TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

अंबेडकर जयंती: देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा में भीड़ ना जुट सके, इसके लिए नक्सलियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. हथियार बंद नक्सली दिन रात गांव कस्बो का रुख कर रहे है. वो वहां बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री की सभा में ना जाने देने के लिए ताकीद कर रहे हैं. नक्सली गांव-गांव में खुफिया बैठकें ले रहे हैं और गांववालों को पीएम मोदी की सभा में नहीं जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

अंबेडकर जयंती के मौके पर ‘आयुष्मान भारत’ के तहत देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही ग्राम स्वराज अभियान और आदिवासियों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरों से लेकर …

Read More »

अंबेडकर जयंती: संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को शत-शत नमन

14 अक्टूबर, 1956 को नागपुर में अंबेडकर ने खुद और उनके समर्थकों के लिए एक औपचारिक सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया. अंबेडकर ने एक बौद्ध भिक्षु से पारंपरिक तरीके से तीन रत्न ग्रहण और पंचशील को अपनाते हुये बौद्ध धर्म ग्रहण किया. 1948 से अंबेडकर मधुमेह से पीड़ित थे. जून से अक्टूबर 1954 तक वो बहुत बीमार रहे इस दौरान वो नैदानिक अवसाद और कमजोर होती दृष्टि से ग्रस्त थे. 6 दिसंबर 1956 को अंबेडकर जी की मृत्यु हो गई.

भारत को संविधान देने वाले महान नेता डा. भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था. डा. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था. अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान के रूप …

Read More »

उन्नाव रेप केस: आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी विधायक

लखनऊ: उन्नाव रेप केस का मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आज सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा, इसी बीच पीड़िता सहित उसके परिवार को आज मेडिकल चेकअप के लिए लखनऊ लाया जाएगा. सीबीआई, कुलदीप सिंह सेंगर से पीड़िता के सामने भी पूछताछ कर सकती है. कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा मामले में एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई के लखनऊ दफ्तर में बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर से पूछताछ की गई. सीबीआई की तरफ से इस मामले में अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं. कुलदीप सेंगर पर नाबालिग से रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का केस और तीसरा केस विधायक सेंगर के परिवार की तरफ से जो भी शिकायत दी गई है. इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ने शुक्रवार को पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की. पीड़िता के परिवार को सुरक्षा कारणों से उन्नाव में ही एक होटल में रखा गया है. उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज की गई थी. आरोपी विधायक पर उन्नाव के माखी थाने में बुधवार देर रात आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

 उन्नाव रेप केस का मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आज सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा, इसी बीच पीड़िता सहित उसके परिवार को आज मेडिकल चेकअप के लिए लखनऊ लाया जाएगा. सीबीआई, कुलदीप सिंह सेंगर से पीड़िता के सामने भी पूछताछ कर सकती है. कुलदीप सेंगर के …

Read More »

बालक सकपाल कैसे बना ‘ डॉ आंबेडकर’

भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. डॉ. आंबेडकर 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में एक महार परिवार में पैदा हुए. उनके पिता रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश आर्मी में सुबेदार जबकि मां भीमाबाई गृहणी थीं. वह अपने चौदह भाई, बहन में सबसे छोटे थे. उनका परिवार मराठी भाषी था और मूल रूप से वो महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के अंबावाड़ी के थे. पिता रामजी ने आंबेडकर की पढ़ाई पर शुरू से ही ध्यान दिया. जगह-जगह पर उनके त्याग, समर्पण और उपब्लधियों को झांकियों के जरिए दिखाया जा रहा है. युगों-युगों में एक मसीहा पैदा होता है, जिनके विचारों का देश, समाज पर गहरा असर पड़ता है. उनके विचार युगों को बदल जाते हैं. ऐसे ही युग-प्रर्वतक विचार डॉ. आंबेडकर ने दिए हैं. उन्होंने अर्थ-नीतियों से लेकर सामाजिक नीतियों तक, वेलफेयर स्टेट, दलित, किसान, मजदूर और महिला अधिकार जैसे मुद्दों पर गहन विचार दिए हैं. ये विचार आज भी प्रासंगिक हैं. जिनका फायदा आज समाज के हर तबके को हो रहा है. डॉ. आंबेडकर ने 1907 में बम्बई के गर्वमेंट हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की. ऐसा करने वाले वह हिंदुस्तान के पहले महार थे. इससे अंचभित होकर उनके गुरु ने बालक सकपाल से कहा, 'आज तुमने पूरे अंबावाड़े गांव का पूरा नाम रोशन किया है, तो तुम आज से आंबेवाड़ीकर कहलाओगे.' और यहीं उनका सरनेम सकपाल से बदलकर आंबेडकर हो गया. बाद में उन्होंने एलफिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन की. हायर एजुकेशन के लिए डॉ. आंबेडकर बड़ौदा के शासक सैयाजीराव गायकवाड़ से मिली स्कॉलरशिप की मदद से अमेरिका गए. 1917 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से Ph. D. की. इसी साल उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया.

भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म दिवस आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. डॉ. आंबेडकर 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में एक महार परिवार में पैदा हुए. उनके पिता रामजी मालोजी सकपाल ब्रिटिश आर्मी में सुबेदार जबकि मां भीमाबाई गृहणी थीं. वह अपने …

Read More »

डॉ. आंबेडकर की कुछ उपलब्धियाँ

डॉ. आंबेडकर

-आंबेडकर ने ‘द इवोल्यूशन ऑफ फाइनेंस इंडियन रुपी’, ‘नेशनल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया ए हिस्टोरिकल एंड एनालेटिकल’ और ‘प्रॉब्लम ऑफ रूपीज एंड करेंसी इन इंडिया’ जैसी महत्वपूर्ण थ्योरियां लिखीं -जब 1934 में हिल्टन कमीशन भारत में आया तो बाबा साहब की थ्योरी ‘प्रॉब्लम ऑफ रूपीज एंड करेंसी इन इंडिया’ के आधार …

Read More »

हल्की ब्रह्मोस मिसाइल बनाएगा डीआरडीओ

नई दिल्ली : देश का रक्षा अनुसन्धान संगठन अर्थात डीआरडीओ अब अगली पीढ़ी के हल्के ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है.इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 18 हजार करोड़ रुपये की निवेश योजना पर विचार किया गया है.इसमें हल्के ब्रह्मोस का निर्माण भी शामिल है. बता दें कि चेन्नई में चल रही रक्षा प्रदर्शनी में रक्षा शोध संस्थान के चेयरमैन एस. क्रिस्टोफर ने बताया कि संगठन ने करीब 25-30 फीसदी राशि का आवंटन नई परियोजना के विकास के लिए किया है. ब्रह्मोस को भी पनडुब्बी, शिप और विमान से छोड़ने की योजना भी बन रही है. वहीं ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी सुधीर मिश्रा ने बताया कि हमारे पास अगली पीढ़ी के ब्रह्मोस मिसाइल विकसित करने का प्रस्ताव है. इसे ब्रह्मोस एनजी मिसाइल नाम दिया जाएगा. हालाँकि यह मिसाइल वर्तमान ब्रह्मोस की तुलना में हल्की होगी, लेकिन इसकी रेंज समान ही होगी. खास बात यह है कि इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में मौजूद संचार प्रणाली के महानिदेशक जे. मंजुला कहा कि डीआरडीओ लंबी दूरी के राडार पर काम कर रहा है जो 1000 किमी को कवर करेगा.जबकि वैज्ञानिक सलाहकार जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि उस एंटी टैंक मिसाइल पर काम किया जा रहा है, जिसे हेलीकॉप्टर के साथ ही जमीन से भी दागा जा सके.

 देश का रक्षा अनुसन्धान संगठन अर्थात डीआरडीओ अब अगली पीढ़ी के हल्के ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है.इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 18 हजार करोड़ रुपये की निवेश योजना पर विचार किया गया है.इसमें हल्के ब्रह्मोस का निर्माण भी शामिल है. बता दें कि चेन्नई में चल …

Read More »

उन्नाव दुष्कर्म पर राजनीती न करें : साध्वी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए सामूहिक बलात्कार पर चल रही राजनीति के खिलाफ फतेहपुर जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार कानून का पालन कर रही है, किसी भी मामले में हो, कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा और कल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कह दिया है की गुंडागर्दी करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी दल का हो. उन्होने कहा कि जो लोग इस मामले को तूल दे रहे हैं, वह सिर्फ राजनीतिक रोटियॉ सेंकने का काम कर रहे है, भाजपा सरकार बेटियों के सम्मान के प्रति गंभीर है और उनके साथ किसी भी कीमत पर गलत नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि मुझे याद है मायावती के कार्यकाल में बांदा रेप कांड हुआ था जिसमें 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला सुरक्षा के मामले पर सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने ओवैसी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हैदराबाद देखें जहां इनके लोग क्या-क्या कर रहे हैं. उन्होंने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी कांटा बो रही वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अमन की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी सरकार से अधिक दंगे कभी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने देश एवं प्रदेश में हमेशा अमन कायम करने का काम किया है.

 उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए सामूहिक बलात्कार पर चल रही राजनीति के खिलाफ फतेहपुर जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार कानून का पालन कर रही है, किसी भी मामले में हो, कोई भी हो, उसे …

Read More »

भारत- सिर्फ नार्यस्तु संग दुष्कर्मे, क्योंकि रमन्ते सर्वत्र दुर्जनः

हालत बेकाबू हो चले है और इन्हे अब एक ही तरीके से काबू में किया जा सकता है और वो है ईश्वर का अवतार क्योकि अब इंसान के बस की बात नहीं रही की अब वे कुछ कर पाए. शायद वो कुछ करना भी नहीं चाहते उनकी अपनी मज़बूरी है. इंसान सत्ता में है वो किसका साथ दे. यदि गुनाहगारो को सजा दे तो एक बड़े समाज के वोट बैंक को नाराज करने का खतरा है और देश की सहानुभूति पा चूकि पीड़िता को नाराज करे तो भी खतरा कम नहीं है. ऐसे में तीसरा रास्ता अपनाया जाता है, जांच बिठा दी जाये, कमिटी गठित हो और मामले को ठंडा होने दिया जाये, जनता की कमजोर याददाश्त पर उन्हें पूरा यकीन है. इन सब के बीच हम और आप फिर बाट जोह रहे होते है एक नए मामले की जो कुछ दिन सुर्खियों में रह कर खुदबखुद दफ़न हो जायेगा. मगर दफ़न सिर्फ लाशे होती है, रूहें नहीं. ये सभी रूहें अपने लिए इंसाफ मांगने को इकठ्ठा होगी और ईश्वर, अल्लाह, जीजस या वाहेगुरु से कहेगी की आप में कोई भी फिर से धरती पर जन्म लेकर इस हैवानियत के सिलसिले को खत्म करे.

अखबारों के सुर्ख लाल पन्ने चीख चीख कर देश का हाल बयान कर रहे है. लहू का ये लाल रंग खंजरों की करामात नहीं है. इस बार रक्त रंजीत भारत भूमि के गुनहगार दरिंदो की वो सोच है जिसने हैवानियत और हवस के हाथों गुलाम हो कर शैतानों के कारनामो …

Read More »

कठुआ गैंगरेप: आमरण अनशन पर बैठी नाबालिग आरोपी की माँ

श्रीनगर: कठुआ में 8 साल की मासूम से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का मानना है कि गिरफ्तार किया गया 15 साल का नाबालिग मासूम बच्ची की हत्या करने में सबसे आगे था. जांचकर्ताओं का कहना है कि बीते कुछ समय से आरोपी नाबालिग के मन में मुस्लिम गुज्जर समुदाय के प्रति नफरत पैदा हो गई थी. हालांकि आरोपी नाबालिग की मां का कहना है कि उसका बेटा निर्दोष है और वह मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं. आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है. उसके 62 वर्षीय चाचा, जो मामले में मुख्य आरोपी है और 22 वर्षीय चचेरे भाई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग इससे पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा है और उसके परिवार वाले भी उससे परेशान रहते थे. नाबालिग कि माँ ने बताया कि कठुआ दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से करीब तीन महीने पहले उनके बेटे और गुज्जर मुस्लिमों के बीच मारपीट हुई थी. आरोपी की मां भी चाहती थी कि पुलिस उसके बेटे को डांटे ताकि वह सही राह पर आ जाए. यही सोचकर मां अपने बेटे को लेकर पुलिस थाने भी गई थी. जांच अधिकारियों ने बताया कि उसी मारपीट के बाद से आरोपी नाबालिग के मन में गुज्जरों के प्रति नफरत पैदा हो गया था. यहां तक कि पुलिस थाने ले जाने को लेकर उसने अपनी मां से भी बदसलूकी की थी. वहीं आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि वह धूम्रपान करने लगा था और शराब भी पीता था. उसने बताया कि आरोपी को अंधेरे से इतना डर लगता था कि रात में वह घर का गेट बंद करने तक नहीं निकलता था.

 कठुआ में 8 साल की मासूम से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का मानना है कि गिरफ्तार किया गया 15 साल का नाबालिग मासूम बच्ची की हत्या करने में सबसे आगे था. जांचकर्ताओं का कहना है कि बीते कुछ समय …

Read More »

रोडरेज मामले में क्या बोले सिद्धू ?

नवजोतसिंह सिद्धू की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपने ही कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के ख़िलाफ़ रोडरेज एवं गैर-इरादतन हत्या मामले में 3 वर्ष की सजा बरकरार रखने का समर्थन किया है, जबकि वे खुद …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com