TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

बेहद सस्ते में सेल किए जा रहे हैं Vivo के स्मार्टफोन्स, 18 तक मौका

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने बुधवार को वीवो नॉकआउट कार्निवल सेल की घोषणा की है. सेल 16 मई से शुरू होकर 18 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जाएंगे. इस तीन दिवसीय सेल का आयोजन वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है. सेल के दौरान ग्राहकों को Vivo V5 Plus और V5s क्रमश: 14,990 रुपये और 12,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि इनकी वास्तविक कीमत क्रमश: 25,990 रुपये और 18,990 रुपये है. यानी Vivo V5 Plus स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसके अलावा V5 स्मार्टफोन को 17,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह सेल में Y66 स्मार्टफोन को 15,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा हाल में लॉन्च हुए V9 और V9 Youth एडिशन स्मार्टफोन की खरीद पर SBI डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके अलावा कार्निवल ऑफर के दौरान 1,000 रुपये तक का लकी ड्रा कूपन और बुकमायशो की ओर से 500 रुपये की कीमत वाला कपल मूवी वाउचर भी दिया जा रहा है. इन सबके अलावा वीवो सभी स्मार्टफोन्स मॉडल्स पर 12 महीने के लिए 'नो कॉस्ट EMI' का भी ऑफर दे रहा है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने बुधवार को वीवो नॉकआउट कार्निवल सेल की घोषणा की है. सेल 16 मई से शुरू होकर 18 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर्स दिए जाएंगे. इस तीन दिवसीय सेल का आयोजन वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर …

Read More »

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 6, यहां जानें कीमत और खूबियां

OnePlus ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन OnePlus 6 को भारत में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला iPhone X और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. भारत में इसकी पहली बिक्री 21 मई से अमेजन इंडिया की साइट से होगी. भारत में OnePlus 6 की कीमत 6GB/64GB के लिए 34,99 रुपये और 8GB/ 128GB के लिए 39,999 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर के तौर पर पहले हफ्ते में SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड उपयोग करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही सभी प्रमुखों बैंकों के लिए तीन महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI का भी विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा. IDEA की ओर से इस स्मार्टफोन के साथ 370GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाएगा. OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन्स इस नए स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी दी गई है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही मौजूद है. इसके रियर कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz) 2x2 MIMO के साथ, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, USB Type-C (v2.0) और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

OnePlus ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन OnePlus 6 को भारत में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला iPhone X और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. भारत में इसकी पहली बिक्री 21 मई से अमेजन इंडिया की साइट से होगी. …

Read More »

फेसबुक ने पेश किए दो बेहतरीन फीचर्स

दिग्गज सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने यूजर्स के लिए अपने पलटफोर्म पर कुछ नए बदलाव किए है. इस नए फीचर के तौर आप अब आप फेसबुक कैमरा से ली गयी तस्वीरों को सेव कर पाएंगे. हालाँकि ये फोटो और वीडियो सिर्फ देखने के लिए उपलब्ध होंगे. दरअसल ये डाटा क्लाउड पर जाकर सेव होगा. इसकी ख़ास बात ये है कि यहाँ सेव हुए डाटा को आप शेयर भी कर सकते है. एक टेक वेबसाइट से बातचीत में फेसबुक स्टोरीज के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर कॉनर हेज ने बताया कि, 'इस प्लैटफॉर्म पर केवल वही विडियो और फोटो सेव किए जा सकेंगे जिन्हें फेसबुक कैमरा की मदद से लिया गया है. यह फीचर ऐंड्रॉयड फेसबुक के लिए अभी उपलब्ध है. लेकिन अभी ये साफ़ नहीं है कि कंपनी की योजना इसे iOS प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की है या नहीं.' इसके अलावा फेसबुक ने वॉइस पोस्ट फीचर को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. जिस प्रकार आप वीडियो स्टोरी पोस्ट करते है उसी प्रकार अब आप ऑडियो नोट भी पोस्ट कर सकते है. इसके आलावा नए फीचर के तहत ऑडियो नोट्स के साथ हैंडसेट में सेव्ड इमेज को भी जोड़ा जा सकता है. इस विषय पर अखिक जानकारी देते हुए हेज ने बताया कि, 'फेसबुक यह फीचर इसलिए लाया है ताकि लोग अपने फ्रेंड्स और फैमिली से फेसबुक पर ऑथेंटिक तरीके से कनेक्ट हो सकें.' हेज के मुताबिक, 'वॉइस पोस्ट के जरिए लोग नए तरीके से अपनी भावनाएं लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे.' आपको बता दें कि इस फीचर के साथ आप अपनी वॉइस पोस्ट को न्यूज़ फीड में शेयर कर पाएंगे.

दिग्गज सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने यूजर्स के लिए अपने पलटफोर्म पर कुछ नए बदलाव किए है. इस नए फीचर के तौर आप अब आप फेसबुक कैमरा से ली गयी तस्वीरों को सेव कर पाएंगे. हालाँकि ये फोटो और वीडियो सिर्फ देखने के लिए उपलब्ध होंगे. दरअसल ये डाटा क्लाउड …

Read More »

500 से भी कम में आने वाले 5 शानदार ब्लूटूथ स्पीकर

इन दिनों ब्लूटूथ स्पीकर्स का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. हममें से ज्यादातर लोग चाहते है कि वो भी किसी ब्लूटूथ स्पीकर को साथ लेकर घूमें. हालांकि काम कीमत पर अच्छा वायरलेस स्पीकर मिलना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आज अहम् आपके लिए कुछ ऐसे बजट ब्लूटूथ स्पीकर्स लेकर आये है जो आपकी जेब के हिसाब से काफी किफायती साबित होंगे. इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे है जो 500 रूपए से भी कम कीमत पर आते है. इन स्पीकर्स को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. -Sonilex SL-BS172FM इस स्पीकर में आपको एफएम रेडियो, कार्ड के जरिए गाने सुनने की व्यवस्था, 3.5 एमएम का आटउपुट जैक, 4 घंटे का बैटरी बैकअप. कीमत- 499 रुपये -Faiza Bluetooth 3 3 वाट के इस स्पीकर में 600 एमएएच की बैटरी दी गयी है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट और मेमोरी कार्ड स्लौट दिया गया है. कीमत- 399 रुपये -Hiper Song Mini Speaker HS 404 इसमें 3 घंटे का बैकअप देने वाली लिथियम बैटरी दी गई है. यह 3 वाट का स्पीकर है. कीमत- 449 रुपये -Signature bt speaker 011 यह स्पीकर भी 3 वाट की क्षमता के साथ आता है. इसमें भी आपको मेमोरी कार्ड और यूएसबी स्लौट मिलेगा. कीमत- 448 -Konarrk Pill 2.0 डिजाइन के मामले में शानदार दिखने वाले इस स्पीकर के माध्यम से आप कॉलिंग भी कर सकते है. इस स्पीकर में मैमोरी कार्ड और पेन ड्राइव दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इन दिनों ब्लूटूथ स्पीकर्स का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. हममें से ज्यादातर लोग चाहते है कि वो भी किसी ब्लूटूथ स्पीकर को साथ लेकर घूमें. हालांकि काम कीमत पर अच्छा वायरलेस स्पीकर मिलना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आज अहम् आपके लिए कुछ ऐसे बजट ब्लूटूथ स्पीकर्स लेकर …

Read More »

बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली फ्रेशर के लिए वैकेंसी, यह है आवेदन करने का तरीका

बैंक ऑफ़ इंडिया 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ़ इंडिया में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: कार्यालय सहायक शिक्षा की आवश्यकता: B.A, B.Sc, B.Com रिक्तियां: 01पद वेतन रुपये: 15000 अनुभव: फ्रेशर नौकरी करने का स्थान: लखनऊ आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर बैंक ऑफ़ इंडिया मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक ऑफ़ इंडिया में 31/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: कार्यालय सहायक शिक्षा की आवश्यकता: …

Read More »

12वीं पास जल्द करें आवेदन, यहां है नौकरी का सुनहरा मौका

IOCL 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन IOCL में 16/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर ऑपरेटर शिक्षा की आवश्यकता: ITI, 12TH रिक्तियां: 58पोस्ट वेतन रुपये: 10500 - रुपये . 24500/- प्रति महीने अनुभव: 1 - 2 वर्ष नौकरी करने का स्थान: भारत भर में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/06/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16/06/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड IOCL मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा। नौकरी के लिए पता Indira Gandhi Centre for Atomic Research, Scope Complex, Core-2, Institutional Area, New Delhi, Delhi महत्वपूर्ण तिथियाँ इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/06/2018

IOCL 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन IOCL में 16/06/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: जूनियर ऑपरेटर शिक्षा की आवश्यकता: ITI, 12TH रिक्तियां: 58पोस्ट …

Read More »

सलमान की फिल्म में दिशा पाटनी को मिला रोल

सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' बनाने वाले अली अब्बास जफर ने सलमान खान के साथ नई फिल्म शुरू कर दी है। 'भारत' नाम की इस फिल्म में अब दिशा पाटनी की एंट्री हुई है। इस फिल्म में उन्हें ट्रेपिज आर्टिस्ट का रोल करना है, जो 60 के दशक के सर्कस में काम करती है। दिशा का रोल भले ही इस फिल्म में छोटा हो, लेकिन वे इस बड़ी उपलब्धि मान रही हैं। दिशा को सलमान के साथ काम करने का भी उत्साह है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बागी 2' ने 150 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा यहां लीड रोल करेंगी। अरसे बाद प्रियंका और सलमान साथ काम कर रहे हैं। दोनों पहले 'मुझसे शादी करोगी', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'सलाम-ए-इश्क' में साथ काम कर चुके हैं। अब लगभग एक दशक बाद दोनों साथ आ रहे हैं। वैसे बता दें कि इस बीच दो मौके आए जब प्रियंका और सलमान खान साथ काम कर सकते थे, लेकिन बात बन ही नहीं सकी। 'लंदन ड्रीम्स' और 'मैं और मिसेज खन्ना' में दोनों साथ काम करने वाले थे। 'लंदन ड्रीम्स' में असिन के आने से पहले प्रियंका को इस रोल को ऑफर किया गया था। उन्होंने ने ही इस फिल्म को साइन नहीं किया था। फिर प्रियंका ने 'मैं और मिसेज खन्ना' के लिए इनकार किया, तब करीना को यह काम दिया गया था। 'भारत' का हिस्सा बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने कहा,"भारत! मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्रतीक्षा कर रही हूं और काफी लंबे वक़्त के बाद सलमान और अली के साथ काम करने वाली हूं। मैंने अपनी पिछली फिल्मों में उनसे बहुत कुछ सीखा है और यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह फ़िल्म मुझे क्या सिखाती है। मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद जो मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब मूवी में आप सभी से मुलाक़ात होगी।" निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा " हमारी फिल्म बॉलीवुड में प्रियंका के लिए घर वापसी की तरह है। हॉलीवुड फ़िल्म और ब्लॉकबस्टर ग्लोबल टीवी शो में एक कलाकार के रूप में खुद को साबित करने के बाद "भारत" के साथ प्रियंका एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रही है। "भारत" 70 वर्षों से फैले हुए और दुनिया के विभिन्न देशों में स्थापित होने के बावजूद भारत और इसकी संस्कृति में निहित है। प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी भारतीय कलाकार हैं और वह फिल्म के लिए एकदम परफ़ेक्ट है। प्रियंका की बेहतरीन एक्टिंग और उनकी अविश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय अपील, फ़िल्म को ओर बड़ा बनाने में मददगार साबित होगा।" प्रियंका से मुलाक़ात करने के लिए अली अब्बास जफर और निर्माता अतुल अग्निहोत्री खास तौर पर न्यूयॉर्क गए थे और वहां उन्हें फिल्म की जानकारी दी गई। प्रियंका को अली की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत फ़िल्म के लिए हामी भर दी। 'गुंडे' में प्रियंका को निर्देशित कर चुके अली ने कहा "हमें प्रियंका चोपड़ा में 'भारत' की आत्मा मिली है। चूंकि भारत में प्रेम कहानी बहुत ही परिपक्व और बहुत सूक्ष्म है, ऐसे में हमें एक ऐसे कलाकार की ज़रुरत थी जो इसे बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित कर सके। उनका किरदार फिल्म की आत्मा है और पूरी फिल्म में वह सलमान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नज़र आएंगी। वह फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ की प्रभावशाली पात्र है।

सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ बनाने वाले अली अब्बास जफर ने सलमान खान के साथ नई फिल्म शुरू कर दी है। ‘भारत’ नाम की इस फिल्म में अब दिशा पाटनी की एंट्री हुई है। इस फिल्म में उन्हें ट्रेपिज आर्टिस्ट का रोल करना है, जो 60 के दशक के सर्कस …

Read More »

शादी के बाद सोनम लंदन रहेंगी या मुंबई, दिया जवाब

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद लोगों को अब यह जानने की उत्सुकता है कि सोनम लंदन में रहेंगी या मुंबई में. दरअसल, आनंद का बिजनेस लंदन में भी है और वो अपना ज्यादातर समय वहीं बीताते हैं. एक अखबार से बातचीत में सोनम ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा- किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन मैं हमेशा लंदन में ही रहती हूं. मैं वहां 4-5 महीने रहती हूं. बाकी समय मैं मुंबई में गुजारती हूं. आगे भी ऐसा ही होने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर सोनम-हर्ष की भिड़ंत पर अनिल कपूर बोले- मैं चिंतित उन्होंने एक दूसरे अखबार से कहा- मैं पिछले 2 साल से मुंबई और लंदन के चक्चर लगा रही हूं. मेरी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला. पिछले दो साल से जो होता आया है, वही आगे भी होता रहेगा. सोनम ही नहीं, उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर बदला नाम, देखें पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि सोनम और आनंद ने लंदन में घर खरीद लिया है और दोनों वहीं सैटल हो जाएंगे. दोनों की शादी से कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि वो मुंबई में घर की तलाश कर रहे हैं. आपको बता दें कि 8 मई को सोनम और आनंद ने मुंबई में सोनम की मौसी कविता सिंह के बंगले पर शादी की थी. उसके बाद शाम को द लीला में रिसेप्शन रखा गया था. 13 मई को सोनम कान्स के लिए रवाना हो गई थीं. अब वो भारत लौट चुकी हैं. कान्स: लहंगे के बाद गाउन में सोनम, सेकेंड अपीयरेंस ने किया इंप्रेस पति का सरनेम लगाने से हुई आलोचना शादी के बाद सोनम ने अपने नाम के आगे आहूजा सरनेम लगा दिया है. उनके इस फैसले पर उनकी आलोचना की जा रही है. लोगों उनके फेमिनिज्म को सपोर्ट करने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन कम ही लोगों ने यह नोटिस किया कि आनंद ने भी शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदला लिया है. अब उनका नाम आनंद एस आहूजा है. यानी आनंद सोनम आहूजा.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद लोगों को अब यह जानने की उत्सुकता है कि सोनम लंदन में रहेंगी या मुंबई में. दरअसल, आनंद का बिजनेस लंदन में भी है और वो अपना ज्यादातर समय वहीं बीताते हैं. एक अखबार से बातचीत में सोनम ने इस सवाल …

Read More »

हिमेश रेशमिया ने हनीमून पर पत्नी के साथ रोमांटिक होकर शेयर की फोटो

हिमेश रेशमिया ने हनीमून पर पत्नी के साथ रोमांटिक होकर शेयर की फोटो

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी नई दुल्हन के साथ दुबई में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 11 मई के दिन हिमेश ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी कर ली. दोनों ने चुपके से शादी की थी लेकिन शादी के बंधन में बंधने …

Read More »

Womens T20: प्रदर्शनी मैच के लिए टीमों का ऐलान, इन भारतीयों को मिली कमान

बीसीसीआई ने 22 मई को आईपीएल के क्वालिफायर से पहले होने वाले महिला T-20 प्रदर्शनी मैच के लिए13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये मैच 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ही आईपीएल 2018 का पहला क्वालिफायर मैच भी होगा। जिन दो टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा, उसमें एक टीम का नाम आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स है तो दूसरे को आईपीएल सुपरनोवाज नाम दिया गया है। टेलब्लेजर्स की कमान धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। वहीं हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा की कप्तान होंगी। इस मुकाबले के लिए कुल 26 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लानिन अब फिट हो गई हैं और सुपरनोवाज की तरफ से खेलेंगी। इस टीम में इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनिएल वाट, मिथाली राज, पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति के अलावा विकेटकीपर तानिया भाटिया भी होंगी। दूसरी तरफ ट्रेल ब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। उनके अलावा इस टीम में अलिशा हिली(विकेटकीपर), सुजी बेट्स और भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी होंगी। टीमों के कप्तानों के ऐलान के वक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स(CoA) की सदस्य डायना एडल्जी ने कहा कि, मैं इस मैच के लिए टीमों का ऐलान करने काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं। ये अपनी तरह का पहला T-20 प्रदर्शनी मैच होगा। IPL Trailblazers: स्मृति मंधाना(कप्तान), एलिसा हिली(विकेटकीपर), सुजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रॉड्रिग्स, डेनिएल हेजल, शिखा पांडे, लि ताहुहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालन हेमलता। IPL Supernovas: डेनिएल वाट, मिताली राज, मेग लानिंग, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), सोफी डेवाइन, एलिसी पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्रकार, मेघन शुट, राजश्वेरी गायकवाड़, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया(विकेटकीपर)

बीसीसीआई ने 22 मई को आईपीएल के क्वालिफायर से पहले होने वाले महिला T-20 प्रदर्शनी मैच के लिए13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये मैच 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ही आईपीएल 2018 का पहला क्वालिफायर मैच भी होगा। जिन …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com