TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

कर्नाटक चुनाव LIVE: 11 बजे तक 24% वोटिंग, कुंबले के अलावा श्रीश्री ने भी डाला वोट

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य के 55,600 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 4.96 करोड़ मतदाता अलग-अलग पार्टियों के कुल 2600 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अनील कुंबले और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक 10.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी हासन जिले के होलेनरसीपुरा के बूथ नंबर 244 पर जाकर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद बाहर आए देवगौड़ा ने कहा कि हमें सरकार बनाने की संभावना नजर आ रही है। इससे पहले मतदान शुरू होते ही सदानंद गौड़ा ने पुत्तुर में जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदयुरप्पा ने शिकारपुर में अपना वोट डाला। वोट डालने पहुंचे देवगौड़ा वोट डालने से पहले येदयुरप्पा ने मंदिर में जाकर पूजा कि और इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि 'राज्य में लोग सिद्धारमैया सरकार से तंग आ चुके हैं। मैं लोगों से वर्तमान सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील करता हूं। मैं राज्य में लोगों को अच्छी सरकार दूंगा।' येदयुरप्पा ने किया मतदान राज्य में शांति और निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने भारी तैयारियां की हैं। इसके लिए 3.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार एक मोबाइल ऐप के जरिए पहली बार मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार की स्थिति के बारे में भी जान पाएंगे। राज्य में 1985 के बाद से कोई पार्टी लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत पाई है। 1985 में रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व में जनता पार्टी दोबारा चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी। उसके बाद से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। सिद्दरमैया के लिए आखिरी मौके तक लड़ाई कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान से एक दिन पहले तक जंग जारी रही। यह किसी से छिपा नहीं है कि कर्नाटक में कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी चुनौती तगड़ी है। ऐसे में मतदान से पहले ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग पहुंचकर बादामी सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीरामुलु की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की। कारण बनाया गया उस स्टिंग को जो आठ साल पुराना है। गौरतलब है कि उस स्टिंग में श्रीरामुलू और कर्नाटक के दागी नेता रेड्डी ब्रदर्स के बीच बातचीत दिखायी गयी थी और कथित रूप से जज को रिश्वत देने की बात कही गई थी। हालांकि उस स्टिंग के प्रसारण पर रोक लग गई है। कांग्रेस के केंद्रीय नेता कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर रोक हटाने और श्रीरामुलू के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामले चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पर्याप्त हैं। कांग्रेस ने इसके अलावा कर्नाटक में कुछ स्थानीय टीवी चैनेलों में दिखाए जा रहे चुनाव से जुड़े विज्ञापनों को पार्टी के खिलाफ बताया और तुरंत इसके प्रसारण पर रोक की भी मांग की। ध्यान रहे कि कांग्रेस का पूरा दम सिद्दरमैया पर है। श्रीरामुलू मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं। बादामी का जातिगत आंकड़ा भी सिद्दरमैया के लिए बहुत आसान नहीं है। जबकि चामुंडेश्वरी जैसी दूसरी सीट जहां से सिद्दरमैया भाग्य आजमा रहे हैं वह जदएस का मजबूत गढ़ माना जाता है। हालांकि सिद्दरमैया वहां से पहले एक बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वह बहुत छोटी जीत थी।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य के 55,600 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 4.96 करोड़ मतदाता अलग-अलग पार्टियों के कुल 2600 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर अनील कुंबले और …

Read More »

भद्रावतीः अप्पाजी बने बड़ी चुनौती, पहली बार कमल खिलाने की कोशिश में BJP

कर्नाटक की राजनीति में अप्पाजी एमजे जाना माना चेहरा है और 3 बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वह 2013 के चुनाव में जनता दल (एस) के टिकट पर बड़े अंतर से भद्रावती से विधायक चुने गए थे. इससे पहले अप्पाजी 1994 और 1999 में भी इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं. भद्रावती से 13 उम्मीदवार अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से जीआर प्रवीन पटेल और आम आदमी पार्टी की रविकुमार एच अपनी चुनौती पेश करेंगे. बीजेपी ने अब तक इस सीट पर जीत हासिल नहीं की है.

कर्नाटक की राजनीति में अप्पाजी एमजे जाना माना चेहरा है और 3 बार विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. वह 2013 के चुनाव में जनता दल (एस) के टिकट पर बड़े अंतर से भद्रावती से विधायक चुने गए थे. इससे पहले अप्पाजी 1994 और 1999 में भी इस सीट …

Read More »

अलंद तालुकाः जीत का ‘चौका’ लगाने की तैयारी में बीआर पाटिल

भोजराज रामचंद्रप्पा पाटिल यानी बीआर पाटिल कर्नाटक की राजनीति में जाना-माना चेहरा है और राज्य विधानसभा के लिए अब तक 3 बार चुने जा सके हैं. पाटिल कुलबुर्गी के अलंद तालुका का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे जहां वह डिप्टी चेयरमैन थे. पाटिल कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी 'कर्नाटक जनता पार्टी' के नेता थे, लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पार्टी में फूट के बाद कांग्रेस में पहुंचे पाटिल ने 'कर्नाटक जनता पार्टी' का गठन 9 दिसंबर 2012 को किया गया था, फिर 2014 में इसका पुनर्गठन कर दिया गया. हालांकि पद्मानाभा प्रसन्ना ने 2008 में ही पार्टी रजिस्टर्ड करवा ली थी, लेकिन नवंबर, 2012 में येदियुरप्पा के बीजेपी से त्यागपत्र देने और पार्टी के साथ जुड़ने के बाद दिसंबर में इसका औपचारिक गठन किया गया. 2013 में येदियुरप्पा के फिर से बीजेपी के साथ जाने और नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के ऐलान के बाद पार्टी में फूट पड़ गई. इसके बाद वह कांग्रेस से जुड़ गए. यहां पढ़ें: कर्नाटक चुनाव की फुल कवरेज बीआर पाटिल 1983 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर अलंद के विधायक चुने गए. इसके बाद वह 2004 में जनता दल (एस) के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. फिर उन्होंने 2013 में कर्नाटक जनता पक्ष के टिकट पर जीत हासिल की. पाटिल 3 बार विधायक चुने गए, लेकिन उन्हें लगातार 2 बार चुनाव में जीत कभी नहीं मिली. इस बार उनके लिए चुनावी समर में मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा. ऐसे में अगर वह जीत जाते हैं तो पहली बार लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचेंगे. अलंद बीदर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. खास बात यह है कि इस सीट पर करीब 3 दशकों से कांग्रेस या बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की है. इस सीट से बीजेपी की ओर से सुभाष गुट्टेदार उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. जबकि पाटिल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. पाटिल ने पिछले चुनाव में 'कर्नाटक जनता पार्टी' के टिकट पर जनता दल (एस) के सुभाष गुट्टेदार को 67,085 मतों (वोट शेयर 57.31%) के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

भोजराज रामचंद्रप्पा पाटिल यानी बीआर पाटिल कर्नाटक की राजनीति में जाना-माना चेहरा है और राज्य विधानसभा के लिए अब तक 3 बार चुने जा सके हैं. पाटिल कुलबुर्गी के अलंद तालुका का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे जहां वह डिप्टी चेयरमैन थे. …

Read More »

जनकपुर से अयोध्या पहुंची बस का हुआ भव्य स्वागत

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ शुक्रवार को संयुक्त रूप से जनकपुर से अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. अब यह बस अपने पहले 34 यात्रियों को लेकर आज नेपाल जनकपुर से अयोध्या पहुंच गई है. इस बस का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं. वे रामकथा पार्क में जनकपुर से आए लोगों का स्वागत करेंगे. बता दें कि भारत सरकार ने रामायण सर्किट परियोजना के तहत विकास के लिए 15 स्थलों- अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्यप्रदेश), महेंद्रगिरि (ओडिशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक और नागपुर (महाराष्ट्र), भद्रचलम (तेलंगाना), हंपी (कर्नाटक) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) का चयन किया है. इसके पहले बस रात 1 बजकर 50 मिनट पर भारतीय सीमा के भिठामोड पहुंची थी, जहां सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने बस का स्वागत किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल में हैं और यहां उन्होंने जनकपुर में जानकी मंदिर का दर्शन भी किया. जनकपुर-अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा शुरू करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जनकपुर का नाता अटूट है. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, जो माता जानकी के चरणों में आने का मौका मिला. उन्होंने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, 'जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं. यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने से संबंधित रामायण सर्किट का हिस्सा है.'

दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ  शुक्रवार को संयुक्त रूप से जनकपुर से अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. अब यह बस अपने पहले 34 यात्रियों को लेकर आज नेपाल जनकपुर से अयोध्या …

Read More »

पानी की आग में जला औरंगाबाद, लगी धारा 144

पानी की आग में जला औरंगाबाद,

दो समुदायों के बीच के झगडे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भीषण हिंसा का रूप ले लिया है और शहर में धारा 144 लगाने की नौबत आ गई है. इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को एक झगड़े ने दोनों समुदायों के …

Read More »

जानिए कैसे एक गरीब ब्राह्मण बना धन का देवता

शिव पुराण की कथा के अनुसार,पूर्व जन्म में कुबेर देव एक गुणनिधि नामक ब्राह्मण थे.ब्राह्मणरूप बालपन में उन्होंने पिता के द्वारा धर्म शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण की लेकिन धीरे-धीरे गलत मित्रो की कुसंगति के कारण उनका ध्यान धार्मिक कर्मकांडो से हटकर गलत कार्यों में लग गया. गुणनिधि ने धर्म से विमुख होकर अब आलस्य को अपना साथी बना लिया था.उनकी इस आदत से परेशान होकर एक दिन उनके पिता ने उनको घर से बाहर निकाल दिया. तब गुणनिधि ब्राह्मण असहारा और असहाय होकर भीख मांग कर अपना गुजरा करने लगा. एक दिन उसे पूरा समय कुछ भी नहीं मिला भूख प्यास से विचलित होकर वह वन की ओर चले गया. वहां उसे कुछ ब्राह्मण अपने साथ भोग की सामग्री ले जाते हुए दिखाई दिए. भोग सामग्री को देख गुणनिधि की भूख और अधिक बढ़ गई तथा वह भी उन ब्राह्मणो के पीछे चलते हुए गुणनिधि एक शिवालय आ पहुंचा. उसने देखा मंदिर में ब्राह्मण भगवान शिव की पूजा कर रहे थे.भगवान शिव को भोज अर्पित कर वे भजन कीर्तन में मग्न हो गए.रात्रि के समय भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी ब्राह्मण सो गए तभी गुणनिधि ने चुपके से भगवान शिव के सामने रखा भोग को चुराकर भागने लगा. परन्तु भागते समय गुणनिधि का एक पाँव किसी ब्राह्मण पर लग गया तथा वह चोर-चोर चिल्लाने लगा. गुणनिधि जान बचाकर भागा परन्तु नगर के रक्षक का निशाना बन गया तथा उसकी मृत्यु हो गई. उस दिन महाशिवरात्रि का महापर्व था और गलती से ही सही पर उस दिन गरीब ब्राह्मण गुणनिधि से उस व्रत का पालन हो गया जिसके शुभ फल स्वरुप वह अगले जन्म में वह कलिंग देश का राजा बना.अपने इस जन्म में गुणनिधि भगवान शिव का परम भक्त था वह सदैव भगवान शिव की भक्ति में खोया रहता. उसकी कठिन तपस्या को देख भगवान शिव उस पर प्रसन्न हुए तथा उसे वरदान स्वरूप यक्षों का स्वामी तथा देवताओ का कोषाध्यक्ष बना दिया.

शिव पुराण की कथा के अनुसार,पूर्व जन्म में कुबेर देव एक गुणनिधि नामक ब्राह्मण थे.ब्राह्मणरूप बालपन में उन्होंने पिता के द्वारा धर्म शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण की लेकिन धीरे-धीरे गलत मित्रो की कुसंगति के कारण उनका ध्यान धार्मिक कर्मकांडो से हटकर गलत कार्यों में लग गया. गुणनिधि ने धर्म से …

Read More »

जानिए क्यों इस्लाम धर्म में पूजे जाते है महादेव

यह अक्सर देखने और सुनने में आता है कि हिंदू धर्म के अनुयायी मजारों और दरगाहों पर इबादत करने के लिए गए हैं. लेकिन आपने कभी ये सुना है कि कोई मुस्लिम सम्प्रदायवादी भोलेनाथ की पूजा करते हैं. यह कोई कहानी नहीं है, बल्कि यह सच है. दरअसल गोरखपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में महादेव को मुस्लिम के द्वारा पूजा भी जाते है और उनकी इबादत अपने आराध्य कि तरह ही की जाती है. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले में यह जगह ऐसी है जहां भगवान शिव वर्षों से मुस्लिमों के द्वारा पूजे जा रहे हैं. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से 25 किलोमीटर दूर सरेया तिवारी गांव में एक ऐसा शिवलिंग स्थापित मंदिर है,जहाँ पर इस शिवलिंग को हिन्दुओं के द्वारा नहीं बल्कि मुस्लिमों के द्वारा भोलेनाथ की पूजा की जाती हैं.मंदिर में स्थित शिवलिंग की मुस्लिम शागिर्द उसी प्रकार इबादत करते है जैसे अपने आराध्य करते है. बता दे कि ऐसा करने के पीछे एक खास वजह है.दरअसल मुस्लिम जिस शिवलिंग की पूजा करते हैं उसपर कलमा खुदा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि अपने आक्रमण के दौरान महमूद गजनवी ने इसे तोड़ने की कोशिश की थी, मगर वो कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद उसने इस पर उर्दू में "लाइलाहाइल्लललाह मोहम्मदमदुर्र् रसूलअल्लाह" लिखवा दिया ताकि कोई भी हिंदू इसकी पूजा नहीं कर पाए.

यह अक्सर देखने और सुनने में आता है कि हिंदू धर्म के अनुयायी मजारों और दरगाहों पर इबादत करने के लिए गए हैं. लेकिन आपने कभी ये सुना है कि कोई मुस्लिम सम्प्रदायवादी भोलेनाथ की पूजा करते हैं. यह कोई कहानी नहीं है, बल्कि यह सच है. दरअसल गोरखपुर से …

Read More »

ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ SHARP का यह स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी sharp ने हाल ही में अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. बता दे कि कंपनी ने क्वॉस आर2 को मार्केट में उतारा हैं. फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसके फीचर्स काफी ख़ास बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सैटअप देखने को मिलेगा. जो कि काफी खास हैं. वहीं 22.6-मेगापिक्सल और 16.3-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर से लैस है. अगर आप इस स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते हैं, तो आप इसे ब्लैक, प्लेटि​नम व्हाईट, एक्वामरीन, कोरल पिंक और रोज़ रेड कलर विकप्ल की साथ कगरीद सकेंगे. जानिए इसके फीचर्स के बारे में... - इस फ़ोन में आपको 22.6-मेगापिक्सल और 16.3-मेगापिक्सल के दो कैमरा मिलेंगे. - इसकी डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6 इंच की क्यूएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी है - इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3,130एमएएच हैं. - वाई-फाई, 802.11ac, जीपीएस, ब्लूटुथ 5.0, यूएसबी टाइपसी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. - क्वॉस आर2 में सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं. - इसकी रैम की बात करें तो वह 4GB हैं, और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी दी गई हैं. - क्वॉस आर2 एंड्रॉयड ओरियो सिस्टम पर आधारित हैं.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी sharp ने हाल ही में अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. बता दे कि कंपनी ने क्वॉस आर2 को मार्केट में उतारा हैं. फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसके फीचर्स काफी ख़ास बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, …

Read More »

Jio देगी 50 पैसे में आईएसडी कॉल की सुविधा

सस्ती इंटरनेट सेवा और मुफ्त कॉल की सुविधा शुरू करके देश के टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने अब एक और धमाकेदार पहल की है। जियो ने बृहस्पतिवार को 199 रुपये प्रतिमाह वाला नया पोस्टपेड प्लान लांच करने का एलान किया। पोस्टपेड का यह प्लान देश में ऐसे प्लानों में सबसे सस्ता है। खास बात यह है कि जियो के इस नए पोस्टपेड प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग और इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान कॉल और डाटा सर्विस के चार्ज अत्यधिक कम होंगे। अमेरिका और कनाडा में कॉलिंग की सुविधा मात्र 50 पैसे प्रति मिनट की दर पर उपलब्ध होगी। जियो ने अपने बयान में कहा है कि कि नए प्लान 15 मई से उपलब्ध होंगे। जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान पेश किए हैं। "जीरो-टच" पोस्टपेड प्लान में सभी सेवाएं जैसे वॉयस, इंटरनेट, एसएमएस, इंटरनेशनल कॉलिंग प्री-एक्टिवेटेड होंगी। जियो का नया "अनलिमिटेड इंडिया प्लान" केवल 199 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट में शुरू होगी। इस प्लान की खासियत यह है कि इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भारत जैसी दरों पर उपलब्ध होगी। इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान वॉयस कॉल के लिए दो रुपये प्रति मिनट, डाटा के लिए दो रुपये प्रति एमबी और दो रुपये प्रति एसएमएस चार्ज लिया जाएगा। वहीं 500 रुपये प्रतिदिन का प्लान लेने पर इंटरनेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल, डाटा और एसएमएस की असीमित सुविधा होगी। अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग बिना किसी सिक्योरिटी डिपॉजिट के उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि इस समय इंटरनेशनल कॉलिंग चार्ज काफी ज्यादा है। इसके अलावा इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान कॉल और डाटा सर्विस के चार्ज तो और भी ज्यादा हैं

सस्ती इंटरनेट सेवा और मुफ्त कॉल की सुविधा शुरू करके देश के टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने अब एक और धमाकेदार पहल की है। जियो ने बृहस्पतिवार को 199 रुपये प्रतिमाह वाला नया पोस्टपेड प्लान लांच करने का एलान किया। पोस्टपेड का यह …

Read More »

Galaxy Note 8 पर मिल रही है 10,000 रुपये की छूट

सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक Galaxy Note 8 पर छूट मिल रही है. पिछले साल ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप फैबलेट को Note 7 के असफल होने के बाद लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की सराहना की गई और हमारे भी रिव्यू पर भी यह फ्लैगशिप फैबलेट खरा उतरा है. सैमसंग ने यह फैबलेट भारत में 67,900 रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद इसकी कीमत 7,100 रुपये कम हो कर 59,990 हुई. अगर आप इसे पेटीएम से खरीदेंगे तो इसकी खरीदारी पर आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी यह फैबलेट आपको 49,990 रुपये का मिल जाएगा. गौरतलब है कि यह लिमिटेड टाइम के लिए ही ये ऑफर और 31 मई के बाद से यह खत्म हो जाएगा. यानी अगर आपको हाई एंड स्मार्टफोन खरीदना है जो हर पैमाने पर खरा उतरे तो इसे आप घटी हुई कीमत के साथ खरीद सकते हैं. 10000 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में 12 दिन के अंदर दिया जाएगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फैबलेट आम यूज के लिए तो ही है, लेकिन इससे ज्यादा यह प्रोडक्टिविटी के लिए भी है. इसके जरिए आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जो शायद दूसरे स्मार्टफोन के लिए संभव नहीं हैं. इसमें Exynos 9 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो सैमसंग का अपना है. यह प्रोसेसर क्वॉल्कैम स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट वर्जन के बराबर ही है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा सकते हैं इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है यानी iPhone 7 Plus काफी ज्यादा, लेकिन अगर फोन को iPhone 7 Plus के साथ रखेंगे तो यह ज्यादा बड़ा नहीं लगता. ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रीन की ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 है. इसमें सुपर AMOLED के साथ 3K QHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोलुशन 2960X1,440.

सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक Galaxy Note 8 पर छूट मिल रही है. पिछले साल ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप फैबलेट को Note 7 के असफल होने के बाद लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की सराहना की गई और हमारे भी रिव्यू पर भी यह फ्लैगशिप फैबलेट खरा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com