ये बैंक शुरू कर रहा सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खाता, जानें

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैंक रोज कोई न कोई योजना ला रहे हैं। पिछले दिनों एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनर्स के लिए अलग से वेबसाइट सेवा शुरू की तो अब बैंक आॅफ इंडिया यानी बीओआई सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग से एक बैंक खाता ही ले आया है। इसे सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम नाम दिया गया है। इस खाते से कर्मचारियों को कई फायदे मिलेंगे । आइए जानते हैं खाते की खासियत।.

क्या है यह योजना
बैंक आॅफ इंडिया की ओर से बताया गया है कि यह सैलरी प्लस अकाउंट योजना में तीन तरह के सैलरी खाते मिलेंगे। ये योजना पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों, विश्वविद्यालय और कॉलेज के कर्मचारियों के लिए होगी। साथ ही इसमें सार्वजनिक सेक्टर की कंपनी और प्राइवेट नौकरी वाले कर्मचारी भी शाामिल हो सकते हैं। इसके लिए किसी तरह के सैलरी अकाउंट को व्यवस्थित करने की जरूरत नहीं बल्कि सैलरी अकाउंट में ही सुविधा मिलेगी।

खाते से क्या हैं फायदे
जानकारी के मुताबिक, कंपनी खाते पर कई तरह के लाभ दे रही है। इस योजना के तरह अगर खाता खोला जाता है तो ग्राहकों को 30 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि खाताधारक को एक करोड़ रुपए का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। इससे हवाई दुर्घटना होने पर खाताधारक को लाभ मिले। इसके अतिरिक्त दो लाख का ओवरड्राफ्ट सुविधा, अगर बैंलेंस नहीं हैं तो भी आप ओवरड्राफ्ट के तहत दो लाख रुपए निकाल सकते हैं। गोल्ड इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड भी मुफ्त में मिलेगा। साथ ही 100 पत्तों की चेक भी साल में मिलेगी और डीमैट अकाउंट पर एएमसी का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

निजी कंपनी में नौकरी करने वालों का फायदा
निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। वह दस हजार रुपए अगर हर माह कमाते हैं तो बैंक में योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। इसमें मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी और खाता धारक को पांच लाख रुपए तक का समूह व्यक्तिगत मृत्यु बीमा का कवर मिलेगा। इसमें कर्मचारियों को मुफ्त में ग्लोबल डेबिट एटीएम कार्ड भी मिलेगा। जानकारी के लिए बैंक में संपर्क कर सकते हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com