TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर में जॉन का जोरदार एक्शन

मिलाप मिलन झवेरी के निर्देशन और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बन रही 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई के अलावा आयशा शर्मा का है। मॉडल आयशा, अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं और ये उनकी बॉलीवुड एंट्री है l फिल्म में उनके अलावा अमृता खानवलकर का भी अहम् रोल है। 'सत्यमेव जयते' एक्शन और दमदार संवाद से भरपूर है । कुछ दिनों पहले आए फिल्म के पोस्टर में अपने गठीले बदन के साथ जॉन अब्राहिम प्रेजेंट किए गए थे और साथ में एक टैग लाइन भी कि बेइमान पिटेगा करप्शन मिटेगा lये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है और उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज़ होगी, जो भारतीय हॉकी के सुनहरे दिनों की कहानी है l पिछले दिनों सत्यमेव जयते में लिए एक आइटम नंबर भी शूट किया गया , जिसमें जॉन अब्राहम और नोरा फतेही ने भाग लिया। ये सुष्मिता सेन के गाने 'दिलबर' का मॉडर्न वर्जन है जो अरेबिक थीम पर बनाया गया है l इस गाने में नोरा ने बैले डांसिंग की है। ट्रेलर में इस गाने की भी झलक है। इस गाने को मुंबई में शूट किया गया है। नोरा बताती हैं कि इस सॉन्ग में सुष्मिता सेन आइकॉनिक थी और आशा करती हूं कि मैं उनके जितना मैच कर सकूं। जॉन अब्राहम ने कहा कि, जब मैंने सत्यमेव जयते की पॉवरफुल स्क्रिप्ट सुनी थी तब मुझे पता था कि हमारे पास कमर्शियल मसालेदार फिल्म के लिए बहुत कुछ है।

भ्रष्टाचार मिटाने निकले पुलिसवाले के कहानी पर बनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर जारी हुआ है। फिल्म में मनोज बाजपेई और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। ‘सच में अच्छे दिन आ गए’ और ‘56 इंच’ का जिगर जैसे चर्चित शब्दों का इस्तेमाल कर बनाए गए इस ट्रेलर में जबरदस्त …

Read More »

दिशा वाकानी की अब शायद ही कभी वापसी हो ‘तारक मेहता…’ पर

दिशा ने मां बनने के बाद थोड़े समय के ब्रेक के लिए निर्माता से बात की थी और उन्हें निर्माताओं ने उन्हें इसकी इजाजत भी दी थी। अब देखना है छोटे परदे पर वे कब दिखती हैं।

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे लोकप्रिय किरदार दया बेन यानि दिशा वाकानी लगातार चर्चा में हैं। दरअसल टीवी पर उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ होती नहीं महसूस हो रही है। दिशा ने प्रेगनेंसी के कारण काम से ब्रेक लिया था। कुछ महीने पहले उन्होंने वापसी …

Read More »

यह है रणवीर की जिंदगी का सबसे बड़ा गाना

बता दें कि रणवीर ने यह वीडियो अपनी फिल्म सिंबा को लेकर जारी किया है। यह फिल्म साउथ की एक ​फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी। यह पहली बार है, जब रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान भी हैं।

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म सिंबा और गली बॉय में बिजी हैं। इस समय उनकी फिल्म ​सिंबा की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इस फिल्म के सेट पर रणवीर सिंह की मस्ती चलती रहती है। सिंबा के शूटिंग के दौरान मौज—मस्ती के वीडियो अभिनेता रणवीर सिंह अपने सोशल …

Read More »

खुद पर किताब नहीं लिखेंगे जॉन, बताई वजह

आपको बता दें, फिल्म 'परमाणु' में जॉन ने एक्टिंग तो की ही है साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया है. ये फिल्म को-प्रोड्यूसर प्रेरण अरोड़ा के साथ विवादों में भी रही फिर बाद में इसे रिलीज़ कर दिया गया जिसका फायदा जॉन को मिला. ये फिल्म 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 63 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके बाद जॉन एक के बाद एक फिल्में देने वाले हैं. जॉन 'रॉ' और 'सत्यमेव जयते' में भी नज़र आने वाले हैं.

बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरन’ की सफलता से जॉन अब्राहम काफी खुश हैं. काफी समय बाद वो बॉलीवुड में आये हैं और इस फिल्म से धमाल किया है. जॉन की आखिरी फिल्म थी ‘फाॅर्स 2’ जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और उसी के बाद वो …

Read More »

इस तरीके को अपनाने के बाद छिपकली कहेगी- उई माँ भागो यहाँ से…

छिपकली का नाम सुनते ही लगभग हर इंसान के मन में डर पैदा हो जाता हैं. चाहे कितना ही दमदार और ताकतवर इंसान क्यों ना हो लेकिन कई बार जरा-सी छिपकली से हर कोई डर जाता हैं. खासकर अगर बात की जाए लड़कियों की ही तो छिपकली को देखने के बाद तो लड़कियां ही सबसे पहले चिल्ला पड़ती हैं और कमरा छोड़कर या वो जगह छोड़कर ही भाग जाती है. अगर आपको भी छिपकली से डर लगता हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे है जिसे अपनाने के 5 मिनट के अंदर ही छिपकली आपके घर से गायब हो जाएगी. अगर आप भी अपने घर से छिपकली भगाना चाहते है तो सबसे पहले स्प्रे की एक खाली बोतल ले. फिर 3 चम्मच लाल मिर्च का पाउडर और आधा ग्लास पानी ले और उस पानी में लाल मिर्च पाउडर को घोल ले. जब पानी में पाउडर अच्छे से घुल जाए तो उस घोल को खाली स्प्रे की बोतल में भर ले. इसके बाद आपको जहां भी छिपकली दिखाई दें तुरंत उस स्प्रे को वहां छिड़क दें. जब भी आप ये स्प्रे करेंगे छिपकली खुद ही कहेगी- उई माँ भागो यहाँ से.... ऐसा इसलिए क्योकि छिपकली लाल मिर्च से बहुत ज्यादा ही डरती हैं. तो जब भी आप अपने घर में स्प्रे करेंगे उसके 5 मिनट के अंदर ही आपके घर से सभी छिपकलियाँ गायब हो जाएंगी. लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रहें और वो ये है कि जितना खतरनाक ये स्प्रे छिपकली के लिए है उतना ही खतरनाक ये आपके लिए भी हो सकता है. दरअसल मिर्ची तो सभी को लगती है इसलिए जब भी आप अपने घर में स्प्रे करें तो सबसे पहले आँखों पर चश्मा पहन ले और अपनी बॉडी को भी किसी चीज़ से कवर कर ले.

छिपकली का नाम सुनते ही लगभग हर इंसान के मन में डर पैदा हो जाता हैं. चाहे कितना ही दमदार और ताकतवर इंसान क्यों ना हो लेकिन कई बार जरा-सी छिपकली से हर कोई डर जाता हैं. खासकर अगर बात की जाए लड़कियों की ही तो छिपकली को देखने के …

Read More »

अंतिम संस्कार से ठीक पहले उठकर खड़ी हो गई मृत महिला

आपने ने भी कई बार ऐसा देखा या सुना होगा कि कोई व्यक्ति मरने के बाद फिर से जिन्दा हो गया हो. आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बता रहें हैं जहां अंतिम संस्कार से पहले एक महिला जिन्दा हो गईं. जी हाँ... इस महिला की उम्र 60 वर्ष थीं. महिला को मृत घोषित कर दिया गया था और उन्हें घर ले जाने की तैयारी हो रही थी इसके साथ ही अंतिम संस्कार की भी तैयारियां शुरू कर दी गई थी लेकिन फिर अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर किसी की चीख निकल गई. ये घटना सीकर की हैं जहां नंछी देवी नाम की एक महिला के पेट में गांठ हो गई थी. महिला का ऑपरेशन भी हो गया था. एक हफ्ते पहले ही ये महिला चेकअप के लिए अस्पताल गई थी और अस्पताल पहुंचते ही महिला की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई जहां महिला को एडमिट किया गया हैं. अस्पताल में ही महिला को हार्ट अटैक आ गया. महिला के परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, अस्पताल में महिला की साँसे भी रुक गई थी. डॉक्टर्स ने कहा कि महिला कोमा में चली गई हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना जरुरी हो गया हैं लेकिन महिला के परिवारजनों ने उन्हें मृत मानकर अस्पताल से छुट्टी करवा ली और घर ले गए. जब महिला को घर ले जा रहें थे तो शहर से 5 किमी की दूरी पर ही अचानक से एक ब्रेकर आया और महिला को झटका लगा जिसके बाद उसे खांसी आई और महिला ने पानी भी मांग लिया. ये देख महिला के परिवारजन हैरान रह गए लेकिन उनमे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. महिला को इस के बाद तुरंत फिर से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज करना शुरू कर दिया.

आपने ने भी कई बार ऐसा देखा या सुना होगा कि कोई व्यक्ति मरने के बाद फिर से जिन्दा हो गया हो. आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बता रहें हैं जहां अंतिम संस्कार से पहले एक महिला जिन्दा हो गईं. जी हाँ… इस महिला की …

Read More »

इस शहर में घूमने पर आपको मिलेंगे जॉब के साथ 40 लाख रूपए

जहां एक ओर दुनियाभर में लोग अच्छा पैसा कमाने के लिए दिनभर मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपनी मन मुताबिक सैलरी नहीं मिलती हैं वही दूसरी ओर के ऐसा शहर है जहां पर घूमने के लिए बदले जॉब और पैसा दोनों ही मिलता हैं. ये जगह है मैक्सिको का कैनकुन शहर जहां पर सिर्फ 6 महीने रहने और काम करने के लिए एक टूरिस्ट वेबसाइट लोगों को 60000 डॉलर यानि 40 लाख रुपए दें रही हैं. जी हाँ... सुनकर तो शायद आपके मन भी लड्डू फूटने लगे होंगे. जो भी ये जॉब करेगा उसे सिर्फ घूमकर टूरिज्म को प्रमोट करना है. इसी के साथ होटल्स, रेस्तरां और अलग-अलग टूरिस्ट वेबसइट के बारे में भी लोगों से अपने अनुभव शेयर करना हैं. खास बात तो ये हैं कि इस जॉब में आपको घूमने को भी मिलेगा, अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी और इसी के साथ आपका सारा खर्चा वेबसाइट ही उठाएगी. अब आप भी ये ही सोच रहें होंगे कि इस जॉब को करने के लिए कोई डिग्री या एक्सपीरियंस की जरुरत होगी? तो चलिए हम आपको बता दें इस जॉब के लिए ना तो किसी क्वालिफिकेशन की जरुरत थी और ना ही किसी अनुभव की. कोई फ्रेशर भी ये जॉब कर सकता हैं वो भी बिना डिग्री के. लेकिन इस जॉब की एक शर्त हैं और वो ये हैं कि जो भी ये जॉब करेगा उसे कुछ टास्क पुरे करने होँगे तब जाकर ही उसे जॉब मिलेगी. इस जॉब से पहले आपको अपना 1 मिनट का वीडियो शेयर करना होगा. इस वीडियो के जरिए आपको ये बताना होगा कि आप ये नौकरी क्यों करना चाहते हो और आपमें इस नौकरी को करने के लिए क्या खासियत हैं. इसके बाद सभी वीडियोस में से किसी 5 वीडियो को चुना जाएगा और स्टेज पार करने के बाद इंटरेविएव होगा जिसके लिए मैक्सिको जाना होगा. इस जॉब का उद्देश्य हैं मैक्सिको के टूरिज्म को बढ़ाना. तो अगर आपमें भी कुछ खासियत हैं तो बस कर दीजिये इस जॉब के लिए एप्लाय.

जहां एक ओर दुनियाभर में लोग अच्छा पैसा कमाने के लिए दिनभर मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपनी मन मुताबिक सैलरी नहीं मिलती हैं वही दूसरी ओर के ऐसा शहर है जहां पर घूमने के लिए बदले जॉब और पैसा दोनों ही मिलता हैं. ये जगह है मैक्सिको …

Read More »

गर्मियों में बनाएं स्वादिष्ट फ्रूट रायता

दही और फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप गर्मियों के मौसम में फ्रूट रायता का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं. फ्रूट रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. आइए जानते हैं फ्रूट रायता बनाने की रेसिपी. सामग्री दही- 1 कप,सेब (काटा हुआ)- 1/2 ,संतरा- 1/2 ,खीरा (काटा हुआ)- 1/2 कप ,हरे अंगूर (काटे हुए)- 6-8 ,काले अंगूर (काटे हुए)- 6-8 ,लाल चेरी- 5 ,चीनी- 2 टीस्पून,चाट मसाला- चुटकी भर,जीरा पाउडर- चुटकी भर,नमक- स्वादानुसार विधि 1- फ्रूट रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दही और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें. 2- अब इसमें सारे फलों को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. 3- अब इसमें चाट मसाला, जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. 4- अब इसे ठंडा होने के लिए आधे घंटे के लिए फ्रीज़ में रख दें. 5- लीजिए आपका फ्रूट रायता बनकर तैयार है. अब इसे खाने के साथ सर्व करें.

दही और फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. अगर आप गर्मियों के मौसम में फ्रूट रायता का सेवन करते हैं तो इससे आपकी सेहत को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं. फ्रूट रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे आसानी से घर में …

Read More »

डिनर में सर्व करें पुदीने का रायता

खाने के साथ चटपटी चटनी या रायता मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. पुदीना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में पुदीने का सेवन करने से खाना आसानी से पच जाता है और एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती है. आज हम आपको पुदीना रायता बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप लंच या डिनर में परोस कर सब को खुश कर सकते हैं. आइए जानते हैं पुदीना रायता बनाने की रेसिपी. सामग्री दही- 1 कप,पुदीने के पत्ते- 1 मुठी,लाल मिर्च पाउडर- ½ टीस्पून,जीरा पाउडर- ½ टीस्पून,नमक- स्वादानुसार विधि 1- पुदीना रायता बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में पुदीने की पत्तियां और एक चम्मच दही डालकर पीस लें. 2- अब इसे एक कटोरी में निकाल कर इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं. 3- अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. 4- लीजिये आपका पुदीना रायता बनकर तैयार है. अब इसे पुदीने के पत्तों से सजाकर सर्व करें.

खाने के साथ चटपटी चटनी या रायता मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. पुदीना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में पुदीने का सेवन करने से खाना आसानी से पच जाता है और एसिडिटी की समस्या भी नहीं होती है. आज …

Read More »

बारिश के मौसम में लीजिए स्वादिष्ट पनीर मोमोज सूप का मजा

3- अब इसमें 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, 2 कप बंद गोभी और 1 कद्दूकस की हुई गाजर डाल कर फ्राई करें. 4- अब इसमें 1 कप पनीर, ½ चम्मच नमक, 1 चम्मच सिरका, 1 चम्मच सोया सॉस और ½ चम्मच चिली सॉस डालकर मिलाएं. 5- अब तैयार किए हुए आटे में तैयार किये हुए मसाले को भर कर के 10 मिनट तक भाप पर पकाएं. 6- अब एक पैन में आधा चम्मच तिल और एक चम्मच जीरे को हल्का ब्राउन होने तक भूनें. अब इसमें 2 चम्मच तेल, 2 चम्मच साबुत लाल मिर्च और कटे हुए लहसुन को डालकर फ्राई करें. 7- अब इस मिश्रण को मिक्सी में डालें. अब इसमें 1 कप टमाटर, हरा धनिया, कटी हुई अदरक, ½ चम्मच हल्दी, ½ चम्मच नमक और पानी डालकर पीस लें. 8- अब एक पैन में पिसा हुआ मसाला, दो चम्मच नींबू का रस, ½ चम्मच चीनी डालकर 5 मिनट तक पकाएं. 9- अब एक कटोरे में मोमोज और सूप डालकर हरे धनिए से गार्निश करें. लीजिए आपका पनीर मोमोज सूप बनकर तैयार है इसे गरमा गरम सर्व करें.

बारिश के मौसम में सभी लोगों को गर्मागर्म सूप पीना पसंद होता है. आज हम आपके लिए पनीर मोमोज सूप बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. पनीर मोमोज सूप बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा. आइए जानते हैं पनीर मोमोज …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com