tosnews

गुप्त नवरात्री में करें इन मंत्रों का जाप, माँ काली की होगी कृपा

सर्वकल्याण के लिए- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥ * आरोग्य एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए- देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥ * बाधा मुक्ति एवं धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिए- सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यों मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥ * सुलक्षणा पत्नी प्राप्ति के ‍‍‍लिए- पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्ग संसारसागस्य कुलोद्‍भवाम्।। * दरिद्रता नाश के लिए- दुर्गेस्मृता हरसि भतिमशेशजन्तो: स्वस्थैं: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दरिद्रयदुखभयहारिणी कात्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता।। * ऐश्वर्य प्राप्ति एवं भय मुक्ति मंत्र- ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै॥ * विपत्तिनाशक मंत्र- शरणागतर्दिनार्त परित्राण पारायणे। सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽतुते॥ * शत्रु नाश के लिए- ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्‍टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्वाम् कीलय बुद्धिम्विनाशाय ह्रीं ॐ स्वाहा।। * स्वप्न में कार्य-सिद्धि के लिए- दुर्गे देवी नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके। मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।। * सर्वविघ्ननाशक मंत्र- सर्वबाधा प्रशमनं त्रेलोक्यस्यखिलेशवरी। एवमेय त्वया कार्य मस्माद्वैरि विनाशनम्‌॥

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्री शुरू होने वाली है जिसके लिए आप भी सभी तरह की तैयारी में लगे हुए होंगे. जानकारी ना हो तो बता दें, गुप्त नवरात्री 13 जुलाई से शुरू हो रही है. हिन्दू धर्म में गुप्त नवरात्री का काफी महत्व है. इसमें माँ दुर्गा के गुप्त …

Read More »

जगन्नाथ रथ यात्रा : इस जगह घूमे बगैर अधूरी रह जाएगी आपकी जगन्नाथ यात्रा

उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की निकलने वाली भव्य रथ यात्रा की तैयारी बड़े ही जोरों शोरों से चल रही है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही धूम धाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस साल रथ यात्रा की शुरुआत 14 जुलाई से होने वाली है जो पूरे 9 दिनों तक चलेगी. अगर आप भी इस रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं और जगन्नाथ पुरी घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको इन बातों को जान लेना चाहिए. आज हम आपको जगन्नाथ पुरी के कुछ ऐसे धाम बताने जा रहे हैं जिनके दर्शन किये बगैर आप लौटते हैं तो आपकी जगन्नाथ यात्रा अधूरी मानी जाती है. जगन्नाथ पुरी मंदिर के अलावा भी जगन्नाथ पुरी से 20 किलोमीटर दूर पुरी-भुवनेश्वर हाइवे पर साक्षी गोपाल मंदिर स्थित है. इस मंदिर में मौजूद देवता को साक्षी कहा जाता है. यहां मंदिर मन मोह लेने वाला मंदिर है. इसके बाद आता है चिलिका लेक, पुरी..यहां झील एशिया की सबसे बड़ी नमकीन पानी की झील है जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. फिर आता है कोणार्क सूर्य मंदिर जो जगन्नाथ पुरी से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर वास्तुकला और नक्काशी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसके बाद सबसे आखिरी में आता है पुरी बीच जहाँ पर बड़ी संख्या में लोग स्नान करने आते हैं. जब भी आप जगन्नाथ यात्रा पर जाए तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूले.

उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की निकलने वाली भव्य रथ यात्रा की तैयारी बड़े ही जोरों शोरों से चल रही है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही धूम धाम से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. बता दें …

Read More »

इस बार 8 दिन की होगी गुप्त नवरात्री, ऐसे करें घट स्थापना

आषाढ़ की नवरात्री को काफी खास माना जाता है. कहा जाता है इस नवरात्री में माँ दुर्गा की आराधना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. इस नवरात्री को गुप्त नवरात्री भी कहा जाता है जिसमें खास तौर पर माँ दुर्गा के गुप्त रूप काली की पूजा की जाती है. जी हाँ, इसमें खास तौर पर माँ काली की आराधना की जाती है और नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ रूप पूजे जाते हैं. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकम तिथि से नवरात्री शुरू होती है जो इस बार 13 जुलाई से होने वाली है जो 21 जुलाई तक चलेगी. इसके अलावा ज्योतिषियों के अनुसार प्रतिपदा की तिथि क्षय होने के कारण गुप्त नवरात्रि 8 दिन की रहेगी यानी 14 जुलाई से गुप्त नवरात्री का पहला दिन माना जायेगा. आप भी माँ दुर्गा के रूप में घट स्थापना कर सकते हैं जिसे नौ दिनों तक एक ही स्थान पर रखकर उनकी पूजा करनी होगी. हर एक दिन माँ दुर्गा के रूप को समर्पित होगा और उस खास दिन को आप उसी रूप में पूज सकते हैं. अगर आपके घर भी माँ दुर्गा विराजती हैं तो बता देते हैं उनकी स्थापना के शुभ मुहूर्त जिससे आपको भी याद रहेगा कौनसा दिन कौनसी देवी को समर्पित है. आइये जानते हैं. * घटस्थापना एवं देवी शैलपुत्री पूजा-13 जुलाई 2018 शुक्रवार * देवी ब्रह्मचारिणी पूजा-14 जुलाई 2018, शनिवार * देवी चंद्रघंटा पूजा-15 जुलाई 2018, रविवार * देवी कुष्मांडा पूजा- 16 जुलाई 2018, सोमवार * देवी स्कंदमाता पूजा-17 जुलाई 2018, मंगलवार * देवी कात्यायनी पूजा-18 जुलाई 2018, बुधवार * देवी कालरात्रि पूजा-19 जुलाई 2018, बृहस्पतिवार * देवी महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी-20 जुलाई 2018, शुक्रवार * देवी सिद्धिदात्री, नवरात्री पारण-21 जुलाई 2018, शनिवार

आषाढ़ की नवरात्री को काफी खास माना जाता है. कहा जाता है इस नवरात्री में माँ दुर्गा की आराधना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. इस नवरात्री को गुप्त नवरात्री भी कहा जाता है जिसमें खास तौर पर माँ दुर्गा के गुप्त रूप काली की पूजा की जाती है. …

Read More »

CBI भर्ती : 67000 रु वैकेंसी के साथ ग्रेजुएट के लिए नौकरी

CBI 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन CBI में 14/08/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: वरिष्ठ सलाहकार शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 02पोस्ट वेतन रुपये: 37,400 - रुपये . 67,000/- Per Month अनुभव: 2-12 वर्ष नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/08/2018 चयन प्रक्रिया: चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन CBI मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता : Dy. Director (Pers.), Central Bureau of Investigation, 5-B, 7 th Floor, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 महत्वपूर्ण तिथियाँ : इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/08/2018

CBI 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन CBI में 14/08/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: वरिष्ठ सलाहकार शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 02पोस्ट …

Read More »

3 लाख रु वेतन के साथ प्राइवेट नौकरी का सुनहरा मौका

एरिना एनिमेशन ईरोड (Arena Animation Erode) द्वारा करियर सलाहकार / परामर्शदाता (Career Advisor/Counsellor) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए कंपनी उम्मीदवारों को 2 लाख से 3 लाख रु सालाना वेतन का भुगतान करेगी. अगर आप इसके लिए इच्छुक है, तो आप समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है. रिक्ति का नाम : करियर सलाहकार / परामर्शदाता कंपनी का नाम : एरिना एनिमेशन ईरोड - ईरोड, तमिलनाडु वेतनमान : ₹ 2,00,000 - ₹ 3,00,000 सालाना कार्य सारांश... एरिना एनिमेशन - ईरोड, एनीमेशन, वीएफएक्स और ग्राफिक डिज़ाइन संस्थान को महिला स्नातकों को संस्थान के लिए छात्र परामर्शदाता / करियर सलाहकार के रूप में काम करने की आवश्यकता होती है। अभ्यर्थियों को लिखित और बोली जाने वाली अंग्रेजी और तमिल भाषा पर आकर्षक व्यक्तित्व और उत्कृष्ट आदेश के साथ स्मार्ट होना चाहिए, समझदारी संचार कौशल होना चाहिए। एनीमेशन, वीएफएक्स और ग्राफिक डिज़ाइन पर ज्ञान वांछनीय है लेकिन आवश्यक नहीं है। फ्रंट डेस्क ऑपरेशंस / परामर्श पसंद का पिछला अनुभव। ज़िम्मेदारी और कर्तव्य... वॉल्क-इन, टेलीफ़ोनिक और ईमेल पूछताछ को संभालना और उन्हें नामांकन में परिवर्तित करना। बिक्री की मात्रा में वृद्धि करने के लिए। मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक छात्र नामांकन बजट के लिए जिम्मेदार। बैच शुरू करने के लिए पर्याप्त बैच आकार सुनिश्चित करना और समय सीमा को पूरा करना सुनिश्चित करना है। छात्र चयन प्रक्रिया आयोजित करने के लिए संकाय और केंद्र प्रबंधक के साथ समन्वय। डेटा को सुव्यवस्थित करना, रिकॉर्ड अपडेट करना और रिपोर्ट बनाए रखना। ब्रांडिंग गतिविधियों का संचालन करें आवश्यक अनुभव, कौशल और योग्यता... उत्कृष्ट संचार कौशल, प्रबंधकीय कौशल, कंप्यूटर कौशल, सकारात्मक दृष्टिकोण, बिक्री कौशल, प्रस्तुति कौशल और अंग्रेजी में दक्षता के साथ किसी भी विषय में स्नातक। अभ्यर्थियों को कम से कम 1 वर्ष के लिए संस्थागत बिक्री के लिए काम करना चाहिए था। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक / संस्थागत बिक्री के बिंदु से विपणन गतिविधियों पर काम करना चाहिए था। प्रमुख कौशल... विपणन, केंद्र प्रबंधन, परामर्श, संचार कौशल, स्पोकन अंग्रेजी, फ्रंट डेस्क करियर परामर्श, शिक्षा परामर्श, एनिमेशन, प्रवेश परामर्श, ब्रांड पदोन्नति, जनसंपर्क नौकरी का प्रकार: पूर्णकालिक वेतन: ₹ 200,000.00 से ₹ ​​300,000.00 / वर्ष अनुभव:1 साल शिक्षा:स्नातक की स्थान:इरोड, तमिलनाडु भाषा:अंग्रेज़ी

एरिना एनिमेशन ईरोड (Arena Animation Erode) द्वारा करियर सलाहकार / परामर्शदाता (Career Advisor/Counsellor) के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए कंपनी उम्मीदवारों को 2 लाख से 3 लाख रु सालाना वेतन का भुगतान करेगी. अगर आप इसके लिए इच्छुक है, तो आप समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते …

Read More »

DU 5TH CUT OFF : अब भी एडमिशन के लिए खाली पड़ी है हजारों सीटें

देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अब भी दाखिले का एक सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने हाल ही में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पांचवी कट ऑफ लिस्ट (5th cut off list) जारी कर दी है. जहां 5वीं कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी 6000 से अधिक सीटें खाली पड़ी हुई है. आज से 14 जुलाई तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांचवी कट ऑफ लिस्ट (5th cut off list) के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकतर कॉलेजों में एडमिशन बंद कर दिए गए है. वहीं अन्य वर्ग के छात्रों के एडमिशन अब भी हो रहे है. बता दे कि इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते 5 जुलाई को चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की थी. जहां इस लिस्ट के आधार पर अगले दिन यानि कि 6 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जब जारी की गई थी, तब 56000 सीटों में से 26,291 सीटों पर एडमिशन हुआ था. 6 हजार सीटें खाली होने से यह साफ़ होता है कि अब तक 4 कट ऑफ़ लिस्ट के आधार पर 50000 सीटें भरी गई हैं.

देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अब भी दाखिले का एक सुनहरा मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने हाल ही में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पांचवी कट ऑफ लिस्ट (5th cut off list) जारी कर …

Read More »

घर में बनायें स्वादिष्ट आलू की कचौरी

कई लोगों को कचौड़ियां खाना बहुत पसंद होता है. आज तक आपने मार्केट में बनी कचोरी खाई होगी. पर आज हम आपको घर पर ही आलू कचौरी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आलू कचौरी बनाने की रेसिपी. सामग्री मैदा- 300 ग्राम,सूजी- 1 टेबलस्पून,नमक- 1/2 टीस्पून,घी- 40 मि.ली.,पानी- 160 मि.ली.,तेल- 2 टीस्पून,जीरा- 1 टीस्पून,धनिए के बीज- 1 टीस्पून,सौंफ पाउडर- 1/2 टीस्पून,हींग- 1/4 टीस्पून,हरी मिर्च- 2 टीस्पून,अदरक का पेस्ट- 1 टीस्पून,हल्दी- 1/4 टीस्पून,आलू (उबले और मैश किए हुए)- 300 ग्राम,लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून,आमचूर- 1/2 टीस्पून,नमक- 1/2 टीस्पून,गर्म मसाला- 1/2 टीस्पून,तेल- तलने के लिए विधि 1- आलू कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 300 ग्राम मैदा ले ले. अब इसमें 1 चम्मच सूजी, 40 मिलीलीटर घी, ½ चम्मच नमक, 160 मिलीलीटर पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ ले. अब थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें. 2- अब एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच धनिया के बीज, 1 चम्मच सौंफ पाउडर, ½ चम्मच हींग डालकर मिलाएं. अब इसमें 2 चम्मच हरी मिर्च और 1 चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर फ्राई करें. 3- अब इसमें 1/2 चम्मच हल्दी डालकर मिलाएं और फिर 300 ग्राम उबले हुए आलू डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं. 4- अब इसमें ½ चम्मच लाल मिर्च, ½ चम्मच अमचूर, ½ चम्मच नमक, ½ चम्मच गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लें. 5- अब गूंथे हुए आटे का थोड़ा सा हिस्सा लेकर लोई बनाएं. अब इसमें तैयार किए हुए मिश्रण को भरकर कचौरी की शेप दें. 6- अब इसे गर्म तेल में गोल्डन होने तक तलें. 7- लीजिये आपकी आलू कचौरी बनकर तैयार है अब इसे चटनी के साथ सर्व करें.

कई लोगों को  कचौड़ियां खाना बहुत पसंद होता है. आज तक आपने  मार्केट में बनी कचोरी खाई होगी. पर आज हम आपको घर पर ही आलू कचौरी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आलू कचौरी बनाने की रेसिपी.  सामग्री मैदा- 300 ग्राम,सूजी- 1 टेबलस्पून,नमक- …

Read More »

गर्मियों में लीजिये ठंडी ठंडी मैंगो लस्सी का मजा

गर्मियों के मौसम में सभी लोगों को ठंडी ठंडी चीजें खाना और पीना बहुत पसंद होता है. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं. कई लोग मार्किट में जाकर अलग अलग टेस्ट की लस्सी पीते हैं. पर अब आपको लस्सी पीने के लिए मार्किट जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योकि आज हम आपको मैंगो लस्सी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. मैंगो लस्सी पीने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. आपके बच्चे भी मैंगो लस्सी को बहुत शौक से पिएंगे. आइए जानते हैं मैंगो लस्सी बनाने की आसान रेसिपी. सामग्री आम क्यूब्स- 4 कप,दही - 2 कप ,चीनी- 3 टेबलस्पून ,इलायची पाउडर- 1/4 टीस्पून ,ड्राई फ्रूट- मुट्ठीभर,पुदीने के पत्तियां- स्वादानुसार विधि 1- मैंगो लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में आम के टुकड़े, दही, चीनी और इलायची डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. 2- अब इसे एक गिलास में डालें. लीजिए आपकी मैंगो लस्सी बनकर तैयार है. 3- अब इसे ड्राई फ्रूट और पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करके सर्व करें.

गर्मियों के मौसम में सभी लोगों को ठंडी ठंडी चीजें खाना और पीना बहुत पसंद होता है. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं. कई लोग मार्किट में जाकर अलग अलग टेस्ट की लस्सी पीते हैं. पर अब आपको लस्सी पीने के लिए मार्किट जाने की …

Read More »

अपने बच्चों के लिए बनाएं रोटी पिज़्ज़ा

आज तक आपने कई बार मार्केट से मंगवा कर पिज्जा खाया होगा. मार्केट में मिलने वाला पिज़्ज़ा सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. आज हम आपके लिए घर पर ही रोटी पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. आपके बच्चे भी रोटी पिज़्ज़ा को बहुत शौक से खाएंगे. आइए जानते हैं रोटी पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी. सामग्री मक्खन- ½ टीस्पून ,रोटी- 1 ,पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून,शिमला मिर्च- ½,प्याज- ½,जालपेनो- 6 स्लाइस ,मोजरेला चीज- ½ कप,जैतून- 10 टुकड़े ,चिली फ्लेक्स- ¼ टीस्पून ,मिक्सड हर्ब्स- ¼ टीस्पून विधि 1- रोटी पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले तवे पर बटर लगाकर पिघला ले. अब इस पर एक रोटी को रखकर हल्का गर्म करें. 2- अब इसे आंच से उतारकर इसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस फैलाएं. अब इसके ऊपर शिमला मिर्च, प्याज, जालपेनो और जैतून के टुकड़े रखें. 3- अब इसके ऊपर मोजरेला चीज डालकर अच्छे से चलाएं. इसके बाद इसके ऊपर चिल्ली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब्स छिडके. 4- अब इसे कवर करके 3 मिनट तक पकाएं. लीजिए आपका रोटी पिज़्ज़ा बनकर तैयार है. अब इसके स्लाइस काटकर गरमा गरम सर्व करें.

आज तक आपने कई बार मार्केट से मंगवा कर पिज्जा खाया होगा. मार्केट में मिलने वाला पिज़्ज़ा सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. आज हम आपके लिए घर पर ही रोटी पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे …

Read More »

सिर्फ 1 हफ्ते में पाएं मस्सों की समस्या से छुटकारा

कई बार हमारे शरीर के कुछ हिस्सों की त्वचा थोड़ी बढ़ जाती है और लटकने लगती है. इस लटकी हुई त्वचा को मस्से कहते हैं. मस्से देखने में बहुत खराब लगते हैं. कई लोग मस्सों को हटाने के लिए सर्जरी या लेजर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं. इस ट्रीटमेंट में बहुत ज्यादा दर्द झेलना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिना दर्द के मस्से की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 1- गुलाब जल के इस्तेमाल से मस्सों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए गुलाब जल को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें. जब ये हल्का गर्म हो जाए तो इसे अपनी त्वचा पर लगाएं. ऐसा करने से रोम छिद्रों की चिकनाई बाहर निकलती है. जिससे त्वचा अंदर से साफ हो जाते हैं. जिन लोगों के चेहरे पर बार-बार मस्से हो जाते हैं उनके लिए यह नुस्खा बहुत असरकारक है. 2- बेकिंग सोडा में थोड़ा सा कैस्टर ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब नियमित रूप से इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं. ऐसा करने से मस्से नरम हो जाते हैं और धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं. 3- कलौंजी के दानों को सिरके में मिलाकर पीस लें. अब रात में सोने से पहले इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं. सुबह उठने पर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपकी मस्सों की समस्या दूर हो जाएगी.

कई बार हमारे शरीर के कुछ हिस्सों की त्वचा थोड़ी बढ़ जाती है और लटकने लगती है. इस लटकी हुई त्वचा को मस्से कहते हैं. मस्से देखने में बहुत खराब लगते हैं. कई लोग मस्सों को हटाने के लिए सर्जरी या लेजर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं. इस ट्रीटमेंट में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com