TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

पत्थरबाजों पर चढ़ी CRPF की गाड़ी, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने एक बार फिर सिर उठाया है। एक जून को जूमे की नमाज के बाद युवाओं की भीड़ ने सीआरपीएफ के वाहन पर हमला बोल दिया। वाहन तेजी से भाग रहा था और मुंह पर कपड़ा बांधे सैकड़ों युवाओं की भीड़ उस पर पत्थरों से हमला कर रही थी। इसी दौरान, कुछ युवक वाहन की चपेट में आ गए। वाहन उन पर से गुजर गया। एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हैं। घटना श्रीनगर के पुराने इलाके के नौहट्टा की है। ग्रेटर कश्मीर पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम 21 वर्षीय कैसर भट है। उसने हाल ही में कश्मीर आर्ट बिजनेस शुरू किया था। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी दो बहनों के साथ रिश्तेदारों के साथ रहता था। मौके पर मौजूद एक युवक के मुताबिक, बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जामा मस्जिद में कार्यवाई की थी। इसके खिलाफ कुछ युवा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। तभी सीआरपीएफ का वाहन आया और 500 लोगों की भीड़ को रौंदते हुए निकल गई। हालांकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक वाहन पर हमला कर रहे हैं। यदि वाहन रोक दिया जाता तो भीड़ उसे पूरी तरह तहस-नहस कर देती।

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने एक बार फिर सिर उठाया है। एक जून को जूमे की नमाज के बाद युवाओं की भीड़ ने सीआरपीएफ के वाहन पर हमला बोल दिया। वाहन तेजी से भाग रहा था और मुंह पर कपड़ा बांधे सैकड़ों युवाओं की भीड़ उस पर पत्थरों से हमला कर …

Read More »

राज्यसभा में होगा विपक्षी एकता का टेस्ट, उपसभापति उम्मीदवार उतारेगी BJP

एनडीए के पास नहीं है बहुमत राज्यसभा में बहुमत के लिए 122 सांसदों की जरूरत है जबकि एनडीए के पास 105 सांसद है. इसके अलावा निर्दलीय सांसदों के साथ लाने पर भी बीजेपी की उम्मीदवार का जीतना मुश्किल है. दूसरी ओर से बीजेडी अगर गैर कांग्रेसी दलों का साथ दे तो इस पद पर कांग्रेस की सहमति वाले उम्मीदवार को बैठाया जा सकता है. बीजेडी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी कांग्रेस के उम्मीद का समर्थन भले ही न करे लेकिन किसी गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के समर्थन पर जरूर विचार कर सकती है. लेकिन अगर कांग्रेस के उम्मीदवार को इस चुनाव में जीत नहीं मिलती है तो 41 साल में यह पहला मौका होगा जब राज्यसभा में कोई गैर कांग्रेसी उपसभापति चुना जाएगा. कांग्रेस के खेमे में रहा है पद साल 1977 से उच्च सदन में कांग्रेस पार्टी के नेता सदन में उपसभापति का पद संभाल रहे हैं. रामनिवास मिर्धा 1977 में इस पद पर आसीन हुए थे तब से लेकर सदन में सभी उपसभापति कांग्रेस पार्टी से ही रहे हैं. पहली बार जब 2002 में बीजेपी नेता भैरोसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने थे तब भी यह सिलसिला जारी रहा और कांग्रेस पार्टी के नेता ने ही उपसभापति का पद संभाला था. आमतौर पर सत्ताधारी दल के नेता को सभापति चुना जाता है तो उपसभापति का पद विपक्ष के उम्मीदवार को दिया जाता है. साल 2004 की यूपीए सरकार में भी बीजेपी के चरणजीत सिंह अटवाल को डिप्टी स्पीकर चुना गया था और 2009 में भी करिया मुंडा को इस पद के लिए चुना गया था.

राज्य सभा में उपसभापति पद के चुनाव के दौरान एक बार फिर सदन के बाहर बनी विपक्षी एकजुटता का परीक्षण होना तय है. बीजेपी ने साफ किया है कि पार्टी राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. वर्तमान उपसभापति पी के कुरियन का कार्यकाल इस महीने …

Read More »

NewsWrap: दूसरे दिन भी किसानों की हड़ताल जारी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. सिंगापुर में आज पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मुलाकात की. इसके बाद वह चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. मेटिस से मुलाकात के पहले पीएम मोदी सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मिले. 4- पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, 12 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और आंधी चली, जिसके चलते जहां एक ओर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गईं. 5- क्या मोदी सरकार की परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सियासी शिगूफा भर है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए वंशवाद की राजनीति को कोसते रहते हैं. उनके भाषणों से लगता है कि उनकी पार्टी इस बीमारी से मुक्त होगी या उनके प्रभाव के चलते दूसरे दल इससे परहेज करना शुरू कर देंगे, लेकिन लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनावों में वंशवाद ही वंशवाद नजर आया. खुद बीजेपी भी इससे अछूती नहीं रही.

कई राज्यों में किसानों का प्रदर्सन आज लगातार दूसरे दिन भी जारी है. किसान सब्जियों, दूध और अन्य उत्पाद सड़कों पर फेंक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. सिंगापुर में आज पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मुलाकात …

Read More »

पीएम के विदेश दौरे का आज अंतिम दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है आखिरी दिन है. आज सिंगापुर में पीएम मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से भेंट करेंगे. इसके बाद वे चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की. इससे पहले तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद गुरुवार को सिंगापुर गए थे. इसी दौरान शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई अहम् समझौते हुए. आज पीएम मोदी सिंगापुर में मंदिर और मस्जिद का दौरा करने के बाद कई महत्वपूर्ण जगह भी जाएंगे. इसके बाद भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर वह भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और टेक्नॉलोजी के मुद्दों पर सहमति बनी है. पीएम के द्वारा भारत-सिंगापुर के बीच हुए ये समझौते 1. नर्सिंग पर म्युचुअल पहचान एग्रीमेंट. 2. भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता. 3. भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, IT मंत्रालय, भारत सरकार, सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, साइबर सुरक्षा एजेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता. 4. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिया, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो, ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता 5. पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता. 6. दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता. 7. भारत के नीति आयोग और सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइज के बीच प्लानिंग के क्षेत्र में समझौता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है आखिरी दिन है. आज सिंगापुर में पीएम मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से भेंट करेंगे. इसके बाद वे चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व …

Read More »

कश्मीर में हमलें जारी है

# अनंतनाग के खानबल इलाके में आतंकियों की तरफ से पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. ग्रेनेड बीच सड़क पर ही फट गया था, इसमें दो नागरिक घायल हुए थे. ग्रेनेड हमले में दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए थे. # शुक्रवार सुबह ही दक्षिणी कश्मीर के त्राल में पीडीपी विधायक मुश्ताक के घर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था.

लगातार जारी पाकिस्तान प्रायोजित हिंसा में कश्मीर लगातार जल रहा है. रमजान के महीने भारत ने जहा शांति बहाली के कदम उठाये है तो दूसरी ओर आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं. शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में 5 ग्रेनेड हमले किए गए. इन पांचों …

Read More »

राशिफल 02 जून: जानिए कैसा गुजरेगा आज आपका दिन

मेष: स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है, चिंता ना करें। कार्य में सफलता आज मिलेगी। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में सुधार होगा। आर्थिक योजनाओं को ठीक तरह से संपन्न कर सकेंगे। व्यापार के सम्बंध में बाहर जाना हो सकता है। वृषभ: सरकार विरोधी कार्य एवं प्रवृत्तियों से दूर रहें। नए …

Read More »

iPhone X जैसे नॉच के साथ बजट स्मार्टफोन Vivo Y83 लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में X21 लॉन्च किया है जो हाई एंड स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने एक नया मिड रेंज बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है Vivo Y83. इसे पिछले हफ्ते चीन में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है और इसमें iPhone X जैसा ही डिस्प्ले नॉच दिया गया है. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. डिस्प्ले साइज 6.22 इंच है और इसमे गोरिल्ला ग्लास भी यूज किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके बेजल काफी पतले हैं और 88 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है. यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसका एक ही ब्लैक वेरिएंट है. इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें 2GHz का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. कैमरा का अपर्चर f/2.2 है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है जो फ्रंट कैमरा बेस्ड है. Vivi Y83 की बैटरी 3,260mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Android 8.1 आधारित कंपनी का अपना कस्टम ओएस दिया गया है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में X21 लॉन्च किया है जो हाई एंड स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने एक नया मिड रेंज बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है Vivo Y83. इसे पिछले हफ्ते चीन में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है …

Read More »

नॉइज़ ने लांच किया यह एक्शन कैमरा

कैमरा कंपनी नॉइज, ऐक्शन कैमरे की और बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ट्रैवलर्स, साइक्लिस्ट, माउंटैनियर, स्पीड लवर और इस दौरान विडियो, फोटो कैप्चर करने वालों के लिए मार्केट में अच्छा प्रोडक्ट लाई है. बता दें कि इसमें यूजर 24 fps से लेकर 240 fps में अल्ट्रा हाई रेजॉल्यूशन के साथ वीजीए से लेकर 4k विडियो तक रिकॉर्ड कर पाएंगे. जानकारी के मुताबिक इसमें लूप और टाइम लेप्स विडियो फैसिलिटी भी है. इस कैमरे में तस्वीरें भी काफी साफ़ और अच्छी आती हैं और आप इसमें वीजीए से लेकर 16 मेगा पिक्सल तक में फोटो कैप्चर कर सकते हैं.कंपनी ने इस कैमरे की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपए रखी है. वहीं, अगर इसके साथ एक्सेसरीज भी लेते हैं तो आपको 3,999 रुपए और अधिक देने होंगे. इस किट में वॉटरप्रूफ हाउसिंग, हैंडलबार माउंट्स और बेस प्लेट्स शामिल है. नॉइज प्ले 2 की टक्कर प्रोकस, अकासो, कैमरोन और रोमैक्स कंपनियों के ऐक्शन कैमरे से है. इस एक्शन कैमरे में 2 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है. आप इसे नॉइज प्ले ऐप की मदद से स्मार्टफोट से कनेक्ट कर रिमोड मोड में भी चला सकते हैं. इसमें 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं और इसकी बैटरी कैपिसिटी 1,200 एमएएच की है. इसमें माइक्रोफोन इनबिल्ट है और माइक्रो एडीएमआई, मिनी यूएसबी पोर्ट भी है.

कैमरा कंपनी नॉइज, ऐक्शन कैमरे की और बढ़ रही डिमांड को देखते हुए ट्रैवलर्स, साइक्लिस्ट, माउंटैनियर, स्पीड लवर और इस दौरान विडियो, फोटो कैप्चर करने वालों के लिए मार्केट में अच्छा प्रोडक्ट लाई है. बता दें कि इसमें यूजर 24 fps से लेकर 240 fps में अल्ट्रा हाई रेजॉल्यूशन के …

Read More »

VIVO के इस फोन ने विदेश में मचाई धूम, अब भारत में…

चीन की मशहूर कम्पनी Vivo ने हाल ही में दमदार फीचर वाला स्मर्टफ़ोने लांच किया है. Vivo Y83 नाम के इस फोन को कम्पनी ने हाल ही में लांच कर दिया है. काफी शानदार और आकर्षक लुक वाला यह फोन 6.22 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ मिलेगा. वहीं बात करे इस फोन की कीमत की तो यह भारत में 14990 रुपए में मिलेगा, इस फोन को आप ऑफलाइन ही खरीद पाएंगे. Vivo Y83 फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के साथ है. इस फोन में P22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो चिप आम एआई फ्रेमवर्क को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करेंं तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जरुरत पडने पर इस स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसे फीचर शामिल हैं. कैमरे की बात करें तो इस फोन रियल कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. वहीं इस फोन की सबसे महत्वपूर्ण चीज बैटरी की बात करे तो यहाँ पर आपको मिलती 3260 mAh की बैटरी. हालाँकि इस फोन को एक बार हाथ में लेने पर मन करता है इसे अपने पास ही रखे. इस फोन का शानदार लुक आपको दूसरे फोन यूजर्स से थोड़ा अलग लुक देगा.

चीन की मशहूर कम्पनी Vivo ने हाल ही में दमदार फीचर वाला स्मर्टफ़ोने लांच किया है. Vivo Y83 नाम के इस फोन को कम्पनी ने हाल ही में लांच कर दिया है. काफी शानदार और आकर्षक लुक वाला यह फोन  6.22 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ मिलेगा. वहीं …

Read More »

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बेतालघाट में बादल फटे, घरों में घुसा मलबा; फसल बर्बाद

वहीं नैनीताल जिले के बेतालघाट विकास खंड के ग्राम कटमीगजार में सुबह बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। मुसकीत गधेरे ने भारी तबाही मच गई है। गांव के घरों में भी पानी घुस गया है। जिला पंचायत सदस्य पीसी गोरखा ने बताया कि बादल फटने की घटना से व्यापक नुकसान हुआ है। गोरखा ने ग्रामीणों के साथ नुकसान का जायजा लिया। रामनगर मार्ग पर भारी मलबा आने से रोड बंद हो गयी।मल्लीसेठी से पैदल चलकर गजार गांव पहुंंचे, जहां भारी नुकसान हुआ है। जिला पंचायत सदस्य पीसी गोरखा ने मौके से ही आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है।

मौसम के अचानक करवट बदलने के साथ ही उत्तराखंड के कर्इ जिलों में भारी बारिश हुर्इ। पिथौरागढ़ जनपद और नैनीताल के बेताल घाट में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कर्इ घरों व दुकानों में मलबा घुस गया है। खेत मलबे से पट गए। घटना में जनहानि की सूचना …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com