TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

वाराणसी में बड़ा हादसा : गिरी फ्लाईओवर की शटरिंग, जांच के आदेश

वाराणसी में बाबतपुर फोर लेन सड़क चौड़ीकरण में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान तरना के पास कंक्रीट सेटरिंग प्लेट खुलने की घटना की जांच होगी। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है। उन्होंने उक्त घटना की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी नगर वीरेन्द्र पाण्डेय को जांच अधिकारी नामित करते हुए शीघ्र जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत के प्रकरण को अभी 15 दिन भी नहीं बीते हैं कि आज यहां लोग बड़े हादसे से बच गए। यहां पर बन रहे एक अन्य फ्लाईओवर की शटरिंग सड़क पर गिर पड़ी। किसी भी जिम्मेदार …

Read More »

GDP ग्रोथ में चीन से आगे बने रहना है, तो भारत को इन 3 चुनौतियों से पाना होगा पार

केंद्र सरकार ने गुरुवार को जनवरी-मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़े पेश किए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही में जीडीपी 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है. इस रफ्तार के साथ ही भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. इसी तिमाही में चीन की वृद्ध‍ि दर 6.8 फीसदी रही है. भले ही नोटबंदी के बाद विकास दर काफी तेजी से बढ़ी है, लेकिन अभी भी कई चुनौतियां बरकरार हैं. अगर भारत को अपनी ये रफ्तार बनाए रखनी है और वह आने वाले दिनों में भी चीन से आगे बने रहना चाहता है, तो उसे कुछ चुनौतियों से निपटना होगा. कच्चा तेल: कच्चे तेल की कीमतों में भले ही नरमी आना शुरू हो गई है, लेक‍िन अभी भी ये 70 डॉलर के पार बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बदल रहे हालातों का असर कच्चे तेल की कीमतों पर होता रहता है. ऐसे में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से पार पाने की सबसे बड़ी चुनौती सरकार के सामने है. दरअसल भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव का असर जीडीपी पर भी पड़ता है. एक अनुमान के मुताबिक जब भी कच्चे तेल की कीमत में 10 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा होता है, तो इसका असर जीडीपी पर 40 बेसिस प्वाइंट के हिसाब से पड़ता है. यही नहीं, इसका असर देश में महंगाई बढ़ने और चालू खाता घाटा बढ़ने के तौर पर भी सामने आ सकता है. गिरता रुपया: पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. फिलहाल रुपया 67 के पार पहुंच गया है. कुछ समय पहले यह 68 का आंकड़ा भी पार कर चुका है. डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया इकोनॉमी के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है. जानकार मानते हैं कि रुपये में अगर अगले 2 से 3 महीने तक यह गिरावट जारी रही, तो जीडीपी पर इसका असर पड़ना तय है. कृष‍ि: जनवरी से मार्च तिमाही के बीच भले ही कृष‍ि की ग्रोथ 4.5 फीसदी बेहतर रही है, लेकिन सालाना आधार पर कृष‍ि की विकास दर 6.3 फीसदी से घटकर 3.4 फीसदी पर आ गई है. सरकार ने कहा है कि वह यह सुन‍िश्च‍ित करेगी कि उसकी तरफ से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा हर किसान को मिले. इसका असर भी सरकारी खजाने पर दिखना तय है. इसके अलावा कृष‍ि और किसानों के हालात सुधारने पर भी सरकार को फोकस करना होगा और कृष‍ि विकास में बढ़ोतरी की चुनौती से निपटना होगा. इन चुनौतियों को देखते हुए सरकार को अपनी वित्तीय स्थ‍ित‍ि को सुधारने पर फोकस करना होगा. अच्छी बात यह है कि कच्चे तेल की कीमतें नीचे आना शुरू हो गई हैं. अब देखन यह होगा कि आने वाले दिनों में रुपये का डॉलर के मुकाबले क्या रुख होता है.

केंद्र सरकार ने गुरुवार को जनवरी-मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़े पेश किए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही में जीडीपी 7.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है. इस रफ्तार के साथ ही भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. इसी तिमाही में चीन की वृद्ध‍ि दर 6.8 फीसदी रही है. …

Read More »

मई में घटा GST कलेक्शन, 94 हजार करोड़ कुल टैक्स हुआ जमा

अप्रैल में एक लाख करोड़ राजस्व का आंकड़ा छूने के बाद जीएसटी कलेक्शन कम हो गया है. मई महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से सरकार को 94,016 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को मई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मई में जीएसटी कलेक्शन अप्रैल की तुलना में कम है. अप्रैल में जीएसटी के तहत मिले टैक्स ने 1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इस दौरान यह 1,03,458 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि मई में प्राप्त कुल टैक्स वित्त वर्ष 2017-18 के औसत मासिक संग्रह से ज्यादा है. यह संग्रह 89,885 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है. वित्त सचिव और राजस्व सचिव हसमुख अध‍िया ने ट्वीट कर मई महीने के जीएसटी कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''यह कलेक्शन ई-वे बिल के लागू होने के बाद बेहतर अनुपालन को दर्शाता है.'' इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अप्रैल से 31 मई तक 62.46 लाख रिटर्न भरे गए. जो कि मार्च से 30 अप्रैल तक भरे गए रिटर्न 60.47 लाख से ज्यादा है. पिछले साल जुलाई में लागू किए जाने के बाद जीएसटी कलेक्शन में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा था, लेक‍िन अप्रैल में कलेक्शन ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. लॉन्च के बाद से यह पहली बार था, जब किसी महीने में जीएसटी के तहत कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा.

अप्रैल में एक लाख करोड़ राजस्व का आंकड़ा छूने के बाद जीएसटी कलेक्शन कम हो गया है. मई महीने में  माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से सरकार को 94,016 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को मई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं. वित्त …

Read More »

आधार: वर्चुअल आईडी की व्यवस्था 1 जुलाई से होगी अनिवार्य, UIDAI ने बढ़ाई समय सीमा

आधार अथॉरिटी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) ने वर्चुअल आईडी (वीआईडी) को अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अथॉरिटी ने इसके लिए 1 जुलाई तक का समय दिया है. पहले इसके लिए 1 जून का समय तय किया गया था. यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, ''वर्चुअल आईडी की व्यवस्था लागू करने के लिए हम तो तैयार हैं, लेक‍िन बैंक और टेलीकॉम कंपनियों समेत अन्य एजेसियों की दिक्कतों को देखते हुए इसकी डेडलाइन बढ़ाई गई है.'' पिछले दिनों आधार डाटा लीक की खबरों के बीच यूआईडीएआई ने वर्चुअल आईडी की व्यवस्था लाई थी. इसमें आपको जहां आधार डिटेल देने की जरूरत पड़ेगी, वहां आप अपनी वर्चुअल आईडी दे सकेंगे. इस तरह आपका आधार नंबर और अन्य डाटा पूरी तरह सुरक्ष‍ित रहेगा. वर्चुअल आईडी की सुविधा 1 मार्च से शुरू हो चुकी है. हालांकि 1 जुलाई से अब यह सभी एजेंसियों के लिए अनिवार्य होगी. पहले इसके लिए 1 जून की तारीख तय की गई थी. क्या है वर्चुअल आईडी: वर्चुअल आईडी आधार नंबर की तरह ही अंकों का एक समूह होगा. आधार नंबर जहां 12 अंकों का होता है वहीं, वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होगी.

आधार अथॉरिटी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) ने वर्चुअल आईडी (वीआईडी) को अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अथॉरिटी ने इसके लिए 1 जुलाई तक का समय दिया है. पहले इसके लिए 1 जून का समय तय किया गया था. यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, …

Read More »

एनसीएल का कोयला उत्पादन 17 फीसदी बढ़ा

भारत सरकार की मिनी रत्ना कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित वर्ष के शुरुआती दो महीनों यानी मई के अंत तक 16.41 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है. इस अवधि में कंपनी का कोयला प्रेषण (डिस्पैच) 16.57 मिलियन टन रहा है, जो पिछले वित वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमशः 16.82 फीसदी तथा 15.17 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में मई तक कंपनी ने 14.05 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 14.39 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया था. चालू वित्त वर्ष में मई के आखिर तक एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र ने 2.11 मिलियन टन, बीना ने 1.33 मिलियन टन, दुधीचुआ ने 2.62 मिलियन टन, जयंत ने 2.95 मिलियन टन, झिंगुरदा ने 0.43 मिलियन टन, ककरी ने 0.31 मिलियन टन, खड़िया ने 1.51 मिलियन टन, निगाही ने 3.04 मिलियन टन, कृष्णशिला ने 1.20 मिलियन टन तथा ब्लॉक-बी ने 0.91 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. इसे पढ़ें: तरक्की के रास्ते आज फिर चीन को पछाड़कर नंबर 1 बनेगा भारत? इसी तरह, चालू वित्त वर्ष में मई की समाप्ति तक एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र ने 2.02 मिलियन टन, बीना ने 1.27 मिलियन टन, दुधीचुआ ने 3.13 मिलियन टन, जयंत ने 2.62 मिलियन टन, झिंगुरदा ने 0.49 मिलियन टन, ककरी ने 0.35 मिलियन टन, खड़िया ने 1.74 मिलियन टन, निगाही ने 2.77 मिलियन टन, कृष्णशिला ने 1.17 मिलियन टन तथा ब्लॉक-बी ने 1.00 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एनसीएल को 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 100.5 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है. मार्च में समाप्त पिछले वित्त वर्ष में एनसीएल ने 93.01 मिलियन टन कोयले का उत्पादन और 96.73 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया था, जो किसी भी वित्त वर्ष में कंपनी का अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कोयला उत्पादन और प्रेषण दोनों ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहा था. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 93 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 93 मिलियन टन ही कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कोयला प्रेषण का लक्ष्य कंपनी ने समय से 12 दिन पूर्व ही हासिल कर लिया था और कोयला उत्पादन लक्ष्य भी समय से पूरा कर लिया था.

भारत सरकार की मिनी रत्ना कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित वर्ष के शुरुआती दो महीनों यानी मई के अंत तक 16.41 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर लिया है. इस अवधि में कंपनी का कोयला प्रेषण (डिस्पैच) 16.57 मिलियन टन रहा है, जो पिछले वित वर्ष की …

Read More »

12वीं के बाद आप ऐसे बन सकते है IPS ऑफिसर ?

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूब पढ़ाई लिखाई करें और अंत में पढ़ाई लिखाई करने के बाद उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए. अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वे IPS ऑफिसर बने. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर IPS ऑफिसर कैसे बनते हैं ? लेकिन आपको इस सवाल से घबराने की कतई भी आवश्यकता नही हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर IPS ऑफिसर बनने के लिए क्या होना या क्या किया जाना आवश्यक हैं. 1...12वीं कक्षा पास करें... किसी भी बड़ी या सरकारी नौकरी के लिए वर्तमान में 12वीं कक्षा पास करना अत्यंत आवश्यक हैं. 2...ग्रेजुएशन करें कम्प्लीट (किसी भी कोर्स में)... 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपका पूरा ध्यान स्नातक की पढ़ाई कम्प्लीट करने पर होना चाहिए. ध्यान रखें कि IPS बनने के लिए आप ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स में पूरा कर सकते हैं. 3...UPSC परीक्षा के लिए करें आवेदन... स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. IPS ,IAS IRS जैसी एग्जाम के लिए UPSC एग्जाम देना जरूरी हैं. 4...प्रिलिमिनरी एग्जाम क्लियर करें... UPSC के लिए आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले THE PRELIMINARY EXAM क्लियर करना होगा. 5...अब गुजरें इस EXAM से... THE PRELIMINARY EXAM क्लियर करने के बाद आपको में एग्जाम में कुल 9 पेपर देने होंगे. जहां रिटन के साथ आपको साक्षात्कार भी देना होगा. 6...अब गुजरें इंटरव्यू राउंड से... इन सब स्थितियों से गुजरने के बाद अब आप अंतिम पड़ाव पर होंगे. आपको यहां लगातार इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. आपको व्यक्तिगत इंटरव्यू से गुजरना होगा. जो कि 45 मिनट का होता हैं. यहां आपसे कई तिरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. अतः आप अपनी तैयारियों में कोई भी कसर ना छोड़ें. 7...इस पड़ाव पर पहुंचकर आप बनेंगे आईपीएस ऑफिसर... इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अब आपको आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग से गुजरना होगा. इसके लिए आपको भारत के बड़े-बड़े शहरों जैसे मसूरी और हैदराबाद आदि में जाना होगा. यहां सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद आपको पोस्टिंग दी जाती है. और आप इस तरह एक सफल IPS ऑफिसर बन सकते हैं.

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूब पढ़ाई लिखाई करें और अंत में पढ़ाई लिखाई करने के बाद उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए. अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वे IPS ऑफिसर बने. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर IPS ऑफिसर …

Read More »

बेरोजगार ना हो हताश, 10वीं पास के लिए 26 हजार प्रति माह कमाने का मौका

LHMC 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन LHMC में 15/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: ओटी टेक्नीशियन शिक्षा की आवश्यकता: 10TH रिक्तियां: 03पोस्ट वेतन रुपये: 26010 अनुभव: 5 - 6 वर्ष नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/06/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15/06/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड शमत. सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल LHMC मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Director, Lady Harding Medical College & Smt. S.K. Hospital, New Delhi-110001 महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/06/2018.

LHMC 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन LHMC में 15/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: ओटी टेक्नीशियन शिक्षा की आवश्यकता: 10TH रिक्तियां: 03पोस्ट वेतन …

Read More »

सैकड़ों बेरोजगारों के लिए यहां है नौकरी का शानदार अवसर, सैलरी 39000 रु

MPPSC 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन MPPSC में 04/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: पुस्तकालय अध्यक्ष शिक्षा की आवश्यकता: Any Post Graduate रिक्तियां: 126पोस्ट वेतन रुपये: 15600 - रुपये . 39100/- प्रति महीने अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: इंदौर आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04/07/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 04/07/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन MPPSC मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Madhya Pradesh Public Service Commission, Residency Area, Gwalior Building, Delhi College Road, Indore, Madhya Pradesh 452001 महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04/07/2018

MPPSC 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन MPPSC में 04/07/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: पुस्तकालय अध्यक्ष शिक्षा की आवश्यकता: Any Post Graduate रिक्तियां: …

Read More »

बादशाह के गाने पर ईशा गुप्ता के शानदार डांस मूव्स,

रैपर बादशाह के गाने पर ईशा गुप्ता के जबरदस्त मूव्स फैंस को दीवाना बना रहे हैं. बता दें, ओरिजनल सॉन्ग बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा और सिंगर आस्था गिल पर फिल्माया गया है. बादशाह का ये सॉन्ग बहुत म्यूजिक लवर्स के बीच बेहद पॉपुलर हुआ है. चार्टबस्टर पर ये सॉन्ग नंबर वन पर रहा. क्या 18 साल के लड़के को डेट कर रही हैं ईशा गुप्ता, देखें PHOTOS वहीं ईशा गुप्ता के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में नजर आएंगी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है. जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले एक्ट्रेस बादशाहो, रुस्तम, चक्रव्यूह और राज-3 जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने रैपर बादशाह के सुपरहिट गाने ”तेरा बज मुझे जीने ना दे” पर शानदार डांस किया है. जिसका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ज्यादातर तो ईशा अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार वो अपने क्रेजी डांस …

Read More »

ब्रह्मास्त्र: पहली बार साथ में नजर आए रणबीर, आलिया और अमिताभ

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबरें इन दिनों खूब आ रही हैं. हाल ही में जहां रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने भट्ट परिवार को उनके परिवार जैसा ही बताया वहीं रणबीर ने भी एक मैगजीन से बातचीत में आलिया के साथ रिश्ते को बहुत नया और शुरुआती बताया. आलिया ने भी एक इंटरव्यू में रणबीर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुछ नहीं बोल कर सब जाहिर कर दिया.आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबरें इन दिनों खूब आ रही हैं. हाल ही में जहां रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने भट्ट परिवार को उनके परिवार जैसा ही बताया वहीं रणबीर ने भी एक मैगजीन से बातचीत में आलिया के साथ रिश्ते को बहुत नया और शुरुआती बताया. आलिया ने भी एक इंटरव्यू में रणबीर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुछ नहीं बोल कर सब जाहिर कर दिया.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्क्रिप्ट पर काम तेजी से चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट एक साथ नजर आ रहे हैं. तीनों ही कलाकार …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com