TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के लिए पीएम के इंतजार से SC को एतराज

135 किलोमीटर लम्बे ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे जो कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते जाता है को लेकर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एक्सप्रेस-वे तैयार है तो उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस महीने के आखिर तक उद्घाटन नहीं होता है, तो 1 जून से इसे जनता के लिए खोल दिया जाए. सुनवाई में NHAI ने बताया कि हमने उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री से कहा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर वो नहीं करते हैं तो आप क्यों नहीं कर देते, मेहनत तो आप लोगों की है. पिछली सुनवाई में आपने कहा था कि अप्रैल में उद्घाटन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सात इंटरचेंज मौजूद हैं, जिससे एक से दूसरे शहर तक जा सकते हैं. पहले 29 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे का 81 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि डेडलाइन फरवरी 2019 की है. हम ये काम जून 2018 तक पूरा कर लेंगे. कोर्ट ने कहा है कि इस काम में देरी जनता के लिए अच्छी नहीं होगी.

135 किलोमीटर लम्बे ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे जो कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद के रास्ते जाता है को लेकर नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एक्सप्रेस-वे तैयार है तो उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस महीने के आखिर …

Read More »

युवराज सिंह ने पूरी की कैंसर से जूझ रहे प्रशंसक की ख्‍वाहिश

युवराज ने रॉकी के पिता से कहा कि वे हमेशा सकारात्‍मक रुख रखें और अपने बेटे के सामने भावुक न हों। हमेशा अच्‍छा ही सोचें। किंग्स इलेवन पंजाब को 12 मई को इंदौर में कोलकाता नाइटराइडर्स से मुकाबला करना है।

अपने बुलंद हौसलों के दम पर कैंसर पर विजय पाने वाले सितारा क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज अपने ऐसे नन्‍हे प्रशंसक की मुराद पूरी की जो खुद इस असाध्‍य बीमारी से जूझ रहा है। इस नन्‍हे कैंसर पेंशेंट का नाम है रॉकी दुबे।11 साल के रॉकी की कल शहर के …

Read More »

IPL 2018 : फिंच के हेलमेट पर लगी बाउंसर, गुस्से में स्टंप तोड़ा

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को होलकर स्टेडियम में पसीना बहाया। इस दौरान एक स्थानीय गेंदबाज की बाउंसर किंग्स इलेवन के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच के हेलमेट पर लगी। गुस्से में फिच ने बल्ला घुमाते हुए स्टंप तोड़ दिया। अभ्यास के दौरान बाउंसर न फेंकने की हिदायत रहती है क्योंकि इससे बल्लेबाज के चोटिल होने का खतरा रहता है मगर एक स्थानीय गेंदबाज की बाउंसर फिच को लगी। इससे वह बेहद नाराज नजर आए। किंग्स इलेवन को शनिवार को आईपीएल के मुकाबले में केकेआर का सामना करना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है। किंग्स इलेवन 10 मैचों से 12 अंकों के साथ तीसरे और केकेआर 11 मैचों से 10 अंकों के साथ पांचवें क्रम पर है। विवादों से दूर खिलाड़ियों पर नजर रखते रहे सहवाग : पिछले मैच में हार के बाद प्रीति जिटा और वीरेंद्र सहवाग की मैदान में हुई बहस से किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी परेशान हैं। इस विवाद से दूर सहवाग ने शुक्रवार को अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी। किंग्स इलेवन की पूरी टीम अभ्यास में जुटी।

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को होलकर स्टेडियम में पसीना बहाया। इस दौरान एक स्थानीय गेंदबाज की बाउंसर किंग्स इलेवन के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच के हेलमेट पर लगी। गुस्से में फिच ने बल्ला घुमाते हुए स्टंप तोड़ दिया। अभ्यास के दौरान बाउंसर न फेंकने की हिदायत …

Read More »

IPL: राजस्थान रॉयल्स में जान डाल रहीं गौतम की ये छोटी-छोटी पारियां

राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के नायक रहे कृष्णप्पा गौतम (4 गेंदों में 13 रन) ने डेविड विली के ओवर में दो छक्के लगाकर रॉयल्स के खेमे में जान भरी. गौतम हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद जोस बटलर के लिए काम आसान कर गए. ड्वेन ब्रावो आखिरी ओवर करने आए, जिसमें 12 रन चाहिए थे. बटलर (नाबाद 95) ने शुरू से स्ट्राइक अपने पास रखी और एक छक्के की मदद से आवश्यक रन बनाकर अपनी टीम को जरूरी जीत दिलाई. गौतम की छोटी, लेकिन जोरदार पारियां - मौजूदा आईपीएल में 29 साल के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. गौतम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.20 रुपये में खरीदा है. 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने ऐसे समय 11 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर जीत दिलाई, जब 14 गेंदों में 38 रनों की दरकार थी. गौतम ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. -दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2 मई को खेले गए मैच में गौतम ने 6 गेंदों में नाबाद 18 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा. उस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 8 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी. आखिरकार वह आखिरी गेंद पर पह छक्का नहीं लगा पाए थे, जिससे उनकी टीम 4 रनों से हार गई. -चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 मई को गौतम ने 4 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली. उन्होंने वैसे समय में रन बनाए, जब 'करो या मरो' के मुकाबले में टीम को 12 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पहली तीन गेंदों में 2 छक्के जड़ दिए और जिससे टीम की जीत आसान हो गई.

राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. राजस्थान की टीम को और तीन मैच खेलने हैं, ऐसे में वह अपने जोरदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर …

Read More »

स्टार नडाल का विजय अभियान रुका, नंबर-1 का ताज भी गंवाया

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया. गत चैंपियन नडाल मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में जीत दर्ज करने के बाद यहां आए थे. इसके साथ ही थियेम ने जीत के उनके अभियान पर भी रोक लगा दी. स्पेनिश स्टार नडाल ने गुरुवार को अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को मात देकर लगातार क्लेकोर्ट पर रिकॉर्ड 50वां सेट जीतने का कारनामा किया था. इस नतीजे के बाद रोजर फेडरर अब सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे. अब थियेम का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा. उधर, महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा ने हमवतन कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-6, 6-3 से हराया. अब फाइनल में उनका मुकाबला नीदरलैंड्स की किकि बर्टेंस से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को 6-2, 6-2 से मात दी.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया. गत चैंपियन नडाल मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में जीत दर्ज करने के बाद यहां आए थे. इसके …

Read More »

IPL 2018 : इंदौर में आज फिर क्रिकेट की धूम, कार्तिक-अश्विन होंगे आमने सामने

आईपीएल में आज सुपर शनिवार में दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला आज शाम को 4 बजे से पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए जहां पंजाब बुधवार को इंदौर पहुंच गई थी, वहीं कोलकाता गुरुवार को इंदौर पहुंची थी. पंजाब इंदौर के होलकर स्टेडियम …

Read More »

घर में उम्मीद की आखिरी किरण जगाने उतरेगी बैंगलोर

आइपीएल-11 में लगातार छठे वर्ष प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आइपीएल में संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिए जोर-आजमाइश करेगी. दिल्ली की टीम में इस बार काफी बदला लेकिन दिल्ली की किस्मत नहीं बदली. गंभीर के बीच में कप्तानी छोड़ने और श्रेयस अय्यर के कमान संभालने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फेल नजर आई. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर पाई है. अब वह प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम की स्थिति भी दिल्ली जैसी ही है. उसने भी अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले जीते है. रॉयल चैलेंजर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उसने 17 अप्रैल 2016 के बाद डेयरडेविल्स से कोई मैच नहीं गंवाया है. उसकी टीम अपने इस प्रतिद्वंद्वी पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. डेयरडेविल्स अपने आखिरी मैचों को घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर खेल रही है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 9 विकेट की हार से उसकी धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स के लिए भी विराट कोहली (396) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन वह भी एबी डी'विलियर्स (286), मनदीप सिंह (232) और डी कॉक (201) की तरह टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. विराट का यह घरेलू मैदान है और वह जानते हैं कि यहां उन्हें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा.

आइपीएल-11 में लगातार छठे वर्ष प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आइपीएल में संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आज अंतिम स्थान पर आने से बचने के लिए जोर-आजमाइश करेगी. दिल्ली की टीम में इस बार काफी बदला लेकिन दिल्ली की किस्मत नहीं …

Read More »

बगदादी के करीबी समेत IS के पांच बड़े आतंकी दबोचे गए

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को दबोचे जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन आतंकियों को इराकी और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के समन्वय से पकड़ा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में इराकी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दबोचे गए आतंकियों में चार इराकी और एक सीरियाई है। इनकी गिरफ्तारी तीन महीने के अभियान का नतीजा है। वे सीरिया और तुर्की में छुपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने अखबार को बताया कि आईएस के कई बड़े आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। इस साल की शुरुआत में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। सीरिया के अबू जैद अल-इराकी को तुर्की के सकार्या शहर से पकड़ा गया। वह अपनी सीरियाई पत्नी के साथ तुर्की में अपने भाई की पहचान पर रहता था। वह बगदादी का भरोसेमंद सहयोगी था और विभिन्न देशों में आईएस के बैंक खाते देखता था।आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को दबोचे जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन आतंकियों को इराकी और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के समन्वय से पकड़ा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में इराकी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दबोचे गए आतंकियों में चार इराकी और एक सीरियाई है। इनकी गिरफ्तारी तीन महीने के अभियान का नतीजा है। वे सीरिया और तुर्की में छुपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने अखबार को बताया कि आईएस के कई बड़े आतंकियों पर नजर रखी जा रही थी। इस साल की शुरुआत में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। सीरिया के अबू जैद अल-इराकी को तुर्की के सकार्या शहर से पकड़ा गया। वह अपनी सीरियाई पत्नी के साथ तुर्की में अपने भाई की पहचान पर रहता था। वह बगदादी का भरोसेमंद सहयोगी था और विभिन्न देशों में आईएस के बैंक खाते देखता था।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच मोस्ट वांटेड आतंकियों को दबोच लिया गया है। इनमें आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेहद करीबी अबू जैद अल-इराकी भी शामिल है। इनके पकड़े जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर आतंकियों को …

Read More »

पीएम मोदी पहुंचे पशुनपतिनाथ मंदिर, नेपाल दौरे का आज अंतिम दिन

नेपाल अपने दौरे के दूसरे दिन काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। पीएम के आगमन को लेकर यहां विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री यहां बने मंदिरों में दर्शन के बाद भागवान पशुपतिनाथ का अभिषेक भी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मुक्तिनाथ धाम मंदिर पहुंचे। यहां पीएम का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा की साथ ही यहां की शांति और सुंदरता का जी भर के अनुभव किया। मुक्तिनाथ धाम मंदिर को नेपाल में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस स्थान को पृथ्वि के चार स्थानों में अहम माना जाता है। यहां भगवान विष्णु को श्राम से मुक्ति मिली थी। प्रधानमंत्री इसके बाद काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इससे पहले भी पीएम जब नेपाल दौरे पर आए थे तो उन्होंने यहां पर दर्शन और पूजा की थी। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने जनकपुर में माता सीता के मंदिर में दर्शन के साथ ही विशेष पूजा भी की थी। पीएम मोदी के इस सांस्कृतिक यात्रा के दौरान उन्होंने जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत करने के अलावा रामायण सर्किट को भी महत्वपूर्ण बताया। View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter ANI ✔ @ANI Prime Minister Narendra Modi at #Nepal's Muktinath Temple. 07:57 - 12 May 2018 125 34 people are talking about this Twitter Ads information and privacy मोदी-ओली ने रखी 900 मेगावाट के जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को रिमोट के जरिये 900 मेगावाट के अरुण-3 जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला रखी। यह संयंत्र पूर्वी नेपाल के तुमलिंगतर क्षेत्र में स्थापित होगा। नेपाल में इस परियोजना के जरिये 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आने की संभावना है। इस संयंत्र के स्थापित होने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। हाल ही में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई इंवेस्टमेंट बोर्ड नेपाल (आइबीएन) की बैठक में "सतलुज जल विद्युत निगम पावर डेवलेपमेंट कंपनी" को इसका लाइसेंस प्रदान किया था। यह भारत सरकार की कंपनी "सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड" की सब्सिडिरी कंपनी है। जलविद्युत उत्पादन के इतिहास में अरुण-3 सबसे ज्यादा क्षमता की परियोजना है। इसका निर्माण पांच साल में पूरा होना है। नेपाल इस समय बिजली की कमी से जूझ रहा है। इस संयंत्र में उत्पादन शुरू होने के बाद उसकी घरेलू जरूरतें पूरी हो सकेंगी। ओली ने की पुराने नोट बदलने की अपील नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी के दौरान बंद हुए 1,000 और 500 के पुराने भारतीय नोट बदलने की गुजारिश की। ये नोट नेपाल के बैंकों और नागरिकों के पास अभी भी मौजूद हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेपाल के साथ सभी गलतफहमियां दूर कर ली गई हैं, लेकिन नोट बदलने के आग्रह पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। दोनों प्रधानमंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओली ने कहा कि नेपाल भारत के साथ आपसी विश्वास पर आधारित मजबूत रिश्तों का ख्वाहिशमंद है जो कभी-कभी उभरने वाले या छोटे-मोटे मतभेदों से प्रभावित न हों, क्योंकि पड़ोसियों के बीच ऐसे मतभेद स्वाभाविक हैं। वह अपरोक्ष रूप से 2015 में नेपाल में नए संविधान के अस्तित्व में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने नेपाली संविधान दिवस (19 सितंबर) तक सभी मसलों का समाधान कर लेने पर सहमति व्यक्त की है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में करीब आधा दर्जन अहम मसलों पर सहमति बन गई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में हुए चुनाव और उसके परिणाम नेपाल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते अंतरसरकारी संबंधों से ऊपर हैं, यह परिवार की तरह ज्यादा हैं। मोदी ने कहा, वह चारों तरफ जमीन से घिरे नेपाल को जमीन और जल दोनों से जुड़े राष्ट्र में बदलने के ओली के विजन का पुरजोर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, "आज की वार्ता में हमने दोनों देशों के बीच कृषि, अंतरदेशीय जलमार्ग और रेलवे के क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर विचार-विमर्श किया। इससे दोनों देशों के लोगों और व्यापार के बीच आपसी संपर्क बढ़ेगा। अंतरदेशीय जलमार्ग के क्षेत्र में हमारा सहयोग बेहद अहम है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के कृषि मंत्रियों के बीच भी जल्द बैठक होगी ताकि कृषि शोध, कृषि शिक्षा और कृषि विकास के लिए रोडमैप पर काम शुरू हो सके। मोदी ने काठमांडू के कैंसर अस्पताल में भाभाट्रॉन रेडिएशन थैरेपी मशीन लगाने की भी घोषणा की। दोनों नेताओं ने 4,600 मेगावाट की भारत-नेपाल संयुक्त पंचेश्वर बहुउद्देश्यीय परियोजना निर्माण के लिए जल्द से जल्द बैठक करने पर सहमति जताई

नेपाल अपने दौरे के दूसरे दिन काठमंडु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। पीएम के आगमन को लेकर यहां विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री यहां बने मंदिरों में दर्शन के बाद भागवान पशुपतिनाथ का अभिषेक भी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मुक्तिनाथ धाम मंदिर पहुंचे। यहां …

Read More »

भारतीय नौसेना के पोत करेंगे मालदीव के EEZ की संयुक्त निगरानी

मालदीव के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की संयुक्त निगरानी के लिए भारतीय नौसेना का एक पोत तैनात किया गया है. इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट में सुधार लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. भाषा के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कहा कि उसके पोत सुमेधा को 9 से 17 मई तक के लिए मालदीव के EEZ की संयुक्त निगरानी के लिए तैनात किया गया है. नौसेना ने कहा कि यह मालदीव के विशाल EEZ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और भारतीय नौसेना का प्रयास है. नौसेना ने कहा कि यह तैनाती उसके 'मिशन आधारित तैनाती' के तौर पर की गई है. मालदीव एक छोटा-सा देश सही, लेकिन वास्तव में भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जानिए ऐसी दस वजहें कि हम मालदीव के हालात पर मूकदर्शक क्यों नहीं रह सकते... 1. मालदीव हिंद महासागर में सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जगह पर स्थित है. यह हमारे देश के लक्षद्वीप समूह से महज 700 किमी. दूर है. मालदीव एक ऐसे महत्वपूर्ण जहाज मार्ग से सटा हुआ है जिससे होकर चीन, जापान और भारत जैसे कई देशों को ऊर्जा की आपूर्ति होती है. भारत का करीब 97 फीसदी अंतरराष्ट्रीय व्यापार हिंद महासागर के द्वारा ही होता है. इसलिए यह समझा जा सकता है कि इसके मार्गों को सुरक्ष‍ित करना भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण है. 2. हिंद महासागर इलाके में 40 से ज्यादा देश और दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी है. चीन ने एंटी पायरेसी अभियान के नाम पर दस साल पहले हिंद महासागर में अदन की खाड़ी तक अपने नौसैनिक जहाज भेजने शुरू किए. इसकी वजह से मालदीव का महत्व लगातार बढ़ता गया और अब यह अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीति का केंद्र बन गया है. 3. भारत अब दक्ष‍िण एशिया में एक महत्वपूर्ण ताकत बन गया है. हिंद महासागर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके लिए भारत को सुरक्षा और प्रतिरक्षा के क्षेत्र में मालदीव के साथ सहयोग कायम करना होगा. 4. चीन का मालदीव के साथ बढ़ता आर्थिक सहयोग भारत के लिए चिंता की बात है. मालदीव के विदेशी कर्ज में करीब 70 फीसदी हिस्सा चीन का हो गया है. इसके पहले दशकों तक मालदीव के भारत के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं. वहां चीन का दूतावास 2011 में ही खुला है. भारत इसके काफी पहले 1972 में ही वहां अपना दूतावास खोल चुका था. इसलिए अब भारत को चीन के इस दबदबे को कम करने के लिए कोई कदम उठाना ही होगा. मौजूदा राजनीतिक संकट इसके लिए एक मौका है. 5. भारत और मालदीव का दशकों पुराना धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और कारोबारी रिश्ता है. मालदीव को 1965 में आजादी मिलने के बाद मान्यता देने वाले पहले देशों में भारत शामिल है. इसलिए मालदीव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. 6. मालदीव में करीब 25,000 भारतीय रहते हैं, जो दूसरा सबसे बड़ा विदेशी समुदाय है. मालदीव में हर साल जाने वाले पर्यटकों का करीब 6 फीसदी भारत का है. वहां खासकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं. वहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. 7. मालदीव से भारत में भी बड़ी संख्या में वहां के नागरिक शिक्षा, उपचार और कारोबार के लिए आते हैं. भारत में उच्च शिक्षा या उपचार के लिए लॉन्ग टर्म वीजा हासिल करने वाले मालदीव के नागरिकों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है. 8. मालदीव की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा यह चाहता है कि इस संकट के दौर में भारत मदद करे. इनमें पूर्व राष्ट्रपति नशीद की पार्टी एमडीपी जैसे विपक्षी दल और उनके समर्थक भी हैं. 9. मालदीव सार्क का सदस्य देश है. सार्क में भारत की भूमिका एक अगुआ राष्ट्र की तरह है. ऐसा ही चलता रहा तो मालदीव के आगे चलकर सार्क से बाहर निकल जाने के आसार हैं. इसलिए भारत के लिए यह जरूरी है कि उसे किसी तरह सार्क में बनाया रखा जाए. मालदीव सार्क का एकमात्र ऐसा देश है जहां पीएम मोदी का दौरा नहीं हुआ है. 10 . मालदीव एक सुन्नी मुसलमान बहुल देश है. मौजूदा राष्ट्रपति यामीन ने देश में धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दिया है. ऐसा माना जाता है कि मालदीव से बड़ी संख्या में नौजवान सीरिया जाकर आइएसआइएस में भर्ती हुए हैं. कमजोर मालदीव धार्मिक अतिवादियों और कट्टरपंथियों की पनाहगाह बन सकता है. इसके अलावा वहां तस्करी और नशीली दवाओं का व्यापार भी बढ़ सकता है. यह सब भारत की चिंता बढ़ाने वाली बातें हैं. हमारे बगल में पहले से पाकिस्तान जैसा धार्मिक कट्टरता वाला देश है, हम पड़ोस में एक और इस्लामी कट्टर देश को वहन नहीं कर सकते, इस पर अंकुश लगाना होगा.

मालदीव के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) की संयुक्त निगरानी के लिए भारतीय नौसेना का एक पोत तैनात किया गया है. इस कदम को दोनों देशों के संबंधों में आई गिरावट में सुधार लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. भाषा के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कहा कि …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com