की बैट्री लगी है.

रिलायंस जियो के मॉनसून हंगामा ऑफर का समय अब आ गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान इस ऑफर की घोषणा की गई थी. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड लोगों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है.  रिलायंस जियो का यह मॉनसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई …

Read More »

रेडमी नोट 5 प्रो से बेहतर इस फोन की सेल आज

चीनी मोबाइल शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर देने वाला आसुस का स्मार्टफोन आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 आज एक बार फिर से सेल के लिए आएगा जहां से आप इसे खरीद सकते है. इस फोन को खूब सफलता मिल रही है. एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले Zenfone Max Pro M1 की बिक्री गुरुवार को होगी. ई-कॉमर्स साइट पर फोन को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा. फोन के दो वेरियंट- 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम को सेल में खरीदने का मौका होगा. 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है. 6 जीबी रैम वेरियंट के लिए आपको अभी और इंतजार करना होगा. 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये होगी. स्मार्टफोन की दूसरी अहम खूबी है इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी जिससे 199 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 34.1 दिन का 4जी स्टैंडबाय टाइम और 25.3 घंटे तक की विडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है. ज़ेनफोन मैक्स प्रो में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

चीनी मोबाइल शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर देने वाला आसुस का स्मार्टफोन आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 आज एक बार फिर से सेल के लिए आएगा जहां से आप इसे खरीद सकते है. इस फोन को खूब सफलता मिल रही है. एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर …

Read More »

बारिश के मौसम में करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

बारिश का मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोगों को बारिश में घूमने का शौक होता है. अगर आप भी बारिश के दिनों में भीड़ भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मानसून सीजन में घूमने के लिए बेस्ट है. 1- भीमताल उत्तराखंड में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां की सबसे खास चीज है भीमताल झील……. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है और यहां जाकर आपके घूमने का मजा दोगुना हो जायेगा. 2- फागू हिल स्टेशन शिमला से कुछ दूरी पर स्थित है. बारिश के मौसम में यहां पर घूमने का मजा कुछ अलग है. यहां की हरी-भरी घाटियां देखकर आप खुश हो जाएंगे. 3- अल्मोड़ा उत्तराखंड में मौजूद एक हिल स्टेशन है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है. आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ अपनी छुट्टियों को फुल एंजॉय कर सकते हैं. 4- कसौली एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. बारिश के दिनों में यहां पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है. यहां पर आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की हल्की बारिश का मजा ले सकते हैं.

बारिश का मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोगों को बारिश में घूमने का शौक होता है. अगर आप भी बारिश के दिनों में भीड़ भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा …

Read More »

इस हिल स्टेशन में 12 साल में एक बार खिलते हैं यह खास फूल

ज्यादातर लोगों को गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमना बहुत पसंद होता है. केरल मुन्नार भी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. मुन्नार में घूमने के लिए हर साल देश-विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं. प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ मुन्नार अपने यहां खिलने वाले एक खास फूल की वजह से भी चर्चा में रहता है. मुन्नार में 12 साल में एक बार नीलकुरिंजी के फूल खिलते हैं. जिसके कारण पूरी वादियां नीली नजर आने लगती हैं. यह फूल दूर से देखने में ऐसे लगते हैं जैसे किसी ने नीली चादर बिछा दी हो. इन फूलों की खास बात यह है कि यह सिर्फ 12 साल में एक बार ही खिलते हैं. इन फूलों को नीलकुरिंजी के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा लोग इसे ब्लू माउंटेन भी कहते हैं. भारत में नीलकुरिंजी की 46 प्रजातियां पाई जाती हैं जो सबसे ज्यादा मुन्नार में ही है. इस बार केरल के वेस्टर्न घाट शोला फारेस्ट में फिर से 12 साल बाद नीलकुरिंजी के फूल खिले हैं. यह फूल खिलने के बाद सूख कर वहीं गिर जाते हैं और इन्हें फिर से फूल बनने में 12 साल लग जाते हैं. यह फूल जुलाई की शुरुआत में खिलते हैं और अगले 3 महीने तक इनके कारण यहां की पहाड़ियां नीले रंग की हो जाती हैं. गर्मियों की छुट्टियां बिताने और खूबसूरत देख फूलों को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आ रहे हैं.

ज्यादातर लोगों को गर्मियों के मौसम में ठंडी जगहों पर घूमना बहुत पसंद होता है. केरल मुन्नार भी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गर्मियों के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. मुन्नार में घूमने के लिए हर साल देश-विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट …

Read More »

भारत में लीजिए स्कॉटलैंड घूमने का मजा

भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां पर मौजूद हिल स्टेशंस और ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. शिलांग मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां के झरने, हरियाली और सुहाना मौसम आपका मन मोह लेगा. आप यहां पर चारों तरफ खूबसूरत बर्फ से लदे पहाड़ देख सकते हैं. शिलॉन्ग जाकर आप पहाड़ी संस्कृति और सभ्यता का अनोखा संगम देख सकते हैं. शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहां पर आप पहाड़, झरने, हरी भरी वादियां और पेड़ों की शाखाओं से बने अद्भुत पुल देख सकते हैं. मानसून के सीजन में यहां के झरनों के पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है. इसके अलावा आप शिलांग में वास्तुकला और खानपान में ब्रिटिश झलक देख सकते हैं. शिलांग पीक समुद्र तल से लगभग 1900 मीटर ऊपर स्थित है. यह यहां की सबसे खूबसूरत और ऊंची चोटी है. जहां से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. शिलांग में घूमने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं. शिलांग में बहुत सारे झरने मौजूद है पर यहां का सबसे ऊंचा और खूबसूरत झरना है एलीफेंट फॉल…. अंग्रेजों ने इस झरने का नाम एलीफेंट फॉल रखा था. यह झरना देखने में हाथी की तरह लगता है जिसके कारण इसका नाम एलीफेंट फॉल रखा गया.

भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां पर मौजूद हिल स्टेशंस और ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. शिलांग मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट …

Read More »

ये सवाल पूछे तो जाना होगा जेल

जब भी आप वोट देते हैं तो किसी को ये नहीं बताते कि उन्होंने किसको वोट दिया है. ये पूछना गैरकानूनी भी होता है, साथ ही ये ना तो पूछा जाता है ना ही किसी को बताया जाता है. इस पर एक कानून भी बना है कि अगर आप किसी ये पूछते हैं तो आपको इसके लिए जेल भी हो सकती है. जी हाँ, आज हम आपको इसी के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. दरअसल, क़ानूनी तौर पर ये गलत कि आप किसी से पूछें कि उसने किसको वोट दिया है. ये कानून पाकिस्तान में है, अगर अापने किसी से भी ये पूछा तो आपको जेल हो सकती है साथ ही एक लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है. पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक के अनुसार पाकिस्तान के चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में ऐसे कई कार्य हैं जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इतना ही नहीं अगर आप इसे नहीं मानते हैं तो ये अाचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. आपको बता दें प्रतिबंधित कामों में यह पूछना शामिल है कि उसने चुनाव में किसे वोट दिया? और मतपत्र की तस्वीर लेना भी अपराध माना जाएगा. इन्ही अपराधों के तहत आपको जेल के साथ जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग मतदाता को डरा कर भगा देते हैं, ये वोट बदली करने को कहते हैं या वोट न देने के लिए धमकाने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को सज़ा के तौर पर ये सब भुगतना होगा. इन सभी काम के लिए अधिसूचना के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी या सत्र न्यायाधीश इस तरह के अपराध करने वालों को 3 वर्ष तक की सजा या एक लाख रुपए का जुर्माना या फिर दोनों ही दे सकती है.

जब भी आप वोट देते हैं तो किसी को ये नहीं बताते कि उन्होंने किसको वोट दिया है. ये पूछना गैरकानूनी भी होता है, साथ ही ये ना तो पूछा जाता है ना ही किसी को बताया जाता है. इस पर एक कानून भी बना है कि अगर आप किसी …

Read More »

जब शख्स ने उड़ा दी हवा में साइकिल

आप देख सकते हैं टूर डी फ्रांस प्रतियोगिता में एक पहाड़ जैसी दिखने वाली जगह से साइकिल लेकर कूद रहा है. उसके कूदने का यही इरादा रहता है कि वो बाकि प्रतियोगी से आगे निकल जाए जिसके चलते वो पहाड़ से कूद जाता है. इसी स्टंट के सहारे वो सभी से आगे निकलना चाहता है और ऐसा कर भी देता है.

स्टंट करना सभी को पसंद होता है और तरह-तरह के स्टंट करते दिखाई देते हैं. कुछ लोग स्टंट के वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाते हैं. स्टंट वही करते हैं जिन्हें इसकी आदत हो जाती है या फिर किसी …

Read More »

नेताओं से परेशान शिव ने नंदी को लिखा पत्र

आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते हैं. राजनेताओं की इन करतूतों से सबसे भोले भगवान महादेव भी परेशान हो गए हैं, और हो भी क्यों ना, इन राजनीतिज्ञों ने उनके आराध्य देव श्रीराम के नाम पर खूब सियासी रोटियां सेंकी है. इसलिए उन्होंने अपने गण नंदी को एक पत्र लिखा है इसी सन्दर्भ में, तो आइए जानते हैं क्या चाहते हैं देवों के देव महादेव... प्रिय नंदी... हे नंदी तुम युगों से मेरे साथ हो, तुमने भी कई राजा महाराजा देखे, जिन्होंने तुम्हारे पास या मेरे पास आकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति की मांग की, रावण भी उन्ही में से एक था. लेकिन एक बात आज के राजनेताओं में और उनमे भिन्न ये है कि पहले के राजा चाहे वे असुर थे, पर जबान के पक्के थे और आज के राजनेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं. अब भारतवर्ष के मध्यप्रदेश को ही ले लो. यहाँ के राजा, जिसे लोग मुख्यमंत्री कहते हैं, वो मेरे हर घर पर आकर मुझसे राज्य कायम रखने का आशीर्वाद मांग रहा है. जबकि उसके राज्य की जनता उसके झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. अन्नदाता उसके राज्य में आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोज़गार हैं, माताएं त्रस्त हैं,बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं और तो और उसके राज्य में मेरे कई घर भी उजाड़े गए हैं. फिर भी वो मुझसे ही अखंड राज्य का वरदान चाहता है. हे नंदी, तुम्हे तो पता ही है कि कुछ दिन पहले भाजपा के शत्रु दल का एक सेनापति कमलनाथ मेरे पास आया था और उसने भी मुझसे राज्य माँगा, मैं भी शिवराज के खिलाफ शिकायतें सुन-सुन कर उकता चुका हूँ. इसलिए मैंने कमलनाथ को ही आशीर्वाद दे दिया. कम से कम ये लोग मेरे आराध्य श्रीराम को तो बीच में नहीं लाते. जबकि भाजपा ने तो जैसे भगवानों पर कॉपीराइट कर लिया है, हमारे हवाले से ही लोगों को उलटे -सीधे ज्ञान देती रहती है और उन्हें आपस में लड़वाते रहती है. मेरी अल्लाह और जीसस से भी बात हुई है, हमारी तो अच्छी दोस्ती है, फिर भी ये लोग हमारे नाम पर लोगों को भड़काते हैं. हे नंदी ये कलियुग है, इसमें राजनीति अपने निम्नतर स्टार पर पहुँच गई है, इसलिए बेहतर यही होगा, के हम लोग इनके मामले में दखल ही ना दें, वरना ये राजनेता हमे भी बेघर कर देंगे और इसका इलज़ाम भी किसी और पर लगा देंगे. इसलिए हे नंदी तुम इन राजनेताओं कि बातों में मत आओ, तुम बड़े भोले हो, इसलिए ये लोग पहले तुम्हारे पास आते हैं और अपनी फरियाद तुम्हारे कानों में डालते हैं और तुम उन्हें लेकर मेरे पास आ जाते हो. तुम ऐसा करो उन्हें उन्हें उनकी ही भाषा में आश्वासन देकर लौटा दिया करो और अगर कोई सच्चा या परेशान आदमी हो तो उसकी फरियाद मुझतक ले आना, ध्यान रखना राजनीति से दूर ही रहना और शिवराज से तो बहुत दूर...आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते हैं. राजनेताओं की इन करतूतों से सबसे भोले भगवान महादेव भी परेशान हो गए हैं, और हो भी क्यों ना, इन राजनीतिज्ञों ने उनके आराध्य देव श्रीराम के नाम पर खूब सियासी रोटियां सेंकी है. इसलिए उन्होंने अपने गण नंदी को एक पत्र लिखा है इसी सन्दर्भ में, तो आइए जानते हैं क्या चाहते हैं देवों के देव महादेव... प्रिय नंदी... हे नंदी तुम युगों से मेरे साथ हो, तुमने भी कई राजा महाराजा देखे, जिन्होंने तुम्हारे पास या मेरे पास आकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति की मांग की, रावण भी उन्ही में से एक था. लेकिन एक बात आज के राजनेताओं में और उनमे भिन्न ये है कि पहले के राजा चाहे वे असुर थे, पर जबान के पक्के थे और आज के राजनेता कहते कुछ हैं करते कुछ हैं. अब भारतवर्ष के मध्यप्रदेश को ही ले लो. यहाँ के राजा, जिसे लोग मुख्यमंत्री कहते हैं, वो मेरे हर घर पर आकर मुझसे राज्य कायम रखने का आशीर्वाद मांग रहा है. जबकि उसके राज्य की जनता उसके झूठे वादों से परेशान हो चुकी है. अन्नदाता उसके राज्य में आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोज़गार हैं, माताएं त्रस्त हैं,बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं और तो और उसके राज्य में मेरे कई घर भी उजाड़े गए हैं. फिर भी वो मुझसे ही अखंड राज्य का वरदान चाहता है. हे नंदी, तुम्हे तो पता ही है कि कुछ दिन पहले भाजपा के शत्रु दल का एक सेनापति कमलनाथ मेरे पास आया था और उसने भी मुझसे राज्य माँगा, मैं भी शिवराज के खिलाफ शिकायतें सुन-सुन कर उकता चुका हूँ. इसलिए मैंने कमलनाथ को ही आशीर्वाद दे दिया. कम से कम ये लोग मेरे आराध्य श्रीराम को तो बीच में नहीं लाते. जबकि भाजपा ने तो जैसे भगवानों पर कॉपीराइट कर लिया है, हमारे हवाले से ही लोगों को उलटे -सीधे ज्ञान देती रहती है और उन्हें आपस में लड़वाते रहती है. मेरी अल्लाह और जीसस से भी बात हुई है, हमारी तो अच्छी दोस्ती है, फिर भी ये लोग हमारे नाम पर लोगों को भड़काते हैं. हे नंदी ये कलियुग है, इसमें राजनीति अपने निम्नतर स्टार पर पहुँच गई है, इसलिए बेहतर यही होगा, के हम लोग इनके मामले में दखल ही ना दें, वरना ये राजनेता हमे भी बेघर कर देंगे और इसका इलज़ाम भी किसी और पर लगा देंगे. इसलिए हे नंदी तुम इन राजनेताओं कि बातों में मत आओ, तुम बड़े भोले हो, इसलिए ये लोग पहले तुम्हारे पास आते हैं और अपनी फरियाद तुम्हारे कानों में डालते हैं और तुम उन्हें लेकर मेरे पास आ जाते हो. तुम ऐसा करो उन्हें उन्हें उनकी ही भाषा में आश्वासन देकर लौटा दिया करो और अगर कोई सच्चा या परेशान आदमी हो तो उसकी फरियाद मुझतक ले आना, ध्यान रखना राजनीति से दूर ही रहना और शिवराज से तो बहुत दूर...

आज कल सियासत में जिस तरह भगवान को घसीटा जा रहा है, उनके नाम पर झूठे वादे किये जा रहे हैं, राजनेता जिस तरह से भगवान का हवाला देकर अपनी बात कहते हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे सपने में खुद भगवान आकर उन्हें भाषण लिखकर देते …

Read More »

माँ के इस रोल को दोहराना चाहती हैं जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'धड़क' रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर कोई इनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहा है और जाह्नवी की एक्टिंग देखने के लिए बेताब है. ये तो आप जानते ही हैं धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है और इसके लिए किसी से भी इंतज़ार नहीं हो रहा है. जाह्नवी की ये पहली फिल्म है जिससे वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है और काफी खुश है. लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही बात खल रो होगी कि उनकी पहली फिल्म रिलजी होने के पहले ही श्रीदेवी चल बसी. Video : बारिश देखते ही बेकाबू हुए ईशान-जाह्नवी, करने लगे रोमांटिक डांस अपनी इस फिल्म के अलावा जाह्नवी ने बताया कि वो अपनी माँ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक करना चाहती हैं. जाह्नवी ने कहा कि उन्हें धड़क के लिए सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिल रहे हैं और सभी उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं. इसी के आगे जाह्नवी कहती हैं कि अगर उनकी माँ श्रीदेवी की कोई फिल्म का रीमेक बनता है तो उसका हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो श्रीदेवी की फिल्म 'सदमा' के रीमेक में काम करना चाहेंगी. ये फिल्म काफी भावुक है और उनके अनुसार इससे बेहतर फिल्म कोई हो ही नहीं सकती. जाह्नवी ने बचपन से देखा था ये सपना जाह्नवी ने बताया कि वो इस फिल्म को कभी भी देख सकती हैं क्योंकि ये एक बेहतरीन फिल्म है. इसमें वो अपनी माँ के रोल को दोहराना चाहती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा अगर फिल्म में जेंडर भी विपरीत होते तो वो कमल हसन का भी रोल कर सकती हैं. देखा जा सकता है वो श्रीदेवी की इस फिल्म को दिल चाहती हैं जिसमें काम करने की जाहिर की है. बात करें धड़क की तो जाह्नवी के सत्ज फिल्म में ईशान खटटर भी हैं जिनकी ये दूसरी फिल्म है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर कोई इनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहा है और जाह्नवी की एक्टिंग देखने के लिए बेताब है. ये तो आप जानते ही हैं धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है …

Read More »

एक बार फिर देशभक्ति का रंग दिखाएंगे जॉन

जॉन अब्राहम पर भी अक्षय कुमार की तरह ही देशभक्ति छा रही है. जी हाँ, जॉन भी अब वही फिल्म कर रहे हैं जो देशभक्ति पर आधारित हो. पहले 'परमाणु' की, फिर 15 अगस्त को 'सत्यमेव जयते' में भी देशभक्ति दिखाने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसके बाद खबर आई है कि जॉन एक और देशभक्ति वाली फिल्म करने को तैयार हैं. आइये जानते हैं कौनसी फिल्म है. इस सीक्वल से फिर लोगों को हँसाना चाहते हैं जॉन अब्राहम बता दें, जॉन अब्राहम निखिल आडवाणी के साथ फिल्‍म 'बटला हाउस' में काम करने वाले हैं जिसमें वो लीड रोल में रहेंगे. आपको बता दें, ये फिल्म बटला हाउस एनकाउंटर 2008 के दिल्ली के एल-18 बटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित होगी. इसमें दो आतंकी मारे गए थे और दो भाग गए थे. फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जिसमें जॉन एक बार फिर से एक्शन दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक अफसर का रोल निभाने वाले हैं और आप समझ ही सकते हैं कैसे दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है. View image on Twitter View image on Twitter Rahul Raut @Rahulrautwrites . @TheJohnAbraham and @nikkhiladvani join hands with @TSeries' Bhushan Kumar to jointly produce their next, #BatlaHouse, written by @writish and starring John himself in the lead. The film goes on floors in September and will be shot in Mumbai, Delhi, Jaipur, Lucknow and Nepal. 7:32 AM - Jul 19, 2018 83 22 people are talking about this Twitter Ads info and privacy जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' का दूसरा गाना रिलीज देखा जा सकता है निखिल अडवाणी के साथ जॉन कई फिल्म कर चुके हैं. ये दोनों 'सलाम-ए-इश्क' बना चुके हैं और सत्यमेव जयते में को भी निखिल अडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके निर्देशक मिलाप झवेरी हैं. इतना ही नहीं निखिल अडवाणी के साथ अब 'बटला हाउस' भी करने वाले हैं. इससे तो यही लगता है कि निखिल और जॉन की काफी अच्छी दोस्ती है जिसके कारण दोनों साथ में ही काम करते हैं. बता दें, जॉन की फिल्‍म सत्‍यमेव जयते में आयशा शर्मा और मनोज वाजपेयी लीड रोल में नजर आएंगे.

जॉन अब्राहम पर भी अक्षय कुमार की तरह ही देशभक्ति छा रही है. जी हाँ, जॉन भी अब वही फिल्म कर रहे हैं जो देशभक्ति पर आधारित हो. पहले ‘परमाणु’ की, फिर 15 अगस्त को ‘सत्यमेव जयते’ में भी देशभक्ति दिखाने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com