Barbie Doll: बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल इस साल 60 की होने जा रही है!

नई दिल्ली: दशकों से बच्चियों की हमेशा से पसंदीदा रही बार्बी डॉल इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी लेकिन अब भी उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इस लोकप्रिय गुडिय़ा के स्वरूप में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं।


खिलौना उद्योग में कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद 150 से ज्यादा देशों में प्रति वर्ष पांच करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है। बार्बी के वैश्विक ब्रांड विपणन के निदेशक नथान बयनार्ड ने कहा कि एक उद्योग जहां सफलता तीन से पांच साल तक की होती है ऐसे में 60 साल मायने रखते हैं।

बयनार्ड ने एल सेगुंदो के मटेल डिजाइन स्टूडियो के हालिया दौरे में कहा कि विश्वभर में बार्बी कोका कोला या मैक डोनाल्ड जितनी ही लोकप्रिय है। आपको बताते चले कि बार्बी डॉल नौ मार्च 1959 को न्यूयॉर्क में अमेरिकी खिलौना मेले में पहली बार सामने आयी थी। इसके बाद से अब तक एक अरब से ज्यादा बार्बी डॉल की बिक्री हो चुकी है। मटेल के सह संस्थापक रूथ हैंडलर ने बार्बी का आविष्कार किया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com