tosnews

मिल गया #SanskritiRai को न्याय, हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए कैसी हुई थी वारदात!

लखनऊ: पालीटेक्निक की छात्रा#SanskritiRai का लखनऊ पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया। संस्कृति राय की हत्या लूट के इरादे से की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से संस्कृति राय का …

Read More »

अब ऐसे करवा सकते हैं इंस्टाग्राम पर आप प्रोफाइल वेरिफाई

लगभग सभी यूजर्स की सोशल मीडिया में ब्लू टिक पाने की ख्वाहिश होती है। फेसबुक, ट्विटर पर ब्लू टिक से अकाउंट को वेरिफाइड किया जाता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स को आमतौर पर सेलिब्रिटी या ब्रांड के तौर पर देखा जाता है। फेसबुक, ट्विटर की तरह ही अब इंस्टाग्राम भी यूजर के लिए अकाउंट वेरिफिकेशन करने की तैयारी में है। वैसे तो फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट को वेरिफाइ सोशल मीडिया कंपनियां करती हैं। इसके लिए कंपनियों से रिक्वेस्ट करना होता है। लेकिन अब इसी तर्ज पर जल्द इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई किए जा सकते हैं। ट्विटर की तरह, इंस्टाग्राम के यूजर अपने अकाउंट को ब्लू टिक के साथ वेरीफाई करवा सकते हैं। नए 'रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन' प्रोसेस में एक ऑफिशियल रिक्वेस्ट फॉर्म आता है जो कि नॉन-वेरिफाइड यूजर्स के लिए ऐप में एक्सेसिबल है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने अकाउंट इंफॉर्मेशन और आईडी की कॉपी उपलब्ध करवाकर वेरिफिकेशन करवा सकेगा। गौरतलब है कि ब्लू टिक पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटी, या ग्लोबल ब्रांड के लिए रिजर्व्ड है

लगभग सभी यूजर्स की सोशल मीडिया में ब्लू टिक पाने की ख्वाहिश होती है। फेसबुक, ट्विटर पर ब्लू टिक से अकाउंट को वेरिफाइड किया जाता है। वेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर्स को आमतौर पर सेलिब्रिटी या ब्रांड के तौर पर देखा जाता है। फेसबुक, ट्विटर की तरह ही अब इंस्टाग्राम भी …

Read More »

24 को लॉन्च हो सकता है MI A2, मिल सकते हैं ये फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पहली बार भारत में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Mi A1 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुआ और अच्छी बिक्री भी हुई. अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी Mi A2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने स्पेन में ग्लोबल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया है और इस दौरान Mi 6X लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल कंपनी ने ग्लोबल इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया था और इस साल भी स्पेन यह इवेंट 24 जुलाई को होगा. गौरतलब है कि Mi A1 पहला कंपनी का पहला Android One डिवाइस है जिसे भारत मे पेश किया गया था. इसलिए जाहिर है Mi A2 या Mi 6X में भी Android One ही दिया जाएगा. शाओमी ने अपने फोरम पोस्ट में कहा है कि कंपनी 24 को स्पेन के मैड्रिड शहर में इवेंट का आयोजन करेगी. हालांकि इस इवेंट में कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इवेंट में एक से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं. Mi A2 की बारे में खबरें पहले से ही आ रही हैं कि इसमें क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 दिया जाएगा. ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें Android 8.1 Oreo दिया जाएगा. यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें पिछली बार की तरह डुअल कैमरा दिया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने पहली बार भारत में स्टॉक एंड्रॉयड के साथ Mi A1 लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुआ और अच्छी बिक्री भी हुई. अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी Mi A2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.  कंपनी ने स्पेन में ग्लोबल लॉन्च …

Read More »

बेहतरीन ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर REDMI 5A की सेल आज

Redmi 5A को आज सेल में ख़रीदा जा सकता है. फोन Mi 4th anniversary सेल के तहत उपलब्ध रहेगा. Xiaomi के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर जारी सेल से खरीदा जा सकता है. 4th anniversary सेल 10 जुलाई से शुरू हुई है जो कि12 जुलाई तक जारी रहेगी. फ्लिपकार्ट पर यह सेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. फोन के 3GB वेरियंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि 2GB वाले वेरियंट को 5,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. कंपनी इस फोन में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर फीचर्स दे रही है. इस सेल में फोन की खरीदी पर यूजर्स को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध रहेंगे. Redmi 5A के 2GB रैम और 16GB स्टोरज वेरियंट तथा 3GB रैम और 32 GB स्टोरज वेरियंट को सेल में खरीदा जा सकता है. फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि LED फ्लैश के साथ मौजूद है. फोन 5 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आ रहा है. फोन में MIUI 9 पर आधारित ऐंड्रॉयड नूगा वर्जन है. फोन 1.4GHz क्वॉड-कॉर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन की स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Redmi 5A को आज सेल में ख़रीदा जा सकता है. फोन Mi 4th anniversary सेल के तहत उपलब्ध रहेगा. Xiaomi के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर जारी सेल से खरीदा जा सकता है. 4th anniversary सेल 10 जुलाई से शुरू हुई है जो कि12 जुलाई तक जारी रहेगी.  फ्लिपकार्ट पर यह सेल दोपहर …

Read More »

भारत में आखिर लांच हो ही गया OPPO FIND X

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में मोटोराइज़्ड स्लाइडर से लैस Oppo Find X को लांच किया है. इसमें फ्रंट व बैक पर कैमरा सेंसर नहीं मिलेंगे. इसकी जगह स्मार्टफोन में मोटोराइज्ड स्लाइडर है और अाप फोन को जैसे ही ऑन करते हैं, अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते हैं तो पॉप-अप कैमरा खुलेगा और आपका फेस स्कैन होगा. ओप्पो फाइंड एक्स की चर्चा इसके पॉप अप स्लाइड कैमरे को लेकर है. इसके अलावा फोन में 3डी फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है. फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई. इसके अलावा फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलेगी जो सिर्फ 35 मिनट में फुल हो जाएगी. स्लाइडर के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में फाइंड एक्स ओ-फेस रिकग्निशन तकनीक, 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिज़ाइन है. Oppo Find X के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 59,990 रुपये है. भारतीय मार्केट में यह फोन रेड और आइस ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. वहीं हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 25 जुलाई से शुरू होगी. प्री-बुक करने वालों को 3,000 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर मिल रहा है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में मोटोराइज़्ड स्लाइडर से लैस Oppo Find X को लांच किया है. इसमें फ्रंट व बैक पर कैमरा सेंसर नहीं मिलेंगे. इसकी जगह स्मार्टफोन में मोटोराइज्ड स्लाइडर है और अाप फोन को जैसे ही ऑन करते हैं, अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते हैं …

Read More »

ब्लॉक स्तर पर जारी होगा वेदर बुलेटिन, किसानों को मिलेगा इसका लाभ

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और भारतीय मौसम विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना का विस्तार विकासखंड स्तर पर किया जाना है। ताकि किसानों को ठीक अपने इलाके के मौसम की सटीक जानकारी मिल सके। आइआइटी रुड़की स्थित केंद्र द्वारा प्रायोगिक स्तर पर इसकी शुरुआत कर दी गई है। –– ADVERTISEMENT –– संस्थान केजल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर हरिद्वार जिले में रुड़की, नारसन, बहादराबाद और लक्सर ब्लॉक को चुना गया है। इन विकासखंडों के लिए विशेष उपकरण स्थापित कर उस इलाके के लिए मौसम की सटीक जानकारी जुटाई जा रही है। गंगनहर में डूबने वालों को जलवीर का आसरा, यह शख्‍स बचा चुका 187 लोगों की जान यह भी पढ़ें यहां टोडा कल्याणपुर गांव में स्वचालित मौसम वेधशाला स्थापित की है, जो नियमित रूप से डाटा उपलब्ध करा रही है। किसानों को आठ पैरामीटर पर मौसम से संबंधित यह जानकारी सप्ताह में दो बार मंगलवार व शुक्रवार को उपलब्ध कराई जाती है। इसमें अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, अधिकतम एवं न्यूनतम आर्द्रता, बरसात, बादल आच्छादन और हवा की गति एवं दिशा शामिल हैं। असामान्य मौसम होने पर मौसम अलर्ट जारी होता है, ताकि किसान फसलों का सही रख-रखाव और सिंचाई कर सकें। बाबा रामदेव ने लंदन के तुसाद म्यूजियम में बिताए तीन घंटे, हुई शारीरिक नापजोख यह भी पढ़ें डॉ. केके सिंह, (प्रमुख, कृषि मौसम सलाह सेवाएं अनुभाग, भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली) का कहना है कि मंत्रालय ने मानसून-2018 से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना का विकासखंड स्तर तक विस्तार किया है। यह फिलहाल प्रायोगिक चरण में है। निकट भविष्य में इसका व्यापक विस्तार संभव हो सकेगा। किसानों के लिए टोल फ्री नंबर भी इस युवक ने पेश की मिसाल, सगाई में दहेज के रूप में मांगी यह चीज यह भी पढ़ें किसान अब एकीकृत टोल फ्री फोन नंबर 011-24357276 पर भी अपने क्षेत्र के मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं। नंबर डायल करने पर इस योजना का कोड पूछा जाएगा, जो 4487 है। डॉ. केके सिंह, प्रमुख, कृषि मौसम सलाह सेवाएं अनुभाग, भारतीय मौसम विभाग, नई दिल्ली ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एम-किसान पोर्टल पर जाकर भी किसान एसएमएस सेवा से जुड़ सकते हैं। देशभर के 550 जिलों के तीन करोड़ से अधिक किसानों को एसएमएस के माध्यम से जिला स्तर पर मौसम की जानकारी नियमित रूप से भेजी जा रही है। जल्द ही एप बेस्ड सेवा भी लॉंच की जा रही है। यह राज्य स्तर पर होगी। हरियाणा में एप विकसित किया जा चुका है। इसके माध्यम से केवल मौसम ही नहीं बल्कि कृषि सलाह भी मुहैया होगी।

जल्द ही विकासखंड स्तर पर भी कृषि मौसम परामर्श संबंधित बुलेटिन जारी किया जा सकेगा। प्रायोगिक स्तर पर देश में कुल 50 केंद्रों को इसके लिए विकसित किया जा रहा है। रुड़की, उत्तराखंड स्थित आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भी इन केंद्रों में शामिल है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के …

Read More »

उत्तराखंड में डरा रहा मौसम, बारिश के दौरान पेड़ गिरने से युवक की मौत

विकासनगर क्षेत्र के बरोटीवाला के पृथ्वीपुर खेड़ा में बारिश के दौरान पेड़ गिरने से इसकी चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग सेलाकुईं में कार्यरत तसीम (26 वर्ष) पुत्र यामीन अपने घर जीवनगढ़ से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी को जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। उत्तराखंड में गत दिवस सुबह के समय बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। दून में सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार मकान की दीवार के मलबे में दब गए थे। वहीं तीन लोग अलग-अलग स्थान पर बरसाती नदियों के बहाव की चपेट में आ गए थे। वहीं पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कपकोट में भी नुकसान हुआ था। उत्तराखंड में 22 जून को पहुंचेगा मानसून, इससे पहले बारिश का दौर जारी यह भी पढ़ें आधी रात के बाद से उत्तराखंड में फिर से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, मसूरी, टिहरी पौड़ी सहित कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार बारिश से उत्तरकाशी में भागीरथी का जलस्तर खतरे से निशान से दो मीटर नीचे बह रहा है। वहीं, ऋषिकेश क्षेत्र में सौंग, सुसवा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में रायवाला, साहबनगर, चकजोगीवाला, ठाकुरपुर, गौहरी माफी, हरिपुर कला सहित कई गांवों के लोग डरे हुए हैं। यहां हर साल बाढ़ से नुकसान पहुंचता है। उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कुमाऊं में बारिश से बुझी जंगलों में आग यह भी पढ़ें उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुचारु है, लेकिन यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के निकट मलबा आने से फिर से बंद हो गया। ऐसे में करीब 50 यात्री स्यानाचट्टी में रुके हैं। वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा सुचारु है। टिहरी जनपद में ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग भी फकोट ताछला में तड़के करीब चार बजे बंद हो गया था। इसे खोल दिया गया। कद्दूखाल के पास भी सड़क पर मलबा आने से बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी यह भी पढ़ें बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में सुबह से लगातार बारिश के साथ ही बिजली कड़कने से लोग भयभीत हैं। कपकोट इंटर कालेज जाने वाला मुख्य मार्ग मलबे से क्षतिग्रस्त हो गया। पकोट क्षेत्र की ग्राम सभा पन्याली तोक थाड़ में भुस्खलन से छः परिवारो को खतरा हो गया। उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, पहाड़ों में अलर्ट यह भी पढ़ें बैराज से आवाजाही की बंद चंपावत के बनबसा में शारदा बैराज पर दूसरे दिन भी रेड अर्लट जारी है। बैराज में वाहनो की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सुबह शारदा का जलस्तर 1 लाख 31 हजार क्यूसेक होने से बैराज को बंद कर दिया गया। वहीं पहाडों में हो रही बारिश से पानी के साथ बह कर आ रहे मलबे के कारण शारदा नहर सील्ट जमा होने लगा। इस कारण नहर को भी बंद कर दिया गया है। पेड़ गिरने से दो घंटे अवरुद्ध रहा यातायात लोहाघाट क्षेत्र के भिंगराड़ा रीठा साहिब मोटर मार्ग पर बारिश के दौरान चीड़ का पेड़ गिरने से यातायात दो घंदे तक बाधित रहा। रीठा साहिब से लोहाघाट, चंपावत, हल्द्वानी जाने वाले वाहन चालकों को सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। बाद में लोनिवि कर्मचारियों ने यातायात के लिए मार्ग खोल दिया। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान देहरादून समेत सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जौनसार बावर के 14 मार्ग बंद बारिश के बाद चटख धूप खिलने के दौरान जगह-जगह मलबा आने से जौनसार क्षेत्र के 14 मार्ग बंद हो गए। इससे सौ से अधिक गांवों का संपर्क शहरों व मंडियों से कट गया। मार्ग बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हो रहे हैं, जिनकी उपज मंडी में न पहुंचकर खेतों में पड़ी है। साथ ही लोगों को कई किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। यातायात व्यवस्था चरमराने की वजह से जनजीवन प्रभावित है। बुधवार रात में मूसलाधार बारिश व गुरुवार सुबह हल्की बारिश के बाद चटख धूप खिलने पर जगह-जगह भूस्खलन हो गया। मलबा आने की वजह से पीएमजीएसवाई के सात व लोनिवि के सात मार्ग बंद हैं। सड़कें बंद होने से किसानों को परेशानी हो रही है। राजेंद्र सिंह, भजन दास, मेहर सिंह चौहान, मदन सिंह, गीताराम आदि का कहना है कि हर रोज मार्गों के बाधित होने से नगदी फसलें समय पर मंडी नहीं पहुंच पा रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द बंद मार्ग खोलने की मांग की। उपजिलाधिकारी चकराता बृजेश तिवारी के अनुसार लोनिवि, पीएमजीएसवाई अधिकारियों को मार्ग खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। बंद मार्ग पीएमजीएसवाई: लावड़ी-दतरोटा, रडू मुंदोल, लोखंडी लोहारी, लेल्टा मंडोली, धोइरा दोऊ, हयोटगरी, अटाल सैंज मार्ग। लोनिवि चकराता: अछेड़पुल मटियावा, छुटऊ संपर्क, रामताल गार्डन संपर्क, त्यूणी पुरोला, मेघाटू मयूंडा, पुरोडी रावना डामटा, खारसी। चमोली जिले के दस संपर्क मार्ग अवरुद्ध लगातार बारिश के चलते चमोली जिले के दस संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। चमोली जिले में बीती रात भारी बारिश हुई। बदरीनाथ हाइवे पर जगह जगह मलबा आया। हालांकि सुबह बीआरओ व एनएच ने मलबा साफ कर दिया था। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा जारी है। बारिश के चलते जिले में दस संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए। घाड़ की नदियों के तट पर बढ़ाई गई निगरानी रुड़की के घाड़ क्षेत्र की नदियों के उफान आने से प्रशासन सतर्क हो गया है। घाड़ क्षेत्र में नदियों के आसपास निगरानी बढ़ाई गई है। साथ ही लोगों को नदी की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। इस समय घाड़ क्षेत्र की आधा दर्जन से नदियां उफान पर है। शिवालिक रेंज की पहाड़ियों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का बहाव तेज हो गया है। बुधवार को मोहड रो नदी के उफान पर आने से तीन ट्रक नदी में फंस गए थे। जिसमें एक चालक तो किसी तरह से बाहर आ गया था, लेकिन दो चालक वाहन में फंस गए थे। बुग्गावाला पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम में रस्सी डालकर रेस्क्यू करते हुए किसी तरह से चालको को बाहर निकाला था। ताजा हालातों को देखते हुए ताजा प्रशासन प्रशासन ने लोगों को नदियों की तरफ न जाने की चेतावनी दी है। साथ ही साथ ही नदी के किनारे चौकसी बढ़ा दी गई है। भगवानपुर एसडीएम डीएस नेगी का कहना है कि क्षेत्र की नदियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही लोगों को भी सतर्कता बरतने की राय दी गई है। आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट किया गया है।

उत्तराखंड में बरसात का मौसम अब लोगों को डराने लगा है। लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहीं, सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बारिश के दौरान पेड़ गिरने के …

Read More »

अरिजीत की अावाज में ‘जीनियस’ का पहला रोमांटिक गाना रिलीज

फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की बतौर हीरो पहली फिल्म 'जीनियस' का गाना 'तेरा फितूर' आज रिलीज़ हुआ हैl इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। संगीत हिमेश रेशमिया का है, जो इसे वाकई सुनने लायक बना रहा है। गाना रोमांटिक है और हीरो-हीरोइन की प्यार की शुरुआत पर आधारित है। वीडियो भी बढ़िया बना है। सुपरहिट फिल्म 'गदर' के निर्देशक अनिल शर्मा ने लंबे समय के बाद किसी फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में इशिता चौहान का भी डेब्यू होने जा रहा है। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' में सनी देओल के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने बिग स्क्रीन पर वापसी की है। उत्कर्ष शर्मा ने 'गदरः एक प्रेम कथा' में अपने अभिनय से सबको आकर्षित किया था। अब वे एक बार फिर जबरदस्त कमबैक करने जा रहे हैं फिल्म जीनियस के जरिए। इस फिल्म का हाल ही में टीज़र रिलीज किया जा चुका है और अब गाने का टीज़र भी दर्शकों के सामने है। गाने के बोल हैं, तेरा फितूर.. जब चढ़ गया रे..।

फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की बतौर हीरो पहली फिल्म ‘जीनियस’ का गाना ‘तेरा फितूर’ आज रिलीज़ हुआ हैl इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। संगीत हिमेश रेशमिया का है, जो इसे वाकई सुनने लायक बना रहा है। गाना रोमांटिक है और हीरो-हीरोइन …

Read More »

गोल्ड का नया गाना रिलीज, नशे में धुत होकर नाच रहे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म 'गोल्ड' का नया गाना "चढ़ गई है" गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. गाने में अक्षय कुमार को एक पार्टी में शराब के नशे में धुत होकर नाचते दिखाया गया है. अक्षय ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और इसे जी-म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को कुछ ही घंटों में तकरीबन 95 हजार बाद देख लिया गया है. बॉबी की तो निकल पड़ी, रेस 3 के बाद अब मल्टीस्टारर हाउसफुल 4 में आएंगे नजर इससे पहले रिलीज हुए गाने "नैनों ने बांधी" में जहां अक्षय काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे वहीं इस गाने में वह काफी फनी नजर आ रहे हैं. अपनी धोती उठाकर पूरी महफिल के सामने नाचते अक्षय को देख कर मौनी रॉय काफी एंबेरिस होती दिखाई दे रही हैं. गाने के बोल वायु ने लिखे हैं और इसको आवाज दी है विशाल ददलानी और सचिन-जिगर ने. यह गाना एक पार्टी नंबर है जिसके इंटरनेट पर छा जाने की उम्मीद की जा सकती है.

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म ‘गोल्ड’ का नया गाना “चढ़ गई है” गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. गाने में अक्षय कुमार को एक पार्टी में शराब के नशे में धुत होकर नाचते दिखाया गया है. अक्षय ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया …

Read More »

‘ये रिश्ता…’ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, नायरा-कार्त‍िक के र‍िश्ते में आएगा ट्व‍िस्ट

सीर‍ियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों जबरदस्त ट्रैक चल रहा है. शो में सुवर्णा का एक्सीडेंट हो चुका है और वह अभी किसी से भी मिलना नहीं चाहती है. सुवर्णा की ये हालत सालों बाद नायरा और कार्तिक को एक साथ देखने के बाद हुई थी, दरअसल दोनों को साथ देखने के बाद सुवर्णा टूट जाती है और रास्ते में ही उसके कार का एक्सीडेंट हो जाता है. इस ड्रामे के बीच एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. ये रोल होगा हसीना का. दरअसल वह हसीना कोई और नहीं बल्कि निधि उत्तम है. निधि इस सीरियल में पहले नंदिनी का किरदार निभाती हुई नजर आती थी. रिपोर्ट के अनुसार निधि इस सीरियल में दोबारा एंट्री लेने वाली है. निधि के आने के बाद से एक बार फिर से नायरा और कार्तिक करीब आएंगे. वहीं आने वाले दिनों में नंदिनी के बेटे और अखिलेश की बेटी की नजदीकियों को भी दिखाया जाएगा. नायरा-कार्त‍िक के र‍िश्तों की कहानी के बीच ये नया ट्व‍िस्ट बेशक फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. देखना ये होगा कि न‍िध‍ि का किरदार सीरीयल में क्या नए बदलाव लेकर आता है.

सीर‍ियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ट्रैक चल रहा है. शो में सुवर्णा का एक्सीडेंट हो चुका है और वह अभी किसी से भी मिलना नहीं चाहती है. सुवर्णा की ये हालत सालों बाद नायरा और कार्तिक को एक साथ देखने के बाद हुई थी, दरअसल दोनों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com