TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

घर के आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ

विदित रहे कि इसी वर्ष 23 मार्च को हरीनगरी निवासी दीपक राम के छोटे पुत्र करन को भी गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था, लेकिन वन विभाग अभी तक गुलदार को नहीं पकड़ सका। दो माह के भीतर यह गांव में घटित होने वाली दूसरी घटना है।

बीत रात गरुड़ तहसील के हरीनगरी गांव में घर के आंगन में खेल रहे सात साल के बच्‍चे को तेंदुआ उठा ले गया। आज सुबह उसका शव घर से दो सौ मीटर दूर अमस्यारी वन पंचायत में मिला। राजस्व पुलिस क्षेत्र हरीनगरी गांव में सोमवार रात लगभग 9 बजे दीवान …

Read More »

चीन सीमा के निकट वायुसेना के फाइटर प्‍लेन करेंगे बमबारी, जानिए कारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पहले प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। आवश्यक परीक्षण करवाकर राज्य सरकार इसकी अनुमति देगी। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर सचिव डा एमएस बिष्ट, एयर कोमोडोर सुमित बनर्जी, ग्रुप कैप्टन आशुतोष श्रीवास्तव, एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा उपस्थित थे। चीन से लगती हैं पिथौरागढ़ जिले के सीमा उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीमा चीन से लगती हैं। इसलिए सामरिक दृष्टि से यह जिला काफी महत्‍वपूर्ण हैं। मुनस्यारी से चीन सीमा की हवाई दूरी भी कम है। इसलिए भविष्‍य में यहां पर वायुसेना का युद्ध अभ्‍यास करना भी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

भारतीय वायु सेना ने फाइटर विमान उत्‍तराखंड के मुनस्‍यारी के समीप बमबारी करेंगे। घबराइए मत, क्‍योंकि वायुसेना यहां फायरिंग रेंज में हवा से गोलीबारी का अभ्यास करेगी। इसके लिए वायु सेना की मध्य कमान ने राज्य सरकार से अनुमति देने का अनुरोध किया। इसमें ऊंचाई से हवा से जमीन पर …

Read More »

गंगोत्री हिमालय में सात ताल का सम्मोहन, साथ ही होते भीम गुफा के भी दीदार

22 साल से नहीं ली गई तालों की सुध पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयेंद्र सिंह पंवार बताते हैं कि वर्ष 1996 में तालों के संरक्षण लिए थोड़ा-बहुत काम हुआ था। इसके तहत तालों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया गया। लेकिन, तालों के प्रचार-प्रसार की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। सफेद बुरांश की फुलवारी खास आकर्षण सात ताल समूह के पास स्थित सफेद बुरांश की फुलवारी पर्यटकों को सम्मोहित कर देती है। असल में यहां डेढ़ किमी क्षेत्र में सफेद बुरांश का जंगल फैला हुआ है। जब बुरांश के पेड़ फूलों से लकदक रहते हैं, तब ऐसा प्रतीत होता है, मानो घाटी ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। जिला पर्यटन अधिकारी (उत्तरकाशी) पीएस खत्री का कहना है कि सात ताल समूह को होम स्टे योजना से जोड़ा जाएगा। ताकि धराली और हर्षिल की सैर पर आने वाले पर्यटक सात ताल भी घूम सकें। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ताल समूह के प्रचार-प्रसार को भी योजना बनाई जा रही है।

ताल और बुग्याल (मखमली घास के मैदान) उत्तराखंड की खास पहचान हैं। लेकिन, इस पहचान को सामने लाने के लिए पर्यटन विभाग शायद ही कभी गंभीर रहा हो। इसका उदाहरण है गंगोत्री हिमालय में हर्षिल-धराली के निकट स्थित सात तालों का समूह। जो विभागीय उपेक्षा के कारण पर्यटन मानचित्र पर …

Read More »

कैप्‍टन सरकार करेगी नेता, पुलिस और गैंगस्टर्स नेक्सेस का खात्मा

उन्होंने कहा कि विगत में हुई गुरदीप पहलवान की हत्या के मामले में जग्गू गैंग द्वारा जो जिम्मेदारी एफबी पर पोस्ट डाल कर ली गई थी, उस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। जेल मंत्री ने बताया कि जेलों में लगे ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े होने की जानकारी मिली है। अब वह जांच करवा रहे हैं कि जेलों में कैमरों को जेल प्रबंधन ने जानबूझ कर बंद करवा रखा है या फिर उनमें कोई खराबी है। आने वाले दिनों में 550 जेल वार्डनों की भर्ती की जा रही है और जेल सुपङ्क्षरटेंडेंट की सुरक्षा भी यकीनी बनाई जाएगी।

पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि जेल से चलने वाले नेता, पुलिस और गैंगस्टर्स के नेक्सेस का खात्मा किया जाएगा। यह पंजाब सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार अब जल्द ही इसके खात्मे के लिए विशेष मुहिम चलाएगी। रंधावा ने कहा कि जेल मंत्री …

Read More »

चंडीगढ़-दिल्‍ली के बीच जल्‍द दौड़ेगी तेजस ट्रेन, लेकिन रफ्तार पर रहेगी लगाम

फ्रांससी रेलवे ने साल 2017 में 245 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे कॉरीडोर पर गति बढ़ाने का सर्वे किया था। सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट में इस रूट पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे से ट्रेन चलाने का दावा किया था। इस ट्रैक को अपडेट करने के लिए प्रति किलोमीटर पर 44.5 करोड़ और पूरे प्रोजेक्ट पर 12068 करोड़ का खर्च होंगे। हाईस्पीड के लिए रेल रैक और लोकोमोटिव को एडवांस तकनीक के साथ तैयार करना, सिग्नल सिस्टम को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करना और ट्रेन के लिए पावर सप्लाई की अलग यूनिट स्थापित करना जैसे प्रमुख काम बताए गए थे, लेकिन रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी।

चंडीगढ़-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर जल्द ही तेजस ट्रेन शुरू होने वाली है। तेजस अब तक की सबसे तेज ट्रेन हैं। इसकी क्षमता 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की है, लेकिन चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर इसकी रफ्तार पर लगाम लगेगी। मुंबई-गोवा ट्रैक पर इसे अभी 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा रहा …

Read More »

कठुआ मामले में आज भी गवाहों की पेशी, काेर्ट में चल रही है जिरह

इससे पहले इस मामले में सोमवार को भी अदालत में सुनवाई हुई। साेमवार को एसएसपी जम्‍मू पुलिस के क्राइम ब्रांच के एसएसपी रमेश कुमार झाला ने कोर्ट में पेश हुए और पिदेल दिनों कोर्ट के समन के बावजूद कसी गवाह के पेश न होने के लिए माफी मांगी। सोमवार को 17 में से चार गवाह पेश हुए। कोर्ट में सोमवार को पांच घंटे तक एक ही गवाह पर जिरह होती रही। एसएसपी की स्टेटमेंट को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया गया और हस्ताक्षर भी लिए गए।

यहां जिला अदालत में मंगलवार को भी कठुआ मामले की सुनवाई शुरू हो गई। सात आरोपितों को काेर्ट में पेश किया गया है और गवाही पर जिरह हो रही है। अरोपितों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया है। आज ही सेशन जज डॉ. तेज‍विंदर सिंह नाबालिग होने …

Read More »

लोकसभा चुनाव 2019ः अरविंद केजरीवाल मांगेंगे मोदी सरकार के लिए वोट, जानें रखी कौन सी शर्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को भाजपा ने ध्यान भटकाने का षड्यंत्र करार दिया है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार, बिजली-पानी की कमी से परेशान हैं, जिसे ठीक करने में केजरीवाल पूरी तरह विफल साबित हुए है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए अब आम आदमी पार्टी (आप) पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करने का ढोंग कर रही है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का सर्वे इतना अजीब है की उसके अनुसार दिल्ली के लोग जहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चुनना चाहते हैं वहीं स्थानीय स्तर पर वह केजरीवाल सरकार से संतुष्ट भी हैं। इससे दोनों के बीच के खेल का पता चलता है। AAP विधायक ने की अटल बिहारी वाजपेयी के लिए प्रार्थना सदन में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अटल जी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। उन्होंने कहा कि अटल जी से दूसरे नेताओं को सीखने की जरूरत है।

दिल्ली विधानसभा ने चार दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन सोमवार को दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया। विधानसभा की ओर से उपराज्यपाल के माध्यम से इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इस पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार के …

Read More »

कैराना उपचुनाव की तरह यहां पर काम नहीं आया ‘महागठबंधन’, BJP ने दी विपक्ष को मात

जीडीए बोर्ड सदस्य के लिए चुनाव भले ही बेहद छोटा था, लेकिन भाजपा ने गंभीरता दिखाते हुए अपनी पूरी ताकत झोंकी। पांचों पदेन सदस्य केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं सांसद वीके सिंह, प्रदेश के रसद एवं खाद्य राज्यमंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी इस चुनाव में वोटिंग करने पहुंचे। निर्दलीय सदस्यों को साथ लेने में भी भाजपा सफल रही। भाजपा के पार्षद सचिन डागर 27, हिमांशु मित्तल 22 और कृष्णा त्यागी 22 वोट लेकर जीडीए बोर्ड सदस्य बनने में सफल रहे। तीनों विजयी पार्षदों को कुल 71 वोट मिले हैं। जबकि, भाजपा के पास अपने 57 पार्षदों और पांच पदेन सदस्यों समेत कुल 62 वोट ही थे। यानी नौ वोट निर्दलीय पार्षदों के वोट मिले। राज बब्बर के कहने पर दिया जाकिर ने वोट पांच दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर निगम में भूख हड़ताल कर रहे कांग्रेस के वार्ड-95 के पार्षद जाकिर सैफी ने इस चुनाव में वोटिंग न करने का निर्णय लिया था। कांग्रेस के पार्षद सोमवार को उन्हें वोटिंग करने के लिए मनाते रहे, लेकिन वह नहीं मानें। वोटिंग का समय खत्म होने से पांच मिनट पहले पार्टी के एक पदाधिकारी ने राज बब्बर से उनकी बात कराई। राज बब्बर ने जब कहा तो जाकिर वोटिंग करने पहुंचे।

पिछले महीने हुए कैराना उपचुनाव की तरह जीडीए बोर्ड सदस्य के लिए हुए चुनाव में विपक्षी दलों का गठजोड़ नजर नहीं आया। कांग्रेस एकदम अलग चली। सपा और बसपा नामंकन पत्र भरने की प्रक्रिया तक अलग-थलग नजर आए। ऐन मौके पर नाम वापसी पर बदले समीकरण और पार्टी निर्देश के …

Read More »

योगी की कैबिनेट बैठक आज, रामदेव के मेगा फूड पार्क समेत कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में आवंटित 455 एकड़ जमीन में से 86 एकड़ जमीन उनकी एक अन्य कंपनी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को सबलीज पर देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्राइवेट लिमिटेड इस जमीन पर ग्रेटर नोएडा में मेगा फूड पार्क स्थापित करना चाहती है। कैबिनेट बैठक में पुलिस नियमावली में संशोधन और वाराणसी में सीआरपीएफ बटालियन के लिए करीब आठ एकड़ भूमि दिए जाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में आवंटित 455 एकड़ जमीन में से 86 एकड़ जमीन उनकी एक अन्य कंपनी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्राइवेट लिमिटेड को सबलीज पर देने के प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्राइवेट लिमिटेड इस जमीन पर ग्रेटर नोएडा में मेगा फूड पार्क स्थापित करना चाहती है। कैबिनेट बैठक में पुलिस नियमावली में संशोधन और वाराणसी में सीआरपीएफ बटालियन के लिए करीब आठ एकड़ भूमि दिए जाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लोकभवन में पांच बजे होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है जिसमें परियोजनाओं के पांच करोड़ रुपये तक के पुनरीक्षित लागत वाले …

Read More »

उन्नाव में ग्लू प्लेट ढीली होने से गरीब रथ एक्सप्रेस पलटते-पलटते बची

कानपुर से चलकर लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस मगरवारा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास पलटते बची। डाउन ट्रैक के ज्वाइंट ग्लू प्लेट में फ्रेक्चर था। ट्रेन के पहियों में जर्क महसूस होने पर लोको पायलट ने स्पीड धीमी की। घटना का पता लगते ही पीछे की ट्रेनों को सहजनी व गंगाघाट स्टेशन के मध्य रोक दिया गया। ग्लू प्लेट को बदलने का कार्य रेल पथ विभाग ने आनन-फानन शुरू किया। कानपुर और लखनऊ के मध्य ट्रेनों का परिचालन कॉशन पर हुआ। मगरवारा रेलवे स्टेशन पर घटना सुबह करीब 8 बजे की है। लखनऊ की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन के होम सिग्नल पर पहुंची, लोको पायलट ने पहियों में जर्क महसूस किया। खतरा महसूस होते ही उसने ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी। मगरवारा स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी गार्ड ने दी। इसके बाद पीछे से आ रही पुष्पक, फरक्का, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित चार मालगाड़ियों को गंगाघाट के पास रोक कर कॉशन दिया गया। घटना का पता लगने के दो घंटे बाद पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने ग्लू प्लेट जांची। प्लेट के निचले हिस्से में दरार मिली। यह देख इंजीनियर के होश उड़ गए। रेल पथ विभाग के अनुसार किमी. 60/36 के डाउन होम सिग्नल पर प्लेट क्षतिग्रस्त मिली है। जिसे दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है। रेल यातायात प्रभावित न हो इसके लिए ट्रेनें धीरे-धीरे मगरवारा से उन्नाव की ओर पास कराई जा रही हैं।

कानपुर से चलकर लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस मगरवारा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास पलटते बची। डाउन ट्रैक के ज्वाइंट ग्लू प्लेट में फ्रेक्चर था। ट्रेन के पहियों में जर्क महसूस होने पर लोको पायलट ने स्पीड धीमी की। घटना का पता लगते ही पीछे की ट्रेनों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com