tosnews

सिंगापुर से लौट लखनऊ में कर रहा था लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

लखनऊ: सिंगापुर से नौकरी कर लौटा एक युवक अपने साथी के साथ शहर भर में लोगों से मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गये 15 मोबाइल फोन, तमंचा, एक हाईस्पीड बाइक …

Read More »

Big News: अखबार के दफ्तर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, पांच की मौत, कई घायल!

वाशिंगटन: अमेरिका में मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ है। एनापोलिस राज्य की राजधानी मेरीलैंड में गुरुवार को अखबार कैपिटल गजट के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी घुस आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए …

Read More »

Mob Lynching: बच्च चोरी की आफवाह में दो भीड़ ने उतारा मौत के घाट, पांच घायल!

अगरतला: त्रिपुरा में दो अलग.अलग घटनाओं में भीड़ ने पीट.पीटकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलों में एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। पहली घटना राजधानी अगरतला से करीब 30 किलोमीटर दूर पश्चिम त्रिपुरा के …

Read More »

Exam: अब कांग्रेस ने प्रवक्ता पद के उम्मीदवारों की ली परीक्षा, होगा इंटरव्यू भी!

लखनऊ: अभी तक छात्रों को पास होने के लिए परीक्षा देने की बात तो आपने सुनी हो गयी, पर अब राजनीतिक पार्टियां भी परीक्षा का सहारा लेने लगी हैं। यह बात सुनकर आप चौक गये होंगे। लेकिन यह बात सच है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस में कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए …

Read More »

Fraud: ओमान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर!

लखनऊ: बिहार राज्य के रहने वाले 6 बेरोजगार युवकों को ओमान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर एक जालसाज व उसके साथी 3 लाख रुपये और सभी के पासपोर्ट लेकर भाग गये। पीडि़त ने जब कम्पनी के लोगों से रुपये व पासपोर्ट मांगे तो उनको धमकी दी। पीडि़त …

Read More »

अब जेल से भी मंगवा सकेंगे लजीज खाना, अॉनलाइन बुकिंग के बाद होगी होम डिलीवरी

अब आप होटलों की तरह जेल से भी कैदियों के हाथ का बना लजीज खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए न आपको जेल जाना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल ने यूटी के लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए सिर्फ आपको बुडै़ल मॉडल जेल की वेबसाइट पर लॉग इन करना है। उसके बाद अपने मनपसंद के अलग-अलग व्यजंन बुक करने हैं। व्यंजन बुक करने के बाद जेल स्टाफ आपके घर खाना पहुंचा देगा। पैसे भी खाना घर पहुंचने के बाद ही लिए जाएंगे। जेल प्रशासन ने व्यंजनों के लिए स्पेशल मेन्यू भी तैयार किया है। मेन्यू में स्पेशल थाली समेत गुलाब जामुन, बालूशाही, बेसन बर्फी गुलाब जामुन समेत कई मिठाइयां भी शामिल हैं। यह देश की एकमात्र मॉडल जेल की वेबसाइट है, जिस पर आप मनचाहा खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ कैदियों को रोजगार देना है, जिससे वह बाहर निकलकर फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम न दें। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ के आईजी जेल, डॉ. ओपी मिश्र ने की है। अब आप भी खा सकेंगे जेल की रोटी, पंजाब सरकार खोलेगी ऐसी कैंटीन यह भी पढ़ें मिठाइयों के भी रेट तय पंजाब में जेलों की सुरक्षा में सेंध, सिस्टम हुआ तार-तार यह भी पढ़ें वेबसाइट की शुरुआत करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। उसमें सभी व्यंजनों के अलग-अलग रेट दिए गए हैं। जैसे स्पेशल थाली, 150 रुपये, लड्डू 114 रुपये, बालूशाही 114, गुलाब जामुन 190, बेसन बर्फी 142 रुपये किलो का रेट दिया गया है। इस रेट में जीएसटी भी शामिल किया गया है। अब जेल से भी घर बैठे मंगा सकते हैं लजीज खाना यह भी पढ़ें जेल प्रशासन ने वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खाना बुक कराने की सुविधा से लेकर होम डिलीवरी तक का पूरा ख्याल रखा है। उसमें खाना बुक कराने के कुछ समय बाद ही आपको होम डिलीवरी कर दी जाएगी। इसके लिए जेल प्रशासन अपने कर्मचारियों से उनकी होम डिलीवरी करवाएगा। फिलहाल प्रशासन ने अभी दो मोटरसाइकिल से होम डिलीवरी करवा रही है, काम बढ़ जाने के बाद इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। खाने के गर्म रहने की गारंटी भी जेल प्रशासन दे रहा है। कैदियों को दी जाती है ऑनलाइन पेंमेंट समाज में मिला तिरस्कार, जेल में कटे दिन, अब पता चला गुनहगार कोई और... यह भी पढ़ें चंडीगढ़ के आइजी जेल डॉ. ओपी मिश्र ने बताया कि वेबसाइट में ऑनलाइन खाना बुकिंग के लिए डेढ़ महीने का प्रोसेस लग गया। इस दौरान कैदियों को भी ट्रेंड किया गया। अब कैदी अलग-अलग व्यजंन बनाने में जेल प्रशासन के लिए काम करते हैं। जो कैदी जितना काम करता है, प्रशासन उनके बैंक अकाउंट में उस हिसाब से ऑनलाइन पेंमेंट कर देता है। मिश्र का कहना है कि जेल प्रशासन ने कैदियों को काम देने के लिए इसकी शुरुआत की है। इससे कैदियों का लगातार काम में मन लगा रहेगा। कैदी सजा काटकर जब बाहर निकलता है तो उनके पास कोई काम नहीं रहता, जिस कारण वह दोबारा से क्राइम करने लग जाते हैं। इसी वजह से उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है ताकि वह बाहर जाकर खुद का काम कर सके।

अब आप होटलों की तरह जेल से भी कैदियों के हाथ का बना लजीज खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए न आपको जेल जाना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल ने यूटी के लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसके …

Read More »

प्‍यार का सफर बाई रोड, कार से चंडीगढ़ टू लंदन पहुंचा यह खूबसूरत जोड़ा

प्‍यार और सफर का हमेशा से खास नाता रहा है। प्रेमी अक्‍सर प्रेमिका को दुनिया की सैर कराने का वादा करते हैं और कई इसे पूरा भी करते हैं। लेकिन, चंडीगढ़ के एक कपल जैसा विरले ही कर पाते हैं। सिटी ब्‍यूटीफुल के खूबसूरत जोड़े प्रभसिमरन सिंह और उनकी पत्‍नी जसलीन कौर चंडीगढ़ से लंदन गए और वह भी कार से। प्रभसिमरन और जसलीन अपनी वोल्वो कार को खुद ड्राइव करते हुए 23 देशों की सैर कर 73 दिनों में लंदन पहुंचे हैं। 20 हजार किमी चल कार से लंदन पहुंचा चंडीगढ़ का कपल, 23 देशों से होते हुए 73 दिन में तय किया सफर प्रभसिमरन सिंह अपनी पत्‍नी जसलीन कौर ने अपनी वोल्‍वो कार (सीएच01-बीआर-0532) से सफर करते हुए लंदन 20 हजार 600 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचे। प्रभसिमरन और जसलीन 22 मार्च को चंडीगढ़ से रवाना हुए थे। लंदन पहुंचने के बाद कपल ने फेसबुक के जरिए इस अनोखी जर्नी की जानकारी दी है। इस कपल का लंदन के श्री गुरुद्वारा साहिब में सिख समुदाय के लाेगों ने स्वागत किया। प्रेमिका ने काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टरों ने 12 घंटे की सर्जरी कर जोड़ा यह भी पढ़ें गुरुद्वारा साहिब में स्वागत, वीडियो बना सोशल मीडिया पर की वायरल उनकी यह यात्रा अभी जारी रहेगी। वे इंग्लैंड से स्कॉटलैंड और आयरलैंड होते हुए वेल्‍स तक होगी। वे वेल्‍स से फिर वापस लंदन आएंगे। यह पूरी जर्नी चार महीने की है। इसके बाद प्रभसिमरन और जसलीन लंदन से चंडीगढ़ वापस बाय एयर आएंगे। उनकी कार समुद्री जहाज के जरिए भारत और फिर चंडीगढ़ आएगी। प्रभसिमरन ने बताया कि रास्ते में आने वाले हर गुरुद्वारा साहिब में उन्होंने माथा टेका। हर देश के लोगों से मिले। नए साल में ट्रेनों में सफर करना होगा सुहाना, मिलेंगी ये सुविधाएं यह भी पढ़ें न्यूजीलैंड रोडट्रिप के बाद आया आइडिया प्रभसिमरन सिंह ने बताया उनकी शादी को डेढ़ साल हुआ है। शादी के बाद वे हनीमून पर न्यूजीलैंड गए थे। न्यूजीलैंड में उन्‍होंने नार्थ टू साउथ एक महीना की रोडट्रिप की थी। यह अनुभव अनोखा था। न्यूजीलैंड रोडट्रिप के बाद ही उन्होंने इंग्लैंड की यात्रा सड़क मार्ग से करने की योजना बनाई। इसकी तैयारी में वे एक साल से लगे थे। 17 फीट गहरे गड्ढे में गिरी होंडा सिटी कार, बाल-बाल बची नशे में धुत युवती यह भी पढ़ें लंदन में सिख समुदाय के व्‍यक्ति के साथ प्रभसिमरन सिंह और उनकी पत्‍नी जसलीन कौर। लंबी वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर.... अब कॉलेजों में पीएचडी का मौका यह भी पढ़ें टूर के लिए ली 65 लाख की नई कार रास्ते में अलग-अलग तरह की दिक्कतें थी। कहीं टनल, कहीं पहाड़, रेगिस्तान और संकरे रास्तों से होकर गुजरना था। उनके घर में पहले से दो बीएमडब्ल्यू सिडान कार हैं। सिडान को ठीक न समझते हुए उन्होंने टूर के लिए स्पेशल वोल्वो की 65 लाख रुपये की एसयूवी कार खरीदी। आधे रास्ते जसलीन ने किया ड्राइव प्रभसिमरन ने बताया कि वे एक दिन में 600 से 700 किलोमीटर तक ड्राइव करते थे। आधे रास्ते उनकी पत्नी जसलीन कौर ने ड्राइव किया। यात्रा के दौरान आने वाले हर देश में उन्होंने एक दो दिन स्टे किया। 35 रुपये में भी डलवाया डीजल प्रभसिमरन सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ में डीजल का रेट करीब 65 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान 35 रुपये प्रति लीटर और 140 रुपये प्रति लीटर की दर से भी कार में डीजल डलवाया। किग्रीस्तान, उज्जबेकिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों में करीब 35 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल मिला। जबकि यूरोप में करीब 140 रुपये प्रति लीटर भी डीजल मिला। जगह-जगह मिलने वाले पेट्रोल पंप से वह कार का टैंक फुल करा लेते थे। गाड़ी का भी हर कंट्री से लिया परमिट प्रभसिमरन ने बताया कि उन्होंने अपना वीजा तो सभी देशों से लिया ही था। अपनी कार का वीजा-परमिट भी सब देशों से लिया था। उनके और जसलीन के पास भारत और इंटरनेशनल दोनों ड्राइविंग लाइसेंस हैं। लंदन से वह बायएयर वापस चंडीगढ़ आएंगे। लंदन से उनकी कार शिप के जरिए चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस लांग रोडट्रिप पर इंडिया से कुल 15 गाडिय़ां गई थीं। गुड़गांव के ट्रैवल ग्रुप के जरिए यह रोडट्रिप प्लान किया था। यह रहा कार का रूट प्रभसिमरन और जसलीन की यह यात्रा 23 देशों से गुजरी। चंडीगढ़ से २२ मार्च को शुरू होने के बाद इसका रूट म्यांमार के रास्ते से रहा। इस दौरान चंडीगढ़, म्यांमार, थाइलैंड, लाओस, चीन, किग्रीस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, यूरोप में एंट्री, पोलैंड, चैकरिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस से इंग्लैंड तक रहा। अब वे स्कॉटलैंड और आयरलैंड होते हुए वेल्‍स से जाएंगे। वेल्‍स से वे फिर इंग्लैंड में लंदन पहुंचेंगे। एक करोड़ रुपये आएगा खर्च इस रोडट्रिप का खर्च भी कम नहीं है। प्रभसिमरन ने बताया कि उनका और जसलीन का पूरे टूर का कुल खर्च लगभग 50 लाख रुपये आएगा। इस टूर के लिए उन्होंने 65 लाख की कार भी खरीदी थी। इस तरह से देखा जाए तो लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये तक खर्च आ जाएगा। प्रभसिमरन ने बताया कि उनकी नई शादी हुई है। इसके बाद जिम्मेदारियां संभालनी हैं। इसलिए पहले शौक को पूरा करना ठीक समझा। प्रभसिमरन के पिता एसपी सिंह पेपर और स्टेशनरी से जुड़ा बिजनेस करते हैं। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में उनका पेपर मिल और सेक्टर-27 में पेपर-स्टेशनरी शोरूम है। प्रभसिमरन का परिवार अभी चंडीगढ़ से सटे मोहाली में रहता है।

प्‍यार और सफर का हमेशा से खास नाता रहा है। प्रेमी अक्‍सर प्रेमिका को दुनिया की सैर कराने का वादा करते हैं और कई इसे पूरा भी करते हैं। लेकिन, चंडीगढ़ के एक कपल जैसा विरले ही कर पाते हैं। सिटी ब्‍यूटीफुल के खूबसूरत जोड़े प्रभसिमरन सिंह और उनकी पत्‍नी …

Read More »

शैलजा मर्डरः खूबसूरत लड़कियां थीं निखिल की कमजोरी, यह महिला थी ‘खास’

किसी खूबसूरत महिला के प्रति आकर्षण होना एक अलग चीज है, लेकिन उस आकर्षण के चलते अपनी शादीशुदा जिंदगी को ताक पर रख देना बिल्कुल गलत है। यह आकर्षण कभी-कभार दूसरों के लिए जानलेवा तक साबित हो जाता है। शायद शैलजा द्विवेदी के मामले में ऐसा ही हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या में आरोपित मेजर निखिल हांडा महिला मित्रों की तलाश में डेटिंग साइट की खाक छानता रहता था। पुलिस के मुताबिक, शैलजा की हत्या के बाद मेजर निखिल ने जिस महिला को फोन कर वारदात की जानकारी दी थी, उससे क्वेकक्वेक डॉटइन नामक डेटिंग साइट के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी। पटेल नगर में रहने वाली इस महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि इस महिला से आरोपित की दोस्ती कुछ वर्षों पूर्व हुई थी। इस महिला का शादीशुदा जीवन सही नहीं चल रहा था। यह जानने के बाद आरोपित ने इससे भी नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। महिला को इस बात का पता था कि आरोपित शादीशुदा है। इस महिला से आरोपित की मुलाकात नहीं हुई थी। EXCLUSIVE: प्यार तूने क्या किया: दोस्ती में ‘दग़ाबाज़ी’ की ख़ूनी कहानी का क्या है पूरा सच यह भी पढ़ें अब पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर आरोपित ने उसे ही क्यों घटना की जानकारी दी। महिला ने पूछताछ में बताया कि जब मेजर हांडा ने घटना की जानकारी दी तो उसे यकीन नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस ने मेरठ में गुपचुप किया सीन ऑफ क्राइम बहुचर्चित शैलजा हत्याकांड के आरोपित मेजर निखिल हांडा को साथ लेकर मेरठ में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम को सीन ऑफ क्राइम किया। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी नहीं दी। हालांकि दिल्ली पुलिस के अफसरों ने एसएसपी मेरठ से फोन पर बात की। सीन ऑफ क्राइम के दौरान दिल्ली के नारायणा थाने की पुलिस ने मेरठ कैंट मेस के कई कर्मचारियों से पूछताछ की। बता दें कि मेजर हत्या करने के बाद एक ऑफिसर्स मेस में रुका था। सुनंदा पुष्‍कर मौत के मामले में आरोपी शशि थरूर ने दी सफाई, बोले- आरोप आधारहीन यह भी पढ़ें दिल्ली के नारायणा थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मेजर निखिल हांडा को लेकर अपनी टीम के साथ सीधे मेस पहुंचे। कैंट के जिस पार्क में मेजर ने गाड़ी खड़ी की थी, उस पार्क में भी टीम पहुंची। मेजर ने दिल्ली पुलिस के एक सवाल के जवाब में बताया कि वह हत्या करके कार से सीधे मेरठ कैंट पहुंचा था। मेजर ने मेस में अपने आर्मी कार्ड का प्रयोग किया था। उसने सभी औपचारिकताएं भी पूरी कीं। शैलजा मर्डर केस: वीडियो कॉल के खुलासे के बाद सामने आई पति-पत्‍नी और वो की कहानी यह भी पढ़ें बता दें कि दिल्ली में बराड़ स्क्वायर मेट्रो के पिलर नंबर 11 के पास दिल्ली कैंट निवासी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी 32 वर्षीय शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। यहीं नहीं, उसकी लाश के ऊपर गाड़ी तक चढ़ाई गई। दिल्ली पुलिस को शैलजा की लाश लावारिस मिली थी। बाद में उसकी पहचान हुई। इस हत्या में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया गया है। विदेश में जन्मा यह शख्स बना था दिल्ली का पहला CM, नेहरू जी का था लाडला यह भी पढ़ें दिल्ली में हत्या कर मेरठ में जलाई टी-शर्ट और तौलिया शैलजा हत्याकांड के आरोपित मेजर निखिल राय हांडा ने दिल्ली में हत्या करने के बाद मेरठ में पहुंचकर खून से सनी टी-शर्ट और तौलिया जलाया था। सूत्र बताते हैं कि मेजर ने दिल्ली-दून हाईवे के पास किसी स्थान पर उन्हें जलाया था, जहां पर साक्ष्यों का खात्मा किया गया, वहां का स्थानीय जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस बहुत जल्द मेरठ आ सकती है। फोरेंसिक टीम से भी इस बाबत संपर्क साधा गया है। इसके अलावा उसने अपनी कार को भी धुलवा दिया था। उसके चक्के तक बदलवा दिए, ताकि साक्ष्य कहीं भी पुलिस के हाथ न लगे। सूत्रों की मानें तो आरोपित मेजर के पास से दीमापुर की फ्लाइट के दो ई-टिकट भी मिले हैं, जिनमें से एक शैलजा द्विवेदी के नाम का है। ऑटो चालक ने दी थी सड़क पर शव होने की जानकारी मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी का खून से लथपथ पड़ा शव देखने के बाद वारदात की पुलिस को जानकारी देने वाला पहला शख्स एक ऑटो चालक था। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक बस्ती में रहने वाले दीपक ने शव देखने के बाद फौरन मामले से पुलिस को अवगत कराया। दीपक के 100 नंबर डायल करने के 10 मिनट बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दीपक ने बताया कि शव होने की जानकारी उन्हें एक टैंकर चालक ने दी। शनिवार को तबीयत खराब होने के कारण वे घर में ही थे। दोपहर बाद जब तबीयत कुछ ठीक हुई तो वे बाइक से जा रहे थे। उनके साथ तीन अन्य दोस्त थे। वे लोग रास्ते से गुजर ही रहे थे कि एक टैंकर चालक ने जब सड़क पर महिला का शव देखा तो उसे ऐसा लगा कि मानो वह उनकी ही बस्ती की रहने वाली है। उसने जैसे ही सड़क पर महिला के शव होने की बात बताई तो वे घटनास्थल के पास पहुंचे। वहां शव नजर आते ही उन्होंने तत्काल 100 नंबर डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। कॉल करने के बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद तो दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचने का सिलसिला ही शुरू हो गया। दीपक ने बताया कि बाद में टीवी देखने पर पता चला कि महिला मेजर की पत्नी थी।

किसी खूबसूरत महिला के प्रति आकर्षण होना एक अलग चीज है, लेकिन उस आकर्षण के चलते अपनी शादीशुदा जिंदगी को ताक पर रख देना बिल्कुल गलत है। यह आकर्षण कभी-कभार दूसरों के लिए जानलेवा तक साबित हो जाता है। शायद शैलजा द्विवेदी के मामले में ऐसा ही हुआ। पुलिस जांच …

Read More »

मुख्य सचिव पिटाई केसः केजरीवाल के घर 40 मिनट क्यों पीछे थी CCTV कैमरे की टाइमिंग

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसुलूकी व मारपीट का मामला दिल्ली सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसने सभी 13 आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। केस की मजबूती के लिए उसने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में तैनात चार ऐसे आइएएस अफसरों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिनसे मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों द्वारा पहले बदसलूकी की जा चुकी है। सचिव स्तर के इन आइएएस अधिकारियों के बयान को चार्जशीट में शामिल किया गया है। पुलिस ने इनके नाम को गोपनीय रखा है। पुलिस के लिए अहम साक्ष्य के रूप में अंशु प्रकाश और केजरीवाल के पूर्व सलाहकार रहे वीके जैन के मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान, दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल, अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट, उनके पीएसओ व चालक के बयान, केजरीवाल के आवास पर हुईं बैठकों की रिपोर्ट, चार आइएएस अफसरों के बयान आदि हैं। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपितों को सजा दिलाने के लिए उसके पास पर्याप्त सुबूत हैं। EXCLUSIVE: मुख्य सचिव पिटाई केस में चार्जशीट तैयार, केजरीवाल भी बनाए जाएंगे आरोपी यह भी पढ़ें लैब से मिली रिपोर्ट, सीसीटीवी कैमरे की टाइमिंग 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे थी मुख्य सचिव की पिटाई के अगले दिन 20 फरवरी को पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) देने की मांग की थी। कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर 23 फरवरी को पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास पर उस कमरे की जांच करने पहुंची, जिसमें मुख्य सचिव की पिटाई की गई थी। वहां पता चला कि मुख्यमंत्री आवास में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है जिसमें मुख्य सचिव की पिटाई की गई थी। पुलिस को 21 कैमरों में सात खराब मिले। सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर पुलिस ने उसे जांच के लिए रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में भेज दिया था। सवा चार महीने बाद सोमवार को पुलिस को फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरों की टाइमिंग 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे थी। इनके साथ छेड़छाड़ की गई या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। चार महीने के बाद अफसरों के साथ बैठे सीएम केजरीवाल, बिजली-पानी पर रोज बेंगलुरु से लेंगे रिपोर्ट यह भी पढ़ें यह है मामला 19 फरवरी की रात 8.45 बजे मुख्यमंत्री के तत्कालीन सलाहकार वीके जैन ने मुख्य सचिव को फोन कर कहा था कि दिल्ली सरकार के तीन साल पूरा होने पर टीवी विज्ञापन के प्रसारण से संबंधित दिक्कतों के मद्देनजर बातचीत के लिए उन्हें रात 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचना है। वहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनसे विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले शाम 6.55 बजे भी वीके जैन ने मुख्य सचिव को सचिवालय में अपने पास बुलाकर कहा था कि यदि टीवी विज्ञापन प्रसारण संबंधी मुद्दा नहीं सुलझा तो उन्हें रात 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आना होगा। IAS अफसर अनिंदो मजूमदार के दिल्ली तबादले से AAP नेता बेचैन, कभी हुए थे 'बेइज्जत' यह भी पढ़ें 19 फरवरी की रात 11.20 बजे तीसरी बार वीके जैन ने मुख्य सचिव को फोन कर पूछा था कि वह घर से निकल चुके हैं या नहीं। इसके बाद मुख्य सचिव कार से चालक और अपने पीएसओ के साथ आधी रात को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। वहां वह पहले वीके जैन से मिले। वीके जैन उन्हें एक कमरे में ले गए जहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित 11 विधायक व अन्य लोग बैठे थे। वहां जाते ही मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि सारे विधायक उनसे सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर विज्ञापन कार्यक्रम के संबंध में पूछ रहे हैं। विधायकों के सवालों का वह जबाव दें। इसपर अंशु प्रकाश ने कहा था कि सभी अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से बंधे हुए हैं। किसी भी विज्ञापन का प्रसारण कोर्ट के दिशा-निर्देश के तहत ही हो सकता है। मुख्य सचिव का आरोप है कि उनके ऐसा कहते ही कमरे में मौजूद विधायकों ने उनसे गालीगलौच शुरू कर दी और अमानतुल्लाह खां समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट भी की। मुख्य सचिव से मारपीट के दौरान मौजूद थे ये विधायक AAP सरकार और नौकरशाही के बीच सबकुछ ठीक नहीं, 'सुरक्षा-सम्मान' पर अटक रही बात यह भी पढ़ें घटना वाली रात मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के अलावा जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता, किराड़ी के विधायक ऋतुराज गोविंद, कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल, जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया, बुराड़ी के संजीव झा, अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त, लक्ष्मी नगर के विधायक नितिन त्यागी, ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खां व देवली के विधायक प्रकाश जारवाल मौजूद थे। इन सभी से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसुलूकी व मारपीट का मामला दिल्ली सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसने सभी 13 आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। केस की मजबूती के लिए उसने …

Read More »

दिल्ली समेत 3 राज्यों के 25 लाख से अधिक लोगों पर संकट, 24 घंटे में ठप पड़ सकती है मेट्रो

मुंबई की तरह दिल्ली की 'लाइफ लाइन' कही जाने वाली मेट्रो सेवा अगले 24 घंटे में ठप हो सकती है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने 29 जून यानी शुक्रवार से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का एलान किया है। अगर कर्मचारियों की भूख हड़ताल हुई तो दिल्ली मेट्रो की सेवाएं ठप होने का खतरा मंडरा गया है। लाखों यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे न केवल मेट्रो की परेशानी बढ़ेगी, बल्कि बसों के साथ सड़क पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के जरिये करीब 25 लाख लोग रोजाना यात्रा करते हैं। इन यात्रियों में केवल दिल्ली के ही नहीं, बल्कि हरियाणा (गुरुग्राम, फरीदाबाद व बहादुरगढ़) और यूपी (नोएडा व गाजियाबाद) के मेट्रो यात्री भी शामिल हैं। वहीं, हड़ताल पर जाने के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारियों की कुछ एचआर संबंधी समस्याएं हैं। हमें उम्मीद हैं कि इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। यूपीः गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेट्रो का बढ़ेगा दायरा यह भी पढ़ें इससे पहले जुलाई, 2017 में भी ऐसी परिस्थिति आ गई थी, जब उसके नॉन-एग्जिक्यूटिव स्टाफ ने इसी तरह की मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। हालांकि, आखिरी समय पर डीएमआरसी प्रबंधन और स्टाफ काउंसिल की बैठकों के बाद मसला टल गया था। मेट्रो की सबसे व्यस्त तीन पुरानी लाइनों पर बढ़ीं ट्रेनें, लाखों यात्रियों को होगा लाभ यह भी पढ़ें तकरीबन एक साल बाद फिर ऐसी ही स्थिति आती दिखाई दे रही है। अब मांगों के लेकर कर्मचारियों ने 29 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और 30 जून से अनिश्चितकालीन सेवा हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। हड़ताल करने वालों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी घटना और यात्रियों की असुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन जिम्मेदार होगा। DMRC: केंद्र सरकार को भेजा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कोच खरीदने का संशोधित प्रस्ताव यह भी पढ़ें यहां पर याद दिला दें कि डीएमआरसी के कर्मचारी पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर धरना दे रहे हैं। इनमें ट्रेन ऑपरेटर्स, स्टेशन कंट्रोलर, तकनीशियन, ऑपरेशन स्टाफ व अन्य स्टाफ शामिल है। अगले महीने DMRC देने जा रहा है मेट्रो का एक और तोहफा, लोगों का सफर होगा आसान यह भी पढ़ें बताया जा रहा है कि 10 सूत्री मांगों के ज्ञापन में मेट्रो कर्मचारियों ने मेट्रो मैनेजमेंट पर पिछले साल हुए समझौते को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, साथ ही मैनेजमेंट की तरफ से गैर-कार्यपालक कर्मचारियों के साथ वेतन में भेदभाव और शोषण की बात कही गई है। अगर हड़ताल हुई तो दिल्ली सरकार भी परेशानी में आ सकती है, क्योंकि मेट्रो ट्रेनों के नहीं चलने से ज्यादा से ज्यादा यात्री सार्वजनिक वाहन यानी बसों की तरफ भागेंगे। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) नाकाम ही साबित होगा, क्योंकि उसके पास बसों की काफी कमी है। मुंबई की तरह दिल्ली की 'लाइफ लाइन' कही जाने वाली मेट्रो सेवा अगले 24 घंटे में ठप हो सकती है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने 29 जून यानी शुक्रवार से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का एलान किया है। अगर कर्मचारियों की भूख हड़ताल हुई तो दिल्ली मेट्रो की सेवाएं ठप होने का खतरा मंडरा गया है। लाखों यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे न केवल मेट्रो की परेशानी बढ़ेगी, बल्कि बसों के साथ सड़क पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के जरिये करीब 25 लाख लोग रोजाना यात्रा करते हैं। इन यात्रियों में केवल दिल्ली के ही नहीं, बल्कि हरियाणा (गुरुग्राम, फरीदाबाद व बहादुरगढ़) और यूपी (नोएडा व गाजियाबाद) के मेट्रो यात्री भी शामिल हैं। वहीं, हड़ताल पर जाने के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता का कहना है कि कर्मचारियों की कुछ एचआर संबंधी समस्याएं हैं। हमें उम्मीद हैं कि इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। यूपीः गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेट्रो का बढ़ेगा दायरा यह भी पढ़ें इससे पहले जुलाई, 2017 में भी ऐसी परिस्थिति आ गई थी, जब उसके नॉन-एग्जिक्यूटिव स्टाफ ने इसी तरह की मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। हालांकि, आखिरी समय पर डीएमआरसी प्रबंधन और स्टाफ काउंसिल की बैठकों के बाद मसला टल गया था। मेट्रो की सबसे व्यस्त तीन पुरानी लाइनों पर बढ़ीं ट्रेनें, लाखों यात्रियों को होगा लाभ यह भी पढ़ें तकरीबन एक साल बाद फिर ऐसी ही स्थिति आती दिखाई दे रही है। अब मांगों के लेकर कर्मचारियों ने 29 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और 30 जून से अनिश्चितकालीन सेवा हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। हड़ताल करने वालों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी घटना और यात्रियों की असुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो प्रबंधन जिम्मेदार होगा। DMRC: केंद्र सरकार को भेजा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कोच खरीदने का संशोधित प्रस्ताव यह भी पढ़ें यहां पर याद दिला दें कि डीएमआरसी के कर्मचारी पिछले कई दिनों से लगातार अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर धरना दे रहे हैं। इनमें ट्रेन ऑपरेटर्स, स्टेशन कंट्रोलर, तकनीशियन, ऑपरेशन स्टाफ व अन्य स्टाफ शामिल है। अगले महीने DMRC देने जा रहा है मेट्रो का एक और तोहफा, लोगों का सफर होगा आसान यह भी पढ़ें बताया जा रहा है कि 10 सूत्री मांगों के ज्ञापन में मेट्रो कर्मचारियों ने मेट्रो मैनेजमेंट पर पिछले साल हुए समझौते को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, साथ ही मैनेजमेंट की तरफ से गैर-कार्यपालक कर्मचारियों के साथ वेतन में भेदभाव और शोषण की बात कही गई है। अगर हड़ताल हुई तो दिल्ली सरकार भी परेशानी में आ सकती है, क्योंकि मेट्रो ट्रेनों के नहीं चलने से ज्यादा से ज्यादा यात्री सार्वजनिक वाहन यानी बसों की तरफ भागेंगे। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) नाकाम ही साबित होगा, क्योंकि उसके पास बसों की काफी कमी है।

मुंबई की तरह दिल्ली की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली मेट्रो सेवा अगले 24 घंटे में ठप हो सकती है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने 29 जून यानी शुक्रवार से ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का एलान किया है। अगर कर्मचारियों की …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com