tosnews

Brave: इस जांबाज ट्रैक्टर चालक की बहादुरी को सबने किया सलाम, जानिए क्या किया?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे के पास शनिवार की दोपहर अचानक एक छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। छात्र के नदी में कूदते ही वहां हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस भी पहुंच गयी। इस बीच एक ट्रैक्टर …

Read More »

इसलिए भगवान के समक्ष फोड़ा जाता है नारियल

हिन्दू धर्म के अनुसार जब भी किसी काम कि शुरूआत की जाती है, तो उसके पहले नारियल फोड़ने का विधान है। लेकिन कभी आपने इसके बारे में गौर किया है की आखिर किसी भी काम कि शुरूआत के पहले नारियल ही क्यों फोड़ा जाता है? मान्यता के अनुसार नारियल फोड़ना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है की प्रारंभ किये जाने वाले काम में किसी भी प्रकार का कोई विघ्न न आये इसलिए नारियल को फोड़ने का विधान है। इसके अलावा नारियल के फीचर बाकी सब तरह के फलों और सब्जियों से अलग होते हैं, जो कि बाहर से एक दम कड़क और अंदर से बिल्कुल सफेद और मुलायम होता है। ऐसे में इसके बाहरी हिस्से से इंसान के अहंकार और उसकी नेगिटिव क्वालिटिज को दर्शाया जाता है, जबकि उसके अंदर का मुलायम और सफेद हिस्सा इंसान की पवित्रता और पॉजिटिव क्वालिटिज को दर्शाता है। जब हम नारियल को फोड़ते हैं, तो यह माना जाता है की हम अपने अहंकार और बुराईयों को खत्म कर रहे हैं। और इसे हमेशा भगवान के सामने इसलिए फोड़ा जाता है, ताकि हम अपनी पूरी निष्ठा के साथ उसका पालन कर सकें। इसका मतलब जब हम भगवान के सामने नारियल फोड़ते हैं, तो हम उनसे यह वादा करते हैं की हम अपनी बुराईयों को छोड़कर और एक अच्छा इंसान बनकर अपनी जिंदगी जिऐंगे। नारियल को फोड़ने से जुड़ी एक बात यह है कि इसे कभी भी एकदम भगवान कि प्रतिमा के सामने नहीं फोड़ा जाता है, उसे उनकी दिशा में 100 से 200 मीटर की दूरी पर ही फोड़ा जाता है। एक और बात है, जिसका नारियल फोड़ते समय ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस समय अपने मन को एकदम शांत रखें और कोई भी बुरा विचार मन में नहीं आने दें।

हिन्दू धर्म के अनुसार जब भी किसी काम कि शुरूआत की जाती है, तो उसके पहले नारियल फोड़ने का विधान है। लेकिन कभी आपने इसके बारे में गौर किया है की आखिर किसी भी काम कि शुरूआत के पहले नारियल ही क्यों फोड़ा जाता है? मान्यता के अनुसार नारियल फोड़ना शुभ माना जाता …

Read More »

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OPPO A3

चीन की स्मार्टफोने निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना शानदार स्मार्टफोन OPPO A3 लॉन्च कर दिया हैं. इस फ़ोन की बिक्री फिलहाल चीनी मार्केट में शुरू कर दी गई हैं. भारत में इसे लॉन्च करने में समय लगेगा. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में यह फ़ोन अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन की कीमत की बात की जाए तो वह करीब 22,100 रुपए है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है, तो आप इसे ब्लैक, पिंक, रेड और सिल्वर रंग में अपना बना सकते है. ओप्पो ने इस फ़ोन को लेकर कहा है कि यह नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलीन तकनीक के साथ आता है जो कलर पैटर्न में डायमंड इफेक्ट लाने का काम करता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, Oppo के इस शानदार स्मार्टफोन में 128 प्वाइंट फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है, जिससे की यह फ़ोन 0.08 सेकेंड के भीतर ही लॉक हो जाएगा. जानिए क्या ख़ास है OPPO A3 स्मार्टफोन में... - OPPO A3 की कीमत के एबट करें तो वह 22,100 रुपए है. - Oppo A3 की डिस्प्ले 6.2 इंच फुल-एचडी है. - इसमें प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 होगा. - RAM की बात करें तो वह 4 जीबी होगा. वहीं इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है. - इस फ़ोन में ड्यूल-सिम (नैनो) सिस्टम भी उपलब्ध रहेगा. - इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 3400 एमएएच है, वहीं इसका वजन 159 ग्राम है. - 16MP का रियर कैमरा और फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 MP का कैमरा दिया गया है.

चीन की स्मार्टफोने निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना शानदार स्मार्टफोन OPPO A3 लॉन्च कर दिया हैं. इस फ़ोन की बिक्री फिलहाल चीनी मार्केट में शुरू कर दी गई हैं. भारत में इसे लॉन्च करने में समय लगेगा. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में यह फ़ोन अगले महीने …

Read More »

भारतीय सेना ने निकाली 8वीं पास के लिए वैकेंसी

इंडियन आर्मी 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन इंडियन आर्मी में 30/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: सैनिक व्यापारी शिक्षा की आवश्यकता: 8TH रिक्तियां: 01पद अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: बैंडिपोरा आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/04/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30/04/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन आर्मी मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

इंडियन आर्मी 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन इंडियन आर्मी में 30/04/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: सैनिक व्यापारी शिक्षा की आवश्यकता: 8TH रिक्तियां: …

Read More »

सौतेली पोती से ऐसी हरकतें करता है हॉलीवुड का यह नामी अभिनेता

हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मॉर्गन को ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है. हाल ही में खबर आई है कि मॉर्गन पर आधी से कम उम्र की सौतेली पोती इडेना हिन्स के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क के ट्रायल हफ्ते में वकील ने इस बात का खुलासा किया. वकील ने बताया की इडेना ने अपने दादा जी की तरफ से उठ रही इन भावनाओं को सबसे पहले अपने बॉयफ्रेंड लैमर डेवनपोर्ट को बताया. इडेना ने लैमर को मैसेज करके इस बात की जानकारी दी. 80 वर्षीय फ्रीमैन अपनी पोती की उम्र की लड़की के साथ अवैध संबंधों को लेकर सुर्ख़ियों में छा गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इडेना फ्रीमैन से करीब 45 साल छोटी हैं. इस घटना के बाद फ्रीमैन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि, "पूरी जिंदगी मेरी सौतेली बेटी डीना अदैर और मैं इडेना की हर तरह से देखभाल करते रहे हैं." इससे पहले इडेना और फ्रीमैन को वन प्लस के रेड कारपेट पर एक साथ देखा गया था. साल 2005 में हुए गोल्डन ग्लोबस अवॉर्ड्स और साल 2008 में हुए द डार्क नाईट के प्रीमियर के दौरान भी दोनों को साथ ही देखा गया था. बताया जाता है कि फ्रीमैन ने इडेना को एक्टिंग में अपना करियर स्थापित करने में काफी मदद की है.

हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मॉर्गन को ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है. हाल ही में खबर आई है कि मॉर्गन पर आधी से कम उम्र की सौतेली पोती इडेना हिन्स के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया …

Read More »

शैलेन वुडले की फिल्म इस दिन रिलीज होगी भारत में

हॉलीवुड में अपने किरदार और अपनी एक्टिंग की वजह से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री शैलेन वुडले जल्द ही फिल्म 'एड्रिफ्ट' में नजर आने वाली है और यह फिल्म भारत में भी रिलीज होने की तैयारियां कर रही है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत में एक जून को रिलीज कि जाएगी, और इस फिल्म में शैलेन वुडले के साथ ही सैम क्लेफ्लिन भी नजर आएँगे. खबर ये भी है कि इस फिल्म को भारत में 'पीवीआर पिक्चर्स' के द्वारा रिलीज किया जाना है क्योंकि इसका अधिकार केवल 'पीवीआर पिक्चर्स' को ही दिया गया है. फिल्म की कहानी की बात की जाए तो वह दो नाविकों पर आधारित है और उन दो नाविकों के नाम तमी ओल्डहैम (वुडले) और रिचर्ड शार्प है. ऐसे नाविक जो एक समुद्र की यात्रा पर निकलते है और उसके बाद उन्हें यह भी नहीं पता होता है कि मनुष्य के इतिहास के सबसे ज्यादा भयंकर तूफ़ान कि तरफ अग्रसर हो रहे है और बढ़ते ही चले जा रहे है. उन्हें अहसास ही नहीं है कि वह कर क्या रहे है. फिल्म कि कहानी काफी रोमांचक है और सीए देखने के बाद जरूर दर्शक काफी पसंद करेंगे. फिल्म की कहानी को 'रेड स्काई इन माउर्निग : ए ट्र स्टोरी ऑफ लव लॉस एंड सरवाइवल एट सी' को पढ़कर बनाया गया है और यह हूबहू उसी की तरह है. फिल्म के निर्देशन की बात की जाए तो वह बाल्तासर कर्माकर द्वारा किया गया है और यह फिल्म जिस दिन भारत में रिलीज होगी उसी दिन इसे अमेरिका में भी रिलीज किया जाएगा.

हॉलीवुड में अपने किरदार और अपनी एक्टिंग की वजह से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री शैलेन वुडले जल्द ही फिल्म ‘एड्रिफ्ट’ में नजर आने वाली है और यह फिल्म भारत में भी रिलीज होने की तैयारियां कर रही है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत में एक जून को …

Read More »

अपनी पत्नी की भाषा को समझने का नाटक करते है क्रिस हेम्सवर्थ

हॉलीवुड के कई स्टार्स है जिन्हे स्पेनिश नहीं आती और हाल ही में आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने भी इस बारे में खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उनसे स्पेनिश भाषा में बात करती है लेकिन उन्हें तो स्पेनिश आती ही नहीं है. कई बार क्रिस की पत्नी एल्सा पटाकी अपने बच्चो से भी स्पेनिश में बात करती है इसके लिए उन्हें अपनी पत्नी को समझने की एक्टिंग करनी पड़ती है क्योंकि उन्हें तो स्पेनिश आती ही नहीं है. क्रिस का कहना है कि वह अपने घर में एकलौते ऐसे व्यक्ति है जिसे स्पेनिश नहीं आती क्योंकि उनके घर में सभी बहुत ही शानदार तरह से स्पेनिश में बात करते है. कुछ समय पहले ही अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि उनके घर में सभी बहुत ही अच्छे से और बात बात में स्पेनिश बोलते है लेकिन उन्हें स्पेनिश नहीं आती. वह स्पेनिश का एक शब्द भी नहीं बोल पाते है. उन्हें अपनी पत्नी के सामने स्पेनिश समझने का नाटक करना पड़ता है इसी वजह से वह इन दिनों स्पेनिश सीखने की कोशिश में लगे हुए है और उनके बच्चो की बात की जाए तो उनकी पत्नी बच्चो को बचपन से ही स्पेनिश सिखाने में लगी हुई है.

हॉलीवुड के कई स्टार्स है जिन्हे स्पेनिश नहीं आती और हाल ही में आस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने भी इस बारे में खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उनसे स्पेनिश भाषा में बात करती है लेकिन उन्हें तो स्पेनिश आती ही नहीं है. कई बार क्रिस की …

Read More »

जज लोया मामले पर कपिल सिब्बल का बड़ा बयान

दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जज लोया मामले में जो PIL दायर की गई थी, वह RSS के व्यक्ति के द्वारा दायर की गई थी. ताकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सके. PIL के मकसद पर उन्होंने सवाल उठाए. सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही कहा था कि PIL के पीछे राजनीतिक मकसद था. सिब्बल ने कहा है कि हमें दुख है कि इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और PIL दाखिल की गई. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने ये PIL दाखिल की उसका नाम सूरज लोलगे था, वह नागपुर से ही है. सिब्बल ने आरोप लगाया कि सूरज बीजेपी और आरएसएस का करीबी है. उसने सिविक चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट भी मांगा था. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के.एम. जोसेफ के नाम को मंजूरी नहीं दिए जाने पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हम लगातार कह रहे हैं कि न्यायपालिका खतरे में है. कानून कहता है कि सुप्रीम कोर्ट का कोलेजियम कहता है वही होगा, जबकि सरकार चाहती है कि अगर उनके मन मुताबिक नहीं हुआ तो कोलेजियम की सिफारिशों को नजरअंदाज करेगी और उसे मंजूरी नहीं देगी. कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी कहती है कि देश बदल रहा है, लेकिन हम कहते हैं कि देश बदल चुका है. आज सरकार न्यायपालिका के साथ जो बर्ताव कर रही है, वह पूरा देश जानता है. सरकार की मंशा साफ है कि वह जस्टिस जोसेफ को जज नहीं बनने देंगे. सिब्बल ने कहा कि सरकार कोलेजियम के हिसाब से नहीं चलना चाहती है. कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जज लोया की मौत और न्यायपालिका पर उक्त बयान दिए .

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि जज लोया मामले में जो PIL दायर की गई थी, वह RSS के व्यक्ति के द्वारा दायर की गई थी. ताकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सके. PIL के मकसद पर उन्होंने सवाल उठाए. सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही …

Read More »

पीएम मोदी के चीन पहुंचने से पहले ही नीरव फरार हुआ

आज शाम को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं. जहा विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ बातचीत होगी. इस दौरान पीएनबी के घोटालेबाज नीरव मोदी पर भी बात की जाने की संभावना है, मगर इस खबर के फैलते ही 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भारत से भागा हीरा कारोबारी नीरव मोदी हांगकांग छोड़कर भी भाग गया है. कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने बताया था कि नीरव हांगकांग में है. अब खबर आ रही है कि नीरव भागकर अमेरिका पहुंच गया है. आज शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि नीरव मोदी 2 फरवरी को यूएई छोड़कर हॉन्ग कॉन्ग के लिए रवाना हो गया, लेकिन वहां की कड़ी कानूनी प्रक्रिया के चलते नीरव मोदी का हांगकांग में रुक पाना मुश्किल हो गया और उन्होंने 14 फरवरी को हांगकांग भी छोड़ना पड़ा. पीएम मोदी के चीन दौरे में दौरान पेइचिंग से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आग्रह किया जा सकता था. गौरतलब है कि नीरव मोदी को सरकार भारत लाना चाहती है.नीरव के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने और भारतीय अदालतों ने मोदी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वॉरंट जारी किये है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रान्च के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर 13000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की और देश छोड़कर फरार हो गए है

आज शाम को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच रहे हैं. जहा विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ बातचीत होगी. इस दौरान पीएनबी के घोटालेबाज नीरव मोदी पर भी बात की जाने की संभावना है, मगर इस खबर के फैलते ही 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी …

Read More »

मोदी की चीन यात्रा: आज होगा अगले 100 साल के रिश्तो का फैसला !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं. वुहान एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदेश मंत्रालय के असिस्टेंट मिनिस्टर कॉग जुआंगयू और हुबेई के वाइस गवर्नर टॉग डाओचा ने रिसीव किया. चीन के शहर वुहान में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आज यानी शुक्रवार को मिलेंगे. शिखर सम्मेलन के लिए शी जिनपिंग आज ही वुहान शहर पहुंच गए हैं. वुहान शिखर सम्मेलन में कई व्यापक मसलों पर बात होगी और अगले 100 साल के लिए एक खाका तैयार हो सकता है. दोनों नेता अब डोकलाम से आगे बढ़ जाने की बात करेंगे. 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी की यह चौथी चीन यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां 27-28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे और विचारों का आदान प्रदान करेंगे. हम अपनी अपनी दृष्टि और राष्ट्रीय विकास के बारे में प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे, जिसमें खास तौर पर वर्तमान एवं भविष्य के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के विषय शामिल होंगे. मोदी ने कहा कि इसमें भारत-चीन संबंधों के सामरिक और दीर्घकालिक पहलुओं के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी. मोदी 9 और 10 जून को क्विंगदाओ शहर में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी चीन जा सकते हैं. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा 1. सीमा विवाद 2. व्यापार असंतुलन 3. PoK में चीन के दखल पर चर्चा 4. आतंकी मसूद अजहर 5. ब्रह्मपुत्र नदी पर हाइड्रोपावर परियोजना को लेकर भी चर्चा हो सकती है सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की इस शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है. ऐसा इसलिए कि इस वार्ता के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होगा. कोई साझा बयान जारी नहीं होगा और शिष्टमंडल स्तर की भी बातचीत जैसा मामला नहीं होगा. ये मौक़ा दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच गए हैं. वुहान एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदेश मंत्रालय के असिस्टेंट मिनिस्टर कॉग जुआंगयू और हुबेई के वाइस गवर्नर टॉग डाओचा ने रिसीव किया. चीन के शहर वुहान में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com