TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

एकादशियों में श्रेष्ठ है निर्जला एकादशी

निर्जला एकादशी की पौराणिक कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत के संदर्भ में निर्जला एकादशी की कथा मिलती है। कथानुसार सभी पांडवों को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्राप्ति के लिए महर्षि वेदव्यास ने एकादशी व्रत का संकल्प करवाया। अब माता कुंती और द्रौपदी सहित सभी एकादशी का व्रत रखते लेकिन भीम को मुश्किल थी, जो कि गदा चलाने और भोजन करने के मामले में काफी प्रसिद्ध थे। उन्हें भूख बहुत लगती थी। उनके लिये महीने में दो दिन उपवास करना बहुत कठिन था। जब पूरे परिवार का उन पर व्रत के लिये दबाव पड़ने लगा तो वे इसकी युक्ति ढूंढने लगे कि उन्हें भूखा भी न रहना पड़े और उपवास का पुण्य भी मिल जाए। अपने उदर पर आई इस विपत्ति का समाधान भी उन्होंने महर्षि वेदव्यास से ही जाना। भीम पूछने लगे हे पितामह मेरे परिवार के सभी सदस्य एकादशी का उपवास रखते हैं और मुझ पर भी दबाव बनाते हैं। मैं धर्म-कर्म, पूजा-पाठ, दानादि कर सकता हूं लेकिन उपवास रखना मेरे सामर्थ्य की बात नहीं हैं। तब व्यास जी ने कहा, भीम यदि तुम स्वर्ग और नरक में यकीन रखते हो तो तुम्हारे लिए भी यह व्रत करना जरूरी है। इस पर भीम की चिंता और भी बढ़ गई, उसने व्यास जी कहा, हे महर्षि कोई ऐसा उपवास बताने की कृपा करें जिसे साल में एक बार रखने पर ही मोक्ष की प्राप्ति हो। इस पर महर्षि वेदव्यास ने गदाधारी भीम को कहा कि हे वत्स यह उपवास है तो बड़ा ही कठिन लेकिन इसे रखने से तुम्हें सभी एकादशियों के उपवास का फल प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपवास के पुण्य के बारे में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने मुझे बताया है। तुम ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का उपवास करो। इसमें आचमन व स्नान के अलावा जल भी ग्रहण नहीं किया जाता है। इस एकादशी की तिथि पर निर्जला उपवास रखकर भगवान केशव यानी श्री हरि की पूजा करना और अगले दिन स्नानादि कर ब्राह्मण को दान-दक्षिणा देकर, भोजन करवाकर फिर स्वयं भोजन करना। इस प्रकार तुम्हें केवल एक दिन के उपवास से ही साल भर के उपवासों जितना पुण्य मिलेगा। महर्षि वेदव्यास के बताने पर भीम ने यही उपवास रखा और मोक्ष प्राप्ति की। भीम द्वारा उपवास रखे जाने के कारण ही निर्जला एकादशी को भीमसेन एकादशी और चूंकि पांडवों ने भी इस दिन का उपवास रखा तो इस कारण इसे पांडव एकादशी भी कहा जाता है। इन नामों से भी यह प्रसिद्ध है। निर्जला एकादशी व्रत है कठिन जैसा महर्षि वेदव्यास ने भीम को बताया था एकादशी का यह उपवास निर्जला रहकर करना होता है इसलिए इसे रखना कठिन होता है। क्योंकि एक तो इसमें पानी तक पीने की मनाही होती है दूसरा एकादशी के उपवास को द्वादशी के दिन सूर्योदय के पश्चात खोला जाता है। अत: इसकी समयावधि भी काफी लंबी हो जाती है। मरीज व्रत से परहेज करें, नाम जपें श्री विष्णु की कृपा पाने के लिए लोग इस व्रत को करते हैं लेकिन बीमार और डायबीटिज जैसी बीमारियों से जूझने वाले व्यक्तियों को ऐसे व्रत को करने से पहले विचार करना चाहिए। यह उनकी सेहत के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में भगवद् स्मरण ज्यादा उचित है। निर्जला एकादशी पूजा विधि सभी व्रत, उपवासों में निर्जला एकादशी को श्रेष्ठ माना जाता है इसलिये पूरे यत्न के साथ इस व्रत को करना चाहिए। व्रत करने से पहले भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि प्रभु आपकी दया दृष्टि मुझ पर बनी रहे, मेरे समस्त पाप नष्ट हों। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। एकादशी के सूर्योदय से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक अन्न् व जल का त्याग करें। अन्न्, वस्त्र, जूती आदि का अपनी क्षमतानुसार दान कर सकते हैं। जल से भरे घड़े को भी वस्त्र से ढककर उसका दान भी किया जाता है व साथ में क्षमतानुसार स्वर्ण भी दिया जाता है। ब्राह्मणों अथवा किसी गरीब व जरुरतमंद को मिष्ठान्न् व दक्षिणा भी देनी चाहिए। 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण भी करना चाहिए। साथ ही निर्जला एकादशी की कथा भी पढ़नी या सुननी चाहिए। द्वादशी के सूर्योदय के बाद विधिपूर्वक ब्राह्मण को भोजन करवाकर तत्पश्चात अन्ना व जल ग्रहण करें। व्रती को ध्यान रखना चाहिए कि गलती से भी स्नान व आचमन के अलावा जल ग्रहण न हों। आचमन में भी नाममात्र जल ही ग्रहण करना चाहिए। जो व्रत न कर सकें वे नाम जपें।

हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं, लेकिन जिस वर्ष अधिकमास हो तब इनकी संख्या 26 हो जाती है। एकादशी उपवास रखकर भगवान विष्णु के पूजन का दिन है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने, पूजा और दान करने से व्रती जीवन में सुख-समृद्धि का भोग …

Read More »

बिजनेस में काम आएंगे ये ऐप्स

दोस्तों आज के समय में आपको ऑटो बुक करना हो, मेडिसिन मंगवाना हो, होटल बुक करना हो या फिर यात्रा के लिए टिकट बुक करना हो ये सारे काम एप की सहायता से ही हो जाते हैं. यहीं नहीं आप चाहे तो बिजनेस से जुड़े कई काम भी एप की सहायता से कर सकते हैं. ऐसा ही एक एप है बफर. ये एप बिजनेस से जुड़ा हुआ. एप को लगभग 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. 34 हजार से अधिक यूजर्स इस एप को रेटिंग दे चुके है. प्ले स्टोर पर एप को 4.4 स्टार मिला है. ये एप आपके फोन में 7.4 एमबी की जगह लेता है. इस एप की खास बात ये है कि यूजर्स इससे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का प्रबंधन करने में काम आता है. ऐसा ही एक और खास एक है Programminh हब. 55 हजार एप यूजर्स इसे अब तक रेटिंग दे चुके हैं. एप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. प्ले स्टोर पर एप को 4.3 स्टार मिला है. ये एप आपके फोन में 14 एमबी की जगह लेता है. इस एप की खास बात ये है कि एप C++, HTML, Java जैसी 17 प्रोग्रामिंग लैंगवेज को सीखने में काम आता है. इस एप के साथ ही कई अन्य एप आपको बिजनेस में मदद कर सकते हैं.

दोस्तों आज के समय में आपको ऑटो बुक करना हो, मेडिसिन मंगवाना हो, होटल बुक करना हो या फिर यात्रा के लिए टिकट बुक करना हो ये सारे काम एप की सहायता से ही हो जाते हैं. यहीं नहीं आप चाहे तो बिजनेस से जुड़े कई काम भी एप की सहायता …

Read More »

ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स

ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है. स्मार्टफोन मार्केट में लगभग हर बड़ी कंपनी के ड्यूल कैमरा फोन उपलब्ध है. ये फोन हाई रेंच से लेकर मिड रेंच में भी उपलब्ध है. OnePlus 5T फोन भी अपने ड्यूल कैमरा के लिए जाना जाता है. वनप्लस 5टी में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ये फोन 2.45 GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. OnePlus 5 फोन में यूजर्स को मिलता है 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन 2.45GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर चलता है. फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है. फोन 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है. फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है. अपने खास कैमरा के लिए Honor 8 प्रो भी जाना जाता है. फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है. स्मार्टफोन मार्केट में लगभग हर बड़ी कंपनी के ड्यूल कैमरा फोन उपलब्ध है. ये फोन हाई रेंच से लेकर मिड रेंच में भी उपलब्ध है OnePlus 5T फोन भी अपने ड्यूल कैमरा के लिए जाना जाता है. वनप्लस 5टी में 16 …

Read More »

ये है दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी, समय के साथ-साथ बताती है भविष्य

आज का समय मॉर्डन टेक्नोलॉजी से निर्मित हो गया है जहां हम भविष्य के बारे पहले से ही सब कुछ जान लेते है लेकिन जरा सोचिये जब ये सब तकनीक नहीं होती थी उस समय लोग कैसे भविष्य के बारे में जान पाते होंगे. अगर मौसम की ही बात करे तो आज के समय में मौसम विशेषज्ञ पहले से ही बता देते है कि कब बारिश होगी और कब गर्मी होगी इसके साथ ही ऋतू-चक्र के बारे में भी वो हमें सारी जानकारी दें देते है लेकिन जरा सोचिये पहले के समय के लोग कैसे इस बारे में जानकारी हासिल करते होंगे. लेकिन हाल ही में कुछ विशेषज्ञों के इस बारे में पता लगा ही लिया कि आखिर कैसे पहले के समय में मौसम के बारे में पता लगाया जाता था. अमरीका के एरिजोना की मशहूर वेर्डे घाटी में कोकोनीनो नेशनल फॉरेस्ट कुछ चट्टानें मिली है. जब विशेषज्ञ इन चट्टानों पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर कुछ चित्रकारी बनी हुई मिली. जानकारों ने इसके बारे में जब जांच की तो उन्हें पता चला की ये ऋतु-चक्र का केलिन्डर है. वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी सूरज भू-मध्य रेखा से गुजरता था तो इस चट्टान पर उसकी रौशनी पड़ती थी और उस समय इस चट्टान की खूबसूरती देखने लायक थी. जब जानकारों ने इस चट्टानों को ध्यान से देखा तो इस पर हजार निशान बने हुए थे हिरण, सांप और उत्तरी अमरीका में पाए जाने वाले भेड़ियों की आकृतिया शामिल थी. ऐसा कहा जाता है कि ये सब प्राचीन काल में ऋतु चक्र मापने के लिए ही बनाया गया होगा. पहले ऐसा कहा जाता था कि ये सब एलियंस ने बनाया होगा लेकिन फिर किसी ने बताया कि आदिम समाज के लोग भी आकाशीय घटनाओं के बारे में जानकारी निकालते थे. रिसर्च में पाया गया कि 21 जून को इस चट्टानों के आधे से ज्यादा चित्रों पर रौशनी पड़ती थी और साल के सबसे छोटे दिन सूरज की रौशनी यहाँ नहीं आ रही थी. ऐसे में लोग ये अंदाज़ा लगाते थे कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है.

आज का समय मॉर्डन टेक्नोलॉजी से निर्मित हो गया है जहां हम भविष्य के बारे पहले से ही सब कुछ जान लेते है लेकिन जरा सोचिये जब ये सब तकनीक नहीं होती थी उस समय लोग कैसे भविष्य के बारे में जान पाते होंगे. अगर मौसम की ही बात करे …

Read More »

यहाँ महंगे रत्नों की बारिश के बाद लोग हुए मालामाल

देश के हवाई द्वीप से एक अनोखी खबर मिल रही है. खबर के अनुसार एक जवालामुखी के फटने के बाद जमीन पर बेशकीमती रत्न बरस रहे है. द्वीप के लोगों के अनुसार यह काफी महंगे है. इन रत्नों के आभूषण बनाए जाते है वहीं यह दिखने में हरे चमकीले कलर के होते है. लोगों इन्हें लूटने के समुद्र के किनारे तक जाते है वहीं कुछ लोगों ने इन रत्नों से काफी सारा पैसा भी कमा लिया है. रिपोर्ट के अनुसार लिवाइन्स नामक रत्न यहाँ पर सड़कों से लेकर कुछ खुशकिस्मत लोगों की छतों पर पाए जा रहे है. ये हरे रंग का जेम मैग्नीशियम से बनता है और बेहद कीमती भी होता है. इससे रिंग्स, पेंडेंट जैसी ज्वैलरी भी तैयार की जाती हैं. यहाँ पर जवालामुखी के एक धमाके के बाद यह रत्न सड़क के किनारे भारी मात्रा में छोटे-छोटे कणों के रूप बिखरे हुए है.

देश के हवाई द्वीप से एक अनोखी खबर मिल रही है. खबर के अनुसार एक जवालामुखी के फटने के बाद जमीन पर बेशकीमती रत्न बरस रहे है. द्वीप के लोगों के अनुसार यह काफी महंगे है. इन रत्नों के आभूषण बनाए जाते है वहीं यह दिखने में हरे चमकीले कलर …

Read More »

Box Office: ईद पर सलमान खान की रिलीज फिल्मों ने कमाएं हैं 1500 करोड़ से ज्यादा

इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अजीब-अजीब घटना और अजीब काम करने के लिए मशहूर होते है. कुछ लोग तो ऐसे होते है कि वो जो भी कर रहे है वो सही है आया गलत इस बात का भी अंदाज़ा नहीं लगा पाते है. विशालकाय दुनिया में पागल लोगों की कोई कमी नहीं है और आज के समय में तो इतने महान-महान लोगों ने जन्म ले लिया है जो अपने द्वारा किये गए नए एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते है. वैसे आज के समय में तो एक्सपेरिमेंट हर काम में किया जाता है फिर चाहे वो सुसु ही क्यों ना हो. जी हाँ... आज तक आपने भी ये ही देखा होगा कि लड़के ही खड़े होकर पेशाब करते है. लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को खड़े होकर पेशाब करते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बता रहे है लड़कियों के खड़े होकर सुसु करने के बारे में. इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां पर लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी खड़े होकर पेशाब करती थी. जी हाँ... सुनकर आप भी हैरान हो गए ना लेकिन ये सच है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूरोप में रहने वाली महिलाए पहले के समय में खड़े होकर ही पेशाब करती थी. जी हाँ.... हालाँकि अब वहां पर महिलाओं का खड़े होकर पेशाब करना बंद हो गया है लेकिन इसका कारण आज तक सामने नहीं आ पाया है कि आखिर क्यों यहाँ की महिलाए खड़े होकर पेशाब करती थी. वैसे आज के समय में भी कई बार लड़किया मजाक-मजाक में इस स्टाइल को अपना ही लेती है.

इस दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अजीब-अजीब घटना और अजीब काम करने के लिए मशहूर होते है. कुछ लोग तो ऐसे होते है कि वो जो भी कर रहे है वो सही है आया गलत इस बात का भी अंदाज़ा नहीं लगा पाते है. विशालकाय दुनिया में पागल …

Read More »

Box Office: ईद पर सलमान खान की रिलीज फिल्मों ने कमाएं हैं 1500 करोड़ से ज्यादा

हाल ही में देश के धार्मिक बाबाओं की काली करतूत लगातार सामने आ रही है. आसाराम बापू, रामरहीम उसके बाद दाती महाराज पर आरोप लग रहे है. इन सभी बाबाओं की करतूत के कारण राजस्थान से एक अनोखा केस सुनने को मिल रहा है, जिसके अनुसार एक महंत ने रात को खुद का लिंग काट लिया. बता दें, राजस्थान के 40 वर्षीय संत अनिल पुरोहित जो सेवा वाली सेवागिरि धाम के महंत है उन्होंने इन सभी बाबाओं की काली करतूतों से परेशान होकर बीती 16 जून को अपने आवास पर अपने ही कमरे में अपने लिंग को काट लिया. महंत की इस हरकत के बाद वहां से उन्हें जयपुर ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है. वहीं बाबाओं के हवस की खबरों में एक खबर और जुड़ गई है जिसके अनुसार स्वयंभू बाबा दाती महाराज जो एक निजी न्यूज़ चैनल में भक्तों भविष्य बताने का काम भी करते है उनके खिलाफ एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. लड़की के इस आरोप के बाद अभी बाबा फरार बताये जा रहे है. पुलिस ने बाबा के विभिन्न आश्रमों में तलाशी ली लेकिन बाबा का अभी कुछ भी पता नहीं चला है.

हाल ही में देश के धार्मिक बाबाओं की काली करतूत लगातार सामने आ रही है. आसाराम बापू, रामरहीम उसके बाद दाती महाराज पर आरोप लग रहे है. इन सभी बाबाओं की करतूत के कारण राजस्थान से एक अनोखा केस सुनने को मिल रहा है, जिसके अनुसार एक महंत ने रात …

Read More »

Box Office: ईद पर सलमान खान की रिलीज फिल्मों ने कमाएं हैं 1500 करोड़ से ज्यादा

मुंबई। सलमान ख़ान की फ़िल्म 'रेस 3' ईद के मौक़े पर 15 जून को रिलीज़ हो चुकी है। इस फ़िल्म में सलमान ख़ान अपने चित-परिचित अंदाज़ में पर्दे पर आए हैं। ऊपर से ईद का उल्लास है, इसलिए 'रेस 3' से काफ़ी उम्मीदें हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान कोई नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, तो उन्होंने साल 2018 की बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। यदि ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की पिछली फ़िल्मों की बात की जाए तो सलमान को उनके फैंस 1500 करोड़ से ज़्यादा की ईदी दे चुके हैं। 2017 में ईद पर 23 जून को सलमान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज़ हुई थी। इस प्रयोगधर्मी फ़िल्म में सलमान ख़ान ने एक मासूम शख़्स का किरदार निभाया था, जो सलमान की ऑनस्क्रीन इमेज के बिल्कुल उलट है। 'ट्यूबलाइट' को वो रिस्पांस नहीं मिला, जिसकी सलमान की फ़िल्मों से उम्मीद रहती है। फिर भी 'ट्यूबलाइट' ने 121 करोड़ के आस-पास जमा कर लिये। ट्रेड ने इस कलेक्शन को औसत कहा, मगर सलमान बार-बार 'ट्यूबलाइट' को सक्सेसफुल कहते रहे हैं। 2016 में सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' रिलीज़ हुई। अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्टेड फ़िल्म में सलमान पहलवान बने। फ़िल्म ने 300 करोड़ से ज़्यादा कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया। अनुष्का शर्मा फ़िल्म में पहली बार सलमान के अपोज़िट नज़र आयी थीं। 2015 की ईद पर सलमान 'बजरंगी भाईजान' बने। इस फ़िल्म को कबीर ख़ान ने ही डायरेक्ट किया था। फ़िल्म एक ऐसी बच्ची के इर्द-घूमती है, जो पाकिस्तानी है और भूलवश भारत में रह जाती है। सलमान उसे छोड़ने पाकिस्तान जाते हैं। सलमान का ये बजरंगी वाला अंदाज़ भी फ़ैंस को पसंद आया और भाईजान 321 करोड़ लेकर घर गए। 2014 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने करियर को ज़ोरदार 'किक' दी और डायरेक्टर बन गए। सलमान ने फ़िल्म में रॉबिनहुड टाइप का किरदार निभाया। भाई का ये अंदाज़ भी फ़ैंस को ख़ूब पसंद आया और 232 करोड़ 'किक' को मिले। 2012 की ईद पर सलमान पहली बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर पर पर्दे पर आये। कबीर ख़ान डायरेक्टेड फ़िल्म में कटरीना कैफ़ उनकी लीडिंग लेडी थीं। 'एक था टाइगर' के ज़रिए सलमान के फैंस ने 199 करोड़ की ईदी दी। 2011 की ईद पर सलमान की 'बॉडीगार्ड' रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म को साउथ सिनेमा के डायरेक्टर सिद्दीक़ ने डायरेक्ट किया था। करीना कपूर फ़िल्म की लीडिंग लेडी थीं। फ़िल्म ने 149 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये। 2010 में सलमान ख़ान 'दबंग' इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे बनकर हिंदी सिनेमा के पर्दे पर नज़र आए। फ़ैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया और अभिनव कश्यप को 140 करोड़ का डायरेक्टोरियल डेब्यू मिला। वैसे ईद पर सलमान के इस शानदार सफ़र की शुरुआत 2009 में आई 'वांटेड' से हुई थी। तब तक सलमान को भी नहीं पता था कि ईद का त्योहार उनके करियर के लिए इतना अहम होने वाला है। प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से 'वांटेड' 2009 की ईद पर रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने 60 करोड़ जमा किए थे और ज़बर्दस्त हिट रही थी। आएशा टाकिया सलमान की लीडिंग लेडी बनीं। इस फ़िल्म से प्रभु देवा ने हिंदी सिनेमा में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था और सलमान को असफलता के दौर से बाहर निकाला। 'वांटेड' से पहले सलमान की 'गॉड तुसी ग्रेट हो', 'हीरोज़' और 'युवराज' फ्लॉप रही थीं। रेस 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म है। रेमो डिसूज़ा ने इसे निर्देशित किया है। सलमान ख़ान के आने से रेस 3 इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है। सलमान के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम, जैकलीन फ़र्नांडिस और डेज़ी शाह मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। देखते हैं, दर्शक इस बार सलमान को कितने करोड़ की ईदी देते हैं।

सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘रेस 3’ ईद के मौक़े पर 15 जून को रिलीज़ हो चुकी है। इस फ़िल्म में सलमान ख़ान अपने चित-परिचित अंदाज़ में पर्दे पर आए हैं। ऊपर से ईद का उल्लास है, इसलिए ‘रेस 3’ से काफ़ी उम्मीदें हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि …

Read More »

Box office: ईद पर रेस 3 की चांदी, अब होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री?

पिछले कई सालों से सलमान खान की फिल्में महज 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर जिंदा है शामिल है. इन फिल्मों के बाद अब नजर रेस 3 पर है. वीकेंड तक ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी सलमान की फिल्म रेस 3 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन त‍क देशभर में 67.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 की कमाई के आंकड़ों में पहले दिन के मुकाबले …

Read More »

एक्ट्रेस को बचपन में नहीं थी मेकअप की इजाजत, रोई थीं इस बात पर

उन्होंने इनस्टाइल मैग्जीन से कहा, "मुझे बचपन में मेकअप करने की अनुमति नहीं था, लेकिन जब मैं 18 की हुई तो मेरी आंट ने मेरा मेकओवर किया." उन्होंने कहा कि जब उनकी त्वचा पर लाइटर फाउंडेशन लगाई गई तो वह रो पड़ी. ल्युपिटा ने कहा कि वह फिल्मों की तरह मेकओवर के बाद बदलाव की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन अंतिम परिणाम उससे कहीं अलग थे.

केन्याई-मैक्सि‍कन एक्ट्रेस ल्युपिटा न्योंगो ने खूबसूरती और अपने बचपन पर अनुभव शेयर किए. ल्युपिटा न्योंगो ने कहा कि वह पहली बार फाउंडेशन लगाकर रोईं थी और इसकी वजह थी कि यह गलत रंग का था.  वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘ब्लैक पैंथर’ अभिनेत्री अब स्टाइल चमेलियन बन गईं हैं, …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com