डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ऐसे दावे करते रहे हैं जिन पर यकीन करना आसान नहीं है. इन्हीं दावों में से एक दावा है कैंसर, लकवा ठीक करने का.अभी-अभी: भाजपा राज में मुस्लिमों को खुली चेतावनी, मस्जिद पर लिखा- पाक चले जाओ, नहीं तो खून से मनेगी ईद
जी हां, जिन बीमारियों पर अभी मेडिकल साइंस काबू नहीं पा सका, वो बाबा के चमत्कार से ठीक हो जाती हैं. ये बात खुद बाबा ने स्वीकारी भी है.
क्या है डेरा सच्चा सौदा, क्यों पंजाब-हरियाणा के लाखों लोग बने अनुनायी
कुछ साल पहले इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में राम रहीम ने कहा था, ‘हमारे पास कई लोग आए और वो ठीक हुए हैं.’
भक्तों की नजर में बाबा राम रहीम, क्यों लोग करते हैं पूजा
यही नहीं, डेरा प्रमुख ये भी कहते हैं कि वो लोगों के सामने मांस-मदिरा छोड़ने और वेश्यावृति से दूर रहने की शर्त रखते हैं और फिर इस तरह के परिणाम दिखाई देते हैं.