tosnews

अब इस रूप में नज़र आएंगे अजय देवगन

हमेशा ही हिट फिल्म देने वाले अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए कुछ खास तैयारियां कर रहे हैं क्योंकि आने वाली फिल्म में उनका रोल कुछ बहुत ही खास होने वाला है जिसे आप भी जानना चाहेंगे. आप देख ही चुके हैं अजय देवगन को आखिरी बार 'raid' में देखा गया था जिसमें वो इनकम टैक्स ऑफिसर बने थे और फिल्म काफी ज्यादा हिट हुई है. अजय को अफसर वाले किरदार में अधिकतर पसंद किया जाता है और जिसके चलते फिल्म हिट भी हो जाती है. तो आइये बताते हैं उनकी अगली फिल्म के बारे में. आपको बता दें, फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडेय अब दुनिया के सबसे तेज़ व्यक्ति माने जाने वाले आचार्य चाणक्य पर फिल्म बनाने वाले हैं. जी हाँ, भारत के इतिहास में चाणक्य का कितना महत्‍वपूर्ण स्‍थान रहा ये तो आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं तो आप इस फिल्म में देख सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने विदेशी शासक सिकंदर के आक्रमण से भारत की रक्षा की थी और उन्होंने अपनी सूझ बुझ से एक साधारण बालक चन्द्रगुप्त को भारत का सम्राट बनाया था. इन्ही के जीवन पर एक फिल्म बनने वाली है जो बेहद ही रोचक होगी. चाणक्य को जानने के लिए ये फिल्म देखना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. फ़िलहाल इस फिल्म के बारे में इतनी ही खबर आई है कि फिल्म में अजय देवगन चाणक्य के किरदार में नज़र आएंगे. नीरज पांडेय ने चाणक्य के किरदार के लिए अजय को ही चुना है. इसके अलावा फिल्म और कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

हमेशा ही हिट फिल्म देने वाले अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए कुछ खास तैयारियां कर रहे हैं क्योंकि आने वाली फिल्म में उनका रोल कुछ बहुत ही खास होने वाला है जिसे आप भी जानना चाहेंगे. आप देख ही चुके हैं …

Read More »

वरुण को मिला चाचा नं.1 का खिताब

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खासे बिजी चल रहे हैं। वह अपने आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अपनी मस्तमौला लाइफ के लिए जाने जाने वाले वरुण धवन को अब एक और खिताब मिल गया है,​ जिसे पाकर वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। जी, हां ये सच है कि अपने परिवार में छोटे वरुण अब बड़े हो गए हैं और इन​ दिनों उनके पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर उन्हें चाचा नं. 1 का खिताब जो मिल गया है। अरे अब आप क्या सोचने लगे, यही कि मिस्टर नं. 1, हीरो नं. 1 तो सुना है, लेकिन चाचा नं.1 नहीं सुना, तो फिर वरुण कैसे चाचा नं. 1 बन गए। अरे जनाब हम आपको बता देते हैं, दरअसल बात यह है कि हाल ही में वरुण की भाभी ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है। इस बेटी के जन्म के बाद वरुण चाचा तो बन ही गए थे और अब वह चाचा नं. 1 भी बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी भतीजी के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वरुण का पूरा परिवार उनके साथ है। फोटो में वरुण के पिता डेविड धवन, मां, भाई, भाभी और भतीजी हैं। फोटो में सबने एक रंग की टी—शर्ट पहनी है, जिस पर नं. 1 लिखा है। डेविड धवन की टी—शर्ट पर दादू नं.1 लिखा है, तो वरुण की टी—शर्ट पर चाचू नं.1। तो बन गए न वरुण चाचा नं. 1। बता दें कि वरुण इस समय अपनी फिल्म कलंक की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म सुई—धागा भी आने वाली है। फिल्मों की बात तो अलग है, लेकिन वरुण को हमारी तरफ से चाचा नं. 1 बनने की बहुत—बहुत बधाई।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खासे बिजी चल रहे हैं। वह  अपने आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अपनी मस्तमौला लाइफ के लिए जाने जाने वाले वरुण धवन  को अब एक और खिताब मिल गया है,​ जिसे पाकर वह खुशी से फूले नहीं …

Read More »

इस डर के कारण कोबरा जा छुपा बाइक में, हुई मुश्किल..

इस डर के कारण कोबरा जा छुपा बाइक में, हुई मुश्किल..

सांप जैसी चीज़ों से हम सौ कोस दूर भागते हैं, लेकिन कई बार जहरीले सांप हमारे आस पास आ ही जाते हैं . ऐसे में सांप को देखकर हम भी भाग खड़े होते हैं और खुद को बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या हो जब सांप आपके घर में …

Read More »

अब इन कारणों से FACEBOOK पर होगी बड़ी कार्यवाही

हाल ही में फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका का डेटा लीक मामला पुरे विश्व भर में चर्चा का विषय रहा है. अब इन मामलो को लेकर ब्रिटेन की सूचना रेगुलेटर एक बार फिर से फेसबुक पर जुर्माना लगा रही है. दरअसल जांच में पाया गया है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लिए वोटरों का डेटा चोरी कर उन्हें चुनाव में फायदा पहुंचाया है. इस मामले में जांच कर रही ब्रिटिश सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेनम कहा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ इन मामलों में फेसबुक का भी हाथ सामने आया है. यही कारण है कि पिछले महीने यूएस और ईयू के द्वारा फेसबुक के सीईओ को तलब किया गया था और उनसे कई सारे सवाल भी किए गए थे. राजनीतिक कैम्पेन के लिए इन मामलों में फेसबुक की इस हरकत के लिए उस पर 5 लाख पाउंड (4.56 करोड़ रुपये) जुर्माना लगाया जा रहा है. हालाँकि 590 बिलियन डॉलर वाली इतनी बड़ी कम्पनी के लिए 5 करोड़ रुपए की रकम शायद बेहद ही कम है. वहीं इन जांच के बाद अगर फेसबुक की मिलीभगत प्रत्यक्ष रूप से बाहर आती है तो हो सकता है फेसबुक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो.

हाल ही में फेसबुक और कैम्ब्रिज एनालिटिका का डेटा लीक मामला पुरे विश्व भर में चर्चा का विषय रहा है. अब इन मामलो को लेकर ब्रिटेन की सूचना रेगुलेटर एक बार फिर से फेसबुक पर जुर्माना लगा रही है. दरअसल जांच में पाया गया है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने विभिन्न …

Read More »

इस पार्टी में होती है अय्याशी की सारी हदें पार

पार्टी करना किसे पसंद नहीं होता. हर युवा में पार्टी का खुमार रहता है और चाहते हैं अपने दोस्तों के साथ जी भर पार्टी करें, उनके साथ नाचे गाएं और युवा होने का कुछ फायदा भी उठा लिया जाये. ऐसा ही कुछ सोच कर लड़के और लड़कियां पार्टी करते हैं और जमकर इसका मज़ा लूटते हैं. आज हम आपको ऐसी पार्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा. शराब हो, ड्रग्स, नाच गाना या फिर सेक्स हो सभी कुछ आपको अनलिमिटेड मिलने वाला है. इसके बारे में जानकर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, कैरिबियाई आइलैंड में एक ऐसी ही खास पार्टी होती है जिसे ‘सेक्‍स आइलैंड पार्टी’ कहा जाता है. जानकारी के अनुसार इस पार्टी का आयोजन गुड गर्ल नाम की कंपनी करती है. जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं इस पार्टी में और क्या-क्या होता होगा. आपको बता दें, यहां आने वाले लोगों को दो कॉल गर्ल दी जाती हैं जो पूरे 24 घंटे तक उनके साथ रहती हैं और इच्छा पूरी करती हैं. आप दिनभर में जितनी बार चाहे उतनी बार उनके साथ संबंध बना सकते हैं. इतना ही नहीं यहां पर आपको हर उम्र की कॉल गर्ल मिलेगी जिन्हें आप अपनी उम्र के अनुसार चुन सकते हैं. इस पार्टी का नियम ये है कि आप करीब 16 लड़कियों के साथ संबंध बना सकते हैं. इस पार्टी के कुछ ऐसे ही नियम हैं जो आपको हैरानी के साथ-साथ खुश भी कर सकते हैं. इसमें बड़ी बात तो ये है कि इन लड़कियों के साथ आप बिना किसी प्रोटेक्शन के भी संबंध बना सकते हैं. लेकिन इसी बीच इस बात का ध्यान भी रखें कि इस पार्टी में जाने के लिए लोगों को 24 घंटे के 6 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

पार्टी करना किसे पसंद नहीं होता. हर युवा में पार्टी का खुमार रहता है और चाहते हैं अपने दोस्तों के साथ जी भर पार्टी करें, उनके साथ नाचे गाएं और युवा होने का कुछ फायदा भी उठा लिया जाये. ऐसा ही कुछ सोच कर लड़के और लड़कियां पार्टी करते हैं …

Read More »

जगन्नाथ रथ यात्रा : विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तिथियां और कार्यक्रम

आप 'जगन्नाथ रथ यात्रा' से तो वाकिफ होंगे ही हर बार की तरह इस बार भी इस भव्य यात्रा की तैयारी बढ़ी जोरों शोरों से चल रही है. ऐसा कहा जाता है कि करीब पिछले 500 सालों से भगवान 'जगन्नाथ जी' की रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा रही है. यही नहीं बल्कि हर बार इस यात्रा को जोश और उल्लास के साथ मनाया जाता है. जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि जगन्नाथपुरी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का उत्सव आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यात्रा के दौरान विशाल रथों की साज सज्जा की जाती है और उसमें भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं और भगवान जगन्नाथ को रथ पर बिठाकर पूरे नगर में भ्रमण कराया जाता है. यात्रा के समय चली आ रही परंपरा के अनुसार इन विशाल रथों को सैकड़ों लोग मोटे-मोटे रस्सों की मदद से खींचते हैं और नगरवासियों को भगवान जगन्नाथ के दर्शन कराये जाते हैं. इसके पीछे का रहस्य बताया जाता है कि जो लोग रथ खींचने में सहयोग करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि रथ यात्रा के दौरान सैकड़ो लोग इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि इस साल यह भव्य यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया यानि 14 जुलाई 2018 (शनिवार) को शुरू होने जा रही है. यह त्यौहार पूरे 9 दिन तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बता दें कि जगन्नाथपुरी की यह रथयात्रा विश्व भर में प्रसिद्ध है.

आप ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’ से तो वाकिफ होंगे ही हर बार की तरह इस बार भी इस भव्य यात्रा की तैयारी बढ़ी जोरों शोरों से चल रही है. ऐसा कहा जाता है कि करीब पिछले 500 सालों से भगवान ‘जगन्नाथ जी’ की रथयात्रा निकाले जाने की परंपरा रही है. यही …

Read More »

यात्रा से पहले बीमार हुए भगवान जगन्नाथ

ऐसा कहा जाता है अगर सच्चे मन से भगवान की आराधना की जाए तो वह अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. यही नहीं बल्कि मन में एक सच्चा विश्वास ही आपको भगवान से मिला सकता है. आज हम आपको एक ऐसा सच्चा विश्वास और प्रभु के प्रति अटूट प्रेम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भक्‍त अपने प्रभु को बीमार मानकर उनकी एक नन्हें बच्चे की तरह देखभाल करते हैं. यही नहीं बल्कि इस दौरान उन्हें खाने-पीने की ऐसी किसी चीज का भोग नहीं लगाया जाता है जिनसे उनकी सेहत खराब हो जाए. जी हाँ आप यह जानकार हैरान हो सकते हैं लेकिन उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी में मौजूद भगवन जगन्नाथ के दरबार में ऐसा किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं तो इस दौरान उन्हें देसी वस्‍तुओं से बना काढ़ा पिलाया जाता है. लगभग 15 दिन के उपचार के बाद भगवान जगन्‍नाथ स्‍वस्‍थ होते हैं तब तक उनकी हर रोज इसी तरह सेवा की जाती है. इसके अलावा बताया जाता है कि जब भगवान जगन्नाथ बीमार होते हैं तो इस दौरान मंदिर के पट भी बंद रहते हैं. दरअसल इसके पीछे का गहरा रहस्य यह है, पुराणों में बताया गया है कि जब राजा इंद्रदुयम्‍न अपने राज्य में भगवान की प्रतिमा का निर्माण करवा रहे थे तब शिल्‍पकार भगवान की अधूरी प्रतिमा छोड़कर चले गए थे. इस दौरान राजा इंद्रदुयम्‍न बेहद दुखी हुए थे तब भगवान ने उन्हें दर्शन देकर कहा कि वे चिंता न करें बालरूप में इसी आकार में पृथ्‍वीलोक पर विराजेंगे. इसके बाद भगवान ने राजा को ओदश दिया कि 108 घट के जल से उनका अभिषेक किया जाए और इस दौरान ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा थी. ख़ास बात यह है कि तब से लेकर आज भी यह अभिषेक ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा के दौरान किया जाता है. जाहिर से बात है कि अगर किसी नन्हें बालक को यदि कुंए के ठंडे जल से स्‍नान कराया जाएगा तो बीमार पड़ ही जायेगा. यही वजह है कि प्रभु को बीमार मानकर ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा से अमावस्‍या तक उनकी एक नन्हें बालक की तरह देखभाल की जाती है. जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इस साल ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा 27 जून को थी और तब से लेकर उनका इलाज चल रहा है. 14 जुलाई को यानिकि रथ यात्रा से ए‍क दिन पहले वह स्‍वस्‍थ होते हैं और इस दौरान बड़े ही धूम धाम से भव्य यात्रा निकाली जाती है.

ऐसा कहा जाता है अगर सच्चे मन से भगवान की आराधना की जाए तो वह अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. यही नहीं बल्कि मन में एक सच्चा विश्वास ही आपको भगवान से मिला सकता है. आज हम आपको एक ऐसा सच्चा विश्वास और प्रभु के प्रति अटूट …

Read More »

गुप्त नवरात्री में करें इन मंत्रों का जाप, माँ काली की होगी कृपा

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्री शुरू होने वाली है जिसके लिए आप भी सभी तरह की तैयारी में लगे हुए होंगे. जानकारी ना हो तो बता दें, गुप्त नवरात्री 13 जुलाई से शुरू हो रही है. हिन्दू धर्म में गुप्त नवरात्री का काफी महत्व है. इसमें माँ दुर्गा के गुप्त रूप की आराधना की जाती है यानि माँ दुर्गा का काली रूप जिससे सभी भयभीत होते हैं. हालाँकि यही हैं जो आपके बिगड़े काम बना सकती हैं. इन दिनों आप माँ दुर्गा की आराधना करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं और मनोकामना पूरी कर सकते हैं. जब भी आप माँ दुर्गा का पाठ करने बैठें तो कुछ मंत्रों को जाप जरूर करें जिससे आपका जीवन सफल बनेगा. माना जाता है गुप्त नवरात्री में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है और सुख समृद्धि आती है. दुर्गा सप्तशती में 700 श्लोक हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं, लेकिन अगर आप इसका पथ नहीं कर पाते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं जिनके करने से आपकी मोकामना पूरी ही जाएगी. आइये जानते हैं उन मन्त्रों को जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. * सर्वकल्याण के लिए- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥ * आरोग्य एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए- देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥ * बाधा मुक्ति एवं धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिए- सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यों मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥ * सुलक्षणा पत्नी प्राप्ति के ‍‍‍लिए- पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्ग संसारसागस्य कुलोद्‍भवाम्।। * दरिद्रता नाश के लिए- दुर्गेस्मृता हरसि भतिमशेशजन्तो: स्वस्थैं: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दरिद्रयदुखभयहारिणी कात्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता।। * ऐश्वर्य प्राप्ति एवं भय मुक्ति मंत्र- ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै॥ * विपत्तिनाशक मंत्र- शरणागतर्दिनार्त परित्राण पारायणे। सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽतुते॥ * शत्रु नाश के लिए- ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्‍टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्वाम् कीलय बुद्धिम्विनाशाय ह्रीं ॐ स्वाहा।। * स्वप्न में कार्य-सिद्धि के लिए- दुर्गे देवी नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके। मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।। * सर्वविघ्ननाशक मंत्र- सर्वबाधा प्रशमनं त्रेलोक्यस्यखिलेशवरी। एवमेय त्वया कार्य मस्माद्वैरि विनाशनम्‌॥

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्री शुरू होने वाली है जिसके लिए आप भी सभी तरह की तैयारी में लगे हुए होंगे. जानकारी ना हो तो बता दें, गुप्त नवरात्री 13 जुलाई से शुरू हो रही है. हिन्दू धर्म में गुप्त नवरात्री का काफी महत्व है. इसमें माँ दुर्गा के गुप्त …

Read More »

BSF भर्ती : 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 69000 रु मिलेगी सैलरी

BSF 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BSF में 23/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: सिपाही शिक्षा की आवश्यकता: 10TH, ITI रिक्तियां: 207पोस्ट वेतन रुपये: 21700 - रुपये . 69100/- प्रति महीने अनुभव: 3-5 वर्ष नौकरी करने का स्थान: भारत भर में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/07/2018 चयन प्रक्रिया:चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता : HQr DG BSF, Block No. 10, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 महत्वपूर्ण तिथियाँ : इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/07/2018 नोट : अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

BSF 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन BSF में 23/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: सिपाही शिक्षा की आवश्यकता: 10TH, ITI रिक्तियां: 207पोस्ट वेतन …

Read More »

उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां काफी नजदीक है. बता दे कि राजस्थान पुलिस 14 और 15 जुलाई को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाला है. इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है, अतः परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र Recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने ये प्रवेश पत्र 9 जुलाई को ही जारी कर दिए थे. गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस द्वारा 13 हजार 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. परीक्षा लिखित रूप में 14 और 15 जुलाई को आयोजित होगी. कॉन्सटेबल भर्ती की यह लिखित परीक्षा राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बता दे कि इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है. Rajasthan Police Constable exam 2018 admit card: आप इस तरह आसानी से डाउनलोड कर सकते है अपना प्रवेश पत्र... - सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. - अब उम्मीदवार इसके लिए SSO डिटेल के साथ लॉग इन करें. - उम्मीदवार SSO डिटेल के साथ लॉग इन करते ही आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम होंगे. - आप भविष्य हेतु इसका एक प्रिंटआउट भी सुरक्षित रख लें.

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां काफी नजदीक है. बता दे कि राजस्थान पुलिस 14 और 15 जुलाई को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाला है. इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है, अतः परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र Recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट से …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com