कोरोना काल में कई महिलाओं की नौकरी चली गई तो कुछ ने अपना काम छोड़ दिया। इसलिए एक्सिस बैंक ने ऐसी महिलाओं को फिर से सशक्त बनने का मौका दिया है। महिलाओं के लिए बैंक की ओर से हाउस वर्क इज वर्क नाम से एक योजना की शुरुआत की गई है। यह उन महिलाओं के लिए हैं जो अपना काम शुरू करना चाहती हैं और नौकरी में आना चाहती हैं। क्या है इस कार्यक्रम का नियम। आइए जानते हैं।
क्या है यह योजना
एक्सिस बैंक की ओर से महिलाओं के लिए यह पहल की गई है। कोरोना से पहले और कोरोना के बाद कई कारणों से नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को फिर से मौका देने की तैयारी की गई है। यह खासकर उन गृहणियों के लिए भी है जो नौकरी में आना चाहती हैं। इसके तहत बैंक की ओर से शुरू की गई योजना हाउस वर्क इज वर्क में महिलाएं भाग ले सकती हैं। यह एक तरह से जॉब आफर है। इसमें महिलाओं को नौकरी के लिए आगे लाया जाएगा। अगर उनके अंदर काम करने की काबिलियत है तो वे बैंक में आसानी से नौकरी पा सकेंगी।
कैसे मिलेगी नौकरी
बैंक की ओर से यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि जो महिलाएं किसी भी कारण से अपनी नौकरी छोड़ चुकी हैं वह दोबारा से शुरुआत कर सकती हैं। इसके तहत नौकरी पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज या विवि से स्नातक जरूरी है। महिलाओं को अच्छा बोलना और बात करना आना चाहिए यानी उनका कम्युनिकेशन कौशल बेहतर हो। टीम वर्क का काम करना आता हो और स्मार्टफोन चलाने में माहिर हों। अभी तक 4000 से अधिक लोगों के आवेदन मिले हैं। बैंक अभी और सीमा बढ़ा रहा है। बैंक कर्मचारियों को सुविधा और सम्मान तो मिलेगा ही साथ ही वेतन भी अच्छा मिलेगा।
GB Singh