TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

क्या जल्द शादी करने वाले हैं रणबीर कपूर, पापा ऋषि ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

वहीं, खुद रणबीर कपूर ने भी हाल ही में ये बयान दिया कि वो बहुत जल्द शादी कर सकते हैं. रणबीर के बयान और ऋषि के ट्वीट से तो लगता है कि अब जल्द ही बॉलीवुड में शहनाई बजने वाली है. ‘‘ वेक अप सिड ’’ और ‘‘ ये जवानी है दीवानी ’’ में साथ काम कर चुके रणबीर और अयान आगामी फिल्म ‘‘ ब्रह्मास्त्र ’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं . इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा है , जिसमें रणबीर, आलिया और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं .

एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘संजू’ की सक्सेस को लेकर सातवें आसमान पर हैं लेकिन उनके पिता ऋषि कपूर तो किसी और चिंता में डूबे हैं. ऋषि कपूर चाहते हैं कि उनका बेटा जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाये . ऋषि कपूर  कहा कि अब वक्त …

Read More »

Box Office: ‘संजू’ 100 करोड़ से बस इतना दूर, दूसरे दिन कमाए 38.60 करोड़

रणबीर कपूर की फ़िल्म संजू बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। रिलीज़ के पहले दो दिनों में ही फ़िल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। लगभग तय माना जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। 29 जून को संजू सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शक थिएटरों में टूट पड़े और संजू को 34.75 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली, जो 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक कई जगहों पर संजू के मॉर्निंग शोज़ तक हाउसफुल चले हैं। कुछ ऐसा ही मंजर शनिवार को भी जारी रहा और बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस में भी ज़ोरदार उछाल आया। संजू ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ जमा किए हैं। दूसरे दिन कलेक्शन के लिहाज़ से भी संजू फ़र्स्ट हाफ़ की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रेस 3 के नाम था, जिसने रिलीज़ के दूसरे दिन (16 जून) 38.14 करोड़ जमा किए थे, मगर याद रहे कि उस दिन ईद थी। मगर, संजू नॉन हॉलीडे वीकेंड में रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, ओवरसीज़ से भी फ़िल्म के अच्छा बिज़नेस करने की ख़बरें आ रही हैं। सिर्फ़ अमेरिका में फ़िल्म ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिये हैं। दुनियाभर में संजू को 5300 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है, जिसमें से सिर्फ़ भारत में फ़िल्म को 4000 स्क्रींस दी गयी हैं। निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ रणबीर कपूर की भी यह सबसे बड़ी रिलीज़ है। दो दिनों में संजू ने 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है यानी 100 करोड़ तक पहुंचने में फ़िल्म को सिर्फ़ 26.65 करोड़ की दरकार है, जो रविवार को आसानी से मिल जाएगा। अगर रविवार को संजू 40 करोड़ का आंकड़ा पार कल लेती है तो संभव है कि फ़िल्म इस साल का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड भी कर ले। फिलहाल यह रिकॉर्ड पद्मावत के नाम है, जिसने 114 करोड़ ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे। हालांकि पद्मावत को चार दिन लंबा वीकेंड मिला, वहीं गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फ़ायदा मिला था। साथ ही पेड प्रीव्यूज़ की रकम भी पद्मावत के ओपनिंग वीकेंड में शामिल कर ली गई है। रणबीर कपूर दर्शकों के दिलों में एक बेहतरीन एक्टर के रूप में स्थापित हो चुके हैं, मगर बॉक्स ऑफ़िस पर भरोसेमंद एक्टर के तौर पर उन्हें जगह बनाना बाक़ी है। संजू रणबीर के लिए यह काम कर सकती है। रणबीर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट यह जवानी है दीवानी है, जिसने 190 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस रिकॉर्ड को संजू दूसरे वीकेंड तक तोड़ सकती है।

रणबीर कपूर की फ़िल्म संजू बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है। रिलीज़ के पहले दो दिनों में ही फ़िल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। लगभग तय माना जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी। 29 जून को …

Read More »

अंबानी फंक्शन में त्रिदेवों की एपिक सेल्फी

इसके अलावा बात करें शाहरुख़ की फ़िल्मी दुनिया की तो फ़िलहाल 'जीरो' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया है. फिल्म में शाहरुख़ काफी छोटे कद के नज़र आ रहे हैं और ऐसा क्यों है ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. इस फिल्म में वो करण जौहर के साथ काम कर रहे हैं जिनसे उनका रिश्ता काफी पुराना है. अब देखना होगा फिल्म में क्या खास है जिसके लिए सभी इंतज़ार कर रहे हैं.

बॉलीवुड के सभी सेलेब्स फ़िलहाल मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी की शादी में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं. आकाश और श्लोका की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीक से हुई है जिसमें बॉलीवुड से बड़े-बड़े स्टार्स वहां पहुंचे हैं और शरीक हुए हैं. रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, …

Read More »

रणवीर को मिला बॉस की तरफ से जन्मदिन का खास तोहफा

आप देख ही सकते हैं दोनों गिफ्ट्स काफी अच्छे और एक्सपेंसिव लग रहे हैं. रणवीर की टी शर्ट पर डायनामाइट लिखकर देना ये उनके लिए और भी कमाल का होगा. रणवीर खुद को रोहित शेट्टी का डायनामाइट ही कहते हैं और इस टी शर्ट से अब ये साबित भी होगया है. इसके अलावा बता दें रणवीर की 'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी जिसमें रणवीर के साथ सारा अली खान भी हैं.

बॉलीवुड के डैशिंग स्टार रणवीर सिंह जो आजकल सभी के दिल पर छाए हुए हैं वो फ़िलहाल अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं जिनके साथ उनके डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी हमेशा मौजूद रहते हैं. देखकर लगता  है दोनों के बीच काफी गहरा याराना है और एक …

Read More »

मेहमानों के लिए बनायें टेस्टी चीजी ब्रेड रोल

पनीर खाना सभी को बहुत पसंद होता है. अगर आप पनीर के इस्तेमाल से चीजी मसालेदार ब्रेड रोल बनाती हैं तो इससे आपके घर के सभी लोग और मेहमान खुश हो जाएंगे. आप इसे किसी भी पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं. आइए जानते हैं चीजी ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी. सामग्री उबले हुए आलू- 350 ग्राम,मोजरेला चीज- 70 ग्राम,प्याज- 45 ग्राम,धनिया- 2 टेबलस्पून,लाल मिर्च- 1 टीस्पून गर्म मसाला- 1/2 टीस्पून,आमचूर- 1/2 टीस्पून,चाट मसाला- 3/4 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,ब्रेड स्लाइस,पानी तेल- तलने के लिए विधि 1- चीजी ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 350 ग्राम उबले आलू ले ले. अब इसमें 70 ग्राम मोजरेला चीज, 45 ग्राम प्याज, 2 चम्मच धनिया, 1 चम्मच लाल मिर्च, ½ चम्मच गरम मसाला, ½ चम्मच अमचूर, 1 चम्मच चाट मसाला और 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. 2- अब तैयार किए हुए मिश्रण के कुछ हिस्से को लेकर गोल कर ले. 3- अब ब्रेड स्लाइस को लेकर उसके किनारों को काट लें और बेलन के साथ बेलकर पतला कर लें. अब ब्रेड के किनारों पर पानी लगाकर इसके ऊपर गोल किया हुआ मिश्रण रखें. 4- अब इसके किनारों को अच्छे से बंद कर ले. अब इसे गर्म तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. 5- अब इसे टिश्यू पेपर पर निकालें, जिससे इसमें मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल सूख जाए. 6- लीजिए आपका चीजी ब्रेड रोल तैयार है अब इसे केचप सॉस के साथ सर्व करें.

पनीर खाना सभी को बहुत पसंद होता है. अगर आप पनीर के इस्तेमाल से चीजी मसालेदार ब्रेड रोल बनाती हैं तो इससे आपके घर के सभी लोग और मेहमान खुश हो जाएंगे. आप इसे किसी भी पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं. आइए जानते हैं चीजी ब्रेड रोल बनाने …

Read More »

छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इस तरह करना होगा आवेदन

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. नोट : अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

FUEGO FURNITURE PVT LTD – Chennai, TamilNadu में क्षेत्रीय प्रबंधक (बिक्री) Regional Manager-Sales के पद पर वैकेंसी निकली हैं. नौकरी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  रिक्ति का नाम : क्षेत्रीय प्रबंधक-बिक्री कंपनी का नाम : फ्यूगो फर्नीचर प्राइवेट लिमिटेड – चेन्नई, तमिलनाडु पसंदीदा …

Read More »

संकष्टी चतुर्थी पर विधि विधान से करें गणेश पूजन

मनोकामना पूर्ति के लिए 11 दूर्वा भगवान गणेश को अर्पित करें. * इसके बाद आरती कर इस व्रत को खोल लें इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.मनोकामना पूर्ति के लिए 11 दूर्वा भगवान गणेश को अर्पित करें. * इसके बाद आरती कर इस व्रत को खोल लें इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है, साथ ही व्रत और त्यौहार भी आज ही शुरू हो रहे हैं जिनके लिए सभी काफी इंतज़ार करते हैं. तो आपको बता दें जुलाई की पहली तारीख को ही संकष्टी चतुर्थी है जिस पर महिलाएं व्रत करती हैं और गणेशजी का पूजन करती …

Read More »

इस मन्त्र को सुबह-सुबह बोलने से मिलता है राजयोग

शास्त्रों के मुताबिक़ बताया गया है कि जो व्यक्ति सुबह-सुबह सूरज की पहली किरण के साथ सूर्य को अर्ध्य देता है उस व्यक्ति के जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसका परिवार हमेशा खुशहल रहता है. यही नहीं बल्कि उस व्यक्ति को घर के साथ-साथ समाज में भी मान-सम्मान के साथ धन-वैभव प्राप्त होता है. ऐसे भी मान्यता है कि जो व्यक्ति हर रोज सुबह इस मंत्र का जाप करता है, उसे राजयोग प्राप्त होता है. लेकिन ऐसा भी बताया गया है कि अगर आप इसे सही तरीके से नहीं करते हैं तो आपको इसके पूरे फल की प्राप्त नहीं होती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे सूर्य को अर्ध्य करने का सही तरीका. सबसे पहले सूर्य को प्रणाम करें, फिर इस मंत्र का जाप करें. कनकवर्णमहातेजं रत्नमालाविभूषितम्। प्रातः काले रवि दर्शनं सर्व पाप विमोचनम्।। इसके बाद हर रोज सुबह और शाम अपने पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें. अगर आप घर में सूर्य ग्रह की शांति चाहते हैं तो बिल्व पत्र की जड़ को रविवार के दिन गुलाबी धागे से पीली धातु के कवर में धारण करें. ध्यान रहे कि घर की पूर्व दिशा साफ सुथरा रहें. ऐसा माना जाता हैं कि घर की पूर्व दिशा में वास्तुदोष नहीं होना चाहिए इससे घर में कई समस्या आती है. आप चाहे तो बंदर और गाय को भोजन करवाए इसे शुभ माना गया है. इससे घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा आप गुड का भी दान कर सकते है. इससे आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

शास्त्रों के मुताबिक़ बताया गया है कि जो व्यक्ति सुबह-सुबह सूरज की पहली किरण के साथ सूर्य को अर्ध्य देता है उस व्यक्ति के जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसका परिवार हमेशा खुशहल रहता है. यही नहीं बल्कि उस व्यक्ति को घर के …

Read More »

जॉगिंग कर रही थी लड़की और पहुँच गई जेल

सुबह-सुबह लोग जॉगिंग करना पसंद करते हैं ताकि फिट रहें उन्हें कोई बिमारी ना हो. कई लोगों का ये रूटीन बन जाता है और चाहे कितनी भी नींद आये वो सुबहकी दौड़ नहीं छोड़ते. लेकिन आपको ये बता देते कि नींद से अच्छी तरह जागना कितना जरुरी है, वर्ना आप नींद में कहाँ से कहाँ जा पहुंचेंगे आपको भी पता नहीं चलेगा. जी हाँ, आपको समझ में नहीं आ रहा होगा लेकिन ऐसा होता है. हाल ही में एक मामला ऐसा आया है जिसमें एक लड़की जॉगिंग करते हुए दूसरे देश जा पहुंची. आगे जानते हैं इसका मामला. दरअसल, ये घटना है कनाडा की रहने वाली सैडेला रोमन नाम की लड़की के साथ घटी है जो सिर्फ 19 साल की है. ये अपनी माँ के घर आई हुई थी जहाँ ये सुबह जॉगिंग पर निकली और दौड़ते-दौड़ते ये कनाडा की सीमा को पार कर के अमेरिका में जा पहुंची. इसके बारे में वो खुद भी नहीं समझ पाई कि दूसरे देश में प्रवेश कर चुकी है. अब दूसरी सीमा में जा घुसेंगे तो गिरफ्तार तो होना ही है. इसके बाद उस सैडेला को जासूस मानकर उसे हिरासत में ले लिया जहाँ वो दो हफ्ते तक रही और कई तरह की पूछताछ की गयी. सैडेला की मां क्रिस्टीन फेर्न कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में रहती है जो मेरिका के वाशिंगटन राज्य की सीमा से लगी हुई है. इस बात की खबर जब उसकी माँ को चली तो तुरंत वो सैडेला का पासपोर्ट और स्टडी वीजा लेकर अमेरिका पहुंची और कहा कि सेडेला फ्रांस की नागरिक है. इसके बाद करीब 2 हफ्ते बाद ही वहां की पुलिस ने सारे एक्शन लेकर और तसल्ली करके उसे कनाडा वापस भेज दिया

सुबह-सुबह लोग जॉगिंग करना पसंद करते हैं ताकि फिट रहें उन्हें कोई बिमारी ना हो. कई लोगों का ये रूटीन बन जाता है और चाहे कितनी भी नींद आये वो सुबहकी दौड़ नहीं छोड़ते. लेकिन आपको ये बता देते कि नींद से अच्छी तरह जागना कितना जरुरी है, वर्ना आप …

Read More »

बाप बेटे को है ऐसी बीमारी जिसमें चलते ही टूटने लगती है चमड़ी

इतना ही नहीं टॉम का कहना है इस बीमारी के कारण वो ज्यादा चल भी नहीं पाते क्योंकि उनकी ये स्किन चलने से टूटने लगती है जिसके कारण बेहद दर्द सहना पड़ता है. गर हर हफ्ते वो चमड़ी न कटवाए तो वो चल भी नहीं पाते और न अपने कदम जमीन पर रख पाएंगे. वहीं उनके बेटे का फुटबॉलर बनने का सपना भी टूट गया.

दुनिया में कई तरह की बीमारी होती है जिससे लोग ग्रसित होते हैं. कुछ बीमारी ऐसी होती हैं जिनके इलाज संभव नहीं होता और कुछ ऐसी बीमारी भी हो जाती है जिनमें हर हफ्ते या हर महीने हमें इलाज कराना ही होता है. अगर  इलाज ना हो तो इससे खतरा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com