tosnews

क्या मायावती को नहीं है ‘महागठबंधन’ पर भरोसा ?

लखनऊ: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस हाथ तो मिला लिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह गठबंधन कैसे होगा और कौनसी पार्टी का उमीदवार किस सीट से लड़ेगा. लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमों ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया है, मायावती ने अखिलेश यादव और राहुल गाँधी से चर्चा किए बिना ही उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने प्रभारी तय कर दिए हैं. मायावती ने आगामी चुनावों की गंभीरता को देखते हुए बिना देर करे अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और जैसा की बसपा की परंपरा रही है, बसपा का प्रभारी ही आगे जाकर उस सीट का उम्मीदवार बनता है, वहीं प्रभारियों ने भी अपनी-अपनी सीटों पर प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या मायावती को अखिलेश और कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर भरोसा नहीं है ? सूत्रों का यह भी कहना है कि यह मायावती का राजनीतिक दांव हो सकता है, जिससे वो इस महागठबंधन का अधिकतम फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्ज़ा कर सके. हालांकि मायावती के कार्यकर्ता इस बस चुनावी मुहीम बता रहे हैं, उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि सीटों के लिए निश्चित किए गए प्रभारी, अपने-अपने मोर्चे पर सक्रीय हो जाएं. किन्तु राजनीति के विशेषज्ञ इसे सीटों पर कब्ज़ा करने के नज़रिए से ही देख रहे हैं. गौरतलब है कि अभी तक बसपा, सपा और कांग्रेस के महागठबंधन का अंतिम रूप निश्चित नहीं किया गया है, यानि जीती हुई सीटों का बंटवारा कैसे होगा यह अभी निश्चित नहीं है. वहीं मायावती और अखिलेश के संबंधों से भी सभी भली-भाँती परिचित हैं, दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है, लेकिन वो भला हो पीएम मोदी का, जिनकी वजह से ये दोनों प्रतिद्वंदी एक हो गए. खैर, वैसे मायावती के इस कदम के बाद अखिलेश यादव और राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया देखना दिलचस्प होगी.

लखनऊ: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस हाथ तो मिला लिया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यह गठबंधन कैसे होगा और कौनसी पार्टी का उमीदवार किस सीट …

Read More »

एनकाउंटर में इनामी गैंगस्टर ढेर

नोएडा : यूपी में एनकाउंटर जारी है और इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर भाटी को मार गिराया. तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से बलराज भाटी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. इस कुख्यात गैंगस्टर के ऊपर हत्या, डकैती, गैंगवार और अपहरण जैसे अपराध के संगीन मामले दर्ज थे. बलराज भाटी पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम रखा था. बलराज भाटी पर हत्या के 6 से अधिक मामले दर्ज थे. पिछले साल भी गुड़गांव के पास पुलिस ने बलराज भाटी को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भाटी अपने गैंग के सदस्यों के साथ भागने में सफल रहा था. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इस गैंग के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और कई केस में भाटी वॉन्टेड भी था. अपराध जगत में आने से पहले भाटी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल था. नौकरी में रहते हुए हत्या के एक मामले में भाटी आरोपी बना था. दिल्ली पुलिस से नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. उसका संपर्क कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी से हुआ और जल्द ही वह सुंदर भाटी का सबसे करीबी सहयोगी बन गया. फ़िलहाल यूपी में अपराधियों के मार गिराने का दौर जारी है.

यूपी में एनकाउंटर जारी है और इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाटी को मुठभेड़ में मार गिराया. नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर भाटी को मार गिराया. तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से बलराज …

Read More »

यूपी: अचानक बेपटरी हुई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया. यहां सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरियों से उतर गए. घटना के सामने आते ही अधियकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इस रुट का रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प हो गया. इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रोजा स्टेशन पर लाइन नंबर चार पर मालगाड़ी बैक की जा रही थी. इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और अपलाइन के पास पहुँच गए. इस घटना से लखनऊ-दिल्ली मार्ग का रेल यातायात काफी देर तक बाधित रहा. बताया जा रहा है कि अचानक हुई इस घटना की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस रूट पर जल्द ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल डिब्बों को पटरी से हटाने का काम जारी है. वहीं इस हादसे पर अधिकारियों का कहना है कि जाँच के बाद ही घटना के सही कारणों की पुष्टि की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया. यहां सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे अचानक पटरियों से उतर गए. घटना के सामने आते ही अधियकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इस रुट का रेल यातायात भी पूरी …

Read More »

योगी को बेनकाब करने के चक्कर में, खुद की पोल खोल बैठे अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ गठबंधन कर चुकी सपा के अध्यक्ष ने अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाया है, लेकिन इस बार उनका तीर लौट कर उनकी तरफ ही वापस आ गया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक अख़बार की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "गन्ना किसानों का हज़ारों करोड़ बकाया है और ये ‘अक्षम सरकार’ अॉडिट के बहाने गन्ना किसानों का भुगतान टाल रही है." उन्होंने आगे लिखा है, "अपनी नाकामी छिपाने के लिए ये सरकार हर बात में जाँच-पड़ताल का सहारा लेकर टालमटोल करती है. ये कैसी सरकार है जो न तो जनता के काम आ रही है और न कोई काम कर रही है." लेकिन इस तस्वीर को पोस्ट करते समय अखिलेश एक चूक कर बैठे, उन्होंने अखबार की तारीख नहीं देखी, यह अखबार एक साल पुराना, 23 अप्रैल 2017 का था. जबकि योगी सरकार ने 19 मार्च को ही पहले राज्य में अपना पहला वर्ष पूरा किया है. अखिलेश की इसी गलती को बीजेपी नेताओं ने पकड़ लिया और सोचल मीडिया पर ही अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि 'पहले हवा में मेट्रो चली, फिर हवा में ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, हवा में हुकूमत चलाने वाले लोगों ने जब हवा में आरोप लगाए तो ख़ुद को बेनक़ाब कर डाला, आप जो बक़ाया दिखा रहे,वो एक साल पुराना,आपकी ही सरकार का है,और अब सरकार इसे चुका रही,पेपर की डेट तो देख ली होती,कुछ हवा में लिखने से पहले.'' अखिलेश के इस पोस्ट पर दूसरे भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिससे सपा प्रमुख का सोशल मीडिया पर मज़ाक बन गया.

 उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ गठबंधन कर चुकी सपा के अध्यक्ष ने अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाया है, लेकिन इस बार उनका तीर लौट कर उनकी तरफ ही वापस आ गया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक अख़बार की फोटो पोस्ट करते हुए …

Read More »

Temperature: मौसम ने बदला मिजाज, अधिकतर शहरों का तापमान 40 तक पहुंचा!

लखनऊ: अचानक मौसम में गरमाहट ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। यूपी का इलाहाबाद शहर सबसे अधिक गर्म रहा। दूसरे नम्बर पर झांसी रहा। इलाहाबाद सूबे का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गयाए जबकि झांसी …

Read More »

सावधान ! एटीएम से निकल रहे ‘मनोरंजन बैंक’ के नोट

लखनऊ: देश की जनता पहले ही कई सारी समस्याओं से जूझ रही है, जैसे डाटा लीक, पेपर लीक, बलात्कार, कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं गर्मी की मार, सीमा पर पाकिस्तान और सीमा के अंदर आतंकवाद, रोज़ाना अख़बार इन सब घटनाओं से लथपथ आता है, ऐसे में जनता के लिए एक और बुरी खबर है, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकारी बैंकों से नकली नोट निकलने की घटना सामने आई है, जिससे सब हैरत में हैं. यह घटना 22 अप्रैल की है, जब एक हिंदी अख़बार के पत्रकार प्रवीण उत्तम, बरेली के सुभाष नगर इलाके में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 1200 रुपये निकालकर बाहर निकल रहे थे. एटीएम से 500 के 2 और 100 के 2 नोट निकले थे, पैसे लेकर जैसे ही प्रवीण एटीएम से बाहर निकल कर उन्होंने नोटों को जेब में रखने के लिए, उनपर एक नज़र डाली तो उनके होश उड़ गए, एटीएम से निकला 500 के एक नोट नकली था, जाली भी नहीं, वो "मनोरंजन बैंक ऑफ़ इंडिया" का नोट था, जो बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.प्रवीण इस घटना से अवाक् थे, तभी अशोक पाठक नमक एक और व्यक्ति वहां पैसे निकलने पहुंचे तो उनके साथ भी यही घटना घटी, उन्होंने साढ़े चार हज़ार रूपए निकाले, जिसमे से 500 के दो नोट "चिल्ड्रन बैंक ऑफ़ इंडिया के निकले". ये दोनों वयक्ति एटीएम में ही खड़े थे कि एक तीसरा व्यक्ति इंद्रा कुमार शुक्ल वहां आ पहुंचा, पूर्व के दोनों व्यक्तियों ने इंद्र कुमार को घटना के बारे में बताया तो तीनों ने एटीएम से पैसे निकलने का वीडियो बनाने का प्लान बनाया, इंद्रा कुमार के साथ भी जब यही धोका हुआ, तो वो कैमरे में क़ैद हो गया. इन तीनों लोगों ने सोचा कि अब पूरे सबूत के साथ यह बात बैंक के मैनेजर को बताई जाए. जब बैंक मैनेजर बच्चन साहा को तीनों व्यक्तियों ने ठगी कि दास्ताँ बताई तो वो भी हैरत में पड़ गए. इस पूरे वाकये का वीडियो शूट भी पक्के सबूत के तौर पर सामने था. इसलिए इनकार करना संभव नहीं था. बैंक मैनेजर ने इन तीनों लोगों से लिखित शिकायत दर्ज कराइ, जांच पड़ताल में पता चला बरेली शहर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के तीन ATM हैं. इन तीनों ATM में नोटों के भरने का काम बैंक नहीं, बल्कि बाहर की एक एजेंसी करती है, जिसका नाम Securitrans India Pvt Ltd है. लेकिन इसके बाद जब Securitrans India से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कई बार कोशिश के बावजूद कोई सामने नहीं आया. खुद जब बैंक के मैनेजर ने 19 अप्रैल को बैंक से नोट ले जाने वाले राहुल मिश्रा को बैंक बुलाना चाहा तब भी कोई सामने नहीं आया, यहाँ तक कि एटीएम में नोट भरने वाली कंपनी के लेटर पैड पर भी 9 डिजिट का ही नंबर लिखा हुआ है. इसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

देश की जनता पहले ही कई सारी समस्याओं से जूझ रही है, जैसे डाटा लीक, पेपर लीक, बलात्कार, कहीं बेमौसम बारिश तो कहीं गर्मी की मार, सीमा पर पाकिस्तान और सीमा के अंदर आतंकवाद, रोज़ाना अख़बार इन सब घटनाओं से लथपथ आता है, ऐसे में जनता के लिए एक और …

Read More »

मायावती ने बीजेपी समेत कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दोनों पार्टियां हैं दलित विरोधी

बेंगलुरू: कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है. एक तरफ जहां कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है, वहीं बहुजन समाज पार्टी 'बसपा' सुप्रीमो मायावती ने भी मैसूर में रैली की. इस दौरान मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दलित विरोधी बताया है. अपने भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा वे बीजेपी और कांग्रेस के बहकावे में ना आएं क्योंकि ये दोनों पार्टी एक जैसे ही हैं. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और बीजेपी ये दोनों पार्टियां पिछड़े वर्ग को आरक्षण में लाभ प्रदान करने वाली मंडल आयोग की रिपोर्ट के लागू नहीं करना चाहती थीं.'' मायावती ने आगे कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे लोगों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है और मोदी के 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' नारे की हवा निकाल दी. आपको बता दें कि मायावती कर्नाटक में जनता दल (एस) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कर्नाटक में अगले महीने 12 मई को विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना 15 मई को होगी.

कर्नाटक में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीति पार्टियों ने कमर कस ली है. एक तरफ जहां कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ‘बसपा’ सुप्रीमो मायावती ने भी मैसूर में रैली की. इस दौरान मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने बीजेपी …

Read More »

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे जिनपिंग-मोदी, आज से दो दिन की चीन यात्रा पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे चीन के लिए रवाना होंगे. मोदी अपनी इस दूसरी चीन यात्रा में आज रात वुहान पहुंचेंगे जो मध्य-चीन के हुबई प्रांत की राजधानी है. हालांकि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात 27 अप्रैल की दोपहर होगी. ना द्विपक्षीय और ना ही कोई ऐलान दोनों नेता 24 घंटे के दौरान भोज से लेकर चाय की चुस्की और झील किनारे साथ चहल-कदमी तक कई मौकों पर साथ होंगे. हालांकि द्विपक्षीय मुलाकात की स्थापित परंपराओं से परे हो रही इस बैठक के बाद बाद न तो कोई साझा बयान जारी होगा और ही नेताओं की तरफ से कोई ऐलान. वुहान में 28 अप्रैल को दोपहर भोज कर पीएम मोदी रवाना हो जाएंगे. बेहद खास जगह पर मिलेंगे दोनों नेता दोनों नेताओं की इस मुलाकात के लिए जो जगह चुनी गई है उसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. राष्ट्रपति शी ने खास मेहमान बनकर पहुंच रहे पीएम मोदी से मुलाकात के लिए चीन के पूर्व सुप्रीम लीडर माओ त्सेतुंग के ग्रीष्मकालीन आवास परिसर को चुना है. यह जगह वुहान के वुचांग इलाके में ईस्ट लेक के करीब है. डोकलाम विवाद की कड़वाहट को पीछे छोड़ चीन के राष्ट्रपति भारत के पीएम की मेजबानी करेंगे. यह पहला मौका होगा जब चीनी राष्ट्रपति अपने मुल्क में किसी विदेशी मेहमान के साथ ऐसी अनौपचारिक मुलाकात करेंगे. बेहद खास तरीके की मुकालात दोनों नेताओं की यह बातचीत कई मायनों में खास होगी क्योंकि इसमें न कोई लिखित भाषण होगा औऱ न मेज पर कोई समझौता. यहां तक की भारत औऱ चीन के नेताओं की इस मुलाकात के दौरान कोई नोट लेने वाला तक नहीं होगा. यानी मोदी और चिनफिंग बेलाग बातचीत के जरिए एक-दूसरे को समझने और रिश्तों के उलझे ताने-बाने को सुलझाने का मौका निकाल सकेंगे. बैठक का कोई एजेंडा तय नहीं सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष से यह महसूस किया जा रहा था कि नेताओं के बीच रणनीतिक संवाद की जरूरत है. ताकि दोनों प्रमुख एक-दूसरे के मुद्दों और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिए गए फैसलों के पीछे मंशा को समझ सकें. बैठक का वैसे तो कोई एजेंडा नहीं रखा गया है किसी एक मुद्दे पर चर्चा हो इसकी भी संभावना धुंधली है. डोकलाम पर बात होगी? हालांकि जानकारों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान डोकलाम जैसे मुद्दों पर बात होती भी है तो भारत को यह कहने में कतई नहीं झिझक नहीं होगी कि जून 2017 में चीन द्वारा बनाई गई सड़क से त्रिपक्षीय सीमा स्थिति बदलने की आशंका थी. इसके मद्देनदर ही भारत ने कार्रवाई की. हालांकि सैनिकों की वापसी के बाद जमीनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. भारत चाहेगा कि सीमा पर शांति बनी रहे जो बेहतर संबंधों के लिए जरूरी है. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इसके बाद हांगकांग में छुपे नीरव मोदी की वापसी का रास्ता साफ हो सकेगा? आतंकवाद का मुद्दा उठा सकता है भारत सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान किसी एक निर्धारित मुद्दे पर बात तो नहीं होगी. लेकिन, आपसी संबंधों और विश्वास बहाली के उपायों में अगर इस मामले में चीन से सकारात्मक और जल्द सहयोग मिलता है तो यह स्वागत योग्य ही होगा आतंकवाद के मुद्दे पर चीन के रवैये ने भारत के लिए परेशानी बढ़ाई है. मसूद अजहर जैसे आतंकवादी का नाम संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची में डलवाने की मुहिम बीते दो सालों में इसलिए परवान नहीं चढ़ पाई क्योंकि चीन सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर अडंदा लगाता रहा. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे चीन के लिए रवाना होंगे. मोदी अपनी इस दूसरी चीन यात्रा में आज रात वुहान पहुंचेंगे जो मध्य-चीन के हुबई प्रांत की राजधानी है. हालांकि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात 27 अप्रैल की दोपहर होगी. ना द्विपक्षीय और ना ही कोई ऐलान …

Read More »

Big News : नकदी की हो सकती है दिक्कत, तीन दिनों के लिए बैंक रहेंगे के बंद!

नई दिल्ली: एक तरफ शहरों और गांव में खाली पड़े एटीएम लोगों को परेशान कर रहे हैं, वहीं अब तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को नकदी की दिक्कत हो सकती है। नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों को अगले कुछ दिन और परेशानी का सामना …

Read More »

मिजोरम में बीजेपी-कांग्रेस का भाईचारा, CADC में मिलकर बनाई ‘सरकार’

आइजोल: राजनीति में कुछ भी संभव है. दरअसल, एक अप्रत्याशित कदम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए हुए चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को बहुमत मिला. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने गठबंधन कर परिषद पर कब्जा जमा लिया है. 20 सदस्यीय सीएडीसी के चुनाव में कांग्रेस ने छह और बीजेपी ने पांच सीट पर जीत तर्ज की है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सबसे अधिक आठ सीटों पर कब्जा जमाया. ऐसे में सत्ता के लिए जरूरी 11 सीट हासिल करने में सभी पार्टी दूर रही. एक सीट के चुनाव पर मिजोरम हाईकोर्ट रोक लगा चुकी है. अब बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिलाकर बहुमत हासिल कर लिया है. सीएडीसी के लिए 20 अप्रैल को वोट डाले गये थे. बीजेपी नाराज मिजोरम के खेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों दलों (बीजेपी-कांग्रेस) के स्थानीय नेताओं ने समझौता किया है और चुनाव बाद यह गठबंधन बना. उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन से राज्य के विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि इस अप्रत्याशित कदम से राज्य बीजेपी नाराज है. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले अपने नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी के गुवाहाटी और दिल्ली नेतृत्व के फैसले का हम इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गठबंधन फॉर्मूले के तहत बीजेपी के संती जीबान चकमा चकमा स्वायत्त जिला परिषद के नेता होंगे वहीं कांग्रेस के बुद्ध लीला चकमा सदन के उपनेता होंगे. सीएडीसी एक स्वायत्त परिषद है. जिसका गठन 29 अप्रैल 1972 को संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था. सीएडीसी के पास अपनी विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियां है. जिसके इस्तेमाल वह अपने क्षेत्रों में करती है. परिषद सीएडीसी के क्षेत्र में आवंटित विभागों पर विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियों का प्रयोग करती है.

 राजनीति में कुछ भी संभव है. दरअसल, एक अप्रत्याशित कदम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए हुए चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com