TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

युवक प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया सोने के बिस्किट, शरीर की स्‍केनिंग में पकड़ा गया

इसके बाद युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुदा में सोने के बिस्किट छिपाने की बात कबूल की। एआइयू के अधिकारियों ने मेडिकल प्रक्रिया के बाद सोने के चार बिस्किट बरामद किए गए। इनका वजन करीब 829.550 ग्राम था। इस सोने की कीमत 26 लाख और 13 हजार रुपये आंकी गई है। हालांकि कस्टम (प्रीवेंटिव) के कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने इस युवक की पहचान व अन्य तथ्य बताने से साफ मना करते हुए कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है।

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्‍करी का मामला पकड़ा गया। एक युवक कोे सोने के बिस्‍किट के साथ पकड़ा गया। वह बिस्किट को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रहा था, लेकिन श्रीर की स्‍केनिंग में पकड़ा गया। मुंबई के इस युवक की शक के …

Read More »

दिल्ली में अनशन राजनीति के बीच अंडमान निकोबार से अनिंदो मजूमदार का दिल्ली ट्रांसफर

वहीं कुछ महीने पहले ही बाहर से पोस्टिंग काटकर दिल्ली बुलाई गई वरिष्ठ महिला आइपीएस को कुछ महीने तक दिल्ली में वेटिंग पर रखने के बाद फिर से दिल्ली से बाहर भेज दिया गया है। गुरुवार को गृहमंत्रालय में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशनल कमेटी (डीपीसी) की बैठक में तबादले से संबंधित निर्णय लिया गया। उसके बाद सूची जारी कर दी गई। डीपीसी की बैठक पहले 31 मई को होनी थी लेकिन तीन बार टलती रही। दीपेंद्र पाठक का तबादला दिल्ली पुलिस में तैनात विशेष आयुक्त यातायात व मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक का दिल्ली से तबादला कर अंडमान व निकोबार भेज दिया गया है। वहां वह बतौर डीजी कार्यभार संभालेंगे। अंडमान एंड निकोबार में एडीजी रैंक का पद ही सृजित है। पाठक अच्छे अधिकारी माने जाते हैं। दो पद खाली पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस के तत्कालीन प्रवक्ता डीसीपी राजन भगत का तबादला कर उन्हें क्राइम ब्रांच में भेज दिया था और विशेष आयुक्त ताज हसन को दिल्ली पुलिस का मुख्य प्रवक्ता बना दिया था। राजन भगत की जगह उन्होंने अपने डीसीपी राजीव रंजन को प्रवक्ता बना दिया था। ताज हसन का तबादला होने के बाद आलोक वर्मा ने दीपेंद्र पाठक को मुख्य प्रवक्ता बना दिया था। अमूल्य पटनायक के पुलिस आयुक्त बनने पर उन्होंने डीसीपी मधुर वर्मा को मीडिया प्रवक्ता बना दिया। कुछ महीने पहले मधुर वर्मा को नई दिल्ली जिले का डीसीपी बना दिया गया और उनकी जगह एसीपी अनिल मित्तल को बैठा दिया गया। दीपेंद्र पाठक का तबादला होने से दिल्ली पुलिस में अब न तो मुख्य प्रवक्ता व न ही प्रवक्ता के पद पर किसी की तैनाती है। दो पद खाली पड़े हैं। नुजहत हसन को बुलाया गया दिल्ली दिल्ली पुलिस में तैनात विशेष आयुक्त ऑपरेशन संजय बेनीवाल को चंडीगढ़ भेज दिया गया है। वहां अब एडीजी का पद सृजित हो जाने पर वह एडीजी का पदभार संभालेंगे। चंडीगढ़ में एडीजी रहे तेजेंद्र लूथरा को दिल्ली बुला लिया गया है। अंडमान एंड निकोबार में डीजी तैनात नुजहत हसन को भी वापस दिल्ली बुला लिया गया है। पुडुचेरी में डीजी तैनात सुनील कुमार गौतम को भी वापस दिल्ली बुला लिया गया है। हाल ही में बाहर की पोस्टिंग काटकर दिल्ली लौटी महिला आइपीएस सुंदरी नंदा को कुछ महीने वेटिंग में रखने के बाद फिर उन्हें बाहर भेज दिया गया। उन्हें पुडुचेरी का डीजी बनाया गया है। दीपेंद्र पाठक व संजय बेनीवाल का तबादला होने से यातायात व ऑपरेशन के दो पद खाली हो गए हैं। पिछले महीने पी कामराज के सेवानिवृत्त हो जाने से पहले से विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था (दक्षिण) का पद भी खाली है। संभावना जताई जा रही है कानून एवं व्यवस्था का पद ताज हसन व एसके गौतम को यातायात दिया जा सकता है।

अनशन की राजनीति के बीच दिल्ली की नौकरशाही में तबादलों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और अंडमान निकोबार से अनिंदो मजूमदार को तुरंत प्रभाव से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें दिल्ली में कौन …

Read More »

क्या 17 जून से पहले खत्म होगा केजरीवाल का धरना? PM को लिखे खत में छिपा इसका जवाब

खत के अंत में लिखा है '...दिल्ली के लोगों की तरफ से आपसे मेरा फिर से निवेदन है कि इस हड़ताल को खत्म करवाएं। इस वक्त दिल्ली के लोगों के लिए यह सबसे अहम मुद्दा है।....मैं उम्मीद करता हूं कि 17 जून के पहले आप हड़ताल खत्म करवा देंगे। ताकि मैं नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकूं। भवदीय अरविंद केजरीवाल केजरीवाल के धरने का आज 5वां दिन, ममता का मिला समर्थन पर ट्वीट में किया 'दूसरा' इशारा उप राज्यपाल निवास पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के धरने का शुक्रवार को पांचवां दिन है। इनमें से दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। हालांकि, अनशन करने को लेकर सवालों में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह किए ट्वीट में इस तरह के संदेश दिए हैं कि जल्द ही अनशन खत्म हो सकता है। आप इनकी हड़ताल को खत्म क्यों नहीं करवाते। इस तरह आइएएस अफसरों की हड़ताल करवाके दिल्ली के लोगों को परेशान करना तो ठीक नहीं है। शुक्रवार को सुबह अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- 'सुप्रभात, आज सत्येंद्र जी के अनशन का चौथा दिन है। मनीष जी के अनशन का तीसरा दिन है। कल LG साहिब से मिलने का समय मांगा था। उन्होंने जवाब भी नहीं दिया। प्रधानमंत्री जी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। उम्मीद करता हूं कि दिल्ली को जल्द समाधान मिलेगा।' वहीं, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कुछ इसी अंदाज में ट्वीट किया है-'सुप्रभात साथियों, LG ऑफ़िस में इंतज़ार करते 4 रातें बीत गईं। मगर LG साहेब 4 मिनट का समय नहीं निकाल पाए, उम्मीद हैं माननीय प्रधानमंत्रीजी ध्यान देंगे।' शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब एलजी हाउस में एंबुलेस आई। अनिश्चितकानी धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया ने एंबुलेश के एलजी हाउस में प्रवेश करने पर अनशन तुड़वाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि हमें एनीमा देने के लिए डॉक्टर्स को अंदर आने दिया जा रहा है। हमारा अनशन जबरदस्ती तुड़वाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर ऐसा हुआ तो हम पानी भी त्याग देंगे। इससे पहले सुबह सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया- 'हमारी बसों में CCTV कैमरों का इंतज़ाम हम दिल्ली वाले ख़ुद कर लेंगे। अपनी महिलाओं के लिए हम पैसे की कमी नहीं होने देंगे। आपके पास आए थे क्योंकि आपके पास जो पैसा है, वो भी इस देश की महिलाओं का ही है। बस आपसे एक ही विनती है - अपने LG साहिब को बोल देना कि अब इसमें अड़ंगा ना लगाएं।' केजरीवाल को मिला ममता का समर्थन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। एक ट्वीट के जरिये ममता बनर्जी अपनी मांगों के पक्ष में दबाव बनाने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल के कार्यालय में धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सामने आ गई हैं। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया- 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश की राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से उप राज्यपाल के कार्यालय में बैठे हैं। निर्वाचित मुख्यमंत्री को अवश्य ही उचित सम्मान मिलना चाहिए।' केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी लिखी चिट्ठी धरने के बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और दिल्‍ली की समस्‍याओं से अवगत कराया है। उन्‍होंने कहा है कि वह इस मामले में हस्‍ताक्षेप करें और इसे सुलझाए। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा- '3 महीने से दिल्ली के आइएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और मंत्रियों की बैठकों में आइएएस अधिकारी आते नहीं हैं। इससे दिल्‍ली की जनता के कई काम प्रभावित हो रहे। देश के इतिहास में पहली बार IAS हड़ताल पर हैं।

अपने दो मंत्रियों (मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन) के साथ पिछले चार दिन से धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब जल्द से जल्द इससे (धरने) ‘मुक्ति’ पाने की कवायद में जुट गए हैं। दो दिन से लगातार सीएम केजरीवाल के ट्वीट और पीएम मोदी को लिखे गए …

Read More »

धुंध ने समूचे उत्तर प्रदेश को भी लिया आगोश में, सांस लेने में हो रही परेशानी

आंबेडकरनगर में आंधी व बारिश से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। गोंडा में बिजली पोलकर टूटकर और पेड़ की डाली गिरने से तीन की मौत हो गई। सीतापुर में अलग-अलग स्थानों पर छह मौतें हुई हैं। बहराइच में आंधी व बारिश से सैकड़ों पेज धराशायी हो गए। बिजली के डेढ़ सौ पोल टूटकर गिर गए। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर पेड़ सड़क पर गिर गए। जिससे दो घंटे जाम लगा रहा। बहराइच-सीतापुर हाईवे पर पेड़ों के गिरने से तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान छह लोग घायल हो गए। गोरखपुर में बुधवार देर शाम तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों को राहत दी।

दूसरे दिन गुरुवार को भी समूचा उत्तर प्रदेश धूल भरी धुंध की आगोश में रहा। आसमान में धुंध छायी रही। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं पिछले 24 घंटे में आंधी-बारिश ने आंबेडकरनगर, सीतापुर, गोंडा में भारी तबाही मचाई है। इस दौरान हुए हादसों में 13 की …

Read More »

वाराणसी में 42 दिन का रेल ट्रैफिक ब्लॉक, दर्जनों गाडिय़ां प्रभावित

शिवपाल और राजभर के बीच हुई गुफ्तगू के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 के पहले सियासी समीकरण बदलने की एक कोशिश हो सकती है। दोनों नेता ने इस भेंट को औपचारिक मुलाकात बताया है। राजभर ने कहा कि वह भाजपा के साथ हैं, लेकिन राजभर जिस तरह से अपने ही मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। वैसे राजनीतिक जानकारों की मानें तो शिवपाल के साथ उनकी यह मुलाकात औपचारिकता से ज्यादा है। शिवपाल सिंह यादव राजनीति के बेहद माहिर खिलाड़ी हैं, और सूबे में जिस तरह का सियासी माहौल बन रहा है ऐसे में इस मुलाकात को कमतर नहीं आंका जा सकता। शिवपाल सिंह यादव बीमार चल रहे कमौली वाले नागा बाबा को देखने कल देर शाम वाराणसी आए थे। इसके बाद सुबह ही वह सर्किट हाउस पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज राजनीतिक हवा बेहद गरम हो गई। भीषण गरमी के मौसम में आज यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात के बाद के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म …

Read More »

वाराणसी में 42 दिन का रेल ट्रैफिक ब्लॉक, दर्जनों गाडिय़ां प्रभावित

11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 13 जून से 25 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 11108-21108 वाराणसी-ग्वालियर/खजूराहो बुन्देलखंड एक्सप्रेस दिनांक 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 11107-21107 ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस 14 जून से 25 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 16, 21, 23, 28, 30 जून, 5, 7, 12, 14, 19, 21 व 26 जुलाई को रद रहेगी। ट्रेन 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 14, 19, 21, 26, 28 जून, 3, 5, 10, 12, 17, 19 व 24 जुलाई को रद रहेगी। ट्रेन 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस 10, 17, 24 जून, एक, 08, 15 व 22 जुलाई को रद रहेगी। ट्रेन संख्या 17323 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 08, 15, 22, 29 जून छह, 13 व 29 जुलाई को रद रहेगी। ट्रेन 13133 सियालदाह-वाराणसी एक्सप्रेस 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 जून, दो, तीन, चार, छह, सात, नौ, दस, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24 व 25 जुलाई को रद रहेगी। 13134 वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 30 जून, दो, तीन, पांच, छह, सात, नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26 व 27 जुलाई को रद रहेगी। इनके साथ ही ट्रेन, 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 16 जून से 27 जुलाई तक, 54256 लखनऊ- वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 54261 मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर 14 जून से 26 जुलाई तक ट्रेन 54262 जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 54267 मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 54268 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 54270 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 63553 आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू 14 जून से 14 जून से 26 जुलाई तक रद रहेगी। ट्रेन 63554 वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू 15 जून से 27 जुलाई तक रद रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के काम के साथ ही वॉशेबल एप्रेन के निर्माण के कारण जा रहा है। इसके कारण आज से 42 दिन तक रेल संचालन प्रभावित रहेगा। वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण …

Read More »

हाफ़िज सईद ने पत्थरबाजों को दी ईद की मुबारकबाद,

आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान दुनिया के यकीन कर लेने के बाद भी खुद को पाक और साफ ही कहता आया है और दर्जनों वाकिये और सैकड़ों सबूतों के बाद भी झूठ के बिनाह पर पाकिस्तान खुद को हमेशा आतंकवाद का गढ़ मानने से मना करता रहा है . हाफिज सईद का पाक में बसेरा और उसका खुले आम घूमना, सियासत में उसका दखल इन सब के बाद भी पाक कहता है कि वह आतंकी देश नहीं है. अब मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और सरगना आतंकवादी हाफ़िज़ सईद ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमे वो कश्मीर के पत्थरबाजों को ईद कि मुबारकबाद पेश कर रहा है. ये वही नापाक करतूत करने वाला हाफिज सईद है जिसके इशारे पर मुंबई में हाला किया गया था. फ़िलहाल वो पाकिस्तान जैसी महफूज जगह पर है और भारतीय सेना पर आये दिन हमला करने वाले पत्थरबाजों को ईद की मुबारकबाद दे रहा है. उसका ये वीडियो दुनियाभर में वायरल ह रहा है साथ ही ये वीडियो पाकिस्तान का आतंक को पालने वाला देश होने का एक और सुबूत भी है. गौरतलब है की हाफिज सईद की हिफाजत करने के लिए पाक ने विश्व समुदाय से भी दुश्मनी मोल ले रखी है. इस वीडियो के पहले भी हाफिज का पाक सियासत में आना और खुले आम घूमना कोई छोटे सुबूत नहीं है जिन पर पाक सफ़ेद झूठ बोल कर विश्व को बरगला रहा है.

आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान दुनिया के यकीन कर लेने के बाद भी खुद को पाक और साफ ही कहता आया है और दर्जनों वाकिये और सैकड़ों सबूतों के बाद भी झूठ के बिनाह पर पाकिस्तान  खुद को हमेशा आतंकवाद  का  गढ़ मानने से मना करता रहा है . हाफिज सईद …

Read More »

मालदीव में राष्ट्रपति को 19 महीने की जेल

मालदीव की एक अदालत ने वहां के पूर्व राष्ट्रपति मोमून अब्दुल गयूम और वहां के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को निष्पक्ष सुनवाई के बगैर जेल की लंबी अवधि की सजा सुना दी है. जिस पर भारत ने अफ़सोस जताया है. और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कहा कि इस घटनाक्रम से कानून का शासन कायम रखने की मालदीव की सरकार की प्रतिबद्धता पर संदेह खड़ा होता है. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा इसके साथ ही वहां सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होना लाजमी है. मालदीव प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक अदालत ने 80 वर्षीय गयूम और चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद को न्याय में बाधा डालने का दोषी पाया था और उन दोनों को एक वर्ष सात महीने तथा छह दिन की जेल की सजा सुना दी गई. इस मसले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि मालदीव की सरकार के लिए भारत अपनी सलाह दोहराता है कि वह गयूम और चीफ जस्टिस जैसे राजनीतिक कैदियों को तुंरत रिहा करे और निवार्चन तथा राजनीतिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता को फिर से काबिज करे. भारत ने मालदीव को पहले भी सुप्रीम कोर्ट तथा संसद को स्वतंत्र रूप से काम करने की हिदायत दी थी.

मालदीव की एक अदालत ने वहां के पूर्व राष्ट्रपति मोमून अब्दुल गयूम और वहां के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को निष्पक्ष सुनवाई के बगैर जेल की लंबी अवधि की सजा सुना दी है. जिस पर भारत ने अफ़सोस जताया है. और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर …

Read More »

राहुल ने दलितों की पिटाई पर बीजेपी -आरएसएस पर हमला बोला

महाराष्ट्र के जलगांव में दलित युवकों को पीटकर नंगा घुमाने की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब बीजेपी और आरएसएस की मनुवाद की नफरत की जहरीली सोच का नतीजा है.इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ़ नहीं करेगा. बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव के वकाडी गांव में तीन नाबालिग दलित लड़कों को दस जून को कथित तौर पर गांव के कुएं में तैरने को लेकर पीटा गया और नंगा करके घुमाया गया था .इसका वीडियो सामने आने के बाद यह मामला प्रकाश में आया. इसके बाद महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले की जाँच चल रही है. उल्लेखनीय है कि ऐसी ही एक घटना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी हुई जहाँ 13 वर्षीय एक दलित नाबालिग को इसलिए पीटा गया , क्योंकि उस लड़के ने रजवाड़ी जूती पहनी हुई थी, इसी से दबंग गुस्से में आ गए और बालक की पिटाई कर दी. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है .आरोपियों की अभी गिरफ्तारी होना बाकी है.

महाराष्ट्र के जलगांव में दलित युवकों को पीटकर नंगा घुमाने की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब बीजेपी और आरएसएस की मनुवाद की नफरत की जहरीली सोच का नतीजा है.इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो …

Read More »

कर्ज से नहीं झगड़े से मर रहा है किसान: कृषि मंत्री यूपी

कर्ज से नहीं झगड़े से मर रहा है किसान: कृषि मंत्री यूपी

देशभर के बीजेपी के नेताओं ने जैसे उलटे बयान देने की कसम ही खा रखी है. वहीं बात अगर योगी के विधायकों और नेताओं की करे तो वो एक कदम आगे रहते है.अब उत्तरप्रदेश में योगी कैबिनेट के कृषि मंत्रीं सूर्य प्रताप शाही ने बुंदेलखंड में हो रही किसानों की …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com