TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया वीडियो ऐप, YouTube को देगा टक्कर

अब तक सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट का तमगा लिए चल रही यूट्यूब को टक्कर देने एक नई ऐप आ गई है। सोशल साइट इंस्टाग्राम ने भी अपनी वीडियो ऐप IGTV लॉन्च कर दी है। माना जा रहा है कि यह ऐप यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। यह ऐप सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की है। इसके अलावा कंपनी ने कार्यक्रम में यह भी घोषणा की कि इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि सितंबर 2017 तक यह आंकड़ा 800 मिलियन था। क्या है IGTV स्टैंडएलोन एप? कंपनी ने एक नई IGTV स्टैंडएलोन एप की घोषणा भी की है। यह ऐप स्नैपचैट और यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। जब यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करेंगे तो जिन लोगों को आपने फॉलो किया होगा उनकी वर्टिकल वीडियोज अपने आप प्ले हो जाएंगी। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि इस ऐप को ऐसे बनाया गया है जिससे फोन पर वीडियो को आसानी से ढूंढा और प्ले किया जा सके। 1 बिलियन का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कंपनी बनी इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम फेसबुक की सोशल एप्स में 1 बिलियन का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कंपनी बन गई है। इस लिस्ट में 2.2 बिलियन यूजर्स के साथ फेसबुक पहले नंबर पर है। तो वहीं, 1.5 बिलियन यूजर्स के साथ व्हाट्सएप दूसरे और 1.3 बिलियन यूजर्स के साथ मैसेंजर तीसरे नंबर पर है। इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम के बताया कि हमारे प्लेटफॉर्म से 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने यूजर्स से वादा किया है कि यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर इनोवेटिव फीचर्स भी मिलते रहेंगे।

अब तक सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट का तमगा लिए चल रही यूट्यूब को टक्कर देने एक नई ऐप आ गई है। सोशल साइट इंस्टाग्राम ने भी अपनी वीडियो ऐप IGTV लॉन्च कर दी है। माना जा रहा है कि यह ऐप यूट्यूब को कड़ी टक्कर देगी। यह ऐप सैन …

Read More »

OPPO ने इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती

दमदार स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी oppo ने पिछले दिनों लॉन्च किए अपने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन oppo ए83 की कीमत में भारी मात्रा में कटौती की हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, a83 के 3 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत में oppo ने 2000 रु की कमी की हैं. अब इसे आप 10,990 रु में खरीद सकते हैं. oppo ने इसे 12,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में पेश किया था. गौरतलब है कि oppo ने इस फ़ोन को अप्रैल माह में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत 12,990 रुपये थी. जो कि अब केवल 10,990 रुपये रह गई हैं. बता दे कि अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स का सहारा ले सकते है. आप इसे ऑफ़लाइन खरीदें या ऑनलाइन इसकी कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. oppo ए83 के फीचर्स भी काफी दमदार हैं. इसका रियर कैमरा 13 MP का जबकि सेल्फी कैमरा 8 MP का है. इसकी एचडी प्लस डिसप्ले 5.7 इंच की है. इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 3,180 एमएएच की बैटरी देखने को मेलगी. इसका एक ख़ास फीचर यह भी है कि यह केवल 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता को स्वयं के भीतर समेटे हुए है.

दमदार स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी oppo ने पिछले दिनों लॉन्च किए अपने बेहतरीन स्मार्टफ़ोन oppo ए83 की कीमत में भारी मात्रा में कटौती की हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, a83 के 3 जीबी रैम वाले वैरियंट की कीमत में oppo ने 2000 रु की कमी की हैं. अब इसे आप 10,990 …

Read More »

न बड़ी स्क्रीन, न कैमरा और इंटरनेट, फिर भी कीमत 40 लाख रूपए

बाजार में ऐसे कई वस्तुएं मौजूद है जो कि अपनी जनाब शनाब कीमतों के लिए जानी जातीं है. हालांकि ऐसी ज्यादातर चीजें काफी बेशकीमती होती है और इन्हे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. लेकिन कई बार ऐसे सामानों को खरीदना बेवकूफी ही नजर आता है, बावजूद इसके कई लोग शौकिया तौर पर ऐसी ऐंटीक व बेशकीमती चीजों को अपने पास इक्कठा कर के रखते है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो देखने में तो ऐंटीक है ही साथ ही इनकी कीमत सुन आपके कान से धुआं भी निकल सकता है. आपने तरह तरह के मोबाइल फोन देखें होंगे लेकिन हम आपके लिए लेकर आए है एसियर गोल्ड मोबाइल फोन. इसकी ख़ास बात यह है कि, इसमें इंटरनेट, कैमरा, गेम्स या जीपीएस नैविगेशन जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. लेकिन फिर भी इस फोन की कीमत करीब 40 लाख रूपए है. जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे तो हम आपको बता दें कि यह फोन पूरी तरह से ठोस सोने से बना हुआ है. यह फोन डेनमार्क में एक शख्स के पास मौजूद है. उसे उम्मीद है कि इसे 40 लाख रूपए की कीमत पर बेचा जा सकता है. इसके बाद नंबर आता है हेलो किटी की मूर्ति का, जिसे 19,636 स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से बनाया गया है. इस मूर्ती की कीमत करीब 10 लाख रुपए है. इस हैंडबैग में 9.84 कैरेट के 242 डायमंड लगे हुए है जो कि इसे गहनों से भी ज्यादा खूबसूरत बना देते है. खूबसूरत डिज़ाइन वाले इस फूलदान के 70 करोड़ से 105 करोड़ रुपए में बेचा जाना है.

बाजार में ऐसे कई वस्तुएं मौजूद है जो कि अपनी जनाब शनाब कीमतों के लिए जानी जातीं है. हालांकि ऐसी ज्यादातर चीजें काफी बेशकीमती होती है और इन्हे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. लेकिन कई बार ऐसे सामानों को खरीदना बेवकूफी ही नजर आता है, बावजूद इसके कई …

Read More »

पनामा पेपर्स फिर सुर्खियों में, इस बार भारत के इन धनकुबेरों के नाम आए सामने

पनामा पेपर्स फिर चर्चा में आ गए हैं. दो साल पहले पनामा के लॉ फर्म मोस्साक फॉन्सेका के कुछ लीक पेपर्स में यह बात सामने आई थी कि भारत सहित दुनिया के कई प्रमुख लोगों, कारोबारियों ने टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में काला धन छुपाया है. अब फिर इस फर्म के कुछ ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जिनमें कई नए नाम सामने आए हैं और पुराने कारोबारियों पर टैक्स चोरी के आरोप कुछ पुख्ता हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इंटरनेशनल कंसोर्श‍ियम ऑफ इन्वेस्ट‍िगेटिव जर्नलिस्ट ने 12 लाख से ज्यादा नए दस्तावेजों की जांच की है. इनमें से कम से कम 12,000 नए दस्तावेज भारतीयों से संबंधित हैं. दो साल पहले सामने आए मोस्साक फॉन्सेका के दस्तावेज में 500 भारतीयों का नाम था. पनामा पेपर्स सबसे पहले जर्मनी के अखबार स्यूज डोयचे जेइटुंग को मिले थे. खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने एक मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) बनाया है जो लिस्ट में शामिल 426 भारतीयों के बारे में जांच-पड़ताल कर रहा है. इस जांच के आधार पर करीब 1,000 करोड़ के काले धन का पता लगाया गया है. क्या है नए दस्तावेजों में? लीक हुए पनामा पेपर्स में कई नए दिग्गज भारतीय कारोबारियों के नाम सामने आए हैं. इनमें पीवीआर सिनेमा के मालिक अजय बिजली और उनके परिवार के सदस्य, हाइक मैसेन्जर के सीईओ और टेलीकॅाम दिग्गज सुनील मित्तल के बेटे कवीन मित्तल, एशियन पेंट्स के सीईओ अश्विन दानी के बेटे जलज दानी शामिल हैं. पनामा पेपर्स के पहले लीक में कई भारतीय कारोबारियों के टैक्स हैवन देशों में कंपनी बनाकर धन छुपाने की बात सामने आई थी, जिसका ज्यादातर कारोबारियों ने खंडन किया था. लेकिन अब नए लीक हुए दस्तावेजों से पुराने लगे आरोप पुख्ता हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स हैवन देशों की कंपनी से ताल्लुक रखने वाले अन्य भारतीय दिग्गज इस प्रकार हैं- शिव विक्रम खेमका-सन ग्रुप के प्रमुख नंदलाल खेमका के बेटे अमिताभ बच्चन- सुपरस्टार एक्टर जहांगीर सोराबजी-पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के बेटे केपी सिंह-डीएलएफ समूह के प्रमुख अनुराग केजरीवाल- लोकसत्ता पार्टी के पूर्व नेता नवीन मेहरा- मेहरासन्स ज्यूलर्स के मालिक हाजरा इकबाल मेमन- अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की पत्नी दो साल पहले लीक हुए पेपर्स में अमिताभ बच्चन का नाम तीन कंपनियों लेडी शिपिंग, ट्रेजर शिपिंग और सी बल्क शिपिंग से जोड़ा गया था, लेकिन तब उन्होंने इन कंपनियों या टैक्स हैवन देश में किसी एसेट से जुड़ाव से इंकार किया था. नए दस्तावेजों के अनुसार ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थ‍ित कंपनी मार्डी ग्रैस होल्ड‍िंग्स के मालिक लोकेश शर्मा ने साल 2016 में पनामा पेपर्स लीक के बाद कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 30 गुना तक बढ़ा दी है.

पनामा पेपर्स फिर चर्चा में आ गए हैं. दो साल पहले पनामा के लॉ फर्म मोस्साक फॉन्सेका के कुछ लीक पेपर्स में यह बात सामने आई थी कि भारत सहित दुनिया के कई प्रमुख लोगों, कारोबारियों ने टैक्स हैवन कहे जाने वाले देशों में काला धन छुपाया है. अब फिर …

Read More »

ओपेक मीटिंग: कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने को लेकर ईरान-सऊदी में ठनी

ऑस्ट्र‍िया की राजधानी वियना में शुक्रवार को ओपेक देशों की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर सऊदी अरब और ईरान के बीच तनातनी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां सऊदी अरब कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दे रहा है. वहीं, ईरान इसके विरोध में खड़ा है. 'आपूर्ति बनाए रखने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे' बैठक से पहले सऊदी अरब ने वियना में बुधवार को कहा कि दुनियाभर में कच्चे तेल की आपूर्ति कम न हो, इसके लिए वह जो भी जरूरी होगा, वह कदम उठाएगा. सऊदी के प्रिंस और एनर्जी मिनिस्टर अब्दुल अजीज बिन सलमान ने कहा, ''बाजार में स्थ‍िरता बनाए रखने के लिए हम से जो बन सकेगा, वो करेंगे. हम ये सुन‍िश्च‍ित करेंगे कि कच्चे तेल की आपूर्ति में किसी तरह की कमी न हो.'' सऊदी अरब ने कहा कि आने वाले महीने में वैश्व‍िक स्तर पर कच्चे तेल की मांग बढ़ेगी. इस वजह से हमारी कोश‍िश है कि कच्चे तेल की आपूर्ति कम न हो. सऊदी ने कहा कि कम सप्लाई की वजह से कई ग्राहक देश गुस्से में हैं. भारत ने भी की आपूर्ति बढ़ाने की अपील इस बीच, भारत के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वियना में ओपेक देशों से कहा है कि वे कच्चे तेल की आपूर्ति को पूरा करें. उन्होंने यहां कहा, ''कई देशों की राजनतिक परिस्थ‍ितियां, कभी बाहरी तो कभी आंतरिक कच्चे तेल की आपूर्ति पर असर डालती हैं. ऐसे में हम ओपेक देशों से उम्मीद करते हैं कि वे कच्चे तेल की आपूर्ति को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. ईरान कर रहा है विरोध एक तरफ जहां सऊदी अरब और रूस कच्चे तेल की आपूर्ति को बढ़ाने पर फोकस करना चाहता है. वहीं, ईरान ने इसके ख‍िलाफ झंडा उठा लिया है. उसने कहा है कि वह इस प्रस्ताव का विरोध करेगा. अमेरिका के परमाणु करार से बाहर होने के बाद ईरान दबाव में है. उसे कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने का विरोध कर रहा है. 'कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के लिए ट्रंप जिम्मेदार' ईरान के ऑयल मिनिस्टर बिजान नामदार जंगानेह ने एक बार फिर कहा कि वह क्रूड प्रोडक्शन को बढ़ाने का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के लिए खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं. जंगानेह के मुताबिक अमेरिका की तरफ से ईरान और वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए जाने की वजह से कच्चे तेल की आपूर्ति का संकट पैदा हुआ है. इसकी वजह से कीमतें बढ़ रही हैं. क्या है OPEC? ऑर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्ट‍िंग कंट्रीज यानी ओपेक 14 देशों का एक समूह है. इसमें शामिल ये देश ऑयल प्रोड्यूसर्स हैं. दुनियाभर के देशों के कच्चे तेल की जरूरत का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं देशों से आता है. ऐसे में इन देशों में होने वाले किसी भी तरह के भू-राजनीतिक तनाव व अन्य परिस्थितियों का असर कच्चे तेल की कीमतों पर दिखता है. ओपेक देशों की तरफ से ल‍िए गए फैसलों का असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर नजर आता है.

ऑस्ट्र‍िया की राजधानी वियना में शुक्रवार को ओपेक देशों की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर सऊदी अरब और ईरान के बीच तनातनी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां सऊदी अरब कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दे रहा है. …

Read More »

ICICI केस: कोचर परिवार को मकान खरीदने में भी वीडियोकॉन की मदद? आयकर विभाग कर रहा जांच

वीडियोकॉन इंडस्ट्री को दिए गए लोन के मामले में जांच का सामना कर रही आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के हितों के टकराव का एक और मामला सामने आया है. आयकर अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोचर परिवार द्वारा साउथ मुंबई के सीसीआई चैम्बर्स अपार्टमेंट में मकान खरीदने में वीडियोकॉन ने मदद की है? चंदा कोचर का परिवार फिलहाल इसी मकान में रहता है. इंडियन एक्सप्रेस अखबार के अनुसार, इस मकान की खरीद में वीडियोकॉन से जुड़ी कई कंपनियों के द्वारा किया गया जटिल लेनदेन शामिल है. वीडियोकॉन और कोचर के मकान से जुड़े इस तार से हितों के टकराव का वह मसला और मजबूत हो जाता है जिसमें फिलहाल चंदा कोचर फंसी हैं और जिसकी जांच चल रही है. आईसीआईसीआई इस मामले की स्वतंत्र तरीके से जांच करा रहा है और जांच होने तक चंदा कोचर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. खबर के अनुसार 45, सीसीआई चैम्बर्स सीएचएस लिमिटेड के पते पर स्थ‍ित कोचर परिवार का फ्लैट क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सामने चर्चगेट इलाके में है. आयकर विभाग ने अभी तक जांच से हासिल जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को भेजी है. क्या है ICICI बैंक का मामला आईसीआईसीआई बैंक ने साल 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को एसबीआई के नेतृत्व में बनाए गए एक कंसोर्श‍ियम में शामिल होकर 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इस कंसोर्शि‍यम में 20 बैंक शामिल थे जिन्होंने कुल चालीस हज़ार करोड़ रुपये का लोन वीडियोकॉन को दिया. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन के निवेशक अरविंद गुप्ता ने 15 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली समेत कई अन्य सरकारी विभागों को पत्र लिखकर दावा किया गया कि चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के वीडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन के साथ व्यापारिक रिश्ते हैं, ऐसे में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन में हितों का टकराव का मामला हो सकता है. 31 मार्च को अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने एक ख़बर छापी जिसमें ये बताया गया कि वीडियोकॉन कंपनी को मिले लोन के एनपीए होने में चंदा कोचर किस तरह शामिल हैं.

वीडियोकॉन इंडस्ट्री को दिए गए लोन के मामले में जांच का सामना कर रही आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के हितों के टकराव का एक और मामला सामने आया है. आयकर अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोचर परिवार द्वारा साउथ मुंबई के …

Read More »

Box Office : ‘राज़ी’ अभी भी कमा रही लाखों में

'राजी' पांच हफ्ते बीत चुके हैं और यह फिल्म अभी भी लाखों में कमाई कर रही है। छठे हफ्ते की कमाई जारी रखते हुए इसने मंगलवार तक 122.22 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। विदेश की कमाई जोड़ें तो इसके खाते में 200 करोड़ रुपए से ऊपर रकम है। मंगलवार को इसे 15 लाख रुपए की कमाई हुई। कुछ शहरों में इसके गिने-चुने शो चल रहे हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। केवल 37 करोड़ रुपए में बनी 'राज़ी' जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 35 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं। करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर 'फिलहाल' से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'तलवार' ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है। फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

‘राजी’ पांच हफ्ते बीत चुके हैं और यह फिल्म अभी भी लाखों में कमाई कर रही है। छठे हफ्ते की कमाई जारी रखते हुए इसने मंगलवार तक 122.22 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। विदेश की कमाई जोड़ें तो इसके खाते में 200 करोड़ रुपए से ऊपर रकम है। मंगलवार को …

Read More »

टीवी एक्टर हितेन तेजवानी भी शामिल हो गए आलिया-वरुण की फिल्म में

टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘पवित्र रिश्ता’ सहित कई सीरियलों में काम करने वाले हितेन तेजवानी अब 'कलंक' का हिस्सा होंगे। इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन के साथ माधुरी दीक्षित व संजय दत्त भी हैं। अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बन रही करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' में हितेन को अहम् रोल के लिए चुना गया है। पीरियड ड्रामा कलंक में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी काम कर रहे हैं। हितेन इसी महीने के अंत से मुंबई के अंधेरी में चल रही 'कलंक' की शूटिंग का हिस्सा होंगे। जानकारी के मुताबिक उनकी शूटिंग दिसंबर तक चलेगी। हितेन तेजवानी, टीवी की दुनिया का बड़ा नाम रहे हैं और बिग बॉस के 11 सीज़न का हिस्सा रहे हैं। करीब 18 साल पहले सीरियल घर एक मंदिर से अपना टीवी करियर शुरू करने वाले हितेन ने एकता कपूर के कई हिट सीरियल्स में काम किया है। एकता को उनका मेंटर माना जाता है l वो नच बलिये में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। हितेन ने 1999 में वास्तव फिल्म से करियर शुरू किया था और अब तक जॉगर्स पार्क, कृष्णा कॉटेज और सांसे सहित कई फिल्मों में काम किया है। हितेन ने 2004 में टीवी की नामी अभिनेत्री गौरी प्रधान से शादी की थी। हितेन के लिए कलंक एक बड़ा ब्रेक माना जा रहा है। इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े हैं जबकि बाकी की स्टारकास्ट काफ़ी पहले से ही शूट कर रही है। फिल्म कलंक पुराने दौर की एक कहानी है, जिसमें 11 साल बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ काम कर रहे हैं l फिल्म में माधुरी, तवायफ के रोल में हैं l कलंक अगले साल अप्रैल में रिलीज़ की जायेगी। फिल्म कलंक में एक ख़ास आइटम नंबर होगा और इसके लिए 'बरेली की बर्फ़ी' फेम कृति सनोन ने गाना शूट भी कर लिया है l इस पीरियड ड्रामा में कृति, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ स्पेशल डांस में नज़र आएंगीl इस गाने के लिए मनीष मल्होत्रा ने कृति का ड्रेस डिजाइन किया है l इस गाने को प्रीतम ने कम्पोज़ किया है जबकि रेमो डिसूज़ा कोरियोग्राफ किया l मुंबई के फिल्म सिटी में आर्ट डिजाइनर अमृता महल ने एक ख़ूबसूरत सेट बनाया था l कृति को वरुण धवन के साथ काम करने का ये दूसरा मौका मिला l दोनों ने शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'दिलवाले' में सेकेंड लीड पेयर का रोल निभाया था और दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था l

टीवी पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘पवित्र रिश्ता’ सहित कई सीरियलों में काम करने वाले हितेन तेजवानी अब ‘कलंक’ का हिस्सा होंगे। इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन के साथ माधुरी दीक्षित व संजय दत्त भी हैं। अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बन रही करण जौहर की मल्टीस्टारर …

Read More »

मनमोहन सिंह की पत्नी का किरदार न‍िभा रही ये एक्ट्रेस

अनुपम ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, "देश के माननीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर के रूप में दिव्यी सेठ शाह को पेश कर रहा हूं." अनुपम खेर का सबसे मुश्किल रोल ये, 500 फिल्मों में कर चुके हैं काम अनुपम खेर ने प‍िछले दिनों अपने रोल के बारे में कहा था, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना उनके करियर का अब तक का सबसे मुश्किल रोल है. बता दें कि अनुपम 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है, साथ ही हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निर्माता हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में उनकी पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी. अभिनेता अनुपम खेर ने दिव्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी. अनुपम ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, “देश के माननीय पूर्व …

Read More »

सलमान खान को लेकर गूगल हुआ कंफ्यूज

अगर वर्स्ट एक्ट्रेस सर्च किया जाए, तो किसी भी अभिनेत्री का नाम नहीं आता है, लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस की सर्चिंग में प्रियंका चोपड़ा का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका के बाद दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं वहीं तीसरे नंबर पर करीना कपूर खान हैं।

बॉलीवुड के दबंग खान का दबदबा कुछ ऐसा है कि अच्छे से अच्छा इंसान भी उनके सामने फेल हो जाए। कहते हैं कि दबंग खान से हर कोई डरता है। अब ऐसा लगता है कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्च ​इंजन गूगल भी दबंग के दबदबे में आ गया है। …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com