tosnews

सेंसर की मदद से बिना हाथ लगाए ही घूमता है यह उड़ने वाला छाता

जापान की एक आईटी कंपनी ने उड़ने वाला छाता विकसित किया है। इसकी खास बात यह है कि बारिश में व्यक्ति को इसे पकड़कर चलना नहीं होता है। सेंसर की मदद से यह खुद उस दिशा में चलने लगता है, जहां व्यक्ति जा रहा होता है। लिहाजा दोनों हाथों में सामान पकड़े होने की स्थिति में यह छाता काफी काम का हो सकता है। यह छाता ड्रोन की मदद से व्यक्ति के सर पर उड़ता रहता है। व्यक्ति किस दिशा में जा रहा है, इसका पता करने के लिए उसमें सेंसर लगा होता है। इस छाते का वजन पांच किलोग्राम है, जो फिलहाल 5 मिनट तक उड़ सकता है। टेलिकॉम टेक्नोलॉजी विकसित करने वाली कंपनी आशी पावर इस प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2020 में होने ओलिंपिक और पैरालिंपिक से पहले इस छाते को व्यावहारिक उपयोग में लाना है। कंपनी के 40 वर्षीय प्रेसिडेंट केंजी सुजुकी ने बताया कि इस तरह का छाता बनाने का प्लान उन्होंने तीन साल पहले बनाया था। उनका मानना था कि ऐसा छाता होना चाहिए कि दोनों हाथ व्यस्त होने के बावजूद भी उसका इस्तेमाल किया जा सके। सिविल एयरोनॉटिक्स के नियमों के अनुसार, ड्रोन को सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद व्यक्ति या बिल्डिंग से करीब 30 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। माना जा रहा है कि शुरुआत में इस उड़ने वाले छाते का इस्तेमाल निजी जगहों पर कर सकती है। पिछली गर्मियों में कंपनी ने इसके लिए ऐसे सिस्टम को बनाने पर काम शुरू किया था, जिससे वह यूजर को पहचान सके और उसमें लगे कैमरे व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से यूजर को फॉलो कर सके। केंजी सुजुकी के मुताबिक, इस प्रोटोटाइप में अभी दिक्कतें हैं। वजन ज्यादा होने के चलते यह देर तक उड़ नहीं पाता। अगर व्यक्ति धीरे नहीं चलता है, तो यह अपने आप उसके पीछे नहीं चल पाता है। सुजुकी ने कहा कि फिलहाल तो नियामक कानूनों की वजह इस छाते को बाजार में उतारने में कुछ परेशानियां हैं। मगर, हमें उम्मीद है कि एक दिन यह सड़कों पर यह छाता दिखना आम बात हो जाएगी।

जापान की एक आईटी कंपनी ने उड़ने वाला छाता विकसित किया है। इसकी खास बात यह है कि बारिश में व्यक्ति को इसे पकड़कर चलना नहीं होता है। सेंसर की मदद से यह खुद उस दिशा में चलने लगता है, जहां व्यक्ति जा रहा होता है। लिहाजा दोनों हाथों में …

Read More »

क्या WhatsApp के विज्ञापन से रुकेंगी फेक न्यूज, लगेगी अफवाहों पर रोक?

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है. वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज फॉर्वर्ड करने की वजह से शख्स की जान चली गई. गलत जानकारी से बचने के लिए हिंदी और अंग्रेजी अखबार में फुल पेज विज्ञापन देकर बताया जा रहा है कि आप गलत जानकारी से कैसे बच सकते हैं. इस विज्ञापन में 10 प्वॉइंट दिए गए हैं और कंपनी का कहना है कि अगर आप इन सुझाव को मानेंगे तो WhatsApp पर प्राप्त होने वाले कॉन्टेंट सच हैं या नहीं यह पता लगा पाएंगे. इस विज्ञापन में सबसे पहले एक नय फीचर का ज़िक्र है जो इसी हफ्ते शुरू होगा. हमने आपको इस फीचर के बारे में पहले भी बताया था. दरअसल इस फीचर के तहत फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर एक लेबल होगा जिससे यूजर ये समझ पाएंगे कि ये मैसेज फॉर्वर्ड किया गया है. क्या विज्ञापन में दिए गए सुझाव से रूक सकता है फेक न्यूज? इस विज्ञापन में पहला प्वॉइंट छोड़कर कोई भी ऐसा सुझाव नहीं है जो नया है. इस तरह के सुझाव के बारे में पहले से ही जानते हैं. उदहारण के तौर पर यहां लिखा है कि ऐसी जानकारी जिसपर यकीन करना कठिन हो या फिर किसी मैसेज को ध्यान से पढ़ना. या ऐसे मैसेज जो थोड़े अलग लगते हैं. दिए गए ज्यादातर प्वॉइंट्स साधारण हैं और यह काफी बेसिक भी हैं. इन प्वॉइंट्स में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि वॉट्सऐप पर फेक न्यूज बंद हो जाएंगे. 10 प्वॉइंट्स जो वॉट्सऐप की तरफ से बताए गए हैं इससे फेक न्यूज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला. ऐसे इसलिए क्योंकि इसमें वॉट्सऐप की तरफ से कुछ भी ऐसे कदम का जिक्र नहीं है जिससे फेक न्यूज पर लगाम लग सके. विज्ञापन में सिर्फ ये कहा गया है कि सबकुछ आपको यानी यूजर्स को करना है. वॉट्सऐप इसके लिए कुछ नहीं करेगा. WhatsApp के फेक प्रोफाइल से बचने के लिए उपाए करना होगा प्रोपैगेंडा अकाउंट्स, फेक अकाउंट्स इस तरह के न सिर्फ फेसबुक पर हैं, बल्कि वॉट्सऐप पर हैं. एक शख्स अलग अलग नंबर लेकर वॉट्सऐप यूज करता है और इसके लिए मोबाइल कंपनियां भी जिम्मेदार हैं मोबाइल कंपनियां कैसे हैं जिम्मेदार कई चीनी कंपनियां वॉट्सऐप क्लोन या ऐप क्लोन का फीचर देती हैं. वॉट्सऐप के नियम के हिसाब से एक फोन में एक ऐप होगा जिसमें एक ही अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे. लेकिन मोबाइल कंपनियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है और एक फोन में वॉट्सऐप ऐप क्लोन करके एक से ज्यादा नंबर के अकाउंट यूज करने का ऑप्शन मिल रहा है. इसका भी गलत इस्तेमाल होता दिख रहा है. वॉट्सऐप की लाचारी वॉट्सऐप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. ऐसे में एक शख्स दूसरे से क्या बात कर रहा है मैसेज के कॉन्टेंट क्या हैं इस तरह की जानकारी सिक्योरिटी और प्राइवेसी का हवाला देकर कंपनी खुद ऐक्सेस नहीं करती है. इसलिए यह मुमकिन नहीं है कि हर मैसेज के कॉन्टेंट की पड़ताल की जाए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वॉट्सऐप के लिए ही नहीं बल्कि यूजर्स के लिए बड़ा संकट आएगा. वॉट्सऐप को लाने चाहिए नए टूल्स भ्रामक खबरों से बचने, गलत जानकारी को रोकने और फेक यूजर्स की रोकथाम के लिए वॉट्सऐप अगर कुछ टूल और फीचर लाने का काम करती तो वो ज्यादा बेहतर होगा. इस विज्ञापन में दिया गया पहला प्वॉइंट मैसेज फॉर्वर्ड लेबल का फीचर का है जो कुछ हद तक गलत जानकारी से बचने में मदद कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप Suspicious Link Detection नाम के एक फीचर पर काम कर रही है. फिलहाल इसकी बीटा टेस्टिंग की जा रही है और इसके तहत फेक और फर्जी न्यूज वेबसाइट वाले लिंक को डिटेक्ट करके आपको इसके बारे में अगाह किया जाएगा. ऐप यूजर्स को रेड लेबल इंडिकेटर से बताएगा कि यह स्पैम है. अगर इसके बाद भी यूजर उसे ओपन करना चाहेगा तो वॉट्सऐप का लास्ट वॉर्निंग मिलेगा, हालांकि इसके बाद इस मैसेज को ओपन किया जा सकेगा. ये दो फीचर्स इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि कंपनी फेक न्यूज से निपटने के लिए पहले से ज्यादा गंभीर है और आने वाले समय में कुछ और ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. WhatsApp ने रिवॉर्ड प्रग्राम की भी शुरुआत की है वॉट्सऐप पर तेजी से फैल रही गलत जानकारी को रोकने के लिए वॉट्सऐप शोधकर्ताओं को 50 हजार डॉलर (लगभग 34.5 लाख रुपये) दे रही है ताकि वो इस पर रिसर्च करें और वॉट्सऐप पर इसे रोकने के लिए उपाय ढूंढे. इसके लिए उन्हें गलत जानकारी से निपटने का प्रोपोजल देना होगा अगर कंपनी को पसंद आया तो उन्हें रिवॉर्ड मिल सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले मैसेज को लेकर सवालों के घेरे में है. फेसबुक की सहायक कंपनी वॉट्सऐप ने अब विज्ञापनों का सहारा लेना शुरू किया है.  वॉट्सऐप की तरफ से ये विज्ञापन ऐसे समय में आ रहा है जब भारत में फर्जी वॉट्सऐप मैसेज …

Read More »

रिटायर्ड लोगों की स्थायी आय के लिए इन्फ्रा बॉन्ड को बढ़ावा देना होगा:

रिटायर्ड लोगों की स्थायी आय के लिए इन्फ्रा बॉन्ड को बढ़ावा देना होगा:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वह देश में फिर से लॉन्ग टर्म के बॉन्ड को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड लोगों को स्थायी आमदनी का स्रोत प्रदान करने के लिए इन्फ्रा बॉन्ड को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए एक …

Read More »

कर्मचारियों को खाना-ट्रांसपोर्ट देने के बदले कंपनियों को मिलेगा ITC? GST में संशोधन की तैयारी

कर्मचारियों को खाना-ट्रांसपोर्ट देने के बदले कंपनियों को मिलेगा ITC? GST में संशोधन की तैयारी

इम्प्लॉयर को जीएसटी के तहत जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है. अपने कर्मचारियों को खाना, ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस देने के बदले कंपनियों को इन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल करने की सुविधा दी जा सकती है. जीएसटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधनों में यह भी एक प्रस्ताव है. इन प्रस्तावित …

Read More »

लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, आज इतनी हो गई कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छह दिन से बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इन 6 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल 1 रुपये तक महंगा हो गया है. मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे का इजाफा प्रति लीटर हुआ है. वहीं, मुंबई में 16 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर कट रही है आपकी जेब, पूरे पैसे लेकर दे रहे कम तेल डीजल की बात करें तो इसके दाम भी दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. इसके अलावा मुंबई में इसके दामों में 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में आपको 18 पैसे प्रति लीटर ज्यादा आज चुकाने पड़ रहे हैं. इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.53 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में यह 83.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. कोलकाता में इसके लिए आपको 79.20 रुपये और चेन्नई में 79.43 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे. ये भी पढ़ें: GST के तहत नहीं आ सकता पेट्रोल, आया तो सरकार को होगा भारी नुकसान वहीं, डीजल दिल्ली में 68.23 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 72.40, कोलकाता में यह 70.78 और चेन्नई में इसकी कीमत 72.03 प्रति लीटर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और कमजोर रुपये की वजह से पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छह दिन से बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इन 6 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल 1 रुपये तक महंगा हो गया है. मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे …

Read More »

लाखों दिलों को तोड़ जस्टिन बीबर ने कर ली है हेली बाल्डविन से इंगेजमेंट

जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन के सगाई करने की खबरें कई दिनों से चल रही थीं. आखिरकार अब खुद जस्टिन ने सामने आकर उसे स्वीकर कर लिया है. सोशल मीडिया के जरिए इस जोड़े ने अपनी इंगजमेंट का ऐलान किया. जस्टिन ने बाल्डविन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी पोस्ट की. बता दें कि ‘सीएनएन’ की खबरों के अनुसार जस्टिन और बाल्डविन इस वीकेंड पर बहामास गए थे. इसी बीबर ने हेली के सामने शादी का प्रपोजल रखा था. बीबर ने बाल्डविन की एक तस्वीर भी साझा की जिसके बारे में उन्होंने लिखा , “मेरा दिल पुरी तरह से तुम्हारा है. मैं हमेशा तुम्हें आगे रखूंगा. हेली बाल्डविन मेरा प्यार तुम्हीं हो और मैं किसी और के साथ अपनी ज़िंदगी नहीं गुजारना चाहता हूं.'' बाल्डविन पेशे से मॉडल हैं और उनकी उम्र 21 साल है. बीबर के पोस्ट के बाद बाल्डविन ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की. हालांकि पोस्ट में उन्होंने बीबर का नाम नहीं लिया. बाल्डविन ने लिखा, ''मुझे नहीं पता कि मैंने ज़िंदगी में ऐसा क्या किया जो मुझे इतनी खुशियां मिल रही हैं. ज़िंदगी बिताने के लिए मैं ऐसे इंसान को पाकर बहुत खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं. मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं.'' Hailey Baldwin ✔ @haileybaldwin Not sure what I did in life to deserve such happiness but I am so utterly grateful to God for giving me such an incredible person to share my life with! No words could ever express my gratitude. ❤️ 4:10 AM - Jul 10, 2018 146K 48.3K people are talking about this Twitter Ads info and privacy बता दें कि ये दोनों एक दूसरे को 2016 से डेट कर रहे थे , जिससे प्रशंसकों के बीच इन दोनों की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस जोड़ी को बहामास में देखे जाने की बात कही गयी थी.

जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन के सगाई करने की खबरें कई दिनों से चल रही थीं. आखिरकार अब खुद जस्टिन ने सामने आकर उसे स्वीकर कर लिया है. सोशल मीडिया के जरिए इस जोड़े ने अपनी इंगजमेंट का ऐलान किया. जस्टिन ने बाल्डविन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी पोस्ट …

Read More »

मिथुन के बेटे मिमोह ने आज ही मदालसा से कर ली शादी

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की शादी शनिवार को रद्द कर दी गई थी। यह फैसला मिमोह के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच करने समारोह स्थल पर पहुंची पुलिस टीम के आने के बाद लिया गया था। लेकिन अब खबर है कि आज यानी 10 जुलाई को मिमोह की शादी कर ली है। मंगलवार को मिथुन के ऊटी वाले भव्य होटल में मिमोह अपनी मंगेतर मदलसा शर्मा से शादी की। आयोजन को बेहद निजी रखा गया। इससे पहले खबर थी कि दिल्ली की एक कोर्ट ने कथित रेप के मामले में मिमोह और उनकी मां योगिताबाली को राहत देते हुए अग्रिम जमानत मंजूर कर दी है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के ऊटी में स्थित मिथुन के होटल में यह शादी होनी थी। पुलिस के पहुंचने के बाद समारोह जहां स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दुल्हन का परिवार वहां से तुरंत चला गया। दरअसल, एक महिला ने मिमोह के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जबकि उनकी मां योगिताबाली के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। इस मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने कहा था कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रथमदृष्ट्या आरोप पर्याप्त हैं। इसके बाद मिमोह और योगिताबाली ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी। हालांकि हाई कोर्ट से दोनों को कोई राहत तो नहीं मिली, लेकिन दिल्ली स्थित न्यायालय में जाने की इजाजत दे दी गई। शनिवार को इस संबंध में दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों को अग्रिम जमानत मिल गई।

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की शादी शनिवार को रद्द कर दी गई थी। यह फैसला मिमोह के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच करने समारोह स्थल पर पहुंची पुलिस टीम के आने के बाद लिया गया था। लेकिन अब खबर है कि …

Read More »

रणबीर के साथ 5 फिल्में करेंगे राजकुमार हिरानी!

रणबीर के साथ 5 फिल्में करेंगे राजकुमार हिरानी!रणबीर के साथ 5 फिल्में करेंगे राजकुमार हिरानी!

मुन्नाभाई, 3 इडि‍यट्स, पीके और अब संजू जैसी हिट फिल्म देने के बाद राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाले फिल्ममेकर बन गए हैं. राजकुमार हिरानी की हालिया रिलीज संजू 300 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. DNA की‍ रिपोर्ट के मुताबि‍क, इस …

Read More »

रोज शराब पीते थे तारक मेह‍ता के डॉ. हाथी! पड़ोसी ने खोले राज

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी यानि कवि कुमार आजाद के निधन से इस शो के फैन्स में शौक की लहर दौड़ गई है. ना सिर्फ फैन्स बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री इस खबर से सकते हैं. कवि कुमार आजाद की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. हालांकि कवि कुमार आजाद के एक पड़ोसी ने एक अखबार को बताया कि आजाद नियमित तौर पर शराब पीते थे और मौत होने से एक दिन पहले भी उन्होंने दोस्तों के साथ शराब पी थी. डॉ. हाथी की मौत से सदमे में दयाबेन-जेठालाल, टप्पू का इमोशनल पोस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कवि कुमार को अचानक सोमवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल ले जाया गया. उस समय वे बेहोश थे. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. क्या वाकई तारक मेहता के हंसराज हाथी की मौत नियमित शराब पीने से हुई? खैर ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन बता दें कभी इस एक्टर का वजन 254 किलो था जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में भी काफी तकलीफ होती थी. अक्टूबर, 2010 में उन्होंने बैरियाट्रिक सर्जरी के जरिए अपना वजन 80 किलो तक कम किया था. अपने शरीर में आए इस बदलाव से कवि कुमार बेहद खुश भी थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "सर्जरी से मेरा 80 किलो कम हो गया था. मानो मेरा जीवन बदल गया. वजन कम होने के बाद मैंने नए सि‍रे से जीवन को शुरू किया. मुझे देखने आने वाले लोग अक्सर हैरान हो जाते थे कि मैं कितना बदल गया हूं." तारक मेहता... की शूटिंग कैंसल, मौत से पहले शो के प्रोड्यूसर से हुई थी ये बात कुछ द‍िनों पहले ही एक्टर के ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीर में एक्टर ने कहा था, किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा जियो. एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. नियमित शराब पीने से कैसे पड़ता है दिल पर असर ज्‍यादा शराब के सेवन से दिल की मासपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं, जिससे हार्ट तक पहुंचने वाला रक्‍त सही गति से उस तक नहीं पहुंच पाता. इसके आलावा इससे हार्ट अटैक, स्‍ट्रोक और हाई बीपी भी हो सकता है.

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी यानि कवि कुमार आजाद के निधन से इस शो के फैन्स में शौक की लहर दौड़ गई है. ना सिर्फ फैन्स बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री इस खबर से सकते हैं. कवि कुमार आजाद की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई …

Read More »

स्विमिंग पूल में दिखा मान्यता दत्त का सबसे हॉट अंदाज

स्विमिंग पूल में दिखा मान्यता दत्त का सबसे हॉट अंदाज

फिल्म संजू इस समय कमाई के मामले में काफी आगे निकल चुकी है. इस फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ होती ही जा रही है. एक तरफ संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर छाई है और वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त की पत्नी की लेटेस्ट तस्वीरों ने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com