TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात इस दशक के अपने सबसे बुरे दौर में है. एक और वरिष्ठ पत्रकार की हत्या और दूसरी तरह सेना पर हमलों के साथ, घाटी में अभी भी सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों के द्वारा जंगल से गोलिया बरसाई जा रही है, वहीं यहाँ पर सैनिकों ने भी मोर्चे को संभाल के रखा हुआ है. बता दें, जम्मू कश्मीर का कुपवाड़ा इस समय सबसे संवेदनशील इलाका बना हुआ है. यहाँ पर भारतीय सेना के लिए कदम-कदम पर खतरा है. हाल ही में 6 जून को भी कुपवाड़ा में एक घटना हुई. आतंकियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा बॉर्डर से हो रही घुसपैठ को सैनिकों ने नाकाम किया है.वहीं इस मुठभेड़ में भी सेना ने यहाँ पर 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. वहीं सेना के एक अधिकारी ने जानकारी शेयर करते हुए कहा कि "सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखी, इन गतिविधियों के बाद वहां पर सेना अभी काफी एक्टिव हो चुकी है. कुपवाड़ा में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है. वहीं आज ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भी आतंकियों ने सेना पर ग्रेनेड हमला कर दिया था हालाँकि इसमें कोई सैनिक शहीद नहीं हुआ है न किसी को ज्यादा हानि हुई है.

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात इस दशक के अपने सबसे बुरे दौर में है. एक और वरिष्ठ पत्रकार की हत्या और दूसरी तरह सेना पर हमलों के साथ, घाटी में अभी भी सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों के द्वारा …

Read More »

राशिफल 29 जून: आज सभी करेंगे आपके काम की तारीफ

जानिए 29 जून, शुक्रवार का राशिफल... ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा। व्‍यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। आपके कार्यों की सब तरफ प्रशंसा होगी। भूमि, भवन के काम बनेंगे। यात्रा से लाभ हो सकता है। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): मित्रों के सहयाेग से तालमेल बना रहेगा। किसी से उपहार मिल सकता है। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्‍ताव मिलेंगे। रुका धन मिलेगा। सेहत बेहतर। GEMINI (21 मई – 20 जून): किसी काम में मन नहीं लगेगा। व्‍यापार में कुछ लोग बेईमानी कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान रहेगा। कोर्ट कचहरी के काम बनेंगे। यात्रा लाभपूर्ण रहेगी। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): भूमि, भवन क्रय करने का मन बनेगा। व्‍यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। उच्‍चाधिकारी आपके काम से संतुष्‍ट रहेंगे। कार्यक्षमता में वृद्घि होगी। भगवान के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): आपसी सहयोग से योजनाएं क्रियान्वित होंगी। आप पूरी ऊर्जा व जोश के साथ आगे बढ़ेंगे। घर परिवार का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): आर्थिक मसले हल होंगे। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। आर्थिक लाभ के लिए यात्रा हो सकती है। सेहत का ध्‍यान रखें। किसी से महंगा उपहार मिल सकता है। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): आपके चारों तरफ आनंद का माहौल रहेगा। व्‍यापार में अच्‍छा लाभ मिलेगा। किसी महिला मित्र से मुलाकात कर प्रसन्‍नता का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहेगा। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): पारिवारिक यात्रा सुखद एवं लाभदायक रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्‍व बढ़ेगा। घर परिवार में प्‍यार व सम्‍मान मिलेगा। बैंक बैलेंस बढ़ेगा। मित्र वर्ग का पूर्ण सहयोग मिलेगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): व्‍यापार में साझेदारी व यात्रा लाभप्रद रह सकती है। भाई बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा। सेहत के प्रति जागरुक रहें। बच्‍चों की ओर से सुखद समाचार मिलेगा। भौतिक साधनों में बढ़ोतरी होगी। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): निवेश फंड आदि में आपको कटु सच्‍चाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वाहन क्रय करने के योग हैं। भूमि, भवन के कार्य बनेंगे। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): जमीन जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। कार्यस्‍थल पर चोरी या धोखे से सावधान रहें। मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय बीतेगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करना होगा। निवेश लाभदायक। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा। खानपान का शौक बढ़ेगा। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलें। घर परिवार में प्रेम बढ़ेगा। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं।

जानिए 29 जून, शुक्रवार का राशिफल… ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा। व्‍यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। आपके कार्यों की सब तरफ प्रशंसा होगी। भूमि, भवन के काम बनेंगे। यात्रा से लाभ हो सकता है। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): मित्रों के …

Read More »

चार्जशीट से खुलासा: फर्जी कंपनियों से लोन का इस्तेमाल करता था चोकसी

PNB घोटाले में मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. इसके अलावा ईडी ने चार्जशीट भी दायर कर दी है. जिससे बचने के लिए उसने सीबीआई कोर्ट से गुहार भी लगाई है. अब इस मामले में एक खुलासा हुआ है कि चोकसी ने कई नकली कंपनियों के जरिए लोन के 6000 करोड़ रुपए इस्तेमाल किए. ईडी के द्वारा जारी की गई चार्जशीट में पता चला है कि चोकसी की तीन कंपनियों- गीतांजलि जेम्स लिमिटेड, गिली इंडिया और नक्षत्र ब्रांड ने फर्जी तरीके से लोन लिए. ईडी का कहना है कि LoU जारी करवा इन कंपनियों ने 3011.39 करोड़ रुपए के लोन लिए और Foreign Letters of Credit के जरिए 3086.24 करोड़ रुपए लिए गए. कुल मिलाकर 6097 करोड़ रुपए का इस्तेमाल हुआ. चार्जशीट में पता लगा है कि ये एलओयू ओवरसीज सप्लायर डायमंड ड्रिस्ट्रीब्यूटर हांगकांग, Shanyang Gong Si Limited Hong Long, Asian Diamonds and Jewellery UAE, Gitanjali Ventures UAE, Abbey Crest Ltd Thailand में इस्तेमाल किए गए. चोकसी ने दुबई से गीतांजलि कंपनी के ओवरसीज़ सब्सडियों में पैसे भेजे. आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले के आरोपी और नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी ने अपने खिलाफ गैर जमानती वारंट रद्द करने के लिए सीबीआई कोर्ट से गुहार लगाई है. उसने कहा कि वह भारत नहीं आ सकता क्योंकि यहां जिस तरह से मॉब लिंचिंग का माहौल है, उसकी वजह से उसे अपनी हत्या का डर है. गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट ने अप्रैल और मई में मेहुल चोकसी के खिलाफ दो गैर जमानती वारंट जारी किए थे. मेहुल से कहा गया था कि पीएनबी जालसाजी केस में कोर्ट के सामने पेश न होने के लिए वह 10 वजहें बताईं.

PNB घोटाले में मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. इसके अलावा ईडी ने चार्जशीट भी दायर कर दी है. जिससे बचने के लिए उसने सीबीआई कोर्ट से गुहार भी लगाई है. अब इस मामले में एक खुलासा हुआ है कि चोकसी ने कई नकली कंपनियों …

Read More »

सांख्य‍िकी दिवस पर सरकार जारी करेगी 125 रुपये का सिक्का

अभी तक आपने 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्के देखे होंगे. अब सरकार 125 रुपये का सिक्का भी जारी करेगी. यह सिक्का सांख्य‍िकी विशेषज्ञ पी सी महालनोबिस की 125वीं जयंती के अवसर पर जारी किया जाएगा. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को इसे जारी करेंगे. इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 125 रुपये के सिक्के के साथ ही 5 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे. हालांकि यह नया सिक्का कैसा होगा. इसको लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सांख्य‍िकी दिवस के अवसर पर इस सिक्के को जारी किया जाएगा. बता दें कि महालनोबिस की जयंती को सांख्य‍िकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. सांख्यिकी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस साल सांख्यिकी दिवस का विषय 'आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्ता विश्वास ' है. इसकी खातिर कोलकाता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. महालनोबिस की तरफ से सांख्य‍िकी के क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए सरकार ने 2007 में हर वर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी. महालनोबिस ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना 1931 में की थी.

अभी तक आपने 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्के देखे होंगे. अब सरकार 125 रुपये का सिक्का भी जारी करेगी. यह सिक्का सांख्य‍िकी विशेषज्ञ पी सी महालनोबिस की 125वीं जयंती के अवसर पर जारी किया जाएगा. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को इसे जारी करेंगे. इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया …

Read More »

लगातार दूसरे द‍िन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, आज ये हैं कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार तक मिल रही राहत पर बुधवार से ब्रेक लगा हुआ है. गुरुवार को भी पेट्रोल और जीएसटी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के चलते ईंधन पर मिल रही राहत भी खत्म हो रही है. गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार के स्तर पर बनी हुई हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 75.55 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता की बात करें तो यहां 78.23 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में 83.12 और चेन्नई में 78.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल की बात करें, तो यह भी मंगलवार के स्तर पर बना हुआ है. गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 67.38 रुपये हुई है. कोलकाता में यह 69.93 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 71.52 पर पहुंच गया है. चेन्नई में यह 71.12 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. कच्चे तेल भी महंगा: कच्चे तेल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को कच्चा तेल नवंबर, 2014 के बाद सबसे महंगा हुआ है. बुधवार को डब्लूटीआई क्रूड 72.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा. वहीं, ब्रेंट क्रूड 77.62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. कच्चे तेल में बढ़ोतरी और रुपये में लगातार दर्ज हो रही गिरावट के चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने का संकेत है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार तक मिल रही राहत पर बुधवार से ब्रेक लगा हुआ है. गुरुवार को भी पेट्रोल और जीएसटी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के चलते ईंधन पर मिल रही राहत भी खत्म हो रही …

Read More »

छत्तीसगढ़ में मौजूद है मिनी शिमला

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए अक्सर लोगों को ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है जहां वह शांति, सुकून और ठंडक के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले सकें. इसलिए गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग शिमला, मनाली, लद्दाख और दार्जिलिंग जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ में मौजूद एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मिनी शिमला के नाम से भी जाना जाता है. छत्तीसगढ़ के शहर मैनपाट को मिनी शिमला के नाम से जाना जाता है. मैनपाट का टाइगर पॉइंट एक बहुत ही खूबसूरत झरना है. यह झरना इतनी तेज गति के साथ गिरता है कि आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई शेर दहाड़ रहा हो. इस ऑफ बीट डेस्टिनेशन में आप अपनी छुट्टियां शांति और सुकून के साथ बिता सकते हैं. मैनपाट में आप आलू का पठार, शिमला जैसा मौसम, तिब्बतियों का बसेरा, हिलती हुई धरती, जमीन पर उमड़ते-घुमड़ते, बादल भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर मेहता पॉइंट में घाटी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यहां मछली प्वाइंट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. मैनपाट शहर में एक ऐसी जगह मौजूद है जहां की धरती बहुत ही नर्म है. इस जगह पर कूदने से यह गद्दे की तरह हिलती है. एक समय पर यहां जलस्रोत हुआ करता था. जो ऊपर से सूख गया पर इसके अंदर की जमीन आज भी दलदली है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के आंतरिक दबाव और खाली स्थान में सॉलिड जगह पानी भरा हुआ है. जिसके कारण यह जगह दलदली और स्पंजी लगती है. तिब्बत पर चीन की हुकूमत के बाद भारत के पांच इलाकों के साथ तिब्बती लोगों ने मैनपाट को भी अपना घर बना लिया था . यहां के मठ, मंदिर, लोग, खानपान, संस्कृति सब कुछ तिब्बत की तरह है. इसलिए लोग इसे मिनी तिब्बत भी कहते हैं.गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए अक्सर लोगों को ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है जहां वह शांति, सुकून और ठंडक के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले सकें. इसलिए गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग शिमला, मनाली, लद्दाख और दार्जिलिंग जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ में मौजूद एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मिनी शिमला के नाम से भी जाना जाता है. छत्तीसगढ़ के शहर मैनपाट को मिनी शिमला के नाम से जाना जाता है. मैनपाट का टाइगर पॉइंट एक बहुत ही खूबसूरत झरना है. यह झरना इतनी तेज गति के साथ गिरता है कि आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई शेर दहाड़ रहा हो. इस ऑफ बीट डेस्टिनेशन में आप अपनी छुट्टियां शांति और सुकून के साथ बिता सकते हैं. मैनपाट में आप आलू का पठार, शिमला जैसा मौसम, तिब्बतियों का बसेरा, हिलती हुई धरती, जमीन पर उमड़ते-घुमड़ते, बादल भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर मेहता पॉइंट में घाटी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यहां मछली प्वाइंट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. मैनपाट शहर में एक ऐसी जगह मौजूद है जहां की धरती बहुत ही नर्म है. इस जगह पर कूदने से यह गद्दे की तरह हिलती है. एक समय पर यहां जलस्रोत हुआ करता था. जो ऊपर से सूख गया पर इसके अंदर की जमीन आज भी दलदली है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के आंतरिक दबाव और खाली स्थान में सॉलिड जगह पानी भरा हुआ है. जिसके कारण यह जगह दलदली और स्पंजी लगती है. तिब्बत पर चीन की हुकूमत के बाद भारत के पांच इलाकों के साथ तिब्बती लोगों ने मैनपाट को भी अपना घर बना लिया था . यहां के मठ, मंदिर, लोग, खानपान, संस्कृति सब कुछ तिब्बत की तरह है. इसलिए लोग इसे मिनी तिब्बत भी कहते हैं.

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए अक्सर लोगों को ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है जहां वह शांति, सुकून और ठंडक के साथ अपनी छुट्टियों का मजा ले सकें. इसलिए गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग शिमला, मनाली, लद्दाख और दार्जिलिंग जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको …

Read More »

अपनी फेसबुक वॉल पर विज्ञापनों से हैं परेशान तो इस तरह करें बंद

आप कुछ भी वेबसाइट पर सर्च करते हैं, तो कुछ देर बाद ही फेसबुक पर उससे संबंधित विज्ञापन आपकी वॉल पर दिखने शुरू हो जाते हैं। कभी-कभी तो फेसबुक पर ऐसे विज्ञापन भी दिखने लगते हैं, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते। अगर आप चाहें, तो अपनी फेसबुक वॉल पर आने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे...। विज्ञापनों को ऐसे करें सीमित - फेसबुक के विज्ञापन को सीमित करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करना होगा। फिर सेटिंग्स में जाएं। यहां पर सबसे नीचे आपको ऐड का विकल्प मिलेगा। उसके नीचे ऐड प्रिफरेंसेज पर क्लिक करें। यहां सबसे पहले 'योर इंट्रेस्ट' का विकल्प मिलेगा। - उसमें आप देख सकते हैं कि आपने किसे लाइक किया है और किन वेबसाइट्‌स व फेसबुक पेजेस में रुचि दिखाई है। आप चाहें, तो यहां से पेज रिमूव कर सकते हैं। - यहां दूसरा ऑप्शन 'एडवर्टाइजर्स यू हैव इंटरैक्टेड' का है। इसमें वे कमर्शियल लिंक्स शामिल हैं, जिन पर आपने कभी क्लिक किया है या अपनी रुचि दिखाई है। आप चाहें, तो उसे भी यहां से रिमूव कर सकते हैं। - तीसरा सेगमेंट 'योर इंफॉर्मेशन' का मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके साथ ही कई विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जैसे आप कहां काम करते हैं, रिलेशन में हैं या सिंगल, जॉब, एजुकेशन आदि। ये वे सूचनाएं हैं, जिन्हें फेसबुक एडवर्टाइजर के साथ शेयर करता है। - अब आप चाहें, तो इन सूचनाओं को हाइड कर सकते हैं। विकल्प सामने होगा। यह कोशिश करें कि कम से कम सूचनाएं दूसरी कंपनियों को दें। हो सके, तो आप उसे भी हाइड कर दें। - इसके नीचे 'ऐड सेटिंग्स' का विकल्प भी मिलेगा, जहां आपसे तीन तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति मांगी जाती है। पहला ऐड बेस्ड ऑन डेटा फ्रॉम पार्टनर, दूसरा आपकी एक्टिविटी के आधार पर और तीसरा आपके सोशल एक्शन के आधार पर। यदि आप विज्ञापन देखना चाहते हैं, तो किसी को अनुमति दे सकते हैं, नहीं तो सभी को ऑफ कर दें। इसके लिए आपको 'नॉट अलाउड' करना है। - सबसे अंत में 'हाइड ऐड टॉपिक्स' का विकल्प है। इसमें आपके सामने कुछ टॉपिक्स होंगे, जिन्हें फेसबुक ऐड में आप हाइड कर सकते हैं।यहां ऑप्शन होगा कि आप उन टॉपिक्स को 6 माह, साल भर या फिर हमेशा के लिए हाइड करना चाहते हैं।आप कुछ भी वेबसाइट पर सर्च करते हैं, तो कुछ देर बाद ही फेसबुक पर उससे संबंधित विज्ञापन आपकी वॉल पर दिखने शुरू हो जाते हैं। कभी-कभी तो फेसबुक पर ऐसे विज्ञापन भी दिखने लगते हैं, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते। अगर आप चाहें, तो अपनी फेसबुक वॉल पर आने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे...। विज्ञापनों को ऐसे करें सीमित - फेसबुक के विज्ञापन को सीमित करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करना होगा। फिर सेटिंग्स में जाएं। यहां पर सबसे नीचे आपको ऐड का विकल्प मिलेगा। उसके नीचे ऐड प्रिफरेंसेज पर क्लिक करें। यहां सबसे पहले 'योर इंट्रेस्ट' का विकल्प मिलेगा। - उसमें आप देख सकते हैं कि आपने किसे लाइक किया है और किन वेबसाइट्‌स व फेसबुक पेजेस में रुचि दिखाई है। आप चाहें, तो यहां से पेज रिमूव कर सकते हैं। - यहां दूसरा ऑप्शन 'एडवर्टाइजर्स यू हैव इंटरैक्टेड' का है। इसमें वे कमर्शियल लिंक्स शामिल हैं, जिन पर आपने कभी क्लिक किया है या अपनी रुचि दिखाई है। आप चाहें, तो उसे भी यहां से रिमूव कर सकते हैं। - तीसरा सेगमेंट 'योर इंफॉर्मेशन' का मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके साथ ही कई विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जैसे आप कहां काम करते हैं, रिलेशन में हैं या सिंगल, जॉब, एजुकेशन आदि। ये वे सूचनाएं हैं, जिन्हें फेसबुक एडवर्टाइजर के साथ शेयर करता है। - अब आप चाहें, तो इन सूचनाओं को हाइड कर सकते हैं। विकल्प सामने होगा। यह कोशिश करें कि कम से कम सूचनाएं दूसरी कंपनियों को दें। हो सके, तो आप उसे भी हाइड कर दें। - इसके नीचे 'ऐड सेटिंग्स' का विकल्प भी मिलेगा, जहां आपसे तीन तरह के विज्ञापन दिखाने की अनुमति मांगी जाती है। पहला ऐड बेस्ड ऑन डेटा फ्रॉम पार्टनर, दूसरा आपकी एक्टिविटी के आधार पर और तीसरा आपके सोशल एक्शन के आधार पर। यदि आप विज्ञापन देखना चाहते हैं, तो किसी को अनुमति दे सकते हैं, नहीं तो सभी को ऑफ कर दें। इसके लिए आपको 'नॉट अलाउड' करना है। - सबसे अंत में 'हाइड ऐड टॉपिक्स' का विकल्प है। इसमें आपके सामने कुछ टॉपिक्स होंगे, जिन्हें फेसबुक ऐड में आप हाइड कर सकते हैं।यहां ऑप्शन होगा कि आप उन टॉपिक्स को 6 माह, साल भर या फिर हमेशा के लिए हाइड करना चाहते हैं।

आप कुछ भी वेबसाइट पर सर्च करते हैं, तो कुछ देर बाद ही फेसबुक पर उससे संबंधित विज्ञापन आपकी वॉल पर दिखने शुरू हो जाते हैं। कभी-कभी तो फेसबुक पर ऐसे विज्ञापन भी दिखने लगते हैं, जिन्हें आप नहीं देखना चाहते। अगर आप चाहें, तो अपनी फेसबुक वॉल पर आने …

Read More »

थॉमसन ने भारत में लांच किये सस्ते LED टीवी

दिल्ली: भारतीय बाजार में फ्रांस की टेलीविजन ब्रांड कंपनी थॉमसन ने एक बार फिर से धमाका करने की ठान ली है. बता दें की थॉमसॉन ने इसी साल भारत तीन नए स्मार्ट टीवी पेश किए थे और वहीं अब कंपनी ने गैर स्मार्ट टीवी के तीन वेरियंट को भारत के बाजार में उतारा है जिनमें 24 इंच, 32 इंच और 50 इंच के टीवी शामिल हैं. तीनों टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर्स लगाए गए हैं. इन तीनों टीवी को थॉमसन कंपनी ने 24TM2490, 32TM3290 और 50TM5090 नाम दिए हैं. ज्ञात हो की इन तीनों टीवी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से हो रही है. कीमतों की बात करें तो 24 इंच वाले टीवी की कीमत 8,999 रुपये, 32 इंच वाले टीवी की कीमत 11,499 रुपये और 50 इंच वाले टीवी की कीमत 26,999 रुपये है. बता दें कि यह तीनों टीवी स्मार्ट टीवी नहीं होंगे. उल्लेखनीय है कि थॉमसन ने हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी के लिए नया यूजर इन्टरफेस 'माई वॉल' लांच किया है जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि इसमें होम स्क्रीन पर टॉप ट्रेन्डिंग संगीत और बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ वीडियो, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अलग से आईकॉन दिया जायेगा. 'माई वॉल' के जरिए उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा वीडियो या फिल्म देखते हुए ऐप से खाना भी ऑर्डर कर बुलवा सकते है.

भारतीय बाजार में फ्रांस की टेलीविजन ब्रांड कंपनी थॉमसन ने एक बार फिर से धमाका करने की ठान ली है. बता दें की थॉमसॉन ने इसी साल भारत तीन नए स्मार्ट टीवी पेश किए थे और वहीं अब कंपनी ने गैर स्मार्ट टीवी के तीन वेरियंट को भारत के बाजार …

Read More »

UPSC भर्ती : लेक्चरर पद पर नौकरियों की बहार, सैलरी होंगी 39000 के पार

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में नौकरी का सपना संजोए उम्मीदवारों के लिए आयोग में नौकरी का सुनहरा मौका आया है. UPSC ने लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार इसके लिए आगामी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवदेन कर सकते है. पदों का विवरण... पद का नाम- लेक्चरर (सिविल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी) पदों की संख्या- 13 जरूरी योग्यता... इस पद के लिए आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में फर्स्ट डिविजन की डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी जरूरी है. आयु सीमा... इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 35 साल है. एससी/एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी. सैलरी... सफल उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपये सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में नौकरी का सपना संजोए उम्मीदवारों के लिए आयोग में नौकरी का सुनहरा मौका आया है. UPSC ने लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार इसके लिए आगामी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम …

Read More »

हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने की अपार संभावना, 6 लाख रु मिलेगा वेतन

Health Care at Home pvt ltd (हेल्थ केयर एट होम प्राइवेट लिमिटेड - मुंबई, महाराष्ट्र) में नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास शानदार अवसर हैं. कंपनी ने संचालन प्रबंधक के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए कंपनी उम्मीदवारों को 6 लाख रु सालाना वेतन का भुगतान करेंगी. रिक्ति का नाम : संचालन प्रबंधक कंपनी का नाम : हेल्थ केयर एट होम प्राइवेट लिमिटेड - मुंबई, महाराष्ट्र वेतनमान : ₹ 6,00,000 सालाना स्थिति जिम्मेदारी सारांश... Ø रोगी देखभाल गतिविधियों में लगे टीम की गतिविधियों का पर्यवेक्षण और समन्वय करता है Ø ट्रेन, निर्देश और टीम कोच Ø मुद्दों के निर्देश और टीम के सदस्यों को कर्तव्यों को असाइन करते हैं Ø सभी स्तरों पर उत्कृष्ट फील्ड फोर्स एंड मैन मैनेजमेंट यानी आंतरिक, फील्ड और क्लाइंट स्टाफ Ø टीम के सदस्य की प्रदर्शन समीक्षा आयोजित करें Ø किसी भी वृद्धि के लिए वरिष्ठ प्रबंधक के साथ समन्वय Ø अनुसूची और संचालन टीम मीटिंग्स Ø मानक ऑपरेटिंग प्रक्रियाओं (एसओपी) के भीतर संचालित Ø समस्याओं को हल करने और कार्य में तेजी लाने के लिए अन्य विभागों और प्रबंधन के साथ संचार करता है Ø टीम के सदस्यों को कार्य प्रक्रियाओं और कंपनी नीतियों का व्याख्या और संचार करता है Ø समस्याओं को हल करने और कार्य पूरा करने में टीम के सदस्यों की सहायता करता है Ø सेवाओं और प्रक्रियाओं के संबंध में ग्राहकों की शिकायतों और उत्तर प्रश्नों को हल करता है Ø टीम रिपोर्टों का संयजन Ø सटीकता और सामग्री के लिए रिपोर्ट, रिकॉर्ड और अनुप्रयोग जैसे टीम के सदस्यों की समीक्षा और जांच करता है, और त्रुटियों को सुधारता है Ø बजट और परिचालन और कर्मियों की रिपोर्ट जैसे रिपोर्ट और रिकॉर्ड तैयार करता है, बनाए रखता है और जमा करता है Ø टीम के सदस्यों और प्रक्रियाओं के सुधार से संबंधित प्रबंधन को सिफारिशें बनाता है Ø बेहतर प्रक्रियाओं की योजना और विकास करता है Ø असाइन किए गए अन्य कर्तव्यों प्रोफाइल की मूल आवश्यकता... अंग्रेजी और हिंदी में उत्कृष्ट संचार कौशल चिकित्सा शब्दावली के ज्ञान के साथ विज्ञान स्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, वर्ड और प्रेजेंटेशन में कुशल होना चाहिए फार्मा / अस्पताल / हेल्थकेयर / बीमा में पहले कार्य अनुभव कई शहरों में फैली बड़ी टीम को प्रबंधित करना होगा उत्कृष्ट मानव प्रबंधन कौशल और परियोजना प्रबंधन कौशल होना चाहिए अनिवार्य रूप से अच्छा संचार और प्रस्तुति कौशल होना चाहिए पैन इंडिया स्थानों की यात्रा के लिए तैयार डेटा प्रबंधन और विश्लेषणात्मक कौशल होना चाहिए मजबूत अभिव्यक्ति कौशल होना चाहिए. नौकरी का प्रकार: पूर्णकालिक वेतन: ₹ 600,000.00 / वर्ष अनुभव: 4 साल शिक्षा:मास्टर स्थान:मुंबई, महाराष्ट्र नोट : अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

Health Care at Home pvt ltd (हेल्थ केयर एट होम प्राइवेट लिमिटेड – मुंबई, महाराष्ट्र) में नौकरी के लिए उम्मीदवारों के पास शानदार अवसर हैं. कंपनी ने संचालन प्रबंधक के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए कंपनी उम्मीदवारों को 6 लाख रु सालाना वेतन का भुगतान करेंगी.  रिक्ति का …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com