इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में सड़कों पर खूब दिखेंगी। इसको लेकर कई कंपनियां अपनी गाड़ियां बाजार में लांच कर रही हैं। आने वाले दिनों में आपको कई बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़क पर दिखेंगी। जो दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां है वो चार पहिया और चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं। बंगलुरु की कंपनी ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की है। आइए जानते हैं इसकी खासियत।
एथर एनर्जी की स्कूटर देखने में शानदार
बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी है। इसने अपनी आल न्यू जेन-3 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारी है। संभावना है कि कंपनी की ओर से स्कूटर मंगलवार 19 जुलाई को लांच हो जाएगी। यह नया माडल है जो पिछले माडल से काफी खास है। इसमें खूबसूरत डिजाइन तो है ही साथ ही फीचर भी खास है। यह लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आएगी। इसमें पांच राइडिंग मोड होंगे। जिसमें रैप, राइड, इको, नया स्मार्ट इको होगा।
क्या मिलेगी खासियत
इस नए माडल में काफी खास चीजें लोगों को मिलेंगी। पांच मोड के साथ आने और दूसरे वर्जन में कम बैटरी क्षमता और चार राइडिंग मोड मिलेंगे। साथ ही रैप मोड में स्कूटर अधिकतर पावर को जनरेट कर सकेगा। यह एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की रेंज देगी जो बेहद शानदार है। दूसरी सेटिंग करते हैं तो यह 108 किलोमीटर होगी। नया माडल 25 एमएम और 11एमएम लंबा होगा। नये फीचर भी जोड़ने की बात चल रही है। इसमें टच स्क्रीन भी होगी और ब्लूटूथ भी। अभी इसकी कीमत नहीं जारी की गई है, हो सकता है कि आज यह पता चल जाए।
GB Singh