चरित्र को लेकर सवाल उठाने वाले मामले लगातार सामने आते हैं तो बहुत शर्मिंदगी झेलना पड़ती है। इन मामलों को देखकर लगता है कि अब देश में राजनीति के साथ धर्म में भी शुद्धिकरण की आवश्यकता है। ये कहना है इंदौर पुहंचे योग गुरु बाबा रामदेव का। वे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को सजा दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
RJD की रैली के बाद कांग्रेस में मचेगी हडकंप, लालू का साथ नहीं आ रहा रास…..
एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग शिखर पर बैठे हो उन्हें अनैतिक काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने राम के नाम पर पाखण्ड फैलाने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति जो बाबा या संत के रुप में हो, उसके नाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का नाम हो लेकिन उसका आचरण दूषित हो तो उसे अपने नाम से राम का नाम हटा लेना चाहिए।
बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा किये गए कु आचरण को किसी सभ्यता, संस्कृति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे संत है जो सचरित्र के साथ ध्यान सेवा में लगे है। लेकिन अब जरुरत है कि धर्म सत्ता और राज सत्ता में जो कलंक लगे है उसे शुद्ध किया जाए।
बताया कि किसी के आचरण को धर्म सभ्यता से न जोड़े और साधू के भेस में किसी ने गलती की इससे धर्म को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। राजनीती के साथ अब धर्म में भी शुद्धिकरण की आवश्यकता है।
बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा पर भी रामदेव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिखर पर होने वालों को अनैतिक और कानून से बाहर जाकर कोई कार्य नहीं करना चाहिए। क्योंकि उनका जीवन सार्वजनिक होता है और करोड़ों लोगों की नजरें और विश्वास उनपर होता है।
हालांकि बाबा राम देव से जब पूछा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल ने डेरा प्रमुख राम रहीम के समर्थन से ही हरियाणा में सरकार बनाई थी क्या आने वाले समय में इसका नुकसान हो सकता है.. तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वे आगे बढ़े गए।
बाबा रामदेव पतंजलि से जुड़ी एक मीटिंग के सिलसिले में आए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features