TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

By Elections 2018 Results: थराली में भाजपा ने बचाई सीट और साख; मुन्नी देवी विजयी

सीएम ने जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय भाजपा मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया। कम वोट से जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत आखिर जीत होती है। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और इसका ही नतीजा थराली विधानसभा उपचुनाव की जीत है। उन्होंने कहा कि थराली के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगी प्रयास उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में मुन्नी देवी शाह ने कहा कि थराली की जीत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता की जीत है। सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय मगन लाल जी के सपनो को पूरा करने की जीत है। जिन विकास कार्यों की नींव वह रखकर गए थे, उनको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। वह थराली विधानसभा के क्षेत्रीय लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। हार के कारणों का करेंगे मंथन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि थराली चुनाव में हार का कारणों का मंथन किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द बैठक करेंगे। साथ ही जो कमियां होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मतगणना पहला चरण माकपा कुंवर लाल-32 कांग्रेस जीतराम-1457 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1796 यूकडी कस्वी लाल--69 निर्दलीय बीरी राम-31 मतगणना दूसरा चरण माकपा कुंवर लाल-75 कांग्रेस जीत राम-1440 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1621 यूकडी कस्वी लाल-120 निर्दलीय बीरी राम- 54 नोटा-58 मतगणना तीसरा चरण माकपा कुंवर राम- 243 कांग्रेस जीतराम-1606 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2283 यूकेडी कस्वी लाल- 144 निर्दलीय बीरी राम- 44 नोटा-82 मतगणना चौथा चरण माकपा कुंवर राम--78 कांग्रेस जीत राम-1681 बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2295 यूकेडी कस्वी लाल--172 निर्दलीय बीरी राम--63 नोटा--85 बीजेपी थराली मतगणना पांचवा चरण माकपा कुंवर राम-39 कांग्रेस जीतराम-1719 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1521 यूकेडी कस्वी लाल--79 निर्दलीय बीरी राम---23 नोटा---26 मतगणना 6 वां चरण माकपा कुंवर राम----34 कांग्रेस जीत राम---1253 बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1374 यूकेडी कस्वी लाल----66 निर्दलीय बीरी राम---28 नोटा-----35 मतगणना 7 वां चरण माकपा कुंवर राम-----27 कांग्रेस जीतराम-----1468 बीजेपी-----मुन्नी देवी शाह--1578 यूकेडी कस्वी लाल---109 निर्दलीय बीरी राम----35 नोटा------32 मतगणना 8 वां चरण माकपा कुंवर राम---83 कांग्रेस जीत राम---1624 बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1587 यूकेडी कस्वी लाल----68 निर्दलीय बीरी राम------30 नोटा----26 मतगणना 9 वां चरण माकपा कुंवर राम---31 कांग्रेस जीत राम------1756 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1010 यूकेडी कस्वी लाल----53 निर्दलीय बीरी राम----47 नोटा--------27 मतगणना 10वां चरण माकपा कुंवर राम-------34 कांग्रेस जीतराम-------1955 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1709 यूकेडी कस्वी लाल---------79 निर्दलीय बीरी राम---------46 नोटा-----------------------38 मतगणना 11वां चरण माकपा कुंवर राम----92 कांग्रेस जीतराम---1736 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1714 यूकेडी कस्वी लाल----77 निर्दलीय बीरी राम---47 नोटा-------58 मतगणना 12वां चरण माकपा कुंवर राम-------56 कांग्रेस जीतराम------1756 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1778 यूकेडी कस्वी लाल------96 निर्दलीय बीरी राम-----51 नोटा--------60 मतगणना 13वां चरण माकपा कुंवर राम--------39 कांग्रेस जीतराम-----1605 बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1934 यूकेडी कस्वी लाल---------85 निर्दलीय बीरी राम-------30 नोटा---------37 मतगणना 14वां चरण माकपा कुंवरराम---67 कांग्रेस जीत राम--1376 बीजेपी मुन्नी देवी शाह--1933 यूकेडी कस्वी लाल-----76 निर्दलीय बीरी राम-------34 नोटा--------- 42

भाजपा ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत कर प्रतिष्ठा बचाने में कामयाबी हासिल की। भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने कांग्रेस के प्रो जीतराम को लगभग 1900 मतों के अंतर से पराजित किया। भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन से थराली सीट रिक्त हुई थी । भाजपा …

Read More »

सरकार को मिली राहत, बुझी जंगलों की आग

इंद्रदेव की नेमत बरसने के साथ ही जंगलों की बेकाबू आग से परेशान राज्य सरकार के साथ ही वन महकमे को आखिरकार राहत मिल गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 19 घटनाएं सामने आई, लेकिन इन पर काबू पा लिया गया। बुधवार देर शाम वन विभाग के नोडल अधिकारी (फॉरेस्ट फायर) बीपी गुप्ता ने दावा किया कि श्रीनगर गढ़वाल से लगे जंगल को छोड़ सभी जगह आग बुझ गई है। श्रीनगर में आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मी और ग्रामीण जुटे हुए हैं। पखवाड़ेभर पहले से विकराल हुई जंगल की आग ने सरकार के साथ ही वन विभाग की पेशानी में बल डाले हुए थे। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फायर सीजन में अब तक दावानल की 1965 घटनाओं में 4223.536 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आग बुझाने को बड़े पैमाने पर संसाधन झोंकने के बावजूद इसके काबू न आने से परेशान वन महकमा आसमान की ओर मुंह ताक रहा था। आखिरकार इंद्रदेव पसीजे और मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश ने विभाग की मुराद पूरी कर दी। बारिश होने के साथ ही वन महकमे के साथ ही आग बुझाने में जुटे कार्मिकों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बुधवार देर शाम नोडल अधिकारी बीपी गुप्ता ने दावा किया कि अब सभी जगह आग बुझा ली गई है। केवल पौड़ी जिले में श्रीनगर गढ़वाल से लगे जंगल में ही आग की सूचना है। वहां भी इसे बुझाने के प्रयास हो रहे हैं और देर रात तक इस पर काबू पा लिए जाने की संभावना है।

इंद्रदेव की नेमत बरसने के साथ ही जंगलों की बेकाबू आग से परेशान राज्य सरकार के साथ ही वन महकमे को आखिरकार राहत मिल गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दरम्यान आग की 19 घटनाएं सामने आई, लेकिन इन पर काबू पा लिया गया। बुधवार देर शाम वन विभाग के …

Read More »

CM योगी आदित्यनाथ की बातों से डरकर प्रचार करने नहीं गया : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैराना व नूरपुर की जीत को चौधरी चरण सिंह की विरासत की जीत बताया। गठबंधन की जीत पर सभी दलों का आभार व धन्यवाद दिया। इस जीत को आने वाली राजनीति का एक संकेत दिया है। गन्ना किसानों के भुगतान पर किसानों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सपा राष्ट्रीय स्तर परअन्य दलों के प्रयास में गठबंधन का सहयोग करेगी। देश व समाज को बांटने वाली राजनीति को जवाब है यह परिणाम।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की हार को किसान तथा गरीबों की जीत बताया है। अखिलेश यादव ने आज संयुक्त विपक्ष की इस बड़ी जीत के बाद लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया।  अखिलेश यादव ने …

Read More »

भाजपा विधायक ने मंत्रोच्चारण के बीच आंबेडकर प्रतिमा का किया भवगाकरण

टांडा की भाजपा विधायक संजू देवी ने मंत्रोच्चारण के बीच भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर तिलक लगाया। भगवा वस्त्र ओढ़ाया, माल्यर्पण कर प्रतिमा का भगवाकरण किया। अाज सुबह विधायक अपने प्रितिनिधि श्यामबाबू, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्त समेत कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नगर के नेहरूनगर वार्ड में थिरुआ पुल के पश्चिम मार्ग के किनारे स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुचीं। पहले प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर मंत्रोच्चारणों के बीच डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। डॉ आंबेडकर के माथे पर तिलक लगाया। प्रतिमा पर भगवा वस्त्र ओढ़ा कर माल्यार्पण करते हुए भगवाकरण किया। चंद मिनटों में ही यह कार्यक्रम संपन्न हो गया। जब तक इसकी भनक किसी और को लगती विधायक संजू देवी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा स्थल से चली गईं।

टांडा की भाजपा विधायक संजू देवी ने मंत्रोच्चारण के बीच भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर तिलक लगाया। भगवा वस्त्र ओढ़ाया, माल्यर्पण कर प्रतिमा का भगवाकरण किया। अाज सुबह विधायक अपने प्रितिनिधि श्यामबाबू, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश गुप्त समेत कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नगर …

Read More »

नूरपुर में समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन के सिर जीत का सेहरा

5 राउंड में समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन - 3620 वोट, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अवनी सिंह - 2494 वोट। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अवनी सिंह हैं। यह सीट उनके पति लोकेंद्र प्रताप सिंह चौहान के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद खाली हो गई थी। सपा ने पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे नईमुल हसन पर एक बार फिर भरोसा किया है। आरएलडी, कांग्रेस और बसपा उन्हें समर्थन कर रही है। यहां पर 28 मई को मतदान हुआ था। यहां 61 फीसदी वोट डाले गए थे। इस सीट पर 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की अवनी सिंह और सपा के नईम उल हसन के बीच सीधी टक्कर है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईम उल हसन ने भाजपा के कई विरोधी दल का समर्थन का लाभ लेते हुए नूरपुर विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज की। नईम ने भारतीय जनता पार्टी की अवनी सिंह को शिकस्त दी।  नईम उल हसन ने अवनी सिंह को कड़े संघर्ष में 5678 …

Read More »

वैश्व‍िक बाजार से मजबूत संकेत, सेंसेक्स 84-निफ्टी 23 अंक मजबूत

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 35000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी भी 61 अंक मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ इसने 10,676 के स्तर पर शुरुआत की. हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार अपने ऊपरी स्तर से नीचे आना शुरू हो गया है. फिलहाल (9.58AM) पर सेंसेक्स 83.50 अंकों की बढ़‍त के साथ 34,989.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी नीचे आया है. फिलहाल यह 23.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,637.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िल रही है. रुपये की सपाट शुरुआत: इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने सपाट शुरुआत की है. यह डॉलर के मुकाबले महज 1 पैसा मजबूत हुआ है. 1 पैसे की मजबूती के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 67.42 के स्तर पर खुला है. बुधवार की बात करें, तो यह डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीसरे कारोबारी हफ्ते के दिन रुपया 43 पैसा बढ़कर 67.43 के स्तर पर खुला है. बुधवार सुबह इसने 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 67.84 के स्तर पर शुरुआत की थी.वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 35000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी भी 61 अंक मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ इसने 10,676 के स्तर पर शुरुआत की. हालांकि बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार अपने ऊपरी स्तर से नीचे आना शुरू हो गया है. फिलहाल (9.58AM) पर सेंसेक्स 83.50 अंकों की बढ़‍त के साथ 34,989.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी नीचे आया है. फिलहाल यह 23.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,637.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को म‍िल रही है. रुपये की सपाट शुरुआत: इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने सपाट शुरुआत की है. यह डॉलर के मुकाबले महज 1 पैसा मजबूत हुआ है. 1 पैसे की मजबूती के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 67.42 के स्तर पर खुला है. बुधवार की बात करें, तो यह डॉलर के मुकाबले 43 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीसरे कारोबारी हफ्ते के दिन रुपया 43 पैसा बढ़कर 67.43 के स्तर पर खुला है. बुधवार सुबह इसने 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 67.84 के स्तर पर शुरुआत की थी.

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 35000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी भी 61 अंक मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ इसने 10,676 के …

Read More »

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, सेवाओं पर असर

महज 2 फीसदी की वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी आज भी हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से महाराष्ट्र समेत देश के कई भागों में बैंक‍िंग लेन-देन में दिक्कतें पेश आ रही हैं. बैंक कर्मचारियों की यह हड़ताल 30 मई से शुरू हुई थी और यह आज खत्म होगी. बैंक यूनियनों की प्रमुख यूएफबीयू (महाराष्ट्र) के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने दावा किया कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते महाराष्ट्र में कई बैंकों की शाखाएं बंद रही हैं. इसके अलावा करंसी चेस्ट बंद रहने की वजह से कई जगहों पर एटीएम से भी पैसे मिलने में दिक्कतें पेश आई हैं. एक कर्मचारी की हुई मौत बुधवार को बैंक अधिकारियों की हड़ताल के दौरान एक अधिकारी की मौत हो गई है. पंजाब बॉर्डर पर मौजूद फाजिल्का जिले में एक पीएनबी बैंक अधिकारी की हड़ताल के दौरान मौत हो गई. फाजिल्का में ये हड़ताल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास चल रही थी. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. क्यों है हड़ताल? बैंक यूनियनें वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. दरअसल मई महीने की शुरुआत से ही बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर बात चल रही थी. हालांकि इसको लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. बैंक कर्मियों के मुताबिक सरकार ने नवंबर 2017 से उनकी वेतन की वृद्धि रोक रखी है. अब तक बैंक कर्मचारी यूनियनों और आईबीए के बीच 16 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जो बेनतीजा रही. इस हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक , कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और पंजाब एंड स‍िंध बैंक पहले ही कह चुके थे कि उनके यहां बैंक‍िंग सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा था कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों में से उनके बैंक के भी कर्मचारी हैं. बैंक यूनियन AIBOC के जनरल सेक्रेटरी रविंदर गुप्ता ने कहा कि हमने हड़ताल को लेकर आईबीए को 25 दिन पहले ही नोट‍िस दे दिया था, लेकिन आईबीए इस दौरान बैंक कर्मचारियों के साथ समझौता करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बराबर वेतन बढ़ोतरी नहीं दी जा रही है.महज 2 फीसदी की वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी आज भी हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से महाराष्ट्र समेत देश के कई भागों में बैंक‍िंग लेन-देन में दिक्कतें पेश आ रही हैं. बैंक कर्मचारियों की यह हड़ताल 30 मई से शुरू हुई थी और यह आज खत्म होगी. बैंक यूनियनों की प्रमुख यूएफबीयू (महाराष्ट्र) के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने दावा किया कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते महाराष्ट्र में कई बैंकों की शाखाएं बंद रही हैं. इसके अलावा करंसी चेस्ट बंद रहने की वजह से कई जगहों पर एटीएम से भी पैसे मिलने में दिक्कतें पेश आई हैं. एक कर्मचारी की हुई मौत बुधवार को बैंक अधिकारियों की हड़ताल के दौरान एक अधिकारी की मौत हो गई है. पंजाब बॉर्डर पर मौजूद फाजिल्का जिले में एक पीएनबी बैंक अधिकारी की हड़ताल के दौरान मौत हो गई. फाजिल्का में ये हड़ताल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास चल रही थी. हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. क्यों है हड़ताल? बैंक यूनियनें वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. दरअसल मई महीने की शुरुआत से ही बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर बात चल रही थी. हालांकि इसको लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. बैंक कर्मियों के मुताबिक सरकार ने नवंबर 2017 से उनकी वेतन की वृद्धि रोक रखी है. अब तक बैंक कर्मचारी यूनियनों और आईबीए के बीच 16 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जो बेनतीजा रही. इस हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक , कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और पंजाब एंड स‍िंध बैंक पहले ही कह चुके थे कि उनके यहां बैंक‍िंग सेवाओं पर इसका असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा था कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों में से उनके बैंक के भी कर्मचारी हैं. बैंक यूनियन AIBOC के जनरल सेक्रेटरी रविंदर गुप्ता ने कहा कि हमने हड़ताल को लेकर आईबीए को 25 दिन पहले ही नोट‍िस दे दिया था, लेकिन आईबीए इस दौरान बैंक कर्मचारियों के साथ समझौता करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बराबर वेतन बढ़ोतरी नहीं दी जा रही है.

महज 2 फीसदी की वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी आज भी हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से महाराष्ट्र समेत देश के कई भागों में बैंक‍िंग लेन-देन में दिक्कतें पेश आ रही हैं. बैंक कर्मचारियों की यह हड़ताल 30 मई से …

Read More »

टाटा ग्रुप के 150 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

टाटा मोटर्स अपने 150 साल के इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत कंपनी अपने 200 कर्मचारियों को इम्प्लॉई स्‍टॉक ऑप्‍शन (ईएसओपी) का फायदा देगी. लगभग 100 अरब डॉलर वाले टाटा ग्रुप के इतिहास में यह पहली बार होगा. इसके साथ ही भारतीय ऑटो इंडस्‍ट्री में इस तरह की शुरुआत करने वाली टाटा मोटर्स पहली कंपनी होगी. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि स्‍टॉक ऑप्‍शन की पात्रता घरेलू बाजार में तीन मापदंडों पर निर्भर होगी- बाजार हिस्‍सेदारी, एबिट मार्जिन में सुधार और राजस्‍व में मुक्‍त नकदी का प्रतिशत. वर्तमान वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही से चुने गए कर्मचारियों को स्‍टॉक ऑप्‍शन का लाभ मिलेगा. यह ऑप्‍शन कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2021 से वित्‍त वर्ष 2023 के बीच तीन भाग में मिलेगा. इसकी जानकारी ग्रुप के चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफ‍िसर (सीएफओ) पीबी बालाजी ने चौथी तिमाही के नतीजों के लिए बुलाई गई बैठक में दी. इस प्‍लान को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए कंपनी की आगामी वार्षिक सभा में पेश किया जाएगा. कंसल्‍टेंसी फर्म अवेंटम एडवाइजर्स के एमडी वीजी रामाकृष्‍णन ने कहा कि यह एक बहुत अच्‍छा कदम है और यह इस बात को बताता है कि टॉप मैनेजमेंट कंपनी के प्रदर्शन के लिए जिम्‍मेदारी लेने का इच्‍छुक है. टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी भविष्‍य में अपने टॉप टैलेंट में बहुत अधिक निवेश करेगी. इसके माध्यम से कंपनी अपने कर्मचारियों को लीडरशिप डेवलपमेंट, प्रोग्रेशन और प्रमोशन के अवसर उपलब्‍ध कराएगी ताकि कर्मचारियों के लिए एक सही करियर सुनिश्चित हो सके. टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कर्मचारियों के लिए इंक्रीमेंट्स और बोनस को अपनी मंजूरी दे दी है. टाटा मोटर्स अपने 150 साल के इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत कंपनी अपने 200 कर्मचारियों को इम्प्लॉई स्‍टॉक ऑप्‍शन (ईएसओपी) का फायदा देगी. लगभग 100 अरब डॉलर वाले टाटा ग्रुप के इतिहास में यह पहली बार होगा. इसके साथ ही भारतीय ऑटो इंडस्‍ट्री में इस तरह की शुरुआत करने वाली टाटा मोटर्स पहली कंपनी होगी. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि स्‍टॉक ऑप्‍शन की पात्रता घरेलू बाजार में तीन मापदंडों पर निर्भर होगी- बाजार हिस्‍सेदारी, एबिट मार्जिन में सुधार और राजस्‍व में मुक्‍त नकदी का प्रतिशत. वर्तमान वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही से चुने गए कर्मचारियों को स्‍टॉक ऑप्‍शन का लाभ मिलेगा. यह ऑप्‍शन कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2021 से वित्‍त वर्ष 2023 के बीच तीन भाग में मिलेगा. इसकी जानकारी ग्रुप के चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफ‍िसर (सीएफओ) पीबी बालाजी ने चौथी तिमाही के नतीजों के लिए बुलाई गई बैठक में दी. इस प्‍लान को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए कंपनी की आगामी वार्षिक सभा में पेश किया जाएगा. कंसल्‍टेंसी फर्म अवेंटम एडवाइजर्स के एमडी वीजी रामाकृष्‍णन ने कहा कि यह एक बहुत अच्‍छा कदम है और यह इस बात को बताता है कि टॉप मैनेजमेंट कंपनी के प्रदर्शन के लिए जिम्‍मेदारी लेने का इच्‍छुक है. टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी भविष्‍य में अपने टॉप टैलेंट में बहुत अधिक निवेश करेगी. इसके माध्यम से कंपनी अपने कर्मचारियों को लीडरशिप डेवलपमेंट, प्रोग्रेशन और प्रमोशन के अवसर उपलब्‍ध कराएगी ताकि कर्मचारियों के लिए एक सही करियर सुनिश्चित हो सके. टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कर्मचारियों के लिए इंक्रीमेंट्स और बोनस को अपनी मंजूरी दे दी है.

टाटा मोटर्स अपने 150 साल के इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत कंपनी अपने 200 कर्मचारियों को इम्प्लॉई स्‍टॉक ऑप्‍शन (ईएसओपी) का फायदा देगी.  लगभग 100 अरब डॉलर वाले टाटा  ग्रुप के इतिहास में यह पहली बार होगा. इसके साथ …

Read More »

UPSEE RESULT 2018 : जारी हुआ रिजल्ट, 91.75 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी

UPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. आपको बता कि यह परीक्षा इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम www.upsee.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. बता दे कि इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) में इस वर्ष कुल 156452 स्‍टूडेंट शामिल हुए थे. इन छात्रों में से 143551 उम्‍मीदवार सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी हैं. 143551 सफल उम्‍मीदवार में से छात्रों का आंकड़ा 106984 हैं. जबकि 36567 लड़कियां सफल घोषित हुई हैं. UPSEE 2018 में कुल 25.47 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं. जबकि 74.53 फीसदी लड़कों ने इसमें बाजी मारी हैं. परीक्षा परिणाम श‍िक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की निगरानी में घोषित किया गया. इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे. UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगीUPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं. आपको बता कि यह परीक्षा इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी. अगर आप इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम www.upsee.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. बता दे कि इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) में इस वर्ष कुल 156452 स्‍टूडेंट शामिल हुए थे. इन छात्रों में से 143551 उम्‍मीदवार सफल घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी हैं. 143551 सफल उम्‍मीदवार में से छात्रों का आंकड़ा 106984 हैं. जबकि 36567 लड़कियां सफल घोषित हुई हैं. UPSEE 2018 में कुल 25.47 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं. जबकि 74.53 फीसदी लड़कों ने इसमें बाजी मारी हैं. परीक्षा परिणाम श‍िक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की निगरानी में घोषित किया गया. इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे. UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी

UPSEE 2018 परीक्षा का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा में कुल 91.75 फीसदी उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी हैं. यह परीक्षा परिणाम आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने  जारी किया हैं. परिणाम जारी होने के साथ ही लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म …

Read More »

कैनरा बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन

कैनरा बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इस तरह करें आवेदन

केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है। पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में 30/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं।   रिक्ति का नाम: जूनियर अफसर शिक्षा की आवश्यकता B.Com, M.Com रिक्तियां 01पद वेतन रुपये . 22500 – रुपये . …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com