tosnews

भावुक होकर बोले कुमारस्वामी- CM बनकर खुश नहीं, नीलकंठ की तरह पी रहा हूं जहर

कुमारस्वामी ने कहा, 'अगर मैं चाहूं तो कभी भी अपना पद छोड़ सकता हूं. जहां भी जाता हूं लोग मेरा स्वागत करते हैं और बताते हैं कि वे किसानों की कर्ज माफी से खुश हैं.मगर मुझे दुख होता है कि उन लोगों ने इतना वोट नहीं दिया कि मेरी पार्टी को बहुमत मिले. कोई भी राज्य किसानों का कर्ज माफ नहीं करना चाहता है. विपक्ष निशाना साधने के लिए तैयार बैठा है, लेकिन सरकार ने अपना वादा निभाया और किसानों का कर्ज माफ कर दिया.' गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का पहला बजट पेश करते हुए 34 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ कर दिया. हालांकि कर्जमाफी के साथ सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसके तहत किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस भावुक भाषण की तात्कालिक वजह 'कुमारस्वामी मेरे सीएम नहीं' वाली सोशल मीडिया पोस्ट का असर समझा जा रहा है. असल में, कोदागू के एक लड़के ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसके गांव की सड़क बह गई. उसका कहना था कि मुख्यमंत्री को इसकी चिंता ही नहीं है. कुमारस्वामी ने कहा, 'कोई नहीं जानता कि कर्ज माफी के लिए अफसरों को मनाने के लिए मुझे कितनी बाजीगरी करनी पड़ी है. अब मैं 'अन्ना भाग्य योजना' में 5 किलो चावल की बजाय 7 किलो चाहता हूं. मैं इसके लिए कहां से 2500 करोड़ रुपये लेकर आऊं? टैक्स लगाने के लिए मेरी आलोचना हो रही है. इन सबके बावजूद मीडिया कह रही है कि मेरी कर्ज माफी योजना में स्पष्टता नहीं है.'

कर्नाटक में गठबंधन सरकार चलाना एच डी कुमारस्वामी के लिए बोझ बनता जा रहा है. जनता की अपेक्षाओं के दबाव तले दबे मुख्यमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह सीएम की कुर्सी पर बैठक खुश नहीं हैं. कुमारस्वामी …

Read More »

नीरव मोदी से 50 से ज्यादा लोगों ने खरीदी थी कैश देकर ज्वेलरी, अब नपेंगे

आयकर विभाग ने 50 से अधिक ऐसे रसूखदार लोगों (एचएनआई) के आयकर रिटर्न का फिर से आकलन करने का फैसला किया है, जिन्होंने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों से महंगी ज्वेलरी खरीदी है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक आय कर विभाग ने इससे पहले कई लोगों को तलब कर उनसे आभूषण खरीद का स्रोत पूछ चुका है. इनमें से ज्यादातर ने कहा कि उन्होंने नीरव मोदी की कंपनियों को कोई नकद भुगतान नहीं किया है. इसके बाद विभाग ने उनके आईटीआर की नए सिरे से जांच का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि विभाग को ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे पता चलता है कि इन चुनिंदा खरीदारों ने हीरे के महंगे आभूषणों की खरीद के लिए अलग-अलग हिस्सों मसलन चेक या कार्ड (डेबिट या क्रेडिट) तथा शेष का भुगतान नकद में किया. कर नोटिसों के जवाब में ज्यादातर लोगों ने कहा है कि उन्होंने नकद भुगतान नहीं किया. हालांकि, उनका यह बयान विभाग के पास मौजूद आंकड़ों से मेल नहीं खाता. सूत्रों ने कहा कि नकद भुगतान को छिपाने का मामला सामने आया है. कई मामलों में यह लाखों रुपये है. सूत्रों ने कहा कि ऐसे मामलों में एचएनआई पर कर चोरी के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नीरव मोदी ने घोटाले के जरिये पीएनबी को 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) और सीबीआई जांच कर रही हैं. वहीं कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय ने कई यूरोपीय देशों को पत्र लिखकर नीरव मोदी का पता लगाने में मदद करने को कहा है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके पास एक से अधिक भारतीय पासपोर्ट नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक मंत्रालय ने विदेश में अपने सभी मिशनों को भी संदेश भेजा है कि वे स्थानीय सरकारों से संपर्क करके अनुरोध करें कि वे नीरव मोदी को अपने देश में प्रवेश नहीं करने दें और भारत को सूचित करें कि क्या वह वहां रह रहा है.

आयकर विभाग ने 50 से अधिक ऐसे रसूखदार लोगों (एचएनआई) के आयकर रिटर्न का फिर से आकलन करने का फैसला किया है, जिन्होंने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों से महंगी ज्वेलरी खरीदी है. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक आय कर विभाग ने इससे पहले कई लोगों को …

Read More »

आज पीएम मोदी मिर्जापुर में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज मतलब की रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मिर्जापुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह बाणसागर परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे. इस परियोजना से झेत्र में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को खेती में फायदा होगा. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी मिर्जापुर में दूसरी बार आ रहे हैं. इसी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल को भी समर्पित करेंगे, जो मिर्जापुर और वाराणसी शहर को जोड़ने का काम करेगा. दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था. पीएम मोदी दौरे के पहले दिन शनिवार को पहले आजमगढ़ गए और उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने वाराणसी में ही रात बिताई. इस दौरान वह अचानक गेस्ट हाउस से निकलकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस घूमने निकल गए. पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी परिसर में विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज मतलब की रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मिर्जापुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह बाणसागर परियोजना  का शुभारंभ भी करेंगे. इस परियोजना से झेत्र में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और …

Read More »

दवाओं के दाम तय करेगी सरकार

दवाओं के अनाप शनाप बढ़ते और बेकाबू दामों पर सरकार एक्शन ले रही है और अब सभी तरह की दवाओं के दाम तय करने की दिशा में एक योजना पर काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग ट्रेड मार्जिन से दाम कंट्रोल करने का फार्मूला तैयार कर रहा है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल ने कहा कि जल्द ही फॉर्मूला तैयार कर लिया जाएगा. नीति आयोग दवाओं की कीमत को फर्स्ट प्वाइंट ऑफ सेल या यूं कहें कि बिक्री की पहली जगह पर ट्रेड मार्जिन तय करना चाहती है. इससे कंपनी और अस्पतालों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगी और मरीजों को उपयुक्‍त दर पर दवाएं मुहैया की जा सकेंगी. मगर इंडस्ट्री और अस्पताल दोनों को इस पर ऐतराज है. दवाओं के बेकाबू दाम से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों के परिजन को है. सरकारी नीतियों के अब तक के रवैये से दवा कंपनिया और बिचौलिये मनमाफिक ढंग से मुनाफा कमा रहे है. अगर सरकार की ये निति कामयाब होती है तो इस्सके सबसे बड़ा फायदा आम जनता को होगा जो महँगी दवाओं के बिल के तले मरी जा रही है

दवाओं के अनाप शनाप बढ़ते और बेकाबू दामों पर सरकार एक्शन ले रही है और अब सभी तरह की दवाओं के दाम तय करने की दिशा में एक योजना पर काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग ट्रेड मार्जिन से  दाम कंट्रोल करने का फार्मूला …

Read More »

राशिफल 15 जुलाई: रुका हुआ रुपया मिलेगा, परिवार में खुशहाली रहेगी

जानिए 15 जुलाई, रविवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। सरकारी कामों सफलता मिलेगी। विध्‍याध्‍यन संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे। परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): कहीं से रुका हुआ रुपया मिलेगा। परिवार में कोई खुशी का अवसर आ सकता है। दैनिक कार्य सरलता से पूरे होंगे। बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। यात्रा के दौरान सावधानी रखें। GEMINI (21 मई – 20 जून): मित्रों से मेल मुलाकात होगी। परिवार में मेहमानों का शुभागमन होने से प्रसन्‍नता बढ़ेगी। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। वाहन व भूमि का क्रय विक्रय हो सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्‍य रहेगी। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा। उच्‍चाधिकारी आपसे प्रसन्‍न रहेंगे। कला व स‍ाहित्‍य के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी। व्‍यापारिक यात्रा लाभदायक साबित होगी। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। निवेश न करें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): विद्यार्थियों को अध्‍ययन की तरफ अधिक ध्‍यान देना होगा। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी। व्‍यापार में स्‍पर्धा बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की अनदेखी न करें। यात्रा शुभ। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): मित्रों व परिवार से आशातीत सहयोग मिलेगा। विरोधी परेशान कर सकते हैं। नौकरी में तरक्‍की व स्‍थानांतरण के योग हैं। कुछ उलझनें परेशान कर सकती हैं। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेगा। सेहत के प्रति लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। घनिष्‍ठ मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में प्रतिस्‍पर्धा बढ़ेगी। बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रहेगी। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): अपनी चतुराई से महत्‍वपूर्ण कार्यों को करवाने में सफल होंगे। धार्मिक यात्रा से मन प्रसन्‍न रहेगा। नया व्‍यापार प्रारंभ करने की योजना बनेगी। परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा। सेहत उत्‍तम। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान होगा। निवेश, लॉटरी आदि में लाभ की स्थिति बनेगी। किसी महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति से मुलाकात होगी। किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्‍नता होगी। यात्रा लाभदायक। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): वाहन चलाते समय सावधानी रखें। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। भूमि, भवन के काम बनेंगे। आपका आकर्षण बढ़ेगा। ईश्‍वर भक्ति में समय बीतेगा। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): आर्थिक स्थिति सुधरेगी। सामाजिक कार्यों में व्‍यस्‍तता बढ़ेगी। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): पति पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य बना रहेगा। आपके व्‍यक्तित्‍व में निखार आएगा। व्‍यापार के महत्‍वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकते हैं। किसी अशुभ समाचार से मन दुखी हो सकता है। यात्रा टालें।

जानिए 15 जुलाई, रविवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। सरकारी कामों सफलता मिलेगी। विध्‍याध्‍यन संबंधी शुभ समाचार मिलेंगे। परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): कहीं से रुका हुआ रुपया मिलेगा। …

Read More »

यूपी को रणजी ट्राफी का खिताब दिलाने वाले मोहम्मद कैफ फूलपुर से चुनाव भी लड़े

मोहम्मद कैफ

सोलह वर्ष पहले लंदन के लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्राफी के खिताबी मुकाबले में 13 जुलाई शानदार पारी खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने आज के ही दिन को सक्रिय क्रिकेट से संन्यास के लिए चुना। इलाहाबाद के मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के हर प्रारूप में खुद को फिट करने के साथ ही उत्तर …

Read More »

खूनी खेल में तीन शूटर और थे शामिल, हंस-हंसकर मारी गई गोली

खूनी खेल में तीन शूटर और थे शामिल, हंस-हंसकर मारी गई गोली

बागपत जेल में खूनी खेल खेलने में केवल सुनील राठी ही नहीं था। उसके तीन अन्य शूटर भी साथ थे। यह एसटीएफ के सीन आफ क्राइम में सामने आया है। सामने तो यह भी आया है कि जिस समय पहली गोली चलाई गई, उस समय वहां पर 11 बंदी खड़े …

Read More »

बाजार में आया एप्पल का नया मैकबुक प्रो 2018

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने गुरुवार को मैकबुक प्रो का नया वर्जन पेश किया है, जो पहले से ज्यादा तेज और चलाने में आसान है, नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स है, एप्पल मैकबुक प्रो 2018, 15 इंच और 13 इंच के दो वेरियंट में मिलेगा. इनकी कीमत 1,49,900 रुपये तथा 1,99,900 रुपये से शुरू होती है. मैकबुक प्रो 2018 के दोनों मॉड्ल की बिक्री देशभर के कुछ चुनिंदा स्टोर्स से शुरू हो गई है. मैबबुक प्रो 13 इंच के 2018 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 32GB डीडीआर4 रैम मिलेगी. ग्राफिक्स 4 जीबी और स्टोरेज 4 टीबी तक की मिलेगी. 15 इंच वाले मैकबुक में 6 कोर वाला इंटेल का 7वें व 9वें जेनरेशन का 2.9GHz स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा प्रोसेसर में टर्बो बूस्ट के साथ 2.7 गीगाहर्ट्ज का पावर है, जिसे 4.8 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें टच आईडी सपोर्ट सिस्टम बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि आईफोन के मॉडल में नजर आया था. इसके उपयोग से यूजर्स फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं और एप्पल पे पर जाकर पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों ही मॉडल में टच बार और टच आईडी सपोर्ट सिस्टम दिया गया है.

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एप्पल ने गुरुवार को मैकबुक प्रो का नया वर्जन पेश किया है, जो पहले से ज्यादा तेज और चलाने में आसान है, नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स है, एप्पल मैकबुक प्रो 2018, 15 इंच और 13 इंच के दो वेरियंट …

Read More »

ड्यूल कैमरे के साथ आया OPPO A3S स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A3s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. ओप्पो ए3एस कंपनी का एक बजट फोन है इसकी कीमत 10,990 रुपये है. इसके अलावा स्मार्टफोन में नॉच डिस्पले फीचर को भी शामिल किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी. फोन को फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम से ख़रीदा जा सकता है. ग्राहक इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है. Oppo A3s को डार्क पर्पल और लाल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है. Oppo A3s के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 6.2 इंच एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, रैम 2 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है. इस मोबाइल में कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A3s लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. ओप्पो ए3एस कंपनी का एक बजट फोन है इसकी कीमत 10,990 रुपये …

Read More »

अंडे तोड़ने की इस बच्ची को मिली भयानक सजा

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो आज भी अन्धविश्वास को मानते हैं. उस अन्धविश्वास के चलते वो कई बार बड़ी-बड़ी गलती कर देते हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो इसके चक्कर में अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं. बहुत से किस्से अापने भी सुने होंगे जिसमें लोग अन्धविश्वास के चलते अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जो अन्धविश्वास से जुड़ा है. इसमें एक बच्ची एक साथ कुछ ऐसा हुआ है जो आपके साथ किसी को भी हैरान कर देगा. आपको बता दें, राजस्थान के हरीपुरा गांव में एक पांच साल की बच्ची को अन्धविश्वास के चलते ऐसी सजा दी गई जो उसके साथ-साथ उसके माँ बाप के लिए भी बड़ी है. उस बच्ची की एक गलती थी कि उससे अंडे टूट गए थे और इसी के कारण उसे घर से निकाल दिया गया. इस बच्ची ने गलती से टिटहरी के अंडे पर पैर रख दिया जिससे वो टूट गया. इसके कारण उस बच्ची को समाज से बाहर कर दिया और उसके घर से दूर करके अकेला छोड़ दिया गया. इस गाँव के लोगों का मानना है कि टिटहरी के अंडे टूटने से अपशकुन होता है जिसका नतीजा पूरे गाँव को झेलना होगा. उनका कहना है कि इसी के कारण गाँव में इस साल बारिश भी नहीं होगी. सजा के तौर पर बच्ची को बाहर कर दिया और 11 दिनों से अपने घर से दूर रह रही थी जिसे खाना भी दूर से फेंक कर दिया जाता था. इसकी शिकायत पिता ने पुलिस में की और पुलिस ने इसका केस भी दर्ज कर लिया है.

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो आज भी अन्धविश्वास को मानते हैं. उस अन्धविश्वास के चलते वो कई बार बड़ी-बड़ी गलती कर देते हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो इसके चक्कर में अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं. बहुत से किस्से अापने भी सुने होंगे …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com