बब्बर खालसा के आतंकी को पनाह देने वाले फार्म हाउस मालिक को पुलिस ने सोमवार रात उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
Big Breaking: फ्लोप हो गयी लखनऊ मेट्रो रेल, ट्रैक पर अचानक हुई बंद, मचा हड़कम्प!
उन्नाव सोहरामऊ थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे से सटे अमर सिंह कृषि फार्म से 16 अगस्त की रात एटीएस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा के सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया था। काला के गिरफ्तार होने के बाद अमर सिंह ने बताया था कि लखनऊ के ऐशबाग स्थित गुरुद्वारे के बलवंत सिंह के कहने पर उसने उसे पनाह दी थी। सोमवार रात अमर सिंह को गिरफ्तार कर फार्म हाउस की तलाशी ली गई। वहां से एक तमंचा व छह कारतूस बरामद हुए। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।