TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता उत्तर प्रदेश की लिखित परीक्षा का पेपर लीक, राज बब्बर ने दी सफाई

राज बब्बर ने दी सफाई उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए हुई लिखित परीक्षा में नकल तथा बवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में कोई नकल नहीं हुई है। ना ही किसी को फेल करने के लिए परीक्षा ली गई है। राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी नए तरीके से कांग्रेस के अंदर बदलाव ला रहे हैं। यह भी बदलाव की एक कोशिश है। किसी को फेल करने के लिए यह परीक्षा नहीं है क्योंकि इतने सीनियर लोगों को फेल करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हर रोज टीवी के एंकरों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में पुख्ता जानकारी रखने वाले लोगों की जरूरत है। वह टेस्ट भी इसी कारण लिया गया। मैंने भी कल प्रश्न पत्र देखे थे। कई सवालों का उत्तर मैं खुद नहीं दे सकता इसलिए पास-फेल का कोई सवाल ही नहीं। राज बब्बर ने कहा कि प्रवक्ताओं की औसत उम्र 40 की होगी। हमें युवा प्रवक्ता की जरूरत है लेकिन औसत उम्र का मतलब यह नहीं कि हम सिर्फ 40 के ऊपर के प्रवक्ता नहीं रखेंगे। हमारे प्रवक्ताओं की उम्र ज्यादा भी हो सकती है। कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह परीक्षा में नकल या फिर पास और फेल को नकार दिया। उनके मुताबिक, अब चुनौतियां नई तरह की है इसलिए प्रवक्ताओं को भी नई चुनौतियों से रूबरू होना होगा। राहुल गांधी की सोच के तहत यह परीक्षाएं हुई हैं और इसमें जो बेहतर होगा वह निकल कर सामने आएगा। क्यों बनना चाहते हैं प्रवक्ता लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार मुश्किल था। इंटरव्यू में रोहन गुप्ता व प्रियंका चतुर्वेदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी अभ्यर्थियों के सामने बैठे थे और बड़ी बारीकी से उनके जवाबों व हावभाव पर नजर बनाए थे। अभ्यर्थियों से सामान्य प्रश्नों के बीच यह भी पूछा गया कि वह प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं। अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक योग्यता के साथ भाषा ज्ञान, व्यवसाय, अनुभव व अन्य जानकारियां भी ली गईं। खासकर मीडिया के तीखे सवालों और आरोपों पर उनके त्वरित जवाब की क्षमता को आंका गया। कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए पूछे गए सवाल 1. यूपी में कितने मंडल और जिले और ब्लॉक हैं। 2. यूपी में लोकसभा की कितनी सीटें आरक्षित हैं। 3. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थीं। 4. यूपी में लोकसभा व विधानसभा की कितनी सीटें हैं। 5. यूपी में एक लोकसभा में कितनी विधानसभा सीटें हैं। 6. किन लोकसभा सीट पर मानक से कम या ज्यादा विधानसभा सीटें हैं। 7. मोदी सरकार की असफलता के मुख्य कारण क्या हैं। 8. योगी सरकार की असफलता के मुख्य कारण क्या हैं। 9. मनमोहन सरकार की उपलब्धियां क्या हैं। 10. प्रवक्ता का काम क्या है। 11. आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं। 12. आज समाचार पत्रों में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं। जिस पर आप बयान जारी कर सकते हैं। 13. प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू अखबार व चैनलों के नाम बतायें। 14. 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिले।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सभी विभाग दुरुस्त करने के प्रयास में भले ही है, लेकिन सब कुछ उलटा-पुलटा हो रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद की लखनऊ में कल हुई लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर आउट हो गया। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का तो पेपर …

Read More »

JioPhone होगा और भी स्मार्ट, मिलेंगी गूगल की ये सर्विसेज

रिलायंस जियो का फीचर फोन जिसे मार्केट का सबसे सस्ता फीचर फोन माना जाता है जिसमें 4G इंटरनेट चला सकते हैं. यह जियो फोन है और इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. हाल ही में इसमें फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है और अब खबर है कि यूजर्स में इसमें गूगल के टूल भी यूज कर पाएंगे. हालांकि इसमें गूगल सर्च तो अभी भी कर सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इसमे गूगल की दूसरी सर्विस जैसे गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और यूट्यूब दिया जा सकता है. गौरतलब है कि इस फोन में KaiOS दिया गया है जिसे अमेरिकी कंपन ने बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक KaiOS बनाने वाली कंपनी KaiOS टेक्नॉलॉजीज गूगल के साछ पार्टनर्शिप कर रही है. इस पार्टनर्शिप के तहत यूजर्स को गूगल के ये टूल्स दए जा सकेंगे. इस कंपनी को जियोफोन से काफी फायदा हुआ है और भारतीय मोबाइल ओएस मार्केट में इसने Apple iOS को पीछे छोड़ दिया है. यह आंकड़े डिवाइस ऐटलस की तरफ से है. आपको बता दें कि KaiOS टेकनलॉलॉजी को गूगल की तरफ से 22 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है. निवेश करने का मकसद ये है कि नेक्स्ट जेनेरेशन यूजर्स के लिए इंटरनेट सर्विस प्रदान करना है. KaiOS टेक्नॉलॉजी के सीईओ सैबेस्टियन कोडविल ने का है, ‘यह फंडिंग हमें तेजी से डेवेलपमेंट करने और दुनिया भर में अपने KaiOS को स्मार्ट फीचर फोन में प्रदान करने में मदद करेगा. इससे उन आबादी को भी जोड़ा जा सकता है जिनके पास अब तक इंटरनेट ऐक्सेस नहीं है, खास कर उभरते हुए बाजारों के लिए’

रिलायंस जियो का फीचर फोन जिसे मार्केट का सबसे सस्ता फीचर फोन माना जाता है जिसमें 4G इंटरनेट चला सकते हैं. यह जियो फोन है और इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. हाल ही में इसमें फेसबुक का सपोर्ट दिया गया है और अब खबर है कि यूजर्स में इसमें गूगल के …

Read More »

इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, स्टोरीज़ होंगी और दिलचस्प

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है. इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूजर्स स्टोरी में मोमेंट्स के हिसाब से साउंडट्रैक भी ऐड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक हर दिन 400 मिलियन इंस्टाग्राम स्टोरीज़ यूज़ की जाती हैं. स्टोरीज़ में साउंडट्रैक ऐड करने के लिए यूज़र्स को फोटो या वीडियो के बाद add sticker पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एक नया म्यूज़िक आइकॉन दिखेगा. इसे टैप करना और आपको हज़ारों गानों की लाइब्रेरी दिखेगी. आप चाहें तो गाने सर्च भी कर सकते हैं. पॉप्यूलर टैब भी है जिनमें से आप लोकप्रिय गाने चुन सकेंगे. यहां प्रीव्यू का भी ऑप्शन मिलेगा ताकि आप इसे यूज़ करने से पहले सुन सकें. एक बार साउंड ट्रैक सेलेक्ट कर लिया है तो आप स्टोरी के बेस्ट पार्ट के लिहाज से गाने को फास्ट फॉर्वर्ड और रिवाइंड भी कर सकते हैं. इस नए फीचर के तहत अगर आप चाहें तो वीडियो कैप्चर करने से पहले ही गाने चुन सकते हैं. इसके लिए कैमरा ओपन करके रिकॉर्ड बटन के नीचे स्वाइप टू न्यू म्यूजिक करना है. यहां से गाने सर्च करें और जिस पार्ट को सेलेक्ट करना है उसे चुने और वीडियो रिकॉर्ड करें गाना बैकग्राउंट में चलता रहेगा. यानी अगर कोई आपकी स्टोरी देख रहा है तो उसे वीडियो या फोटो के बैकग्राउंड में वो म्यूजिक भी सुनाई देगा जिसे आपन रिकॉर्ड किया है. गाने का टाइटल भी उन्हें उस वीडियो या फोटो पर स्टीकर्स के शक्ल में दिखेगा. फेसबुक की सहायक कंपनी इंस्टाग्राम ने कहा है कि कंपनी हर दिन म्यूज़िक लाइब्रेरी में गाने ऐड कर रही है. फिलहाल ये फीचर दुनिया भर के 51 देशों में शुरू किया जा रहा है. वीडियो कैप्चर करने से पहले गाने चुनने वाला फीचर फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए ही है और जल्द ही एंड्रॉयड में भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.

फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आने वाला है. यह फीचर ख़ासतौर पर स्टोरीज़ के लिए है जिसमें फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव किए हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टा हर जगह स्टोरी फीचर तेज़ी पॉप्युलर हो रहा है. इंस्टाग्राम ने अपने …

Read More »

मोबाइल से जुड़ी ये 5 गलतफहमियां तुरंत अपने दिमाग से निकाल दें

कोई भी बात किसी भी लॉजिक से साथ अगर कोई बोल दे तो वह बात सभी जगह फैल जाती है। कुछ ऐसा ही तकनीकियों को लेकर भी होता है। मोबाइल से जुड़ी ऐसी कई भ्रांतियां है जिनके बारे में हर कोई बात करता है और उसे फॉलो भी करता है। लेकिन आपको उन बातों को सही मान लेने से पहले जान लेना चाहिए कि कहीं ये कोई मिथ तो नहीं। ऐसे ही 5 गलतफहमियों को यहां दूर करने की कोशिश की गई है जो कि मोबाइल से जुड़ी हैं: फोन में जितने ज्यादा बार्स उतने अच्छे सिग्नल आमतौर पर लोग मानते हैं कि मोबाइल में जितने ज्यादा बार होते हैं, उतना अच्छा सिग्नल होता है। हम सोचते हैं कि इससे हमें कॉल क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेगी, आवाज बिलकुल क्लीयर आएगी और बात करने में कोई दिक्कत नही आएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। जो आप मोबाइल में सिग्नल बार्स केवल ये बताते हैं कि आपका मोबाइल फोव उस नेटवर्क टावर से कितनी दूरी पर है। मान लीजिए अगर आप टावर के एकदम पास जा कर फोन कॉल कर रहे हैं और उसी समय आपके उस इलाके में 4 हजार और लोग हैं जो कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपका नेटवर्क एकदम बिजी हो जाएगा और आपको कॉल क्वालिटी एकदम पुअर ही मिलेगी। तो इस गलतफहमी में मत रहिए कि जितने ज्यादा बार्स उतनी अच्छी कॉलिंग। कैमरे में जितनी ज्यादा मेगापिक्सल्स, उतनी अच्छी फोटो जब आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो कैमरा स्पेसिफिकेशन आपके इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप में से ज्यादातर लोग सोचते हैं की जिस मोबाइल के कैमरा में ज्यादा मेगापिक्सल्स होते हैं उसमे फोटो क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है। ये बात भी बिलकुल गलत है। मेगापिक्सल्स तब ही मायने रखता है जब आप पिक्चर प्रिंट करवाते हैं। वास्तव में फोटो की क्वालिटी मेगापिक्सल्स के अलावा और भी बहुत-सी चीजों पर डिपेंड करती है जैसे कैमरा लेंस, सेंसर, फोकस आदि। एक मेगा पिक्सल्स यानी एक मिलियन पिक्सल्स। पिक्चर्स छोटे-छोटे डॉट्स से बनी होती है जो कि पिक्सल्स कहलाते हैं। ओवरनाइट चार्जिंग से बैटरी हो सकती है खराब आपने कई बार सुना होगा की अपने मोबाइल को रात भर चार्जिंग पर मत लगाइए नही तो आपका फोन खराब हो सकता है या उसकी बैटरी खराब हो सकती है। कुछ लोग ये तक कहते हैं कि फोन ब्लास्ट भी हो सकता है। हकीकत तो ये हैं कि आप मोबाइल को रातभर चार्ज कर सकते हैं और मान लीजिए कि आपकी बैटरी को कुछ नहीं होगा। इसका कारण यह है कि आजकल के मोबाइल 'स्मार्ट' फोन होते हैं। आपका फोन यह पहचान लेगा कि यह फुल चार्ज हो गया है और खुद ही चार्जिंग बंद कर देगा। कोई दूसरा या थर्ड पार्ट चार्जर यूज नहीं करना चाहिए आपने ये बात कई बार सुनी होगी की अपने फोन को कभी भी किसी दूसरे फोन या कंपनी के चार्जर से चार्ज मत कीजिये, केवल उसी चार्जर का यूज कीजिए जो इस फोन के साथ आया है। ये बात बिलकुल गलत है। आप किसी भी टाइप का चार्जर यूज कर सकते हैं, चाहे वो किसी भी कंपनी का हो बस ध्यान इस बात का रखना है की जो दूसरा चार्जर हो वो डुप्लीकेट या जाली चार्जर ना हो, वो चार्जर एकदम ओरिजनल होना चाहिए बाकि कोई समस्या नही है। डाटा और कनेक्टिविटी टर्न ऑफ करने से दो तरह की भ्रांतियां है। आपने ऐसी कई बातें सुनी होगी कि डाटा, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस बंद करने से आपके बैटरी पर लोड कम होता है। यह भी सलाह दी जाती है कि आपका मोबाइल कम चार्ज हो तो इन्हें टर्न ऑफ करने से कुछ मदद नहीं मिलेगी। ये बेसिक सिस्टम सर्विसेस है जो कि आपके मोबाइल में ऑन होनी चाहिए ताकि यह स्मूदली काम कर सके।

कोई भी बात किसी भी लॉजिक से साथ अगर कोई बोल दे तो वह बात सभी जगह फैल जाती है। कुछ ऐसा ही तकनीकियों को लेकर भी होता है। मोबाइल से जुड़ी ऐसी कई भ्रांतियां है जिनके बारे में हर कोई बात करता है और उसे फॉलो भी करता है। …

Read More »

फ्लिपकार्ट पर जुलाई में शुरू होगी सैमसंग के नए फोन की बिक्री

सैमसंग का नया स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा. सैमसंग फोन से जुडी खबरे पिछले दिनों काफी चर्चा में थी. सैमसंग के नए फोन के बारे में कहा जा रहा था कि कंपनी इसे जुलाई में भारत में पेश करने की तैयारी में है. सैमसंग के नए फोन को …

Read More »

आपको हंसाता, रुलाता और गुदगुदाता है ये ‘संजू’

स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा आदि। निर्माता: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशक: राजकुमार हिरानी अवधि : 2 घंटे 41 मिनट अमूमन बायोपिक जब बनती है तो आम लोग उसके बारे में कम जानते हैं तो उसमें एक सरप्राइज एलिमेंट होता है। ‘संजू’ के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि संजय दत्त के बारे में पूरा हिन्दुस्तान जानता है। वो एक बड़े अभिनेता हैं, उनके तमाम फैंस उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव से परिचित हैं। ऐसे में यह एक मुश्किल फ़िल्म इसलिए भी थी कि जो बातें पब्लिक डोमेन में है, उनके अलावा इस फ़िल्म में और क्या नया किया जाए? जिस तरह से राजू हिरानी ने इस फ़िल्म को ट्रीट किया है, जिस तरह से उन्होंने फ़िल्म का नरेशन रखा है, वो बहुत ही रोचक और काबिले-तारीफ है। इस तरह की बायोग्राफी जिसमें ड्रग्स भी है, वुमेनाइज़र भी है, आतंकवाद भी है, जेल भी है यानी जिस फ़िल्म का या ज़िंदगी का 60 प्रतिशत हिस्सा जो है वो विवादित रहा हो, ऐसे में फ़िल्म को एक रोचक अंदाज़ में पेश करना और साथ ही साथ कंटेंट के साथ ईमानदार रहते हुए आगे बढ़ना ये एक बहुत बड़ा चैलेंज था और इसे बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाने में राजकुमार हिरानी सफल हुए हैं। अभिनय की बात करें तो रणबीर कपूर हर फ़िल्म में अपने अभिनय के लिहाज से एक के बाद एक अपने आदर्शों का प्रतिमान खुद स्थापित करते हैं। जैसे कि वो खुद अपने अभिनय की शिखर तय करेंगे। ‘संजू’ में उनके जीवन का अभी तक का बेस्ट अभिनय देखने को मिलता है। रणबीर ने इस फ़िल्म में अपने आप के लिए एक नया आयाम स्थापित किया है, ऐसे में उन्हें अब अपनी अगली फ़िल्म में इससे बड़ी लकीर खींचनी होगी। एक अभिनेता के रूप में वो पूरी तरह से सफल हुए हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। इसके अलावा विक्की कौशल ने बहुत कमाल का परफॉरमेंस दिया है। साथ ही परेश रावल भी सुनील दत्त के किरदार में बहुत शानदार नज़र आए हैं। हालांकि, उनकी थोड़ी सी गुजराती वाली पंजाबी खटकती है लेकिन, फिर भी इमोशनल सीन्स में वो पूरी तरह से छा जाते हैं। इसके अलावा दिया मिर्ज़ा, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला भी अपने-अपने किरदारों में जंचे हैं। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो वो कमाल की है। म्यूजिक एवरेज है लेकिन, कुछेक गाने बढ़िया हैं। जितनी मुश्किल राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के लिए रही उतनी ही मुश्किल स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के लिहाज से अभिजात जोशी के लिए भी रही, जो उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है! यह फ़िल्म आपको हंसाती है, रुलाती है, आंखें नम करती है, गुदगुदाती है और कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह बहुत ही कमाल की फ़िल्म है और यह फ़िल्म ज़रूर देखी जानी चाहिए।

स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा आदि। निर्माता: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशक: राजकुमार हिरानी अवधि : 2 घंटे 41 मिनट अमूमन बायोपिक जब बनती है तो आम लोग उसके बारे में कम जानते हैं तो उसमें एक सरप्राइज एलिमेंट होता है। ‘संजू’ …

Read More »

प्रियंका की इस फिल्म ने जीता निक का दिल

इसी बिच निक की पसंद भी सामने आई जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ही उनकी फेवरेट फिल्म में से एक है. जी हाँ, निक की फेवरेट फिल्म है 'बाजिराओ मस्तानी', जिसने निक का दिल जीत लिया. अब सभी को इंतज़ार है तो इन दोनों की शादी का जिस पर इन दोनो ने फिलहाल कुछ नहीं कहा.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी फिल्मों और अमेरिकन टीवी शो की वजह से नहीं बल्कि अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल म्यूजिशियन निक जोनस को डेट कर रही हैं. हालाँकि इन दोनों ने ऑफिशियली तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया है …

Read More »

जब विदेश में बिग बी के साथ हुआ यह हादसा…

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों ​स्कॉटलैंड में ​छुट्टियां बिता रहे हैं। वह आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तान' और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के वैसे तो पूरी दुनिया में फैंस हैं। बिग बी को पूरी दुनिया जानती है और उनकी अदाकारी की दीवानी है। बिग बी के अकेले ट्विटर पर ही 38.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं और अगर सोशल मीडिया से इतर बात करें, तो ​सीनियर बच्चन के फैंस …

Read More »

श्वेता त्रिपाठी की हुई रिंग सेरेमनी, फोटो आई सामने

बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘मसान’ की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी आज यानी 29 जून को चैतन्य शर्मा के साथ गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं. लेकिन इसके पहले हाल ही में इनकी रिंग सेरेमनी हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके पहले श्वेता की …

Read More »

इंडियन नेवी में 10वीं-12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, वेतन 43000 रुपए

10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी ने नाविक पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 14600 रु से 43100 रु प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा. आप अगर इसके लिए पात्र और इच्छुक हैं, तो आप 9 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. नौकरी करने का स्थान नई दिल्ली हैं. आप नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं. रिक्ति का नाम: नाविक शिक्षा की आवश्यकता: 12TH, 10TH रिक्तियां: 01पद वेतन रुपये: 14600 - रुपये . 43100/- प्रति महीने अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/07/2018 चयन प्रक्रिया: चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन नेवी मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता : The Secretary, Indian Navy Sports Control Board, 7th Floor, Chankya Bhavan, Integrated Headquarters, M Mod (NAVY), New Delhi 110 021 महत्वपूर्ण तिथियाँ: इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/07/2018

10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी ने नाविक पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 14600 रु से 43100 रु प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा. आप अगर इसके लिए पात्र और इच्छुक हैं, तो आप 9 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. नौकरी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com