TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

कुमारस्वामी बोले- BJP ने JDS के दो विधायकों का किया अपहरण!

कर्नाटक में सत्ता की भारी उठापटक के बीच तमाम तरह के डील, तोड़फोड़ और समझौते की कोशिशों की खबरें आ रही है. इस बीच खबर यह है कि जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु से उसके दो विधायकों का 'अपहरण' कर लिया है. हालांकि कुमारस्वामी ने आशा जताई कि वे शनिवार की सुबह उनके खेमे में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी कई तरह का लालच देकर उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए संख्याबल नहीं है. कांग्रेस जद (एस) गठबंधन द्वारा कल विश्वास मत गिराया जाएगा.' कुमारस्वामी ने कहा, 'हमें पता है कि बेंगलुरु से दो विधायकों का अपहरण कर लिया गया था. एक विधायक हमारे संपर्क में है. शनिवार की सुबह वह हमारे खेमे में शामिल होने वाले हैं.' शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचकर नोवोटेल होटल में ठहरे जद(एस) विधायक रात में बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.

कर्नाटक में सत्ता की भारी उठापटक के बीच तमाम तरह के डील, तोड़फोड़ और समझौते की कोशिशों की खबरें आ रही है. इस बीच खबर यह है कि जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु से उसके दो विधायकों का ‘अपहरण’ कर लिया …

Read More »

लोकतंत्र का काला द‍िन: कहीं कर्नाटक विधानसभा का हाल यूपी जैसा न हो जाए

देशभर में कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार के फ्लोर टेस्ट का जिक्र है. आखिर इसी फ्लोर टेस्ट के जरिए राज्य सरकार का भविष्य तय होना है. इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा का जिक्र होना बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के साथ एक काला अध्‍याय जुड़ा हुआ है और आशंका है आज कर्नाटक विधानसभा में ऐसी स्‍थिति बन सकती है. यूपी की 13वीं विधानसभा अबतक सबसे विवादित मानी जाती है. ये विधानसभा शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही, राजनीतिक अस्थिरता का प्रतीक बनी और इसमें विधायकों की खुले-आम ख़रीद-फ़रोख़्त और दल-बदल बार-बार देखे गए. इस विधानसभा के दौरान यूपी ने चार सीएम देखे. वहीं एक मौक़ा ऐसा भी आया जब ही एक ही समय मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार विधानसभा में एक साथ बैठे रहे और आख़िरकार शक्ति प्रदर्शन के बाद ही तय हुआ कि असली मुख्यमंत्री कौन है. हालांकि सबसे बड़ा काला अध्‍याय सदन में मारपीट होना था. इस घटना का वीडियो भी मौजूद है और आज तक लोग लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली घटना के रूप में जिक्र करते हैं. लोकतंत्र का काला दिन 21 अक्‍टूबर 1997 भारत के लोकतंत्र के काले दिन के रूप में याद रखा जाएगा. उस दिन विधानसभा के भीतर विधायकों के बीच माइकों की बौछार, लात-घूंसे, जूते-चप्पल सब चले. विपक्ष की ग़ैरमौजूदगी में कल्याण सिंह ने बहुमत साबित कर दिया था. उन्हें 222 विधायकों का समर्थन मिला जो भाजपा की मूल संख्या से 46 अधिक था. कांग्रेस नेता प्रमोत तिवारी ने सदन में वोटिंग की मांग की. कांग्रेस के साथ बीएसपी विधायक भी हंगामा करने लगे. इस बीच एक विधायक ने स्‍पीकर पर माइक फेंक द‍िया. इसके बाद विधायकों में हाथापाई होने लगी. 40 से अध‍िक विधायकों को गंभीर चोटें आईं. कालेदिन से पहले ये हुआ 13वीं विधानसभा के लिए 17 अक्तूबर 1996 को नतीजे आए. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत नहीं मिला था. 425 सीटों की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी 173 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि समाजवादी पार्टी को 108, बहुजन समाज पार्टी को 66 और कांग्रेस को 33 सीटें मिलीं. तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने राष्ट्रपति शासन को छह महीने बढ़ाने के लिए केंद्र को सिफ़ारिश भेजी. हालांकि राष्ट्रपति शासन का पहले ही एक साल पूरा हो चुका था. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हुए राष्ट्रपति शासन छह महीने बढ़ाने के केंद्र के फ़ैसले को मंज़ूरी दे दी. इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए. शुरुआत हुई एक बेमेल राजनीतिक गठबंधन से. बसपा और बीजेपी दोनों पार्टियों ने छह-छह महीने राज्य का शासन चलाने का फ़ैसला किया. इस तालमेल से पहले 17 अक्‍टूबर 1995 में भाजपा ने ही बसपा सरकार से समर्थन वापस लिया था, जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. पहले छह महीनों के लिए 21 मार्च 1997 को बसपा की मायवती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. विधानसभा अध्यक्ष के मुद्दे पर दोनों पार्टियों में मतभेद हुए. बाद में बीजेपी के केसरीनाथ त्रिपाठी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की मंज़ूरी बसपा ने दे दी. मायावती के छह महीने पूरे होने के बाद बीजेपी के कल्याण सिंह 21 सितंबर 1997 को मुख्यमंत्री बने. मायावती सरकार के अधिकतर फ़ैसले बदले गए और दोनों पार्टियों के बीच मतभेद खुल कर सामने आ गए. सिर्फ़ एक महीने के भीतर ही मायावती ने 19 अक्‍टूबर 1997 को कल्याण सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया. राज्यपाल रोमेश भंडारी ने दो दिन के भीतर ही यानी 21 अक्‍टूबर को कल्याण सिंह को अपना बहुमत साबित करने का आदेश दिया. बसपा, कांग्रेस और जनता दल में भारी टूट हुई और इन पार्टियों के कई विधायक पाला बदलकर बीजेपी के साथ हो गए. काले दिन के बाद क्‍या हुआ विधानसभा में हुई हिंसा के बाद राज्यपाल रोमेश भंडारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश कर दी. 22 अक्तूबर को केंद्र ने इस सिफ़ारिश को राष्ट्रपति के आर नारायणन को भेज दिया. लेकिन राष्ट्रपति नारायणन ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफ़ारिश को मानने से इनकार कर दिया और दोबारा विचार के लिए इसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश को दोबारा राष्ट्रपति के पास न भेजने का फ़ैसला किया. दो मुख्यमंत्री इसके बाद कल्याण सिंह ने दूसरी पार्टियों से आए हर विधायक को मंत्री बना दिया. देश के इतिहास में पहली बार 93 मंत्रियों के मंत्री परिषद को शपथ दिलाई गई. विधानसभा अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी ने सभी दलबदलूओं विधायकों को हरी झंडी दे दी. इस फ़ैसले की बहुत आलोचना हुई. 21 फ़रवरी 1998 को राज्यपाल रोमेश भंडारी ने सीएम कल्याण सिंह को बर्ख़ास्त कर जगदंबिका पाल को रात में साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी. हाईकोर्ट ने अगले दिन यानी 22 फ़रवरी को राज्यपाल के आदेश पर रोक लगा दी और कल्याण सिंह सरकार को बहाल कर दिया. उस दिन राज्य सचिवालय में अजीब नज़ारा देखने को मिला क्योंकि वहां दो-दो मुख्यमंत्री बैठे हुए थे. जगदंबिका पाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज़ हो गए थे, लेकिन जब उन्हें हाई कोर्ट का आदेश लिखित में मिला तो वे कल्याण सिंह के लिए कुर्सी छोड़कर चले गए. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 26 फ़रवरी को एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन हुआ. इसमें कल्याण सिंह की जीत हुई. कल्‍याण सिंह के हाथ से भी गई सत्‍ता 1999 में बीजेपी से कल्‍याण सिंह की भी छुट्टी हो गई. उसके बाद बीजेपी के रामप्रकाश गुप्ता को उत्तर प्रदेश की बागडोर सौंपी. वे 12 नवंबर 1999 को राज्य के मुख्यमंत्री बने. हालांकि वह बेहतर सीएम साबित नहीं हो सके. गुप्‍ता के इस्‍तीफे के बाद 28 अक्‍टूबर 2000 को राजनाथ सिंह ने कुर्सी संभाली. वहीं 14वें व‍िधानसभा चुनाव से पहले मार्च 2002 में फ‍िर राष्‍ट्रपति शासन लगा था. बीजेपी और रालोद के समर्थन से मई 2002 में मायावती सीएम के रूप में फ‍िर से वापस आई.

देशभर में कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार के फ्लोर टेस्ट का जिक्र है. आखिर इसी फ्लोर टेस्ट के जरिए राज्य सरकार का भविष्य तय होना है. इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा का जिक्र होना बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के साथ एक काला अध्‍याय जुड़ा हुआ है और …

Read More »

राशिफल 19 मई: लोग आपकी प्रतिभा पहचानेंगे, लालच से बचें

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): पति पत्‍नी में आपसी तकरार हो सकती है। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटकेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। निवेश सलाह लेकर करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यापार में परिवर्तन की संभावना है। सरकारी अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। आपका स्‍वभाव मिलनसार रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। यात्रा शुभ। GEMINI (21 मई – 20 जून): शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रतिस्‍पर्धा में जीत हासिल होगी। खर्च पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पैतृक संपत्ति प्राप्‍त हो सकती है। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होगी। व्‍यापार में व्‍यस्‍तता बढ़ेेगी। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): वैवाहिक जीवन में समरसता बढ़ेगी। जमीन जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। रोजगार के नए व अच्‍छे अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। पत्‍नी व बच्‍चों का पूर्ण सहयोग आपको सफलता दिलाएगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): लोग आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्‍न रहेगा। महत्‍वपूर्ण समाचार प्राप्‍त हो सकता है। बच्‍चाें का पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का लुत्‍फ उठाएंगे। आय के स्रोत बढ़ेंगे। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): व्‍यर्थ के कार्यों में समय व्‍यतीत होगा। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रह सकता है। सहयोगी कार्य में व्‍यवधान पैदा करेंगे। मित्रों की सलाह से काम बनेंगे। विद्यार्थी परिश्रम से सफलता प्राप्‍त करेंगे। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आर्थिक लाभ के लिए किसी लालच में न पड़ें। दूसरों की मदद के लिए तत्‍पर रहेंगे। समाज में प्र‍तिष्‍ठा बढ़ेगी। संतान आपके कहने में रहेगी। माता पिता का स्‍नेह व आशीर्वाद प्राप्‍त होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पड़ोसियों से मधुर संबंध बनेंगे। अपनी चतुराई से महत्‍वपूर्ण कार्यों को निपटा लेंगे। मितव्‍ययी दृष्टिकोण अपनाएंगे। घर परिवार में प्रसन्‍नता का माहौल रहेगा। व्‍यापार व्‍यवसाय में लाभ होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): कार्य की अधिकता स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डाल सकती है। किसी भी लड़ाई झगड़े में न पड़ें। घर की जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। पत्‍नी से मन मुटाव हो सकता है। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): मुश्किलों का डटकर मुकाबला करेंगे। कार्यस्‍थल पर धोखा हो सकता है। परिवार में खुशहाली रहेगी। मित्रों का व्‍यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा। भगवान के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। मेहमानों का आगमन हो सकता है। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): आपकी जीवनशैली में परिवर्तन लाएंगे। खानपान व सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यापार नौकरी की व्‍यस्‍तता के चलते परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। निवेश अर्थलाभ दे सकता है।ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): पति पत्‍नी में आपसी तकरार हो सकती है। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटकेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। निवेश सलाह लेकर करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यापार में परिवर्तन की संभावना है। सरकारी अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। आपका स्‍वभाव मिलनसार रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। यात्रा शुभ। GEMINI (21 मई – 20 जून): शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। प्रतिस्‍पर्धा में जीत हासिल होगी। खर्च पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। CANCER (21 जून – 22 जुलाई): पैतृक संपत्ति प्राप्‍त हो सकती है। आय व्‍यय का संतुलन बनाकर चलेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होगी। व्‍यापार में व्‍यस्‍तता बढ़ेेगी। नया वाहन क्रय कर सकते हैं। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): वैवाहिक जीवन में समरसता बढ़ेगी। जमीन जायदाद के कार्यों में सावधानी रखें। रोजगार के नए व अच्‍छे अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। पत्‍नी व बच्‍चों का पूर्ण सहयोग आपको सफलता दिलाएगा। VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): लोग आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्‍न रहेगा। महत्‍वपूर्ण समाचार प्राप्‍त हो सकता है। बच्‍चाें का पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का लुत्‍फ उठाएंगे। आय के स्रोत बढ़ेंगे। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): व्‍यर्थ के कार्यों में समय व्‍यतीत होगा। स्‍वास्‍थ्‍य कुछ कमजोर रह सकता है। सहयोगी कार्य में व्‍यवधान पैदा करेंगे। मित्रों की सलाह से काम बनेंगे। विद्यार्थी परिश्रम से सफलता प्राप्‍त करेंगे। SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आर्थिक लाभ के लिए किसी लालच में न पड़ें। दूसरों की मदद के लिए तत्‍पर रहेंगे। समाज में प्र‍तिष्‍ठा बढ़ेगी। संतान आपके कहने में रहेगी। माता पिता का स्‍नेह व आशीर्वाद प्राप्‍त होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): पड़ोसियों से मधुर संबंध बनेंगे। अपनी चतुराई से महत्‍वपूर्ण कार्यों को निपटा लेंगे। मितव्‍ययी दृष्टिकोण अपनाएंगे। घर परिवार में प्रसन्‍नता का माहौल रहेगा। व्‍यापार व्‍यवसाय में लाभ होगा। मन प्रसन्‍न रहेगा। CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): कार्य की अधिकता स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डाल सकती है। किसी भी लड़ाई झगड़े में न पड़ें। घर की जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी। पत्‍नी से मन मुटाव हो सकता है। नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): मुश्किलों का डटकर मुकाबला करेंगे। कार्यस्‍थल पर धोखा हो सकता है। परिवार में खुशहाली रहेगी। मित्रों का व्‍यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा। भगवान के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। मेहमानों का आगमन हो सकता है। PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): आपकी जीवनशैली में परिवर्तन लाएंगे। खानपान व सेहत पर ध्‍यान रखें। व्‍यापार नौकरी की व्‍यस्‍तता के चलते परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। निवेश अर्थलाभ दे सकता है।

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): पति पत्‍नी में आपसी तकरार हो सकती है। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटकेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। निवेश सलाह लेकर करें। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): व्‍यापार में परिवर्तन की …

Read More »

अब एक शख्स ले सकेगा अधिकतम 18 सिम, ई-सिम को मिली मंजूरी

मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अब सेवा प्रदाता या नया कनेक्शन लेने के लिए सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इंबेडेड सिम (ई-सिम) के प्रयोग को मंजूरी देने वाले नए दिशानिर्देश जारी कर यह व्यवस्था दी है। इसके साथ ही विभाग ने प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता को अधिकतम 18 तक सिम का प्रयोग करने की भी इजाजत दे दी है। नए दिशा निर्देशों के मुताबिक जब भी कोई उपयोगकर्ता अपनी सेवा प्रदाता कंपनी बदलना या नया कनेक्शन लेना चाहेगा, तो उसके यंत्र में इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल यानी ई-सिम डाल दी जाएगी। उस ई-सिम में उस उपयोगकर्ता द्वारा प्रयोग की जा रही सभी सेवा प्रदाताओं की सूचनाएं अपडेट कर दी जाएंगी। इसके साथ ही डॉट ने सिर्फ मोबाइल फोन के लिए नौ सिम के साथ मशीन-टु-मशीन मिलाकर कुल 18 सिम के प्रयोग की इजाजत दी है।

मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अब सेवा प्रदाता या नया कनेक्शन लेने के लिए सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इंबेडेड सिम (ई-सिम) के प्रयोग को मंजूरी देने वाले नए दिशानिर्देश जारी कर यह व्यवस्था दी है। इसके साथ ही विभाग ने प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता को अधिकतम 18 …

Read More »

Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये की छूट

Mi Mix 2 - चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. पिछले साल ही इस बेजल लेस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में कटौती हुई है. अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया था. घटी हुई कीमतें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के Mi Home मे लागू होंगी. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब इसकी कीमत में कटौती देखने को मिल रही है. इससे पहले भी इसमें 3,000 रुपये की कटौती हुई है. चूंकि अब इस स्मार्टफोन का अगला मॉडल Mi Mix 2S लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसकी कीमतें कम होना सही भी है. हालांकि Mi Mix 2S भारत में नहीं लॉन्च हुआ है और फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह भारत में कब लॉन्च होगा. Mi Mix 2 – स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोसेसर Snapdragon 835 ऑक्टाकोर दिया गया है जो इसे फास्ट बनाएगा. बेहतर कैमरे के लिए कंपनी ने इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. सेंसर की बात करें तो इसमें 1.25 माइक्रॉन लार्ज पिक्सल दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन का कैमरा Mi 6 वाला ही है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम ट्रे है जिसमें दोनों नैनो सिम का ऑप्शन है. इसके अलावा इसमें कई स्टैंडर्ड सेंसर्स हैं. इनमें कंपस मैग्नेटोमीटर, ऐक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर शामिल हैं. इसके अलावा वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3G और 4G कनेक्टिविटी भी दी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट ही मिलता है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Mi Mix 2 – चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. पिछले साल ही इस बेजल लेस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में कटौती हुई है. अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत में 35,999 …

Read More »

21 मई को लॉन्च होगा सैमसंग GALAXY J6

सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी मुंबई में 21 मई को एक इवेंट भी आयोजित करने जा रही है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी J को लॉन्च कर सकती है. फोन कि चर्चा इंटरनेट पर चल रही है. गैलेक्सी J को लेकर कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है. सैमसंग फोन को इस महीने की 21तारीख को लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि लॉच होने के बाद ये फोन अगले दिन से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध भी रहेगा. फोन को कंपनी कुछ नए फीचर्स के साथ पेश करेगी. कंपनी ने ट्विटर पर फोन से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडिओ से पता चलता है कि फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर पर चलेगा. यूजर्स को 2 जीबी और 3 जीबी के रैम में भी खरीद सकते है. बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है. फोन के स्टोरेज कि बात करें तो फोन 32 GB और 64 GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी मुंबई में 21 मई को एक इवेंट भी आयोजित करने जा रही है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी J को लॉन्च कर सकती है. फोन कि चर्चा इंटरनेट पर चल रही है. गैलेक्सी J को लेकर कंपनी …

Read More »

10वीं पास यहां करें आवेदन, 20 हजार रु मिलेगी सैलरी

इंडियन कोस्ट गार्ड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: मल्टी टास्किंग ड्राइवर शिक्षा की आवश्यकता: 10TH रिक्तियां: 02पोस्ट वेतन रुपये: 19900 अनुभव: 2 - 3 वर्ष नौकरी करने का स्थान: हल्दिया,कोलकाता आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन कोस्ट गार्ड मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Coast Guard Regional Headquarters , 6th Floor, Synthesis Business Park, Shrachi Building, Rajarhat, New Town, West Bengal 700161 महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/05/2018

इंडियन कोस्ट गार्ड 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है. रिक्ति का नाम: मल्टी टास्किंग ड्राइवर शिक्षा की …

Read More »

ग्रेजुएट के लिए निकली वैकेंसी, यह है आवेदन की प्रक्रिया

नौकरी के लिए पता Tata Institute of Social Sciences, Off-Campus Hyderabad, S.R Sankaran Block TSIPARD Campus, Rajendranagar, Hyderabad - 500030 महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/05/2018

TISS 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन TISS में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: सहायक शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 01पद वेतन …

Read More »

सलमान के ‘किस’ के बाद इस लड़की को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

एकता के शो को साइन करने पर योगिता ने इसे किसी सपने के सच होने जैसा बताया है। योगिता का कहना है, 'यह मेरी जिंदगी का सबसे लकी महीना है। काफी समय से एक्टिंग में किस्‍मत आजमा रही थी लेकिन एक ही महीने में मुझे इतनी सफलता मिली कि मैं सातवें आसमान पर पहुंच गई हूं। सलमान के साथ काम करना मेरी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभव में से एक था।' वह आगे कहती है, 'मैं लंबे समय से अच्‍छे ब्रेक की तलाश में थी, लेकिन अब पीछे मुड़कर इस महीने की ओर देखती हूं तो लगता है सभी प्रयासों का अच्‍छा नतीजा मिला है।' अमेरिका के टीवी शो ' पॉवर 10 ' के तर्ज पर बना सलमान खान का ये शो 'दस का दम' का पहला सीजन साल 2008 में आया था और एक साल बाद दूसरा सीजन भी।

टीवी शो ‘दस का दम’ का तीसरा सीजन 2018 के जून में ऑन एयर होगा। शो के होस्ट सलमान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से टीवी शो ‘दस का दम’ के नए सीजन का प्रोमो जारी किया जो कि काफी मजेदार है। इस प्रोमो में एक प्रतिभागी से …

Read More »

Box office : ‘राज़ी’ की कमाई बजट से कहीं ज्यादा, हफ्तेभर में ये कमाया

प्रचार के खर्च के साथ केवल 37 करोड़ रुपए में बनी 'राज़ी' जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। टिकट खिड़की भी इस फिल्म को एक हफ्ते में करीब 56.69 करोड़ रुपए दे चुकी है। विदेश से छह दिन में 18.8 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं। गुरुवार को इसे 5.35 करोड़ रुपए मिले हैं। बुधवार को भी इस फिल्म की कमाई 5.90 के करीब रही थी। इस तरह सोमवार से बुधवार तक यह फिल्म छह करोड़ का औसत बनाए थी। यह तो आम दिनों में भी वीकेंड जैसी कमाई कर रही है। करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस तरह यह अब शुद्ध मुनाफा कमा रही है। यह फिल्म सुपरहिट हो गई है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर 'फिलहाल' से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'तलवार' ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है। बता दें कि इसका वीकेंड शानदार रहा था। सोमवार को कमाई में कोई खास कमी नहीं आई। सोमवार को इसे 6.30 करोड़ रुपए मिले। शुक्रवार की तुलना में यह कमाई मात्र 17 फीसद कम थी, जो वाकई बड़ी बात है। इसकी पहले दिन की कमाई ने भी चौंका दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म शुक्रवार को चार-पांच करोड़ कमाएगी, लेकिन आंकड़ा 7.53 करोड़ का सामने आया था। फिर शनिवार को इसे 11.30 करोड़ रुपए मिले। संडे इसकी जेब में 14.11 करोड़ रुपए दे गया। वीकेंड पर इसके पास लगभग 33 करोड़ रुपए थे। इस फिल्म ने 14 दिन पहले रिलीज हुई '102 नॉट आउट' की कुल कमाई को भी पीछे कर दिया है। अमिताभ की फिल्म की कमाई अभी 41 करोड़ रुपए है। 'राजी' इससे कहीं आगे जाने वाली है। फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं। वैसे आलिया ने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया और नतीजा यह है कि इस फिल्म के लिए खासी उत्सुकता है। आलिया 'सहमत' नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बड़ी सीधी-साधा लगती है, लेकिन असल में भारतीय जासूस हैं। आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक, आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। वहां भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

प्रचार के खर्च के साथ केवल 37 करोड़ रुपए में बनी ‘राज़ी’ जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। टिकट खिड़की भी इस फिल्म को एक हफ्ते में करीब 56.69 करोड़ …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com