TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

तेज रफ्तार बाइक पहाड़ी से टकराई, एक की मौत; एक गंभीर घायल

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हार्इवे पर तेज रफ्तार बाइक पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अल्मोड़ा के दुगालखोला मोहल्ला निवासी योगेश दुर्गापाल (22 वर्ष) पुत्र दिनेश दुर्गापाल अपने साथी जय के साथ रविवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा था। हाईवे पर नावली के समीप बाइक असंतुलित होकर पहाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल सीएचसी गरमपानी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, अल्मोड़ा से मृतक योगेश के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंच गए हैं। योगेश अपने माता-पिता का इकलौता था। वह देहरादून में एमबीए कर रहा था। उसके परिजनों ने बताया कि वो इन दिनों छुट्टियों पर घर आया था।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हार्इवे पर तेज रफ्तार बाइक पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।  अल्मोड़ा के दुगालखोला मोहल्ला निवासी …

Read More »

पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा की चंडीगढ़ में एंट्री, मनीष तिवारी भी सक्रिय

चंडीगढ़ किरण खेर ने शनिवार को एक प्रोग्राम में कहा कि कपिल देव का नाम जानबूझकर कर उछाला जा रहा है। कपिल देव उनके मित्र हैं। अमित शाह केवल संपर्क अभियान के तहत उनके घर गए थे। कपिल टिकट के दावेदार नहीं हो सकते।

भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा की चंडीगढ़ में एंट्री हो गई है। कमल शर्मा की इस एंट्री के साथ ही चंडीगढ़ भाजपा में भी हलचल तेज हो गई है। शहर के सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी कमल शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू …

Read More »

बाबा हरभजन सिंह काे अश्रुपूरित अांखों से हजारों ने दी अंतिम विदाई

भाई तेजिंदर सिंह जिंद नानकसर कलेरां ने बताया कि बाबा हरभजन की अंतिम अरदास 17 जून को होगी। उन्होंने कहा कि निधन पर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिंक नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। धर्म प्रचार व धर्म प्रसार के लिए विदेशी गए बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरां, बाबा घाला सिंह नानकसर कलेरां, संत बाबा अरविंदर सिंह नानकसर कलेरां व जगजीत सिंह लोपों वालों ने भी फोन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

 भक्ति व शक्ति के केंद्र नाम से जाने जाते विश्व प्रसिद्ध संप्रदाय नानकसर कलेरां के प्रमुख बाबा हरभजन सिंह नानकसर कलेरां वाले को हजारों भक्‍तों ने अश्रुपूरित आंखों से अंतिम विदाई दी। बाबा का गमगीन माहौल में नानकसर कलेरां में अंतिम संस्‍कार किया गया। उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम सिंगापुर …

Read More »

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कही बड़ी बात, बोले- 100 वर्षों में कभी कम नहीं हुई बारिश

बोतल के पानी पर निर्भर हैं लोग सुधा सिन्हा ने जल संवाद पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि 1999 तक द्वारका में बिजली, पानी के साथ परिवहन सुविधा तक नहीं थी। द्वारका का नाम भी पप्पन कलां था। आज भी द्वारका में पानी की कमी है। लोग बोतल के पानी पर निर्भर हैं। इस दौरान द्वारका की एनजीओ सुख-दुख के साथी के संचालक कैप्टन एसएस मान ने कहा कि आज द्वारका को पानी मिल रहा है, लेकिन कल की कोई गारंटी नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि जल संरक्षण कई तरीकों से किया जा सकता है। चूंकि, हर जगह की अपनी-अपनी संरचना है इसलिए जो तरीका सरल हो, उसपर पहले विचार किया जाना चाहिए और फिर उसे अपनाना चाहिए। बना दिया गया है कानून  जयराम रमेश द्वारका सेक्टर-23 स्थित …

Read More »

लोकसभा चुनाव में विरोधियों के खिलाफ ‘आप’ ने तैयार किया खास प्लान, घर-घर तक पहुंचाएगी अपनी बात

पूर्ण राज्य के मुद्दे को भुनाने में जुटी आप गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को भुनाने में जुटी है। आप इस मुद्दों को लेकर 2019 चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। वे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मसले पर विरोधियों को घेरने की प्लानिंग में है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि पार्टी इस मसले को लेकर घर-घर जाएगी। इस मुद्दों को लेकर आप ने भाजपा और कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट्र करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी, क्योंकि इससे यहां विकास की रफ्तार 10 गुना बढ़ेगी।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे को भुनाने में लग गई है। माना जा रहा है कि ‘आप’ इस मुद्दे का सथ अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (रविवार) अपने मंत्रियों, विधायकों …

Read More »

भाजपा के चर्चित विधायक संगीत सोम पर 43 लाख रुपया हड़पने का आरोप, विधायक ने नकारा

संजय प्रधान के मुताबिक, यह रकम तीन किश्तों में दी गई। प्रधान का आरोप है कि संगीत सोम ने उन्हें खुद फोन करके पैसे मांगे थे, लेकिन पैसे देने के बावजूद उन्हें ठेका नहीं मिला। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो विधायक के गुर्गों ने उन्हें टकराना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस मामले की जांच एसपी देहात राजेश कुमार करेंगे। विधायक संगीत सोम का विवादों से पुराना नाता रहा है। संगीत सोम इससे पहले भी रुपयों के लेनदेन के विवाद में कई बार फंस चुके हैं। इससे पहले उनके ईंट भट्टा कारोबार के पार्टनर ने 18 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। हकीकत तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन घाट गांव के प्रधान संजय कुमार ने सरधना विधायक संगीत सोम पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी है। आरोप यह कि विधायक ने निर्माण कार्य का ठेका दिलाने का आश्वासन देकर 43 लाख रुपये ले लिए। इसके साल भर बाद भी न ठेका मिला, न ही पैसे वापस किए। एसएसपी ने इसकी जांच एसपी देहात को सौंप दी है। संजय कुमार भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं और ठेकेदारी भी करते हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनकी रकम वापस दिलाए, वरना वह सर्वसमाज की पंचायत बुलाएंगे। कोई सुबूत नहीं दिया प्रधान ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में उन्होंने संगीत सोम को पैसे देने का का कोई सुबूत नहीं दिया है। किश्तों में धन देने का दावा प्रधान का 15 जुलाई 2017 को विधायक प्रतिनिधि शेखर सोम को 15 लाख रुपये देने का दावा है। इसके बाद 26 जुलाई 2017 को विधायक संगीत सोम ने फोन करके होटल ग्रांड फाइव के मालिक को 25 लाख रुपये देने को कहा था। प्रधान ने फोन आने के बाद रोबिन को 25 लाख रुपये देने का दावा किया है। 20 अगस्त 2017 को तीन लाख रुपये विधायक के भाई सागर सोम को देने का दावा। मैं संजय कुमार को नहीं जानता इस आरोप पर विधायक संगीत सोम ने कहा कि मैं घाट गांव के प्रधान संजय कुमार को जानता तक नहीं हूं। मुझ पर उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, बिल्कुल बेबुनियाद हैं। मैंने किसी का पैसा नहीं हड़पा है। ऐसी क्या जल्दी थी कि रात में पहुंच गए शिकायत करने बकौल संजय प्रधान, यह मामला करीब सालभर पहले का है। इसकी शिकायत करने के लिए शनिवार को रात आठ बजे के बाद एसएसपी आवास पहुंचे थे। सवाल अब यह कि वह रात में क्यों गए। ऐसी भी क्या जल्दी थी।

मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। मेरठ के सरधना से विधायक सोम पर काम दिलाने के नाम पर 43 लाख रुपया लेने का आरोप है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव पर रिश्वत लेने के गंभीर …

Read More »

जेईई एडवांस में कानपुर जोन में आयुष ने बाजी मारी, पंचकुला के प्रणव गोयल आल इंडिया टॉपर

आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) एडवांस का रिजल्ट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in या results.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है। टॉपर्स की लिस्ट रैंक लिस्ट रैंक नाम शहर OPEN (CRL) 1 प्रणव गोयल पंचकुला OPEN (CRL) 2 साहिल जैन कोटा OPEN (CRL) 3 कलश गुप्ता नई दिल्ली OPEN (CRL) 1 (Girls) मीनल परख कोटा OBC-NCL 1 मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर विजयवाड़ा SC 1 आयुष कदम कोटा ST 1 जटोथ शिवा तरुण हैदराबाद CRL-PWD 1 मनन गोयल पटियाला OBC-NCL-PWD 1 वीरेंद्र कुमार जेहनाबाद SC-PWD 1 रौशन कुमार वैशाली जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट आईआईटी बॉम्बे जोन - ऋषि अग्रवाल (CRL-8) साई संदीप रेड्डी ने फहराया परचम आईआईटी दिल्ली जोन- साहिल जैन (CRL 2) आईआईटी गुवाहाटी जोन- प्रशांत कुमार (CRL 150) आईआईटी कानपुर जोन- आयुष कदम (CRL 78) आईआईटी खड़गपुर जोन- हेमंत कुमार (CRL 5) आईआईटी मद्रास जोन- मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर (CRL 5)। 20 मई को देश के 23 आईआईटी के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। उम्मीदवार अपने अंक रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट results.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। जोन के टॉपर: आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8 आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2 आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150 आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78 आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5 आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया। इस बार परीक्षा कराने का जिम्मा आइआइटी कानपुर के पास था। पहला स्थान पंचकुला के प्रणव गोयल ने प्राप्त किया है, प्रणव को 360 में से 337 अंक मिले हैं। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में पंचकुला (हरियाणा) के प्रणव गोयल ने बाजी …

Read More »

अखिलेश यादव भाजपा को हराने की खातिर गठबंधन में कम सीट लेने पर भी तैयार

उन्होंने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो पाकिस्तान में खीर खाने जाते हैं। हमारी सीमा पर पाकिस्तान से सीज फायर के दौरान भी फायरिंग होती है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगली बार हमारी सरकार बनी तो सूबे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तीस लाख रुपये से नीचे कीमत की गाड़ी पर कोई टोल टैक्स नही लगेगा। किसानों से कोई टोल टैक्स नही लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार को सबसे ज्यादा भ्रष्ट बताया।

समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने का अपना प्लान भी बता दिया। सपा अध्यक्ष आज यहां के जौराई गांव में पूर्व प्रधान हाकिम की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने मूर्ति अनावरण के बाद कहा कि हमारा सारा …

Read More »

2018 में लॉन्च होने वाले iPhone होंगे तीन कैमरे, इस तारीख को फोन होगा लॉन्च

आखिरकार हम उस साल में आ चुके हैं जहां अगले आईफोन को लेकर कई अफवाहें आ रही हैं. तो वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि क्या अगले आईफोन में तीन कैमरे होंगे? फोन का डिस्प्ले कैसा होगा? फोन की कीमत कितनी होगी? आपको बता दें कि जिस दिन से आईफोन X लॉन्च हुआ है उसके अगले दिन से ही यूजर्स नेक्स्ट आईफोन को लेकर काफी उत्साहित हैं और अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन कई टिप्सटर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस साल के आईफोन पर ट्रैक रखा और लीक की जानकारी दी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि तीन महीने बाद नेक्स्ट आईफोन में कैसे फीचर्स होंगे और फोन में क्या होगा खास. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन आईफोन हो सकते है लॉन्च पिछले साल की तरह इस साल एपल ऐसी योजना बना रहा है कि वो एक साथ एक नहीं बल्कि तीन नए आईफोन लॉन्च करेगा. इसमें एक होगा सेकेंड जेनरेशन आईफोन X जिसमें 5.8 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा. दूसरा होगा आईफोन एक्स प्लस जो 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं तीसरे डिवाइस को लेकर ये कहा जा रहा है कि एपल इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दे सकता है.आईफोन पूरी तरह से LCD डिस्प्ले के साथ आएगा तो वहीं तीनों फोन में एड्ज तो एड्ज स्क्रीन फीचर दिया जाएगा. तीन रियर कैमरा अफवाहों पर अगर यकीन करें तो फोन में तीन रियर कैमरा दिया जाएगा. तो वहीं 2018 का सबसे महंगा फोन आईफोन ही होगा जो तीन कैमरे के साथ आएगा. आईफोन 2018 की कीमत कोई भी कंपनी फोन की कीमत को इतना संभाल कर नहीं रखती जितना एपल रखता है लेकिन फिर भी फोन की कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं. मशहूर एपल एनालिस्ट मिंग ची को ने आईफोन 2018 की कीमत को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अगले आईफोन की कीमत 60,777 रूपये से लेकर 67,530 रूपये तक हो सकती है. वहीं सबसे सस्ते आईफोन की कीमत 40,518 रूपये से लेकर 47,271 रूपये तक हो सकती है. वहीं तीसरे आईफोन की कीतम, 54, 024 रूपये से लेकर 60,777 रूपये तक हो सकती है. लॉन्च की तारीख और दूसरी जानकारी एपल पहले की तरह ही अपने अगले आईफोन को सितंबर 2018 में ही लॉन्च करेगा. हालांकि पिछले साल आईफोन को जहां सितंबर में लॉन्च किया गया था कि वहीं फोन नवंबर के महीने में सेल पर गया था. लेकिन इस बार सारे आईफोन सितंबर के महीने में ही लॉन्च किए जाएंगे.

आखिरकार हम उस साल में आ चुके हैं जहां अगले आईफोन को लेकर कई अफवाहें आ रही हैं. तो वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि क्या अगले आईफोन में तीन कैमरे होंगे? फोन का डिस्प्ले कैसा होगा? फोन की कीमत कितनी होगी? आपको बता दें कि जिस दिन …

Read More »

Apple का यह प्रोडक्ट्स मिलेगा महज 6,600 रुपये में, जानें- ऑफर

ऐपल इंडिया ने iPad, ऐपल वॉच, ऐपल पेंसिल और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स पर कैशबैक ऑफर देने के लिए सिटी बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी से इन प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा और ये ऑफर 11 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक जारी रहेगा. ये ऑफर केवल सिटी बैंक के उन क्रेडिट कार्ड्स पर दिया जाएगा, जिन्हें भारत में लिया गया है. साथ ही ग्राहक ध्यान रखें सिटी कॉर्पोरेट कार्ड्स पर ऑफर का लाभ नहीं उठाया जा सकता. ये ऑफर प्रति कार्ड एक प्रोडक्ट पर केवल एक EMI/नॉन-EMI ट्रांजैक्शन के लिए वैलिड होगा. साथ ही कैशबैक की राशि ट्रांजैक्शन के बाद 90 दिनों के भीतर ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. ऑफर के मुताबिक, मैकबुक के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसी तरह iPad के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कैशबैक, सभी ऐपल वॉच पर 5,000 रुपये का कैशबैक और ऐपल पेसिंल पर 1,000 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा. यानी इन सभी प्रोडक्ट्स की शुरुआती प्रभावी कीमत की बात करें तो सिटी बैंक ऑफर के बाद एंट्री लेवल MacBook Air की कीमत 67,200 रुपये हो जाएगी. इसी तरह एंट्री लेवल 5th जेनरेशन iPad को 23,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Apple Watch Series 1 की शुरुआती कीमत ऑफर के बाद 18,950 रुपये हो जाएगी. वहीं Apple Pencil ग्राहकों को कैशबैक के बाद 6,600 रुपये का पड़ेगा. ये ऑफर देश में केवल ऑफलाइन ऐपल रिटेलर्स पर ही दिया जा रहा है. इनकी पूरी लिस्ट यहां देखी जा सकती है. साथ ही ट्रांजैक्शन्स केवल Plutus/ Pine Labs POS टर्मिनल्स से ही किया जाना जरूरी है.

ऐपल इंडिया ने iPad, ऐपल वॉच, ऐपल पेंसिल और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स पर कैशबैक ऑफर देने के लिए सिटी बैंक के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी से इन प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा और ये ऑफर 11 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक जारी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com