TOSNEWS

Swati Srivastava wants good content to reach ur table/palm rajanalytica@gmail.com

राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी

कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार-2''' का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले हैं. सेमीफिनाले यानि शनिवार के एपिसोड में आलिया भट्ट गेस्ट बनकर आएंगी. वे अपनी फिल्म राजी का प्रमोशन करेंगी. आलिया ने शो के बारे में कहा, 'राइजिंग स्टार-2' पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं. इसका लाइव होना अनोखा है और रोमांचक है. मेरी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन के लिए मुझे इस मंच पर आने का मौका मिला, इससे मुझे खुशी हुई है. राइजिंग स्टार प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के लिए अद्भुत मंच है. मैं उन सबको फिनाले के लिए शुभकामनाएं देती हूं. Raazi Trailer: वो जासूस जो देश के लिए शादी कर पहुंच गई पाकिस्तान बता दें, आलिया राइजिंग स्टार के पहले सीजन में भी बतौर गेस्ट आई थीं. उस वक्त उन्होंने लाइव सॉन्ग भी गाया था. उनके गाने की प्रतिभा की सभी ने तारीफ की थी. साथ ही इंडिया ने उन्हें ढेरों वोट दिए थे. देश के इकलौते लाइव सिंगिंग रियलिटी शो के सेमीफिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट अपनी पूरी मेहनत लगा देंगे. इस वक्त शो में 6 सिंगर्स हैं. इन टॉप-6 में से कोई एक ही राइजिंग स्टार-2 की ट्रॉफी का दावेदार बनेगा. आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पोस्टर जारी, कहानी पर बढ़ा सस्पेंस टॉप-6 में हेमंत बृजवासी, अख्तर ब्रदर्स, विष्णुमाया, रोहनप्रीत, जैद अली और चेतन बृजवासी शामिल हैं. इन सभी में हेमंत बृजवासी के ये शो जीतने के काफी ज्यादा चांस हैं. खैर विनर कौन बनेगा इसका पता रविवार को लग जाएगा.

कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार-2”’ का इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले हैं. सेमीफिनाले यानि शनिवार के एपिसोड में आलिया भट्ट गेस्ट बनकर आएंगी. वे अपनी फिल्म राजी का प्रमोशन करेंगी. आलिया ने शो के बारे में कहा, ‘राइजिंग स्टार-2’ पर आने के लिए मैं उत्सुक हूं. इसका लाइव होना …

Read More »

65वां राष्ट्रीय पुरस्कार: श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस, ‘न्यूटन’ बेस्ट हिंदी फिल्म

न्यूटन के लिए पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसकी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा. मैं बहुत उत्साहित हूं ये जानकर कि पूरे देश को न्यूटन में मेरी एक्टिंग बेहतरीन लगी. मेरे डायरेक्टर और को-एक्टर्स ने न्यूटन में मेरे काम को आसान बनाया. राइजिंग स्टार-2 के सेमीफिनाले में आएंगी आलिया, राजी का प्रमोशन करेंगी गाजी को बेस्ट तेलुगू फिल्म घोषित किए जाने पर तापसी पन्नू ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, तीसरी बार मुझे नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस थी. बतौर एक्टर मुझे खुशी है कि मैंने गाजी में अहम किरदार निभाया. एक नजर डालते हैं नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट पर... गैंगरेप पर भड़के सितारों का कैम्पेन, ऐसे लिखा- मैं हिंदुस्तानी हूं मैं शर्मिंदा हूं बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन) बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा) बेस्ट डायरेक्शन- भयानकम (मलयालम फिल्म) बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन) बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी) बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. शेखर कपूर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित करने वाले पैनल के चेयरमैन हैं. उन्होंने ज्यूरी के बाकी मेंबर्स की मौजूदगी ने पुरस्कारों की घोषणा की. इस बार न्यूटन और बाहुबली- द कन्क्लूजन का डंका बजा है. राजकुमार की फिल्म न्यूटन को बेस्ट …

Read More »

इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट है 37 साल का ये निर्देशक, दूसरी फिल्म ने जीता बड़ा अवॉर्ड

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले अमित अवॉर्ड मिलने पर अमित ने खुशी जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अद्भुत कास्ट, क्रू और छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया जहां उन्होंने न्यूटन की शूट पूरी की थी. अपनी फिल्म को अवॉर्ड के लिए चयनित करने के लिए अमित ने ज्यूरी का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, इस प्यार के लिए ज्यूरी और भारतीय दर्शकों को धन्यवाद. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि ये अवॉर्ड और इस फिल्म की सफलता रिलेवेंट पॉलिटिकल सिनेमा के लिए बड़ा स्पेस तैयार करेगी.

नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी ने 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. बेस्ट हिंदी फिल्म की कैटेगरी में न्यूटन ने तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के निर्देशक अमित मासुरकर के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्म के लिए ही इतना बड़ा अवॉर्ड …

Read More »

Gmail वेब को रीडिजाइन करेगा गूगल, ये हैं संभावित नए फीचर्स

जीमेल दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली ईमेल सर्विस है. गूगल अब इसे नया डिजाइन देने की तैयारी कर रहा है. जीमेल ऐप्स मे तो हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल वेब इंटरफेस को जल्द ही नया किया जाएगा. इसका डिजाइन भी बदलेगा और यूजर इंटरफेस में भी बदलाव संभव है. जीमेल वेब में बदलाव के तहत इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो सभी जीमेल यूजर्स के लिए होंगे. गूगल ने अभी पूरी तरह ये साफ नहीं किया है कि जीमेल का नया डिजाइन कैसे होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नया वेब डिजाइन को मोबाइल ऐप के तर्ज पर बदला जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने 2014 में Inbox ऐप को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने वादा किया है की जीमेल वेब यूजर्स को फ्रेश और क्लीन लुक मिलेगा जिसमें स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल के साथ ऑफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. स्मार्ट रिप्लाई फीचर पहले से ही जीमेल ऐप में दिया जाता है जिसमें कस्टम रिप्लाई टेस्क्ट होते हैं और ये ईमेल के कॉन्टेंट के आधार पर खुद से इसके सजेशन मिलते हैं जिसे आप ईमेल के रिप्लाई के तौर पर सेंड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जीमेल का ऑफलाइन ऐक्सेस कंप्यूटर के लिए होगा जिसके तहत ईमेल को कंप्यूटर में ऑफलाइन स्टोर कर सकेंगे. गूगल ने वर्ज को दिए एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम जीमेल में कुछ बड़े अपडेट्स पर काम कर रहे हैं जो अभी ड्राफ्ट फेस में हैं. हमें थोड़े और समय की जरूरत है, इसलिए अभी कुछ शेयर नहीं कर सकते आने वाले समय में आपको ज्यादा जानकारियां मिलेंगी’

जीमेल दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली ईमेल सर्विस है. गूगल अब इसे नया डिजाइन देने की तैयारी कर रहा है. जीमेल ऐप्स मे तो हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन जीमेल वेब में कोई खास इंटरफेस चेंज नहीं दिखा है. द वर्ज की एक …

Read More »

मोबाइल के बाद Jio अब सिम वाला लैपटॉप लाने की तैयारी में!

रिलायंस जियो ने पहले सिम और बाद मे जियो फोन लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक तरह से भूचाल ला दिया. 4G सर्विस और मोबाइल फोन के बाद क्या कंपनी लैपटॉप लाने की तैयारी में है? रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सेल्यूलर कनेक्शन वाला लैपटॉप लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो सिम वाला लैपटॉप लाने के लिए अमेरिकी प्रोसेसर कंपनी क्वॉल्कॉम से बातचीत कर रही है. इसमें Windows 10 होगा और यूजर्स इसमें जियो का सिम लगा सकेंगे. रिलायंस जियो की तरफ से इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन क्वॉक्लॉम के एक अधिकारी ने यह कहा है कि वो जियो के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा है, ‘वो डिवाइस लेकर डेटा और कॉन्टेंट के साथ बेच सकते हैं’ ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्वॉल्कॉम ने यह भी कनफर्म किया है कि वो भारतीय स्मार्टफोन मेकर स्मार्ट्रोन से बातचीत कर रही है ताकि सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप लाया जा सके और इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो के लिए अगला बड़ा प्रोडक्ट लैपटॉप होगा जिससे कंपनी को एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाने में मदद मिलेगी. फिलहाल बाजार में सेल्यूयर कनेक्टिविटी वाले टैबलेट तो हैं, लेकिन लैपटॉप नहीं मिलते. अगर जियो ऐसा करती है तो जाहिर है इसके साथ कुछ नए प्लान भी लॉन्च करेगी. क्योंकि कंप्यूटर में मोबाइल के मुकाबले डेटा की खपत ज्यादा होती है, ऐसे में कंप्यूटर के लिए जियो अपना अलग कस्टमाइज प्लान भी लॉन्च कर सकी है.

रिलायंस जियो ने पहले सिम और बाद मे जियो फोन लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक तरह से भूचाल ला दिया. 4G सर्विस और मोबाइल फोन के बाद क्या कंपनी लैपटॉप लाने की तैयारी में है? रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सेल्यूलर कनेक्शन वाला लैपटॉप लाने …

Read More »

ये पांच बातें जो Galaxy S9 को बनाती है शानदार स्मार्टफोन

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसे मैने हफ्ते भर तक यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बाते जाननी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो शायद इससे आप Galaxy S9 को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. चाहे हार्डवेयर की बात हो या सॉफ्टवेयर की दोनों ही डिपार्टमेंट में यह स्मार्टफोन शनदार है. पांच चीजें जो Galaxy S9 को बनाती हैं शानदार डिस्प्ले इसमें कंपनी ने OLED डिस्प्ले यूज किया है और इसकी क्वॉलिटी शानदार है. इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन है जो देखने में किसी भी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बेहतर लगती है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है और कर्व्ड एज की वजह से डिस्प्ले की खूबसूरती डबल हो जाती है. डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल जबरदस्त है और ब्राइटनेस इस सेग्मेंट का बेस्ट कह सकते हैं. स्मार्टफोन को होल्ड करते ही पहली चीज आप इसके डिस्प्ले की खूबसूरती को नोटिस करेंगे. परफॉर्मेंस डिस्प्ले के बाद दूसरी चीज़ जो आप इस स्मार्टफोन में नोटिस करेंगे वो है इसकी सुपर फास्ट परफॉर्मेंस. इस स्मार्टफोन में बेस्ट इन क्लास प्रोसेसर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है. मल्टी टास्किंग, गेमिंग और वीडियो में हमारा अनुभव शानदार रहा है. कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से गेमिंग और वीडियो का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाता है. फोन लैग नहीं करता चाहे आप कितने भी हेवी ऐप्स चला लें. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना काफी स्मूद है और ऐप लोडिंग टाइम भी काफी कम है ताकि टैप करते ही ऐप के कॉन्टेंट आपको दिखने लगते हैं. अब तक के यूज में इस स्मार्टफोन में हैंग होने या किसी तरह के लैग की समस्या नहीं आई. कैमरा इस स्मार्टफोन एक रियर कैमरा दिया गया है. DSLR से इंस्पायर हो कर कंपनी ने इसमें डुअल अपर्चर लेंस दिया है जो किसी भी स्मार्टफोन को खास बना सकता है. फोटो को बेहतर बनाने के लिए यह इमेज की नॉइज को कम करता है और इसे दूसरे से बेहतर बनाता है. 12 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है. अपर्चर की बात करें तो इससे आप या तो f/2.4 या f/ 1.5 के साथ फोटोग्राफी कर सकते हैं. Galaxy S9 से क्लिक की गई तस्वीरें देखने में शानदार लगती हैं और कलर्स आंखों को नहीं चुभते. डुअल अपर्चर का फायदा ये मिलता है कि ज्यादा रौशनी वाले ऑब्जेक्ट को क्लिक करने पर पर f/2.4 यूज होता है, जबकि कम रौशनी में तस्वीर क्लिक करने पर कैमरा खुद से f/1.5 अपर्चर को एनेबल करता है जिससे कम रौशनी में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. यानी रौशनी कम हो या ज्यादा इंडोर या आउटडोर. इस कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरें काफी शानदार लगती हैं. सुपर स्लो मो सुपर स्लो मोशन फीचर भी कमाल का है आप इससे 960 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग के बाद इसे देखना एक अलग अनुभव है. सुपर स्लो मोशन वीडियो की क्लैरिटी भी शानदार है. Bixby लाइव ट्रांस्लेशन सैमसंग का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट बिक्सबी Galaxy S9 के साथ और भी बेहतर अनुभव देता है. खास कर इसका लाइव ट्रांस्लेशन फीचर. कैमरा ऑन करके किसी भी प्रिटेड टेस्क्ट पर कैमरे को रखें और गूगल ट्रांस्लेशन के जरिए उस पर लिखे शब्दों को ट्रांस्लेट कर दिया जाता है. हालांकि ऐसे और भी थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो ये फीचर देते हैं, लेकिन Galaxy S9 के साथ आपको कैमरे में ही बिल्ट इन फीचर मिलता है.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy S9 लॉन्च किया है. इसे मैने हफ्ते भर तक यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बाते जाननी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो शायद इससे आप Galaxy S9 को …

Read More »

नवरात्रि पर फलाहारी में बनाये स्पेशल कद्दू की खीर

नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है. नवरात्रि में ज्यादातर लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं. इसलिए आज हम आपको फलाहारी स्वादिष्ट कद्दू की खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, और आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट कद्दू की खीर बनाने की रेसिपी. सामग्री पीला कद्दू (पका हुआ)- 500 ग्राम,दूध- 1 लीटर,शक्कर- 100 ग्राम,मावा/खोआ- 150 ग्राम,घी- 1 टेबलस्पून इलायची- 2 ,इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून,केसर- 1 चुटकी विधि 1- कद्दू की खीर बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को लेकर छील लें. अब इसे कद्दूकस कर लें और इसे अपने हाथों से दबा कर इसके अंदर मौजूद सारा पानी निकाल लें. 2- अब एक कढ़ाई को गैस पर रखें. अब इसमें एक चम्मच घी डालकर गर्म करें. घी के गर्म हो जाने पर इसमें इलायची डालकर फ्राई करें, और फिर इसमें कद्दू डालकर पकाएं. 3- जब कद्दू पक जाए तो इसमें चीनी डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं. अब इसमें 1 लीटर दूध डालकर धीमी आंच पर पकने दें. 4- जब दूध अच्छे से उबलने लगे तो इस में खोया मिलाकर तब तक पकाएं जब तक दूध गाढ़ा ना हो जाए. अब इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिलाएं. 5- लीजिए आपकी स्वादिष्ट कद्दू की खीर तैयार है. अब इसे ठंडा करके सर्व करें.

नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है. नवरात्रि में ज्यादातर लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं. इसलिए आज हम आपको फलाहारी स्वादिष्ट कद्दू की खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है, और आप इसे आसानी से घर पर बना सकते …

Read More »

अपने मेहमानों के लिए बनाएं चटपटा अचारी मुर्ग

अगर आप अपने मेहमानों को नॉनवेज में कुछ स्पेशल खिलाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए चटपटे अचारी मुर्ग की रेसिपी लेकर आए हैं. यह बहुत ही टेस्टी डिश है और इसे खाकर आपके मेहमान खुश हो जाएंगे. तो आइये जानते हैं अचारी मुर्ग बनाने की रेसिपी. सामग्री- बोनलेस चिकन- 1 कि.ग्रा.,नमक- 1 टीस्पून,हरी मिर्च- 2 टेबलस्पून,नींबू का रस- 2 टेबलस्पून,तेल- 3 टेबलस्पून,सरसों के बीज- 1 टीस्पून,प्याज के बीज- 1 टीस्पून,मेथी के बीज- 1 टीस्पून,जीरा- 1 टीस्पून,सौंफ के बीज- 1 टीस्पून,सूखी लाल मिर्च – 8,जीरे के बीज- 1/2 टीस्पून,अदरक-लहसुन का पेस्ट- 2 टेबलस्पून,प्याज- 300 ग्राम,हल्दी- 1/2 टीस्पून,टमाटर प्यूरी- 390 ग्राम,लाल मिर्च- 1 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,अचार- 3 टेबलस्पून,दही- 115 ग्राम,धनिया- गार्निश के लिए विधि 1- अचारी मुर्ग बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 1 किलो बोनलेस चिकन ले ले. अब इसमें 1 चम्मच नमक, 2 चम्मच हरी मिर्च, 2 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं और ढककर 1 घंटे के लिए रख दें. जिससे अच्छे से मैरीनेट हो जाए. 2- अब एक कढ़ाही को गैस पर रखें और इसमें तीन चम्मच तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें 1 चम्मच सरसों के बीज, 1 चम्मच प्याज के बीच, 1 चम्मच मेथी के बीज, 1 चम्मच जीरा और 1 चम्मच सौंफ डालकर फ्राई करें. 3- अब इसमें 8 सूखी लाल मिर्च, ½ चम्मच जीरा, 2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 2-3 मिनट तक फ्राई करें. 4- अब इसमें कटे हुए प्याज और 1/2 चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिलाये. अब 390 ग्राम टमाटर प्यूरी डालकर अच्छे से मिक्स करें. 5- अब इसमें 1 चम्मच लाल मिर्च, 1 चम्मच नमक मिलाएं और फिर इसमें 115 ग्राम दही डालकर ढक्कन से ढक कर 20 मिनट तक पकाएं. 6- लीजिये आपका अचारी मुर्ग बनकर तैयार है. इसे हरे धनिए के साथ गार्निश करें और सर्व करें.

अगर आप अपने मेहमानों को नॉनवेज में कुछ स्पेशल खिलाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए चटपटे अचारी मुर्ग की रेसिपी लेकर आए हैं. यह बहुत ही टेस्टी डिश है और इसे खाकर आपके मेहमान खुश हो जाएंगे. तो आइये जानते हैं अचारी मुर्ग बनाने की रेसिपी. सामग्री- बोनलेस …

Read More »

व्रत में खाने के लिए बनाये कच्चे केले के चिप्स

कच्चे केले के चिप्स

नवरात्रि के दिनों में अक्सर लोग 9 दिनों का व्रत रखते हैं. इसलिए आज हम आपको व्रत में खाने के लिए  कच्चे केले के चिप्स की रेसिपी लेकर आए हैं. यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और आप इन्हें आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो आइए …

Read More »

गर्मियों में लीजिये ठंडी ठंडी स्ट्रॉबेरी लस्सी का मजा

गर्मियों के मौसम में ठंडी ठंडी लस्सी पीने का मजा कुछ और ही होता है. आज तक आपने कई बार सिंपल दही की लस्सी बनाकर पी होगी. पर आज हम आपको स्ट्रॉबेरी लस्सी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. स्ट्रॉबेरी लस्सी पीने में बहुत टेस्टी और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. आप इसे आसानी से घर में बना सकते हैं. ये आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं ठंडी ठंडी स्ट्रॉबेरी लस्सी बनाने की रेसिपी. सामग्री- दही- 390 ग्राम,फ्रैश क्रीम- 65 ग्राम,गुलाब जल- 2 टीस्पून,चीनी- 125 ग्राम,स्ट्रोबेरी - 350 ग्राम,पुदीना- गार्निश के लिए विधि- 1- स्ट्रॉबेरी लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डालकर मिक्स करें. इसे तब तक मिक्स करें जब तक यह पूरी तरह से स्मूथ ना हो जाए. 2- अब स्ट्रॉबेरी लस्सी को एक कांच के गिलास में डालें, और इसे पुदीने की पत्तियों के साथ गार्निश करें.

गर्मियों के मौसम में ठंडी ठंडी लस्सी पीने का मजा कुछ और ही होता है. आज तक आपने कई बार सिंपल  दही की लस्सी बनाकर पी होगी. पर आज हम आपको स्ट्रॉबेरी लस्सी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. स्ट्रॉबेरी लस्सी पीने में बहुत टेस्टी और सेहत …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com