भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने की घोषणा की। सीएम शिवराज ने कहा कि ये फिल्म राजमाता पद्मावती के सम्मान के खिलाफ बनी है।

जबकि अपने मान सम्मान के लिए रानी पद्मावती ने अपनी जान दे दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि रानी पद्मावती और उनके जीवन और मृत्यु के बारे में बचपन से पढ़ा है। इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं। शिवराज ने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने तक उसे प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसके उलट उन्होंने मध्यप्रदेश में रानी पद्मावती का स्मारक बनाने की घोषणा भी की। दरअसल फिल्म के प्रदर्शन को प्रतिबंधित करने को लेकर क्षत्रिय और राजपूत समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने फिल्म के ट्रेलर देखकर आशंका जताई थी कि फिल्म के जरिए इतिहास के गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं जो रानी पद्मावती की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में कई भाजपा विधायक भी शामिल थे। उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग रखी। उन्हीं की मांग को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने की घोषणा की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features