TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

विकास का मंत्र लेकर दलित बस्तियों के बीच जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

दलित आंदोलन की धार करेंगे कुंद आरक्षण, संविधान बचाओ समेत तमाम नारों के साथ दो अप्रैल को दलितों ने भारत बंद आंदोलन किया। इस आंदोलन के पहले से ही बहराइच की भाजपा सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले, राबर्ट्सगंज के छोटेलाल खरवार, इटावा के अशोक दोहरे, नगीना के सांसद डॉ. यशवंत सिंह समेत कई लोगों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा ने ग्राम स्वराज अभियान से लेकर अगले अभियान में दलितों को प्रभावित करने को ताकत लगाई है। साध्वी सावित्री भले अभी तक अपनी पार्टी के विरोध में मुखर हैं, लेकिन नगीना के सांसद यशवंत अब फिर से भाजपा का झंडा लहराने लगे हैं। अन्य विद्रोही भी भाजपा के पक्ष में दिखने लगे हैं। इससे भाजपा को दलित आंदोलन की धार कुंद करने में मदद मिली है।

मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर शनिवार से शुरू होने वाले अभियान के जरिये भाजपा लोकसभा की चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट जाएगी। इनमें सबसे अहम दलित बस्तियों में चलने वाला एक दिवसीय विशेष संपर्क अभियान है। भाजपा विकास के मंत्र से दलित बस्तियों में बसपा का …

Read More »

कैराना लोकसभा उप चुनाव में भाजपा की मृगांका सिंह के खिलाफ पांच दल

भारतीय जनता पार्टी ने कैराना से स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने यहां से समाजवादी पार्टी से कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम को पार्टी में शामिल कर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के सांसद हुकूम सिंह के निधन के बाद कैराना की सीट खाली हो गई थी। कैराना लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख वोटर हैं। जिसमें मुस्लिमों की संख्या पांच लाख और जाट की संख्या दो लाख है। यहां पर दलितों के साथ ही ओबीसी की संख्या दो लाख है। ओबीसी में गूजर, कश्यप और प्रजापति शामिल हैं। भाजपा को पता है कि कैराना में यह लड़ाई आसान नहीं है। इसी कारण दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भाजपा उम्मीदवार मृगंका सिंह के लिए अपनी पहली चुनावी रैली की। इससे पहले योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के फूलपुर में भाजपा की करारी हार के बाद कैराना का चुनाव भाजपा के लिए बहुत ही अहम हो गया है। अब तो यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद यहां चुनावी रैली की और कमान को संभाल लिया है। यहां पर संयुक्त विपक्ष की योजना लोकदल के पारंपरिक जाट वोटों के साथ ही मुस्लिम वोटों को अपने साथ लेने की है। दूसरी पार्टियों के वोट बैंक के सहारे विपक्ष तब्बसुम हसन की जीत की उम्मीद कर रहा है। इस बीच लोकदल ने अपना चुनावी नारा बदल लिया है। अब जय जवान जय किसान की जगह..वो कह रहे हैं..जिन्ना नहीं गन्ना चलेगा। इनके नारा में यह बदलाव अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना के फोटो को लेकर हाल के विवाद के बाद ये बदलाव आया है। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि कैराना उपचुनाव में जिन्ना नहीं गन्ने का मुद्दा चलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार करीब देखकर भाजपा बौखला गयी है। यही वजह है प्रदेश के मुख्यमंत्री को मैदान में उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है। जयंत चौधरी ने कहा कि बागपत के मवींकला में 27 मई को होने वाली पीएम की रैली अनैतिक है। भाजपा चाहे जो हथकंडा अपनाए चुनाव में उसे सफलता नहीं मिलेगी। चुनाव में जिन्ना पर गन्ना भारी पड़ेगा। जात-पात के नाम पर वोट की राजनीति अब नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने मोदी पर भी निशाना साधा। जयंत चौधरी ने कहा कि धार्मिक आधार पर समाज का बंटवारा किया जा रहा है। चौधरी ने गोहरपुर, नंगली, तलवा माजरा, खेडी बैरागी, फतेहपुर, हाथी करौंदा, खानपुर, बुटराडा, कासोपुर, सौंटा, बंती खेडा आदि गांवों का दौरा किया।

देश के सभी राजनीतिक दल किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ रोकने के अभियान में लगे हैं। प्रदेश के शामली जिले के कैराना में 28 मई को होने वाले लोकसभा उप चुनाव के मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी मृंगाका सिंह के खिलाफ पांच दल लगे हैं। …

Read More »

सीएम योगी आदित्यनाथ का पलटवार, गन्ना हमारा मुद्दा लेकिन जिन्ना की फोटो नहीं लगने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो समाज के लिए खतरा बनेंगे, पुलिस उनके लिए खतरा बन जाएगी। यहां के सांसद रहे स्वर्गीय हुकुम सिंह ने पलायन का मुददा सड़क से संसद तक उठाया। उन्होंने कहा कि सूबे के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है। अभी भी प्रदेश में अधिवक्ताओं और आंबनबाड़ी की समस्याएं पिछली सरकार की देन है। हमारी सरकार समस्याओं का समाधान करती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आपके मुददों को बिना भेदभाव आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने मुजफफरनगर को दंगे में झोंका। हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी। अब यूपी में अन्याय नहीं होगा, दंगाइयों को सिर उठाने का मौका नहीं देंगे। बिना भेदभाव भर्तियों होंगी। हमने किसानों के लिए रॉयल्टी फ्री की है। हमारी सरकार ने कोल्हू लगाने में छूट दी। हमने प्रयास कर प्रदेश से पलायन को रोका, लोगों को प्रदेश के अंदर काम देने का प्रयास कर रहे हैं। प्रजापति समाज को उचित सम्मान दिया जाएगा। प्रदेश के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान कराया। जब किसानो का शोषण हो रहा था, तब सपा कहां थी। इसमें कश्यप समाज को इसके लिए आगे बढ़ाया। प्रदेश सरकार ने कैराना व कांधला से पलायन रोका। लोग वापस आ रहे हैं। व्यापार करने को तैयार हो रहे हैं। सपा प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। सरकार सभी को सुरक्षा देगी लेकिन कानून से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अपराध का उद्योग बन चुका था, अब बदमाश भागे-भागे फिर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। अगले सप्ताह उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया है। चार लाख 68 हजार निवेश से 35 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कांवड यात्रा को सुविधाएं दीं। इस बार यात्रा में डीजे भी बजा और शंख भी। बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा ही अपराध व दंगा मुक्त प्रदेश दे सकती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबकी सुरक्षा और सबका विकास भी हमारा नारा है। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोप में जेल में बंद लोगों के मुकदमे वापसी को लेकर खाप पंचायत ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। लंबे समय तक दंगा के बाद कैराना पलायन और उपचुनाव के चलते कैराना इस वक्त देशभर सुर्खियों में है। कैराना से लोकसभा के सदस्य रहे हुकुम सिंह की श्रद्धांजलि सभा के उपरांत दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली आए। कैराना सीट भाजपा के लिए जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कैराना लोकसभा सीट की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें दो सीट गंगोह और नकुड़ सहारनपुर जनपद में आती है। तीन विधानसभा सीट शामली जनपद में लगती है। यहां पर 28 मई को मतदान व 31 मई मतगणना होनी है। देश की निगाहें कैराना के उपचुनाव पर टिकी हुई हैं, जिसे लेकर गठबंधन, भाजपा के मंत्रियों, विधायक व सांसदों ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा व विपक्ष के लिए नाक का सवाल बनी यह सीट आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव में नए समीकरण लेकर आने की संभावना जताई जा रही है। वकीलों ने की नारेबाजी, शांत रहने की अपील पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के तहत अधिवक्ताओं ने सीएम योगी के कार्यक्रम के दोरान धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। पूर्वनियोजित धरना प्रदर्शन के तहत सुबह से ही वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से आए अधिवक्ता हजारों की संख्या में शामली कलेक्ट्रेट पर जमा हुए। अधिवक्तागण बैनर, तख्ती और लाउडस्पीकर के साथ हाईकोर्ट बेंच के निर्माण की मांग करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। मंच से अधिवक्ताओं से शांत रहने की अपील की गई। इसके बाद अधिवक्ताओं के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलने की अनुमति दी गई। योगी के बाद बागपत में मोदी गरजेंगे शामली में आज योगी आदित्यनाथ तथा केशव प्रसाद मौर्य गरजेंगे तो वहीं 27 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ौसी जिले बागपत में कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं। इसके एक दिन बाद ही मतदान होना है। ऐसे में सीएम व पीएम की जनसभा नए गुल खिला सकती है। विपक्षी दल भी इस ओर पूरी नजरें गड़ाए है। पल-पल की खबर रखते हुए चुनावी रण में मजबूत तरीके से डटे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ आज यहां पर कैराना लोकसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। किसान इंटर कालेज शामली में जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास पर प्रकाश डालने …

Read More »

पेंशन के लिए माँ की लाश महीनो घर में रखी

मां की पेंशन पाने के लिए बेटों ने को मरने के बाद भी शव को पांच महीने तक घर में छुपा रखा और रासायनिक लेप की मदद से उसकी दुर्गन्ध को छुपाने की कोशिश भी की. पांच बेटों की मां अमरावती देवी की आत्मा अब भी रो रही होगी की उसके मरने के बाद उसके बेटे बहु उसकी लाश से केश कमाने की हरकत से भी बाज नहीं आएंगे. कई दिनों से शव से दुर्गंध आने के बाद जब मोहल्ले वालों की शिकायत की तो जांच करने पहुंची पुलिस के खुलासे से वह मौजूद हर व्यक्ति हक्का बक्का रह गया . मामला भेलूपुर थाना अन्तर्गत दुर्गाकुंड स्थित आवास विकास कॉलोनी का है. यहां कि निवासी अमरावती देववंशी (70 वर्ष) को पारिवारिक पेंशन लगभग 40 हजार मिल रही थी. पति दयाप्रसाद कस्टम में सुपरिंटेंटेन्ट पद से सेवानिवृत्त थे. मोहल्ले वालों ने बताया कि उक्त महिला की मृत्यु 13 जनवरी को हो गयी थी, घर मे पांच लड़के रहते हैं. उन्होंने मोहल्ले वालों से उस समय कहा कि मां जिंदा है. तभी से कुछ लेप लगाकर लाश को सुरक्षित रखा था और अंगूठा लगाकर लगातार पेंशन ले रहे थे. बेटों का नाम रवि प्रकाश, ज्‍योति प्रकाश, गिरीश प्रकाश, योगेश्वर प्रकाश, देवप्रकाश अविवाहित लड़की विजय लक्ष्मी सभी साथ में ही रहते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटों में ज्‍योति प्रकाश वाराणसी में वकालत करते हैं. अविवाहित बेटी लोक जन पार्टी की सदस्य है.

मां की पेंशन पाने के लिए बेटों ने को मरने के बाद भी शव को पांच महीने तक घर में छुपा रखा और रासायनिक लेप की मदद से उसकी दुर्गन्ध को छुपाने की कोशिश भी की. पांच बेटों की मां अमरावती देवी की आत्मा अब भी रो रही होगी की …

Read More »

शिवपाल ने मुलायम को दिया भावुक निमंत्रण

अपने तो अपने होते है ये बात समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने एक बार फिर साबित कर दी. दरअसल सरकारी घर खाली करने की दशा में उन्होंने अपने बड़े भाई और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से अपने घर में रहने की भावुक अपील कर दी . इस संबंध में शिवपाल यादव ने बुधवार को मुलायम सिंह से मुलाकात भी की. एसपी नेता सीपी राय ने बताया कि शिवपाल ने कहा है कि नेताजी (मुलायम) और वह पहले भी एक ही घर में रहते थे. शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश भी अगर चाचा मानते हैं, तो वह भी उनके घर में रह सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुरोध पर अभी राज्य संपत्ति विभाग विचार कर ही रहा था कि अब उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी अपना बंगला खाली करने के लिए दो वर्ष का समय मांगा है. इस बारे में उन्होंने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से एक पत्र बुधवार को राज्य संपत्ति विभाग को भिजवा दिया है. राज्य संपत्ति विभाग के सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अपने निजी सचिव के माध्यम से एक पत्र राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला को भिजवाया था जिस पर न्याय विभाग से विचार विमर्श होना बाकि

अपने तो अपने होते है ये बात समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने एक बार फिर साबित कर दी. दरअसल सरकारी घर खाली करने की दशा में उन्होंने अपने बड़े भाई और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से अपने घर में रहने की भावुक अपील कर दी . इस संबंध …

Read More »

जिसने दुनिया को दिखाया 360 डिग्री क्रिकेट, ऐसा रहा ‘सुपरमैन’ का सफर

क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके एबी डीविलियर्स कमाल के खिलाड़ी हैं। ऐसा इसिलए क्योंकि वो क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कई और खेलों से भी जुड़े रहे हैं। 13 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे अच्छे स्पोर्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के बाद एबी डीविलियर्स ने अपने देश का कई खेलों में नुमाइंदगी की है। - वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल हॉकी टीम के लिए चुने गए। - वो द.अफ्रीका की जूनियर नेशनल फुटबॉल टीम में चुने गए। - एबी डीविलियर्स के नाम स्वीमिंग के 6 स्कूल रिकॉर्ड हैं। - डीविलियर्स देश की जूनियर रग्बी टीम में भी खेले - वो द.अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टीम के सदस्य थे - वो द.अफ्रीका के अंडर-19 नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रहे - वो बेहतरीन गोल्फर भी हैं। - इसके अलावा एबी डीविलियर्स को एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल मेडल भी मिला। वो भी स्वर्गीय नेलसन मेंडला के हाथों से।

क्रिकेट के सुपरमैन, मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स ने अपना बल्ला टांग दिया है। ये खबर सुनकर हर क्रिकेट फैन मायूस हैं। केवल फैन ही नहीं साथी खिलाड़ी भी एबी के अचानक लिए संन्यास के इस फैसले से हैरान हैं। हैरान होना लाजिमी भी है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके जैसे …

Read More »

बैडमिंटन : थॉमस और उबेर कप से भारत बाहर

भारतीय बैडमिंटन टीमों का थॉमस कप और उबेर कप में बुधवार को अभियान समाप्त हो गया। भारतीय पुरुष टीम को थॉमस कप में चीन के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी जबकि उबेर कप में महिला टीम को जापान के हाथों 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का चीन के खिलाफ 0-5 से हार के साथ ही थॉमस कप से सफर समाप्त हो गया। ग्रुप-ए में विश्व के नंबर-आठ खिलाड़ी एसएच प्रणय को सिंगल्स में ओलिंपिक चैंपियन चेन लांग के खिलाफ 9-21, 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। डबल्स में अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को विश्व के तीसरे नंबर की लिऊचेंग और झांग नान की जोड़ी से 12-21, 15-21 से हार गई। दूसरे सिंगल्स में साई प्रणीत को भी शी युकी के खिलाफ 9-21, 21-15, 12-21 से हार मिली। दूसरे डबल्स में अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को लि जुंहुइ और लिऊ युचेन के हाथों 15-21, 22-20, 15-21 से शिकस्त मिली। अंतिम मुकाबले में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन के खिलाफ 16 वर्षीय लक्ष्य सेन को 21-16, 9-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की युवा महिला टीम समूह "ए" में पांच बार के चैंपियन जापान के खिलाफ 0-5 की शिकस्त के साथ उबेर कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम को पहले मैच में कनाडा के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था। भारत ने पिछले टूर्नामेंट में दो कांस्य पदक जीते थे लेकिन पीवी सिंधु और अश्विनी पोनप्पा की गौरमौजूदगी में भारतीय टीम शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान को कोई चुनौती नहीं दे पाई। साइना नेहवाल बेहद फिट दिख रही थी और उन्होंने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन अंतिम लम्हों में उन्होंने कई सहज गलतियां करते हुए चार मैच अंक गंवाए और उन्हें पहले मैच में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से 19-21, 21-9, 20-22 से पराजय मिली।

भारतीय बैडमिंटन टीमों का थॉमस कप और उबेर कप में बुधवार को अभियान समाप्त हो गया। भारतीय पुरुष टीम को थॉमस कप में चीन के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी जबकि उबेर कप में महिला टीम को जापान के हाथों 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय पुरुष …

Read More »

कोहली ने स्वीकारा राठौड़ का फिटनेस चैलेंज, मोदी-धोनी को दी चुनौती

एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता और सेना में कर्नल रहे राठौड़ ने कोहली, ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता रितिक रोशन को टैग किया था.

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ‘फिटनेस चैलेंज’ स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए उन्हें चुनौती दी. राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए …

Read More »

राजस्थान पर मिली जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने कही ये बड़ी बात

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल एलिमिनेटर में राजस्थान पर 25 रन की जीत के बाद कहा कि इस तरह के मैचों में स्कोर से अधिक मायने खुद पर विश्वास रखता है. कार्तिक ने कहा, ‘हम शुरू में दबाव में थे. शुभमान गिल को श्रेय जाता है जिन्होंने दबाव हटाया. उसने कुछ अच्छे शॉट खेले. इससे मेरे पर से भी दबाव हटा और फिर आंद्रे (रसेल) की पारी विशेष थी. इस तरह के मैचों में स्कोर मायने नहीं रखता यह विश्वास से जुड़ा है. बराबरी वाला स्कोर मायने नहीं रखता बल्कि आपका खुद पर विश्वास अधिक महत्व रखता है.’ केकेआर अब दूसरे क्वालिफायर्स में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाज की. इस चरण में हर मैच महत्वपूर्ण है. अगले मैच में दो अच्छी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.’ IPL-11: KKR ने RR को किया नॉकआउट, एलिमिनेटर मुकाबले में 25 रनों से दी पटखनी रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने हार पर निराशा जताई. रहाणे ने कहा, ‘इस हार से निराश हूं विशेषकर तब जबकि हमने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की थी. रसेल का कैच टपकाना महंगा पड़ा. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आप अच्छी शुरुआत करते हो तो मैच जीत सकते हो, लेकिन केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें निराश किया.’ रसेल को उनकी नाबाद 49 रन की पारी और किफायती गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. किंग्स इलेवन पंजाब के बाद मैच के बाद हमारे लिए हर मैच फाइनल जैसा था और इसलिए योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी रणनीति स्पष्ट थी कि मुझे गेंद के हिसाब से शॉट मारने हैं. अच्छी तरह शॉट लगने पर मैं जानता था कि गेंद छक्के या फिर चौके लिए जाएगी. अगले मैच में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल एलिमिनेटर में राजस्थान पर 25 रन की जीत के बाद कहा कि इस तरह के मैचों में स्कोर से अधिक मायने खुद पर विश्वास रखता है. कार्तिक ने कहा, ‘हम शुरू में दबाव में थे. शुभमान गिल को श्रेय जाता है …

Read More »

IPL 2ND क्वालीफायर : फाइनल की जंग के लिए कल राइजर्स-राइडर्स होंगे आमने-सामने

फाइनल की जंग के लिए कल राइजर्स-राइडर्स होंगे आमने-सामने

विश्व का सबसे सफलतम और सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अंतिम चरण में है. अब केवल आईपीएल में फाइनल समेत दो मुकाबले खेले जाने हैं. कल आईपीएल के एकमात्र एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता ने अपने घर यानी कि ईडन गार्डन्स में राजस्थान को करारी पटखनी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com