TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

Redmi Note 5 Pro फ्री में हो जाएगा आपका, जानें कैसे

कंपनी ने ग्राहकों के लिए सवाल रखा है कि वो कौन सा प्रोडक्ट Mi Home से घर ले जाना चाहेंगे और क्यों?. सवाल का जवाब देने के बाद आपको इस पेज को लाइक करना होगा और पोस्ट को शेयर भी करना होगा. साथ ही (@mihomein) को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करना होगा. पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग कर उन्हें भी कमेंट करने को भी कहना होगा. इन सबके बाद कंपनी के मुताबिक सबसे अलग जवाब देने वाले को विजेता के रूप में एक Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन दिया जाएगा. एमआई होम का फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/MiHomeIN/?ref=br_rs है.

Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स पेश करते रहती है. इस बीच अब कंपनी अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को फ्री में पाने का मौका दे रही है. कंपनी ने इसके लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन की जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर …

Read More »

कार्बन ने लांच किया कैमरा एक्सपर्ट मोबाइल

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने कार्बन फ्रेम्स एस9 को लांच किया है. कार्बन कंपनी के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोन का कैमरा है. कंपनी की ओर से फोन के फ्रंट पैनल पर ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 8मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हुए है. इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरा सेटअप फ्लैश लाईट से लैस है तथा फ्रेम्स एस9 से बोका इफेक्ट के साथ ही 120 डिग्री एंगल तक की फोटो ली जा सकती है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत बाज़ार में 6,790 रुपए रखी है. इसमें 2,900एमएएच की बैटरी लगी है. कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है. कार्बन का यह स्मार्टफोन एयरटेल कैशबैक आॅफर से साथ लांच किया गया है जिसमें एयरटेल ग्राहकों को यह फोन 2,000 रुपए के कैशबैक के बाद सिर्फ 4,790 रुपए की कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा. कार्बन द्वारा इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 × 720 पिक्सल दिया गया है. 1.25गागाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक 6737 चिपसेट पर यह मोबाइल रन होता है. इसमें 2जीबी रैम व 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने कार्बन फ्रेम्स एस9 को लांच किया है. कार्बन कंपनी के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोन का कैमरा है. कंपनी की ओर से फोन के फ्रंट पैनल पर ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया …

Read More »

सोनी ने भारत में लांच किया नया स्मार्ट टीवी

स्मार्ट टीवी को दौड़ में भागते हुए सोनी कंपनी ने आगे निकलने के लिए अपना नया टीवी बाज़ार में पेश किया है.सोनी ने Bravia X9000F के तीन वेरिएंट Bravia KD-85X9000F, Bravia KD-65X9000F और Bravia KD-55X9000F को लॉन्च किया है. बता दें कि भारत में इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 2,39,000 रुपये रखी गई है. बता दें कि यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड नूगा 7.0 ओएस और सोनी के यूजर इंटरफेस पर काम करेगा. इस टीवी में 16GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है इसके अलवा इसे क्रोमकास्ट फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी के साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें डॉल्वी डिजिटल, डॉल्वी डिजिटल प्लस, डॉल्वी प्लस साउंड सिस्टम लगाया गया है. अगर सोनी के इस 4K HDR स्मार्ट टीवी की खासियत की बात करें तो इसे 3840 x 2160 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है. Bravia KD-85X9000F में 85 इंच, Bravia KD-65X9000F में 65 इंच और Bravia KD-55X9000F में 55 इंच का स्क्रीन कपनी ने दिया है. सोनी के इस स्मार्ट टीवी में 4K HDR X1 Extreme प्रोसेसर से लैस होगा साथ ही इसमें ट्राई ल्यूमिनस डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमे 4K X-रियलिटी PRO वीडियो प्रोसेसर और X-मोशन क्लियरिटी मोशन सेंसर लगाया गया है.

स्मार्ट टीवी को दौड़ में भागते हुए सोनी कंपनी ने आगे निकलने के लिए अपना नया टीवी बाज़ार में पेश किया है.सोनी ने Bravia X9000F के तीन वेरिएंट Bravia KD-85X9000F, Bravia KD-65X9000F और Bravia KD-55X9000F को लॉन्च किया है. बता दें कि भारत में इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत …

Read More »

उड़ीसा: मां-बेटे ने एक साथ पास की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा, ग्रेड भी मिले एक जैसे

उड़ीसा एजुकेशन बोर्ड ने 7 मई को 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए थे. उड़ीसा के 10वीं क्लास के रिजल्ट में मां-बेटे के एक जैसी ही ग्रेड में पास होने की कहानी सामने आई है. एक साथ 10वीं क्लास में पास होने वाले मां-बेटे उड़ीसा के लक्ष्मणनाथ गांव के रहने वाले वाले हैं. लक्ष्मणनाथ गांव की रहने वाली तपाई ने ओपन स्कूलिंग सिस्टम के जरिए 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स के लिए अप्लाई किया था. तपाई ने बागपूंजी ओपन स्कूल सेंटर से पढ़ाई करते हुए 10वीं क्लास में B2 ग्रेड हासिल किया. वहीं बिकास कुमार ने रेगुलर पढ़ाई करते हुए 10वीं क्लास के एग्जाम में B2 ग्रेड हासिल किया है. तपाई ने 19 साल बाद 10वीं क्लास पास की है. उन्होंने 10वीं क्लास पास करने के बाद कहा, ''मैं 1999 में एग्जाम पास करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. अगले साल मेरे माता-पिता ने मेरी शादी कर दी. शादी के बाद भी मैं एग्जाम देना चाह रही थी, लेकिन घर के हालात की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाई. पर इस साल मैंने अपने बेटे के साथ एग्जाम देने का फैसला किया और मुझे खुशी है कि हम दोनों साथ ही पास होने में कामयाब हुए. तपाई के बेटे ने लक्ष्मणनाथ के सीमांता हाई स्कूल से 10वीं क्लास की पढ़ाई की.

उड़ीसा एजुकेशन बोर्ड ने 7 मई को 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए थे. उड़ीसा के 10वीं क्लास के रिजल्ट में मां-बेटे के एक जैसी ही ग्रेड में पास होने की कहानी सामने आई है. एक साथ 10वीं क्लास में पास होने वाले मां-बेटे उड़ीसा के लक्ष्मणनाथ गांव के रहने …

Read More »

पंजाब बोर्ड रिजल्ट: मामूली किसान की बेटी ने हासिल किया राज्य में दूसरा स्थान

''हौसलों में हो उड़ान तो नामुकिन नहीं आसमान को पाना''. कुछ ऐसा ही साबित करके दिखाया है 10वीं के बोर्ड एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाली पंजाब की बेटी जासमीन कौर ने. 10वीं क्लास में दूसरा स्थान हासिल करने वाली जासमीन के पिता बेहद मामूली किसान हैं और वह एक महीने में 10 हजार रुपये भी नहीं कमा पाते हैं. लेकिन घर के इतने खराब हालात होने के बावजूद जासमीन ने अपने सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं रहने दी और यह बड़ा मुकाम हासिल किया. कपूरथला जिले के शिशु मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली जासमीन कौर ने 10वीं क्लास में 650 में से 636 (97.85%) मार्क्स हासिल किए हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्प्रेस ने जब जासमीन के पिता सुखबीर सिंह से बात करने की तो उन्होंने कहा, ''हमारी बेटी ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है, मुझे इस बात की जानकारी तक नहीं थी.'' जासमीन ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और साइंस स्कूल टीचर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''मेरे पेरेंट्स और टीचर्स की वजह से मुझे यह कामयाबी हासिल हुई है. मेरे टीचर रविवार को स्पेशल क्लास लेकर मेरी मदद करते थे. इसलिए मुझे कभी कोई ट्यूशन लेने की जरूरत भी महसूस नहीं हुई.'' जासमीन के पिता ने कहा, ''मेरे पास सिर्फ 1.5 एकड़ जमीन है और उससे मैं परिवार के लिए 2 वक्त की रोटी जितना ही पैसा कमा पाता हूं.'' बता दें कि सुखबीर ने खुद किसान बनने से पहले 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है.

”हौसलों में हो उड़ान तो नामुकिन नहीं आसमान को पाना”. कुछ ऐसा ही साबित करके दिखाया है 10वीं के बोर्ड एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाली पंजाब की बेटी जासमीन कौर ने. 10वीं क्लास में दूसरा स्थान हासिल करने वाली जासमीन के पिता बेहद मामूली किसान हैं और वह …

Read More »

CBI ने निकाली ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी

CBI 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन CBI में 18/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: इंस्पेक्टर शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 52पोस्ट वेतन रुपये: 40000 अनुभव: 10 - 15 वर्ष नौकरी करने का स्थान: भोपाल,चेन्नई,नई दिल्ली,गुवाहाटी,हैदराबाद | सिकंदराबाद,कोलकाता. आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/05/2018 चयन प्रक्रिया इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 18/05/2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन CBI मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा। आवेदन कैसे करे? इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए। योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा.

CBI 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन CBI में 18/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: इंस्पेक्टर शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 52पोस्ट वेतन रुपये: …

Read More »

इस तारीख से पहले करें आवेदन, हाई कोर्ट ने निकाली है वैकेंसी

हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ऑफ मणिपुर 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन हाई कोर्ट ऑफ मणिपुर में 21/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: विधि सहायक शिक्षा …

Read More »

आज ही लगी थी संजय दत्त की ‘रॉकी’, ‘संजू’ के दो पोस्टर्स में देखिए झलक

फ़िल्म के एक पोस्टर में रणबीर कपूर साल 2013 के संजय दत्त के प्रसिद्ध पठानी स्टाइल में नज़र आ रहे हैं। रणबीर कपूर का यह रूप हमें उस समय में ले जाता है जब संजय दत्त जेल जाने से पहले 'अग्निपथ' में अपनी भूमिका के लिए तैयार थे। पोस्टर को साझा करते हुए राजकुमार हिरानी ने ट्वीट किया था "जब मैं रणबीर से मिलता हूं, तो मैं इस बात पर विश्वास नहीं कर पाता कि वह एक साल पहले इस तरह दिखता था जब हम फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे।" बता दें कि इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का पोस्टर शुक्रवार को रिलीज हुआ था। इस बार नए पोस्टर में रणबीर कपूर 'मुन्नाभाई' से मुलाकात करवाई गई थी। यह पोस्टर 2003 में रिलीज हुई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के लुक से प्रेरित है। 'मुन्नाभाई' की रिलीज के बाद ऑरेंज रंग की शर्ट और ब्लू डेनिम दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो गई थी और संजू के नए पोस्टर में रणबीर भी उसी रंग में नज़र आ रहे हैं। 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' पहली फिल्म थी जिसमें निर्देशक राजकुमार हिरानी और संजय दत्त ने एक साथ काम किया था। यह सुपरहिट फिल्म थी और इस फ़िल्म को आज भी खूब पसंद किया जाता है। राजू एक बार फिर मुन्ना भाई को पर्दे पर वापस ले आए हैं लेकिन इस बार रणबीर कपूर के साथ राजू ने यह वापसी की है। निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है 'ये पोस्टर पेश करते हुए 'मुन्नाभाई' की कई यादें घूम रही हैं। पेश हैं रणबीर कपूर।' बता दें कि फिल्म के पोस्टर जारी किए जाने का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को आए पोस्टर में इसमें रणवीर को संजय दत्त के 90 के दशक के लुक में देखा जा सकता है। यह वही दौर था जब सुभाष घई की 'खलनायक' रिलीज हुई थी। इसी दौरान संजय दत्त का टाडा मामले में जेल जाना हुआ था। इस फिल्म के प्रचार में पैटर्न-सा बनता लग रहा है। रणबीर के हर लुक के दो पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। एक पोस्टर में संजय दत्त बने रणबीर का चेहरा नजर आता है और दूसरे में पूरा शरीर। ध्यान दें तो सभी लुक फिल्म के पहले पोस्टर में दिखाए जा चुके हैं। अब एक-एक को अलग-अलग दिनों में रिलीज किया जा रहा है। हर लुक के दो पोस्टर। इस तरह लग रहा है कि कम से कम 10 से 12 पोस्टर कुल रिलीज किए जाएंगे।

‘संजू’ का आज(8 मई) एक नहीं, दो पोस्टर जारी हुए हैं। यह दोनों पोस्टर संजय दत्त की जवानी के दिनों की याद दिला रहे हैं। राजकुमार हिरानी लगभग हर दिन ‘संजू’ के नए पोस्टर के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। फ़िल्म के दो पोस्टर जारी करने के लिए …

Read More »

Box Office : ‘102 नॉट आउट’ बढ़िया कमा रही, अमिताभ-ऋषि की जोड़ी फिर सफल

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी की नई फिल्म '102 नॉट आउट' को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमाघरों में भी इसके शो फुल चल रहे हैं। अाम दिनों में भी इस फिल्म को खासी कमाई हो रही है। सोमवार को इसे 3.02 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। मंगलवार को इसे 2.83 करोड़ मिले। इससे पहले वीकेंड की कमाई 16.65 करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर इसके खाते में टिकट बिक्री से 22.50 करोड़ रुपए आए हैं। शुक्रवार से रविवार तक कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही गया। पहले दिन इस फिल्म को 3.52 करोड़ रुपए की ओेपनिंग मिली। शनिवार को यह कमाई बढ़कर 5.53 करोड़ रुपए हो गई। संडे सबसे खास रहा। छुट्टी वाले दिन परिवारों ने इसे खूब देखा और 7.60 करोड़ इसे मिले। कहा भी जा रहा था कि इस फिल्म को परिवार ही चला सकते हैं क्योंकि इसका कंटेंट ही एेसा है। तय है कि इसकी दौड़ लंबी होगी। यह उन फिल्मों में से है जो पहले दिन कम कमाती हैं और तारीफों के दम पर लंबी चलती हैं। उमेश शुक्ला ने बढ़िया फिल्म बनाई है। इसे देखते हुए इमोशनल न होना, असंभव लगता है। परिवारों को यह मनोरंजन पसंद आने वाला है। एक अलग कहानी है जो काफी कुछ सिखा जाती है। एक बड़ी दिक्कत 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' है। यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है और 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। अमिताभ बच्चन की फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो पिछले कुछ साल में उनकी सबसे अच्छी फिल्म 'वजीर' रही थी जिसे पहले दिन 5.57 करोड़ रुपए मिले थे। यह बात अलग है कि फिल्म हिट नहीं हो पाई थी। हिट फिल्म 'पीकू' को पहले दिन 5.32 करोड़ रुपए मिले थे। 'बिग बी' की सुपरहिट फिल्म 'पिंक' 4.32 करोड़ पहले दिन कमा पाई थी। 'भूतनाथ रिटर्न्स' का पहला दिन 4.07 करोड़ का था। 'तीन' कमजोर रही थी और इसे केवल 2.62 करोड़ रुपए पहले दिन मिले थे। सबसे बुरा हाल राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' का रहा था। इस फ्लॉप फिल्म को 2.10 करोड़ रुपए ही पहले दिन मिले थे। ऋषि कपूर और अमिताभ ने मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से किया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियोज आए। वैसे लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौटी हैं। ये बड़े परदे पर उनकी 27 साल बाद वापसी है। इस फिल्म अमिताभ अपने पूरे रंग में नजर आए हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं। सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी की नई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमाघरों में भी इसके शो फुल चल रहे हैं। अाम दिनों में भी इस फिल्म को खासी कमाई हो रही है। सोमवार को इसे 3.02 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। मंगलवार …

Read More »

कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशन में थी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख अपनी एक्टिंग स्किल और लुक्स के लिए सुर्ख़ियों में बानी रहती है पर क्या आप जानते है कि फिल्म में आमिर खान की ऑनस्क्रीन पहलवान बेटी फातिमा सना शेख प्यार का पंचनामा में "रज्जो" यानि कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी है. फिल्म 'दंगल' में आमिर की बेटी और रेस्लर गीता फोगाट का रोल निभाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने सबसे पहले फिल्म "चाची 420" में कमल और तब्बू की बेटी के किरदार में नज़र आई थी जिसके बाद वो फिल्म आकाशवाणी में नुसरत भरुच की फ्रेंड के रोल में नज़र आई थी. खबरों की माने तो इसी फिल्म के सेट से कार्तिक और दंगल गर्ल पहले अच्छे फ्रेंड्स और बाद में रिलेशनशिप में आये थे. वैसे इन दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय के लिए जिन्दा नहीं रह पाया और ख़त्म हो गया.फिल्म आकाशवाणी भारतीय सिनेमा घर पर कब आई और कब गई यह किसी को पता नहीं चला. इसके अलावा सना साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बिट्टू बॉस' में भी नजर आई थीं. सना के अलावा फिल्म 'कांची' में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस मिष्ठी के साथ भी कार्तिक के लिंकउप की खबरें आई थी.फ़िलहाल कार्तिक अपनी फिल्म सोने के टीटू की स्विटी के लिए सुखियों में चल रहे है. उनकी ज्यादातर फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी हीरोइन नुसरत भरुचा ही है

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख अपनी एक्टिंग स्किल और लुक्स के लिए सुर्ख़ियों में बानी रहती है पर क्या आप जानते है कि फिल्म में आमिर खान की ऑनस्क्रीन पहलवान बेटी फातिमा सना शेख  प्यार का पंचनामा में “रज्जो” यानि कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com